अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त है लेकसिटी में देवदर्शन होटल एवं रेस्टोरेंट भोजन व ठहरने का उत्तम स्थान व पार्किंग सुविधा भी

 अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त है लेकसिटी में देवदर्शन होटल एवं रेस्टोरेंट


 भोजन व ठहरने का उत्तम स्थान व पार्किंग सुविधा भी




उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। झीलों की नगरी उदयपुर वैसे अब अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त विभिन्न प्रकार के हब की श्रेणी में गिना जाने लगा है। यहां की प्राकृतिक छटा एवं सुंदरता भी पर्यटकों को आकर्षित करती है। ऐसे में पर्यटकों को सबसे अधिक तलाश रहती है तो वह है रहने व भोजन के लिए  सस्ता,सुंदर व उत्तम स्थान जहां सब कुछ मध्यम वर्गीय परिवार के बजट में हो तो वह स्थान शहर के बस स्टैंड और सिटी स्टेशन से ज्यादा दूर नहीं बल्कि शहर का दिल कहा जाने वाला सूरजपोल चौराहे के पास देवदर्शन होटल एवं रेस्टोरेंट है जो ऑटिस्ट हाउस के सामने दो पेट्रोल पंप के मध्य में स्थित है। इसकी स्थापना  वर्ष 1978 में हुई थी। इस होटल में ए. सी.  नॉन ए.सी. कमरों के साथ-साथ डोरमेट्री सुविधा बढ़िया स्वादिष्ट भोजन और पार्किंग की भी सुविधा उपलब्ध है। वैसे तो यह राजस्थान सरकार के देवस्थान विभाग के अंतर्गत आता है लेकिन सरकारी प्रक्रिया के अंतर्गत वर्तमान में इसका संचालन कर रहे हैं उदयपुर शहर के सुप्रसिद्ध, प्रतिष्ठित व्यवसायी, प्रॉपर्टी डीलर और पूर्व विधायक प्रत्याशी रहे आशु अग्रवाल। जिन्होंने एक सपना देखा था मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए कुछ अच्छा और श्रेष्ठ करने का । यह सपना साकार हुआ देव दर्शन होटल और रेस्टोरेंट की बागडोर को अपने हाथ में लेकर और अब यह इसको बहुत ही सफलतापूर्वक संचालित भी कर रहे हैं। यह होटल शहर के बिल्कुल मध्य में होने की वजह से शॉपिंग और दर्शनीय स्थलों पर भ्रमण पर निकलने के लिए भी बाजार एवं पर्यटन स्थल पर जाना सुलभ कर देता है।

होटल के वर्तमान संचालक आशु अग्रवाल ने बताया कि देवदर्शन होटल एवं रेस्टोरेंट की गाथा 50 वर्ष पुरानी है और अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त है।  यहां 25 ए.सी. कमरे और 40 साधारण कमरे उपलब्ध है सभी  हवा ,पानी और रोशनी से युक्त हैं। यह होटल एक शांत वातावरण में स्थित है साथ ही उदयपुर बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, हॉस्पिटल, बाजार व दर्शनीय स्थलो के भी नजदीक है। आवागमन के दृष्टिकोण  से बहुत ही सुलभ है यहाँ पार्किंग में 25 चार पहिया वाहन आसानी से खड़े किए जा सकते हैं । रहने के साथ-साथ शुद्ध भोजन की सुविधा भी होटल द्वारा लजीज एवं जायकेदार व्यंजनों के साथ उपलब्ध कराई जाती है। थाली की कीमत ₹120 से लेकर ₹250 तक है  होटल का स्टाफ भी अनुशासन प्रिय एवं मृदुभाषी है। होटल मैनेजर की कार्य प्रणाली भी आने वाले पर्यटकों को प्रभावित किये बिना नहीं रहती। स्वयं संचालक आशु अग्रवाल भी विनम्र, सहयोगी, जिम्मेदार एवं कर्तव्य निष्ठ प्रवृत्ति के हैं जो एक बार यदि कोई वादा कर लेते हैं तो उसे निभाते जरूर हैं। ईमानदारी और मानवता भरा स्वभाव  उनके कार्य करने का तरीका उनके प्रति आकर्षण और व्यवहार कुशल होने का परिचय देता है। तो बस चले आईये देवदर्शन होटल एवं रेस्टोरेंट और एक बार सेवा का मौका अवश्य दीजिए आशु अग्रवाल को। अधिक जानकारी के लिए आप संपर्क कर सकते हैं मोबाइल नंबर 8094426667 ,फेसबुक, इंस्टाग्राम यूट्यूब, एवं वेबसाइट पर और अपनी पसंद का उत्तम ठहरने का स्थान  उदयपुर में पा सकते हैं। होटल के नम्बर है 9694053999।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई