संदेश

मार्च 30, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बाइकरेली निकाली गई

चित्र
 विजयवाड़ा आंध्रप्रदेश की धन्यधरा राजमहेंद्री में श्री रामनवमी के दिन तारिक 30/3/2023 वार गुरुवार को सभी रामभग्त हिंदू भाईयो द्वारा बाइकरेली निकाली गई ईए रेली ठीक दोपहर 4 रवाना हुए और सामको 8 बजे तक सलि बड़ा आनंद आया

सीएम गहलोत की जन कल्याणकारी योजनाओं के उपखंड स्तरीय लाभार्थी उत्सव में भाग लिया - निंबाड़ा

चित्र
 सीएम गहलोत की जन कल्याणकारी योजनाओं के उपखंड स्तरीय लाभार्थी उत्सव में भाग लिया - निंबाड़ा  रानी (पाली)। पाली जिले के रानी उपखंड में लोकप्रिय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की लोक कल्याणकारी योजनाओं के उपखंड स्तरीय लाभार्थी उत्सव में पूर्व भारत सरकार बालश्रम बोर्ड के उपाध्यक्ष शिशुपाल सिंह निम्बाडा, रानी पंचायत समिति उप प्रधान शीला सिंह, भूराराम सिरवी सहित कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने शिरकत कर लाभार्थियों से मुलाक़ात कर उनके अनुभव की जानकारी ली।

जालौर निकटवर्ती शहर बकरा में रामनवमी की निकाली शोभायात्रा

जालौर निकटवर्ती शहर बकरा में रामनवमी के उपलक्ष में एक विशाल रैली का आयोजन किया गया था जो आज बकरा के विभिन्न स्थलों से होकर जय श्री राम के नारों के साथ निकाली गई जिसमें शहर के कई गणमान्य व्यक्ति कई संगठनों के पदाधिकारी शामिल थे

रैली का आयोजन हुआ

चित्र
 संत श्री भोमाराम जी महाराज क्रांतिकारी आज हैदराबाद में रामनवमी अवसर पर विशेष अतिथि के तौर पर रेलिं में शामिल हुए धूमधाम से रैली का आयोजन हुआ

स्वास्थ्य, धन और ज्ञान का निर्माण पर आयोजित होगी, दो दिवसीय बहुविषयक अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी

चित्र
 स्वास्थ्य, धन और ज्ञान का निर्माण पर आयोजित होगी, दो दिवसीय बहुविषयक अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी आबूरोड। निकतवर्ती माधव विश्वविद्यालय के आई.क्यू.ए.सी. एवं फिजीकिल एजुकेशन (शारीरिक शिक्षा) द्वारा आज दिनांक 31 मार्च 2023 व 01 अप्रेल 2023 को दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। संगोष्ठी डायरेक्टर प्रो. अवधेश आढा, डॉ. विष्णु चौधरी ने बताया कि यह संगोष्ठी शारीरिक शिक्षा, खेल और योग-स्वास्थ्य, धन और ज्ञान का निर्माण विषय पर आयोजित की जायेगी।

रामनवमी के अवसर पर निकली गई वैष्णव समाज की शोभा यात्रा का ब्रह्मण समाज द्वारा स्वागत सत्कार कर मिठाई वितरित की

चित्र
 रामनवमी के अवसर पर निकली गई वैष्णव समाज की शोभा यात्रा का ब्रह्मण समाज द्वारा स्वागत सत्कार कर मिठाई वितरित की ✍️ दिनेश मेघवाल  आबूरोड। रामनवमी के अवसर पर वैष्णव समाज की ओर से निकाली गई शोभा यात्रा का आबूरोड ब्रह्मण समाज के दिलीप शर्मा, हरिओम शर्मा, सुमित जोशी, सत्यनारायण शर्मा द्वारा स्वागत सत्कार कर मिठाई वितरित की गई। इस अवसर पर विप्र समाज के अध्यक्ष अमित जोशी और समाज के पदाधिकारियों ने भगवान श्रीराम की प्रतिमा पर माला पहना कर पूजा अर्चना की ब्रह्मण समाज के दिलीप शर्मा हरिओम शर्मा सत्यनारायण शर्मा रोहित शर्मा सुमित जोशी पंडित रामवतार शर्मा आदि ने वैष्णव समाज के अध्यक्ष प्रवीण ओमप्रकाश वैष्णव सीताराम वैष्णव मदनदास तुलसीदास वैष्णव दशरथ वैष्णव और जितेंद्र वैष्णव अरविंद वैष्णव आदि का साफा और माला पहनाकर स्वागत सत्कार किया और शुभकामनाएं दी।