हर्षोल्लास के साथ मनाये सावन के सभी त्यौहार

हर्षोल्लास के साथ मनाये सावन के सभी त्यौहार उदयपुर जनतंत्र की आवाज। जैन महिला मंच ने आज सावन में आने वाले सभी प्रमुख त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनायें। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगितायें आयोजित की गई। जिसके विजेताओं को पुरूस्कृत किया गया। मंच अध्यक्ष वंदना बाबेल ने बताया कि जिसमें मंच की सदस्याओं के लिये पांच तरह की थीम, देशभक्ति, नाच मयूरी, हरियाली तीज, रिश्तों का बंधन/रक्षा बंधन, और नटखट, राधा कृष्ण के उपर शामिल थी। विजेताओं सहित सभी प्रतिभागियों के लिये सभी के लिए सरप्राईज गेम और बहुत सारे गिफ्ट प्रदान किये गये। इस प्रोग्राम के सयोंजक ने पूरे कार्यक्रम को बेला सुराना व नेहा जैन के द्वारा सभी को ग्रुप गेम खेलाये गये और सभी ने अपनी अपनी डांस प्रस्तुति दी। मंत्री ज्योति जैन ने सभी का स्वागत व आभार व्यक्त किया। नये बनें सदस्यों को भी सम्मानित किया गया। ज्योति ने बताया कि इन पांच थीम के अनुसार बेस्ट चुनी गई विजेता सदस्याओं को देशभक्ति थीम में प्रथम रही किरन लोलावत,रिश्ते का बंधन/ रक्षा बंधन में खुशबू मेहता, हरियाली तीज में गुंजन बापना, नाच मयूरी में आशा जैन, नटखट, राधा -कृ...