संदेश

अगस्त 13, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हर्षोल्लास के साथ मनाये सावन के सभी त्यौहार

चित्र
 हर्षोल्लास के साथ मनाये सावन के सभी त्यौहार उदयपुर जनतंत्र की आवाज। जैन महिला मंच ने आज सावन में आने वाले सभी प्रमुख त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनायें। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगितायें आयोजित की गई। जिसके विजेताओं को पुरूस्कृत किया गया। मंच अध्यक्ष वंदना बाबेल ने बताया कि जिसमें मंच की सदस्याओं के लिये पांच तरह की थीम, देशभक्ति, नाच मयूरी, हरियाली तीज, रिश्तों का बंधन/रक्षा बंधन, और नटखट, राधा कृष्ण के उपर शामिल थी। विजेताओं सहित सभी प्रतिभागियों के लिये सभी के लिए सरप्राईज गेम और बहुत सारे गिफ्ट प्रदान किये गये। इस प्रोग्राम के सयोंजक ने पूरे कार्यक्रम को बेला सुराना व नेहा जैन के द्वारा सभी को ग्रुप गेम खेलाये गये और सभी ने अपनी अपनी डांस प्रस्तुति दी। मंत्री ज्योति जैन ने सभी का स्वागत व आभार व्यक्त किया। नये बनें सदस्यों को भी सम्मानित किया गया। ज्योति ने बताया कि इन पांच थीम के अनुसार बेस्ट चुनी गई विजेता सदस्याओं को देशभक्ति थीम में प्रथम रही किरन लोलावत,रिश्ते का बंधन/ रक्षा बंधन में खुशबू मेहता, हरियाली तीज में गुंजन बापना, नाच मयूरी में आशा जैन, नटखट, राधा -कृ...

ग्राम पंचायत करवाड़ में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तिरंगा रैली भारत माता के नारों के साथ गणेश मंदिर से शिव मंदिर से करवाड़ मुख्य बाजार होते हुए करवाड़ बस स्टैंड पर रैली का हुआ समापन।

चित्र
 ग्राम पंचायत करवाड़ में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तिरंगा रैली भारत माता के नारों के साथ गणेश मंदिर से शिव मंदिर से करवाड़ मुख्य बाजार होते हुए करवाड़ बस स्टैंड पर रैली का हुआ समापन।  Kota इटावा/करवाड़ 13 अगस्त 2024 ग्राम पंचायत करवाड़ में तिरंगा रैली का हुआ आयोजन। तिरंगा रैली में खातौली मंडल उपाध्यक्ष जगदीश कुशवाहा, मंडल महामंत्री खातौली बद्रीलाल मीणा ने तिरंगा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।  भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मनोज धलवासिया का कहना है कि रैली का आयोजन बहुत ही जोश जुनून के साथ भारत माता कि जय, वंदे मातरम जय श्री राम के नारों के साथ रैली का आयोजन किया गया और देशभक्ति भावना के तहत कार्यकर्ताओं के दिलों में देश प्रेम बना रहे।भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तिरंगा रैली का आयोजन किया। इसी को लेकर सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद और आभार। तिरंगा रैली के आयोजन में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। युवा मोर्चा के सुरेंद्र आर्य का कहना है कि बड़े उल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाने की तैयारी युवा मोर्चा के द्वारा की जा रही ...

श्री मीठाराम जी मंदिर में नौका विहार उत्सव

चित्र
 श्री मीठाराम जी मंदिर में नौका विहार उत्सव  उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल । स्वस्थान श्री रामानंद संप्रदाय सिद्धपीठ श्री नृसिंहद्वारा मीठारामजी का मंदिर रावजी का हाट्टा में श्रावण शुक्ल अष्टमी पर झूला उत्सव में ठाकुर जी का नौका विहार किया गया । । महंत हर्षिता दास ने बताया कि ठाकुर जी को लाल पोशाक धारण करा नाव में बिराज मान किया गया फूल पत्तियों की तिरंगी रंगोली व चांदी के खिलोनों की सजावट की गई। पंचमेवे का भोग धराया गया। भक्तों द्वारा झूले के भजन गाए गए व महाआरती श्रीमहंत मेवाड़ महामंडलेश्वर रामचंद्रदास खाखी द्वारा की गई।

स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में पुलिस विभाग ने निकाली भव्य तिरंगा बाइक रैली

चित्र
 स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में पुलिस विभाग ने निकाली भव्य तिरंगा बाइक रैली उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में मंगलवार को उदयपुर पुलिस द्वारा विशाल एवं भव्य तिरंगा बाइक रैली का आयोजन किया गया ।  बाइक रैली की शुरुआत पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड गेट से की गई। तिरंगा बाइक रैली पुलिस लाइन से उदयपोल, सूरजपोल चौराहा,  देहली गेट, कोर्ट  चौराहा, चेतक सर्किल, काला  किवाड़, फतेह सागर होते हुए फतहसागर की पाल पर पहुंचकर समाप्त हुई। इस तिरंगा रैली को देखने के लिए सड़कों के दोनों ओर लोगों का हुजूम उमड पड़ा। सभी पुलिसकर्मी हाथ में तिरंगा लिए चल रहे थे और वेशभूषा बहुत ही आकर्षित कर रही थी। पुलिस विभाग की ओर से आयोजित यह कार्यक्रम बहुत ही अनूठा और अद्भुत कार्यक्रम रहा। रैली को देखने के लिए जन समूह में होड़ लगी थी। दर्शक इस अनुभूति को देख गदगद हो रहे थे।

स्काउट गाइड कर रहे हैं परेड का अभ्यास

चित्र
 स्काउट गाइड कर रहे हैं परेड का अभ्यास राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में पुलिस परेड ग्राउंड पर स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम पूर्व अभ्यास में स्काउट गाइड परेड का शानदार अभ्यास कर रहे हैं। परेड में बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर, प्रियंका कुमारी सीओ गाइड सीकर के नेतृत्व में बी आर अंबेडकर राजकीय छात्रावास समाज कल्याण विभाग के पास सीकर, श्री कल्याण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राधाकृष्णपुरा, पन्नालाल चितरलागिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकर के स्काउट व राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बजाज रोड,सीकर, पीएम श्री राधा कृष्ण मारू राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकर की गाइड तैयारी कर रहे हैं । मुख्य प्रशिक्षक के रूप में ओमप्रकाश रेगर ,सुनीता,सुमन देवीलाल जाट सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।

मवेशी के टक्कर में लेखपाल व उसका बेटा घायल

चित्र
 मवेशी के टक्कर में लेखपाल व उसका बेटा घायल  पट्टी प्रतापगढ़।हाजरी देने के लिए निकला लेखपाल व उसका बेटा सड़क हादसे में आवारा मवेशी के टक्कर में घायल हो गया। बता दें कि लेखपाल मिठाई लाल पट्टी तहसील में लेखपाल के पद पर कार्यरत हैं और वर्तमान में वारीकला हल्के में तैनात है।वह अपने बेटे के साथ मंगलवार सुबह तहसील मुख्यालय हाजिरी देने के लिए घर से निकले थे और लगभग 10:30 के आसपास जैसे ही पट्टी प्रतापगढ़ मार्ग स्थित परसनी गांव के पास पहुंचे थे कि अचानक सामने से आवारा मवेशी के आ जाने से दुर्घटनाग्रस्त होकर गिर गए जिसमें पिता पुत्र घायल हो गए।घटना की जानकारी मिलते ही पट्टी तहसील लेखपाल संघ के अध्यक्ष आदित्य कुमार इलाज के लिए सीएचसी पट्टी लाए जहां पर उनका प्राथमिक उपचार किया गया।

महिला और बाल अधिकारो की सुरक्षा में टेली लॉ बन रहा एक सशक्त माध्यम

चित्र
 महिला और बाल अधिकारो की सुरक्षा में टेली लॉ बन रहा एक सशक्त माध्यम  पट्टी लखनऊ मंगलवार को विज्ञान फाउंडेशन के तत्वावधान में उम्मीद की उड़ान कार्यक्रम के अंतर्गत लखनऊ स्थित होटल बेबियान इंदिरानगर में महिलाओं को जागरूक करने के संबंध में उनके अधिकारों को लेकर एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया,  जिसमें फाउंडेशन के वक्ताओं ने अपने विचार रखे तो वही न्याय विभाग द्वारा संचालित टेली लॉ के राज्य समन्वयक वागीश सिंह ने भी अपने विचार रखें ।       मुख्य रूप से युवाओं, महिलाओं किशोरियों तथा शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाले संगठन विज्ञान फाउंडेशन के इस कार्यक्रम में  अलग-अलग बस्तियां की सैकड़ो महिलाओं ने प्रतिभाग किया।  जिसमें उन्हें जागरुक करते हुए कानून से संबंधित कई प्रकार की जानकारियां प्रदान की गई । मौजूद महिलाओं को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश सीएससी टेली लॉ के राज्य समन्वयक वागीश सिंह ने कहा कि आज भारतीय संविधान में महिलाओं से संबंधित कई कानून बनाए गए हैं।  जैसे घरेलू हिंसा अधिनियम, दहेज उत्पीड़न निषेध अधिनियम, कार्यस्थल पर महिलाओं स...

राजेश चौहान भ्रष्टाचार निरोधक एवं अत्याचार निवारण न्यास सिंह वाहिनी उदयपुर शाखा के जिला अध्यक्ष नियुक्त

चित्र
 राजेश चौहान भ्रष्टाचार निरोधक एवं अत्याचार निवारण न्यास सिंह वाहिनी उदयपुर शाखा के जिला अध्यक्ष नियुक्त उदयपुर 13 अगस्त। भ्रष्टाचार निरोधक एवं अत्याचार निवारण न्यास सिंहवाहिनी दिल्ली -6 उदयपुर शाखा द्वारा सिंहवाहिनी बैठक में राष्ट्रीय कानूनी सलाहकार निर्मल नागौरी एवं राकेश जोशी, उपाध्यक्ष जिला उदयपुर के द्वारा उदयपुर जिला अध्यक्ष के लिए राजेश चौहान का प्रस्ताव रखा । सिंह वाहिनी के जिला प्रवक्ता विवेक अग्रवाल ने बताया कि वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एम. के. पाठक ने राष्ट्रीय पदाधिकारियों की सहमति से राजेश चौहान को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया । इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव कुलदीप प्रियदर्शी, जिला प्रभारी राकेश बंसल, मनमोहन, नगर उपाध्यक्ष दिव्यांश बृजवानी, मिडिया प्रभारी प्रदीप भटनागर , संरक्षक उदयपुर भूरी सिंह, हितेश शर्मा, रुपाली जैन, जसोदा मंत्री, नितिन जैन, विनोद आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

श्री उदितमुनीनाम साहब भव्य शोभायात्रा सोमेश्वर महादेव मंदिर सविना से सुहालका भवन तक 14 अगस्त बुधवार को

चित्र
 श्री उदितमुनीनाम साहब भव्य शोभायात्रा सोमेश्वर महादेव मंदिर सविना से सुहालका भवन तक 14 अगस्त बुधवार को उदयपुर। सद्गुरू कबीर साहब की एक साखी से उध्दृत ‘‘जीव दया और आतम पूजा’’ इस महान सू़त्र को विश्व स्तर पर जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से कबीरपंथ के पन्द्रहवें वंश प्रतापाचार्य पंथ श्री हुजूर प्रकाशमुनि नाम साहब की प्रेरणा एवं आशीर्वाद से नवोदित वंशाचार्य पंथ श्री उदितमुनि नाम साहब के मार्गदर्शन में स्थापित किए गए ‘‘सद्गुरू कबीर धर्मदास वंशावली मिशन’’ के तत्वावधान में आयोजित भारत यात्रा की प्रथम कड़ी के रूप में प्रारंभ हुई ‘‘सद्गुरू कबीर नवोदय यात्रा राजस्थान’’ जिला बून्दी से प्रारंभ होकर उदयपुर में आकर हल्दी घाटी पर सम्पन्न होने जा रही है। केडीवी मिशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता महंत परवत दास, राष्ट्रीय प्रतिनिधि महंत डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, राष्ट्रीय सलाहकार प्रकाश पटेल, केन्द्रीय महासचिव एमन दास मानिकपुरी, सचिव धरमवीर यादव ने मीडिया को संबोधित करते हुए मिशन के उद्देश्यों एवं कार्यों के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि सतगुरु कबीर मंडल उदयपुर की ओर से नवोदित वंशपतापाचार्य पं...

पारस हेल्थ में 27 वर्षीय महिला में एडवांस्ड सर्जरी द्वारा कॉम्प्लेक्स रेट्रोपेरिटोनियल ट्यूमर को सफलतापूर्वकहटाया

चित्र
 पारस हेल्थ में 27 वर्षीय महिला में एडवांस्ड सर्जरी द्वारा कॉम्प्लेक्स रेट्रोपेरिटोनियल ट्यूमर को सफलतापूर्वक हटाया उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। पारस हेल्थ उदयपुर ने 27 वर्षीय दो बच्चों की मां में एक कॉम्प्लेक्स रेट्रोपेरिटोनियल ट्यूमर को सफलतापूर्वक सर्जरी द्वारा हटाने की घोषणा की है। हॉस्पिटल में स्पेशलाइज्ड केयर के लिए पारस कैंसर सेंटर में रेफर की गई मरीज को बाएं किडनी के नीचे लगभग 13x12 सेमी आकार का एक हाइली वैस्कुलर ट्यूमर था। ट्यूमर को किडनी की वाहिकाओं और सुपीरियर मेसेंटेरिक आर्टरी से ख़ून की आपूर्ति हो रही थी। यह आर्टरी आंतों के अधिकांश हिस्से को ख़ून की आपूर्ति करती है। पारस कैंसर सेंटर के प्रसिद्ध सर्जिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. सुभब्रत दास ने इस कॉम्प्लेक्स ऑपरेशन में सर्जिकल टीम का नेतृत्व किया। 24 जुलाई, 2024 को की गई । यह सर्जरी चार घंटे तक चली और इसके कारण सभी महत्वपूर्ण अंगों को सुरक्षित रखते हुए ट्यूमर को पूरी तरह से हटा दिया गया। अच्छी बात यह रही कि प्रक्रिया के दौरान किसी प्रकार के ब्लड ट्रांसफ्यूजन की आवश्यकता नहीं पड़ी। मरीज़ ने शानदार रिकवरी की और 29 जुलाई...

आशावादी होना ही जीवन की सफलता का मापदंड है-जिनेन्द्रमुनि मसा*

चित्र
 *आशावादी होना ही जीवन की सफलता का मापदंड है-जिनेन्द्रमुनि मसा* गोगुन्दा 13 अगस्त उमरणा के स्थानक भवन में संतो ने श्रावक-श्राविकाओं को सम्बोधित किया श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन संघ के तत्वावधान में आयोजित सभा मे जिनेन्द्रमुनि मसा ने कहा कि निराशावादी अपने आप मे ही हीन भावना से ग्रसित होकर अनेक कुंठाओं से मानसिकता का शिकार हो जाता है। साथ मे वर्तमान को भी हाथ से खो रहा है और भविष्य को अंधकार में धकेल रहा है। उसके सामने साक्षात भगवान भी उतर आये तो भी वह सफल नहीं हो सकता।  निराशा साक्षात मृत्यु के समान है। निराशा का माहौल बनानेवाले भी पाप के भागीदार है, जिन्होने जैसे बीज से वृक्ष बनानेवाले अंकुर को बीच मे ही उखाड़ फेंकने जैसा अपराध ही नहीं किया, बल्कि उसी छाया में फल और ऑक्सीजन से लाखो जनता को वंचित करने के समान महान बनाने वाली आत्मा के साथ कुठाराघात किया है। संत ने कहा  निराशा शब्द जिसके कोष मे ही नहीं होता उसे आध्यात्मिकता में प्रवेश करने का अधिकार प्राप्त होता है। जो स्वयं ही आशावादी नहीं है तो भला वह आदमी दूसरो के क्या काम आएगा? क्या आशा का संचार करेगा? निराशा के विचारों...

बान्द्रा टर्मिनस-ढेहर का बालाजी-बान्द्रा टर्मिनस सुपरफास्ट (01 ट्रिप) स्पेशल रेलसेवा का संचालन* *वाया सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, दुर्गापुरा चलेगी*

चित्र
 *बान्द्रा टर्मिनस-ढेहर का बालाजी-बान्द्रा टर्मिनस सुपरफास्ट (01 ट्रिप) स्पेशल रेलसेवा का संचालन* *वाया सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, दुर्गापुरा चलेगी* रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु बान्द्रा टर्मिनस-ढेहर का बालाजी-बान्द्रा टर्मिनस सुपरफास्ट (01 ट्रिप) स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 09037, बान्द्रा टर्मिनस-ढेहर का बालाजी सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा दिनांक 15.08.24, गुरूवार को बान्द्रा टर्मिनस से 21.40 बजे रवाना होकर शुक्रवार को 16.00 बजे ढेहर का बालाजी पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09038, ढेहर का बालाजी-बान्द्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा दिनांक 16.08.24, शुक्रवार को ढेहर का बालाजी से 18.25 बजे रवाना होकर शनिवार को 13.00 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, सूरत, भरूच, वडोदरा, गोधरा, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, दुर्गापुरा व जयपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

डिजिटल इंडिया की ओर बढ़ते कदम-रेलवे संबंधित 100% भुगतान अब ऑनलाइन पद्धति से* *उत्तर पश्चिम रेलवे डायनामिक क्यूआर कोड कमिशनिंग में सम्पूर्ण भारतीय रेलवे में प्रथम स्थान पर*

चित्र
 *डिजिटल इंडिया की ओर बढ़ते कदम-रेलवे संबंधित 100% भुगतान अब ऑनलाइन पद्धति से* *उत्तर पश्चिम रेलवे डायनामिक क्यूआर कोड कमिशनिंग में सम्पूर्ण भारतीय रेलवे में प्रथम स्थान पर* भारतीय रेलवे द्वारा आत्मनिर्भर बनने की दिशा में डिजिटल इंडिया की तरफ सराहनीय कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में भारतीय रेलवे पर रेलवे टिकट, पार्सल, रिटायरिंग रूम, गुड्स एवं अन्य सभी भुगतान के लिए ऑनलाइन डिजिटल भुगतान प्रारंभ कर दिया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण अनुसार रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर्स को लंबी भीड़ से निजात दिलाने और डिजिटल इंडिया की तरफ एक और कदम बढ़ाते हुए अब रेलवे स्टेशनों पर अनारक्षित टिकट काउंटरों पर भी ऑनलाइन डिजिटल भुगतान प्रारंभ कर दिया गया है। पूर्व में यह सुविधा ऑनलाइन टिकट बुक करने पर ही मिलती थी,  किंतु अब यह सुविधा टिकट खिड़की पर भी मिलने से डेली टिकट काउंटर पर जनरल टिकट लेने जा रहे लोगों को काफी राहत मिलेगी। UPI के जरिए डिजिटल पेमेंट से लोगों को खुले पैसे की परेशानी से निजात मिलेगी। इसके साथ ही टिकट काउंटर पर मौजूद कर्मचारी का कैश मिलाने में लगने...

अब भारत गौरव टूरिस्ट ट्रैन से कीजिये सप्त ज्योतिर्लिंग दर्शन यात्रा । (यात्रा दिनांक 10/09/2024 से 20/09/2024)

चित्र
 अब भारत गौरव टूरिस्ट ट्रैन से कीजिये सप्त ज्योतिर्लिंग दर्शन यात्रा । (यात्रा दिनांक 10/09/2024 से 20/09/2024) भारतीय रेलवे के उपक्रम इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने श्रद्धालुओं की अपार मांग को ध्यान में रखते हुए इस बार सप्त ज्योतिर्लिंग दर्शन ट्रेन चलाने का फैसला किया है I  यह यात्रा 10 सितम्बर को श्रीगंगानगर से रवाना होकर वाया हनुमानगढ़, सादुलपुर, चूरू, सीकर, रिंगस, जयपुर और अजमेर से सवारियां लेती हुई जाएगी । इस यात्रा की अवधि 11 दिन की है जिसमे नागेश्वर (द्वारिका), सोमनाथ, त्रयम्बकेश्वर, भीमाशंकर, घृष्णेश्वर, महाकालेश्वर एवं ओमकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के साथ साथ भेंट द्वारका एवं द्वारकाधीष मंदिर को देखने का मौका मिलेगा। आईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक/ पर्यटन श्री योगेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि यह भारत गौरव टूरिस्ट ट्रैन कई प्रकार की सुविधाओं जैसे वातानुकूलित थर्ड ए /सी  कोच, आधुनिक किचन-कार से सुसज्जित होगी। यात्रा को दो श्रेणियों ‘स्टैण्डर्ड केटेगरी’ व ‘कंफर्ट केटेगरी’ में विभाजित किया गया है। स्टैण्डर्ड केटेगरी का मूल्य ₹ 30,155/...

जनतंत्र की आवाज का खबर का प्रतापगढ़ में दमदार असर!* *अपहृत किशोरी को प्रतापगढ़ पुलिस ने कराया

चित्र
 प्रतापगढ़ * जनतंत्र की आवाज का खबर का प्रतापगढ़ में दमदार असर!* *अपहृत किशोरी को प्रतापगढ़ पुलिस ने कराया मुक्त!* बारहवीं की छात्रा को अपहरण कर ले गया था दबंग अजय यादव! पुलिस ने दर्ज किया केस लेकिन पीड़ित मां बेटी की तलाश में लगा रही थी गुहार। *दबंगों के रसूख के आगे नहीं हो रही थी सुनवाई!* परिजनों को मिल रही थी धमकियां ! *डर की वजह से अपहृत छात्रा की इंटर में पढ़ने वाली छोटी बहन ने भी छोड़ दिया था स्कूल।* सपा नेता विजय यादव के भतीजे के मर्डर केस में अजीवन कारावास की अजय यादव को हुई है सजा! जमानत पर छूटकर आने के बाद अजय यादव और उसके भाई अजीत यादव ने कर लिया था इंटर की छात्रा का अपहरण। बीते 19 जून को छात्रा को उठा ले गए थे दबंग। जनतंत्र की आवाज पर चली प्रमुखता से खबर तो एक्टिव हुई पुलिस ने छात्रा को कर लिया बरामद। *मामले में एस पी डॉ अनिल कुमार हुए सख्त तो छात्रा की बरामदगी को गठित की गई थी पुलिस टीम।* आसपुर देवसरा थाना इलाके का मामला।

अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त है लेकसिटी में देवदर्शन होटल एवं रेस्टोरेंट भोजन व ठहरने का उत्तम स्थान व पार्किंग सुविधा भी

चित्र
 अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त है लेकसिटी में देवदर्शन होटल एवं रेस्टोरेंट  भोजन व ठहरने का उत्तम स्थान व पार्किंग सुविधा भी उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। झीलों की नगरी उदयपुर वैसे अब अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त विभिन्न प्रकार के हब की श्रेणी में गिना जाने लगा है। यहां की प्राकृतिक छटा एवं सुंदरता भी पर्यटकों को आकर्षित करती है। ऐसे में पर्यटकों को सबसे अधिक तलाश रहती है तो वह है रहने व भोजन के लिए  सस्ता,सुंदर व उत्तम स्थान जहां सब कुछ मध्यम वर्गीय परिवार के बजट में हो तो वह स्थान शहर के बस स्टैंड और सिटी स्टेशन से ज्यादा दूर नहीं बल्कि शहर का दिल कहा जाने वाला सूरजपोल चौराहे के पास देवदर्शन होटल एवं रेस्टोरेंट है जो ऑटिस्ट हाउस के सामने दो पेट्रोल पंप के मध्य में स्थित है। इसकी स्थापना  वर्ष 1978 में हुई थी। इस होटल में ए. सी.  नॉन ए.सी. कमरों के साथ-साथ डोरमेट्री सुविधा बढ़िया स्वादिष्ट भोजन और पार्किंग की भी सुविधा उपलब्ध है। वैसे तो यह राजस्थान सरकार के देवस्थान विभाग के अंतर्गत आता है लेकिन सरकारी प्रक्रिया के अंतर्गत वर्तमान में इसका संचालन कर रहे ...

उदयपुर शहर के ख्यात नाम उद्घोषक एवं लेखक ने अपनी लेखनी को इस प्रकार घर-घर तिरंगा मुहिम के साथ प्रस्तुत किया है।

चित्र
 उदयपुर जनतंत्र की आवाज। 15 अगस्त में मात्र एक दिन शेष है। उदयपुर शहर के ख्यात नाम उद्घोषक एवं लेखक ने अपनी लेखनी को इस प्रकार घर-घर तिरंगा मुहिम के साथ प्रस्तुत किया है।                           गीत           हर घर तिरंगा  हर घर तिरंगा , घर घर तिरंगा । प्राणों से भी प्यारा हमारा तिरंगा।। हमारे देश की पहचान है तिरंगा , हमारा स्वाभिमान है तिरंगा । इस तिरंगे में लिपटी हुई कुर्बानी , हर रंग याद दिलाता है तिरंगा ।। केसरिया रंग प्रतीक है वैभव का , और श्वेत रंग चिन्ह है शांति का । हरे रंग में हरियाली हुई है छायी , चक्र चलने का देता संदेश तिरंगा। आजादी के पर्व पर लहराएं तिरंगा  गणतंत्र की वेला पर लहराएं तिरंगा  अमृत महोत्सव की शुभ वेला पर घर घर तिरंगा , हर घर तिरंगा । भारत की अनुपम शान है तिरंगा  भारत का गौरव गान‌ है तिरंगा। इसकी रक्षा खातिर हम सब , जान झोंककर भी लहराएं तिरंगा। आओ तिरंगे की रक्षा‌ खातिर , संकल्प लें हम सब भारतवासी। एक रहें नेक रहे सब मिलके ...

तिरंगे झंडे के साथ किया कैंडल मार्च

चित्र
 तिरंगे झंडे के साथ किया कैंडल मार्च जिला कलेक्टर महोदय सीकर के आदेश अनुसार भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में आज कैंडल मार्च तिरंगे के साथ किया गया। कैंडल मार्च को एसडीएम सीकर जय कौशिक ,अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी रामचंद्र सिंह बागड़िया ,समसा प्रोजेक्ट निदेशक राकेश गढ़वाल, सीताराम खारिया अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पंचायत समिति धोद , सुरेश कुमार अग्रवाल समाजसेवी, सत्य प्रकाश शिक्षाविद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली का नेतृत्व जिला संगठन आयुक्त स्काउट बसंत कुमार लाटा, जिला संगठन आयुक्त गाइड प्रियंका कुमारी ,स्थानीय संघ सीकर सचिव महेंद्र कुमार पारीक सहायक सचिव देवीलाल , परमेश्वर लाल शर्मा,ओमप्रकाश रेगर, पार्वती रेजर लीडर , सुष्मिता, राजकुमार जाखड़ प्रधानाध्यापक, ने किया। इस अवसर पर श्री कल्याण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकर ,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राधा कृष्णपुरा सीकर, राजकीय अंबेडकर छात्रावास सीकर एवं ग्रामीण शिक्षण संस्थान महाविद्यालय शिवसिंहपुरा , मरुधर ओपन रोवर कू सीकर, श्री कल्याण कन्या महाविद्यालय सीकर के रोवर, रेंजर्स, स्काउट व गाइड ने ...