एक अंधेरा... लाख उजाले... सांसद मन्नालाल रावत ने वृद्धजन दिवस पर बुजुर्गों को गीत सुनाया

 एक अंधेरा... लाख उजाले... सांसद  मन्नालाल रावत ने वृद्धजन दिवस पर बुजुर्गों को गीत सुनाया



उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। उदयपुर जिला प्रशासन, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग और तारा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया गया।


इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद श्री मन्नालाल जी रावत ने बुजुर्गों को उपरणा पहना कर श्रीफल व उपहार भेट कर सम्मान किया।


सांसद  रावत ने उन बुजुर्गों का भी सम्मान किया जो की असहाय और बेड पर ही हैं। इस अवसर पर श्री रावत ने बुजुर्गों को अनुभवों का खजाना बताते हुए कहा कि समाज उनके अनुभवों का लाभ ले सकता है। सांसद श्री रावत ने "एक अंधेरा - लाख सितारे... एक निराशा लाख सहारे" गीत गाकर निराश न होने को कहा।


कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन देते हुए सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक  गिरीश भटनागर ने उपस्थित बुजुर्गों को अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस की बधाई देते हुए कहा कि विभाग उन्हें कर संभव सहायता देने हेतु कटिबद्ध है और उन्होंने तारा संस्थान के पदाधिकारियों को वृद्धाश्रम योजना के सफल संचालन हेतु धन्यवाद दिया।


समारोह में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री कुलदीप शर्मा ने बुजुर्गों को हेल्पलाइन नम्बर 15100 की जानकारी दी और उन्हें हर संभव विधिक सहायता का आश्वासन दिया।


तारा संस्थान की अध्यक्ष श्रीमती कल्पना गोयल ने बताया कि 25 बुजुर्गों से 2012 में शुरू हुआ वृद्धाचम में अभी 5 वृद्धाश्रमों में 350 से अधिक बुजुर्ग रह रहे हैं और गत 13 वर्षों में लगभग 1200 से अधिक बुजुर्ग इन वृद्धाश्रमों में रह चुके है जहाँ उनकी संपूर्ण देखभाल की जाती है और मृत्युपरांत अंतिम संस्कार भी अधिकतर संस्थान ही करती है।


तारा संस्थान के सचिव श्री दीपेश मित्तल ने कहा कि इस अवसर पर बुजुर्गों की स्वास्थ्य जाँच की गई। उन्होंने बताया कि संस्थान को काशी में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एक 100 बेड के वृद्धाश्रम का संचालन भी दिया जा रहा है।


इस अवसर पर सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग द्वारा बुजुर्गों हेतु श्रेष्ठ कार्य करने वाले शहर के प्रबुद्ध नागरिकों का सम्मान किया गया।

वृद्धाश्रम आबासियों ने गीत संगीत का कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई