संदेश

जनवरी 22, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

डब्ल्यूपीएस ने दूसरे चरण में शुरू की भंडारा योजना

चित्र
 डब्ल्यूपीएस ने दूसरे चरण में शुरू की भंडारा योजना   जयपुर। महिला सशक्तिकरण और सामाजिक सरोकार से जुड़ी संस्था 'वूमेन पावर सोसायटी' जिसकी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मति मोनिका अरोड़ा के निर्देशन में (डब्ल्यूपीएस) ने भंडारा योजना की शुरुआत की है जिसके तहत बेसहारा और जरूरतमंद गरीबों को प्रताप नगर के हल्दी घाटी सहित विभिन्न क्षेत्रों में भोजन वितरित किया गया। सोसायटी के प्रदेश संयोजक संतोष कुमार ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष अर्चना सक्सेना के निर्देशन में आयोजित हुए। इस कार्यक्रम में श्री मति मधु शर्मा (रिटायर्ड प्रिंसिपल टोंक) एक्टिव मेंबर डब्ल्यूपीएस बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई। इस अवसर पर समाज सेवी प्रेक्षा शर्मा , महादेव योगी, सीमा योगी , जिला महासचिव योगिता मीरवाल, जिला सामाजिक सलाहकार सुनीता मीरवाल, सहित सभी पदाधिकारी, सदस्य मानसी मीरवाल मौजूद रहे। सामाजिक जनजागृति में वूमेन पावर सोसायटी जयपर ने अपना नाम कायम किया। और तीसरे चरण में सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र में शुरू करने का संकल्प लिया एवं फ्री भोजन कैंप में सहयोग हेतु आमजन से अनुरोध किया।

जयपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन के प्रांगण में लगी हुई पार्किंग में रेट से ज्यादा वसूली

चित्र
 जयपुर जयपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन के प्रांगण में लगी हुई पार्किंग में रेट से ज्यादा वसूली वह अनाप-शनाप किराया टू व्हीलर वालों से वसूला जा रहा है जबकि ठेकेदार द्वारा निर्धारित किराया सूची रेलवे द्वारा दी रही है जानकारी के अनुसार इसी तरह का एक मामला सामने आया है जिस क्या 24 घंटे टू व्हीलर पार्किंग का ₹135 चार्ज किया गया है इस संबंध मे ठेकेदार से वसूली की गई ज्यादा का शिकायत करने पर अपना वाहन और कहीं खड़ा करने के लिए टू व्हीलर वाहनों को बोला जाता है कि यहां तो यही किराया पार्किंग का लगेगा प्राप्त जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल बजाज नंबर आरजे 14 बी 9033 दिनांक 19 जनवरी 2023 की रात्रि 3:00 उक्त पार्किंग में जमा की गई जो मकान मालिक द्वारा दिनांक 21 जनवरी 2023 को साए 6:00 बजे लिया गया तो पार्किंग किराया ₹135 वसूला गया इसका विरोध करने पर ठेकेदार द्वारा वहान और जगह खड़ा करने के लिए कहकर किराया पार्किंग का अनाप-शनाप वसूला जाता है जिसका हम आपको ठेकेदार द्वारा जारी रसीद पर्ची भी दिखा रहे हैं इस तरह की धन्यवाद जी ठेकेदार रेलवे के द्वारा टू व्हीलर वाहन पार्किंग वालों से करके अनाप-शनाप किराया वसूल...

जयपुर निकटवर्ती गांव जेतपुरा में भगवान देवनारायण जी की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा 28 जनवरी को

चित्र
 जयपुर निकटवर्ती गांव जेतपुरा में भगवान देवनारायण जी की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा  28 जनवरी 20 23 किया जा रहा है उक्त कार्यक्रम चूलापरिवार की तरफ से किया जा रहा है तथा स्वागतम सरपंच-सचिव श्रीमती बृजेश की देवी जयसिंह पुरा द्वारा किया जा रहा है