सेक्टर 14 में नो दिवसीय "रामकथा" महोत्सव आज से
सेक्टर 14 में नो दिवसीय "रामकथा" महोत्सव आज से
उदयपुर । रुद्रेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण, जे, के ब्लॉक, सेक्टर 14 में 9 दिवसीय "रामकथा" का आयोजन 3 अक्टूबर शुक्रवार से प्रारंभ होने जा रहा है l कथा का वाचन 45 वर्षों से रामकथा करने वाले पुष्कर दास महाराज करेंगे l यह आयोजन रुद्रेश्वर महादेव विकास समिति एवं समस्त क्षेत्र वासियों की ओर से किया जा रहा है l कथा की सभी तैयारियां संपूर्ण हो चुकी है l विट्ठल वैष्णव ने बताया कलश यात्रा 3 अक्टूबर शुक्रवार को प्रातः 9 बजे 201 कलश के साथ सोमेश्वर महादेव मंदिर, 3 बटा,बावड़ी वाला पार्क से प्रारंभ होकर कथा स्थल तक पहुंचेगी l यात्रा में सभी महिलाएं पीले वस्त्र में उपस्थित होगी l कलश यात्रा में सभी तरह की सुंदर झांकी के दर्शन भी प्राप्त होंगे l कथा का समय प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक रहेगा l

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें