इंदिरा गाँधी नगर में आर.एस.एस ने मनाया दशहरा उत्सव-
इंदिरा गाँधी नगर में आर.एस.एस ने मनाया दशहरा उत्सव-
- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर। हाल ही संघ शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य मे दिनाक 02/10/25 को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विवेकानंद नगर, मालवीय भाग जयपुर के अंतर्गत कुन्दन पुरा बस्ती,( सेक्टर 3,एम ए पार्क, इंदिरा गांधी नगर जगतपुरा)में विजयदशहरा उत्सव का आयोजन किया गया।
जिसमें, मुख्य अतिथि श्रीमती माला सक्सेना तथा भाई साहब भागीरथ चौधरी जी द्वारा शस्त्र पूजन के बाद कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया।
इस अवसर पर बस्ती एकत्रीकरण, शस्त्र पूजन का कार्यक्रम किया गया।
इस अवसर पर दम्मी लाल जी, कैलाश जी, तरुण जी, धर्मेंद्र जी, दिनेश जी, संदीप जी, भवानी जी, शुभम जी, परेश जी, राधे श्याम जी राहुल जी, मधुसूदन जी, महेंद्र जी, डा.अखिल जी ,डा अशोक , इत्यादि सहित बड़ी संख्या में कॉलोनी वासी उपस्थित रहे।



टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें