संदेश

दिसंबर 26, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ओडिसी नृत्य में निर्वाण की आध्यात्मिक अनुभूति “बीच दो सांसों के बीच-संपूर्ण ब्रह्मांड” का आभास कराया शिव-शक्ति ने - विज्ञान भैरव तंत्र आधारित नृत्य में जिया शक्ति और सनातन बने शिव

चित्र
 ओडिसी नृत्य में निर्वाण की आध्यात्मिक अनुभूति  “बीच दो सांसों के बीच-संपूर्ण ब्रह्मांड” का आभास कराया शिव-शक्ति ने - विज्ञान भैरव तंत्र आधारित नृत्य में जिया शक्ति और सनातन बने शिव   उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 26 दिसंबर। विज्ञान भैरव तंत्र में भगवान शिव ने शक्ति के निर्वाण (मोक्ष) संबंधी प्रश्नों का सीधे उत्तर नहीं देकर नृत्याभिव्यक्ति से उसकी विधि बताई, जो केवल अध्यात्म के मार्ग से ही समझी जा सकती है। मिथक है कि गौतम बुद्ध ने निर्वाण की विधि बताई थी, जबकि वास्तव में शिव ने बुद्ध से भी हजारों वर्ष पूर्व शक्ति के प्रश्नों के उत्तर में 112 विधियां प्रतिपादित कर दी थीं, जो विज्ञान भैरव तंत्र कही गई। इसी तंत्र के अंतर्गत छह विधियां नृत्य के माध्यम से दिल को छू लेने वाली भाव-भंगिमाओं के साथ जिया नाथ और सनातन चक्रवर्ती पूरी शिद्दत से उकेरी। यह प्रस्तुति पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर के शिल्पग्राम उत्सव में मंगलवार को दी गई। दरअसल, ओडिसी आधारित इस डांस में जो छह विधियां प्रयुक्त की गईं, उनमें भैरव, भैरवी को आध्यात्मिक अभिव्यक्ति से यह संदेश देते हैं कि द...

एस एस जी पारीक कन्या महाविद्यालय चोमू की राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में आयोजित सप्त दिवसीय शिविर

चित्र
 आज एस एस जी पारीक कन्या महाविद्यालय चोमू की राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में आयोजित सप्त दिवसीय  शिविर के  छठवें दिवस  पर छात्राओं द्वारा श्रमदान और नशा मुक्ति से संबंधित नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम गोद ग्राम अनंतपुरा मैं किया गया इसी कार्यक्रम में प्रथम सत्र में स्वयं सेविकाओं द्वारा स्कूल परिसर के साथ आसपास के क्षेत्र की सफाई करके श्रमदान किया साथ ही अंताक्षरी कार्यक्रम देशभक्ति गीत और स्लोगन आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री श्रीराम शर्मा मंडल अध्यक्ष बासा चोमू श्री पप्पू कुमार शर्मा नेहरू युवा मंडल अनंतपुरा श्री सोहनलाल श्री नान्छीलाल जी जी शर्मा श्री प्रहलाद जी सैनी श्री कुलदीप जी वर्मा श्री सुरेश कुमार जी श्री अर्जुन जी यादव गुलाब जी भोमाका आदि समाजसेवी के साथ महाविद्यालय प्राचार्य डॉ सुमित्रा पारीक उप्राचार्य डॉ सुनीता पारीक पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ दिनेश कुमावत श्रीमती मनीषा पारीक सुश्री शिवानी जांगिड़ श्री राकेश कुमावत श्री मनोज पारीक उपस्थित रहे समाजसेवियों द्वारा छात्रों का उत्साहवर्धन किया गया साथ ही  संकल्प यात्रा...

ई-रवन्ना रिक्षा चालानों में छूट के लिए अब 3-4 दिन शेष

चित्र
 ई-रवन्ना चालानों में छूट के लिए अब 3-4 दिन शेष उदयपुर, 26 दिसंबर। वाहन स्वामियों को पुराने बकाया कर वसूली के लिए व्याज व पेनल्टी के अलावा ई-रवन्ना चालानों में भी छूट का लाभ प्राप्त करने के लिए अब 3-4 दिन की अवधि ही शेष है। प्रादेशिक परिवहन अधिकारी पी.एल. बामनिया ने बताया कि इस एमनेस्टी योजना की अवधि 31 दिसंबर 2023 तक ही है। इस योजना में वाहनों के बकाया कर व बकाया एक बारीय कर पर ब्याज व पेनल्टी पर छूट दी जा रही है। इसके साथ ही ई-रवन्ना चालानों में भी भारी छूट दी जा रही है। बामनिया ने वाहन स्वामियों को राज्य सरकार की इस योजना का पूरा लाभ उठाने व पुरानी बकाया पर ब्याज एवं पेनल्टी से मुक्ति पाने की बात कही। उन्होंने कहा कि 30 एवं 31 दिसंबर को सरकारी छुट्टी होने के कारण कार्यालय बंद रहेंगे। ऐसे में वाहन स्वामियों को बकाया कर की वसूली पर देय ब्याज एवं पेनल्टी से बचने तथा ई-रवन्ना चालानों की छूट का लाभ लेने के लिए अब सिर्फ 3 दिन ही बचे हैं। इसके बाद उन्हें उनके समस्त बकाया कर को ब्याज एवं पेनल्टी सहित जमा करवाना होगा। इसी प्रकार ई-रवन्ना के चालानों को भी भारी जुर्माना राशि भर कर निस्तारि...

सुशासन दिवस के तहत कोटड़ा में श्रमदान

चित्र
 सुशासन दिवस के तहत कोटड़ा में श्रमदान उदयपुर, 26 दिसंबर। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित सुशासन दिवस के तहत कोटड़ा के अटल सेवा केन्द्र में आयोजित ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम में श्रमदान किया गया। सर्वप्रथम स्व. वाजपेयी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करने के बाद विधायक बाबूलाल खराडी ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों व कार्मिकों को सुशासन की शपथ दिलाई। साथ ही पंचायत समिति परिसर में सफाई अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में प्रधान श्रीमती सुगना देवी खैर, समाजसेवी हररतन डामोर, हिम्मत तावड, निर्मल सिंह गरासिया, दशरथ लाल शर्मा, किशन पण्ड्या, राजेन्द्र राठौड, विकास अधिकारी छोटू सिंह काजला, नायब तहसीलदार तोलाराम देवासी आदि उपस्थित रहे।

गणतंत्र दिवस समारोह 2024 को लेकर बैठक आज

चित्र
 गणतंत्र दिवस समारोह 2024 को लेकर बैठक आज उदयपुर, 26 दिसंबर। आगामी गणतंत्र दिवस 2024 के आयोजन के संबंध में आवश्यक तैयारी एवं जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह पूर्वक मनाने हेतु कार्यक्रम के रूपरेखा निर्धारण करने के लिए बैठक बुधवार 27 दिसंबर को शाम 4.30 बजे जिला कलेक्टर कार्यालय के मिनी सभागार में जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल की अध्यक्षता में आयोजित होगी। जिला कलेक्टर पोसवाल ने बैठक में संबंधित विभागीय अधिकारियों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।

ढलते दिसंबर में पर्यटकों से गुलजार लेकसिटी पिछले 4 दिनों में 21 हजार से अधिक पर्यटक पहुंचे सज्जनगढ़, 29 लाख रुपये से अधिक राजस्व प्राप्त

चित्र
 ढलते दिसंबर में पर्यटकों से गुलजार लेकसिटी पिछले 4 दिनों में 21 हजार से अधिक पर्यटक पहुंचे सज्जनगढ़, 29 लाख रुपये से अधिक राजस्व प्राप्त जैविक उद्यान एवं मानूसन पैलेस का उठाया लुत्फ उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 26 दिसंबर। पर्यटन के क्षेत्र में विश्व पटल पर विशिष्ट पहचान रखने वाली लेकसिटी इन दिनों पर्यटकों से गुलजार है। उदयपुर में देश-विदेश से आए पर्यटक यहां के प्रमुख पर्यटन स्थलों का लुत्फ उठा रहे हैं। शीतकालीन अवकाश एवं उदयपुर में पर्यटक सीजन के चलते पिछले 4 दिनों में उदयपुर के सज्जनगढ़ स्थित मानसून पैलेस व जैविक उद्यान सज्जनगढ में पर्यटकों का बूम रहा। पिछले 4 दिनों में 21 हजार 17 पर्यटकों ने यहां भ्रमण किया जिससे यहां 22 दिसंबर से 25 दिसंबर तक 29 लाख 4 हजार 320 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। वन विभाग के उप वन संरक्षक (वन्यजीव) ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिसम्बर माह में देश- विदेश से आने वाले पर्यटकों को वन विभाग के अभयारण्य सज्जनगढ़ में स्थित मानसून पैलेस का सौन्दर्य लुभा रहा है। इस वर्ष मानसून पेलेस सज्जनगढ़ एवं जैविक उद्यान सज्जनगढ़ में आने वाले पर्यटकों की सुवि...

भाजपा कार्यालय पर मंगलवार को संगठनात्मक कार्यो को लेकर बैठक का आयोजन किया गया।

चित्र
 उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 26 दिसंबर। पटेल सर्कल स्थित भाजपा कार्यालय पर मंगलवार को संगठनात्मक कार्यो को लेकर बैठक का आयोजन किया गया।  भाजपा शहर जिला अध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली ने बताया कि 26 दिसंबर को दसवे सिख गुरु गोविंद सिंह जी के पुत्र साहिब जादे जोरावर सिंह व बाबा फतेह सिंह की शहादत की स्मृति में वीर बाल दिवस के उपलक्ष में भाजपा उदयपुर शहर जिला द्वारा संगोष्ठी का आयोजन विभिन्न मंडलों में करना प्रस्तावित गया एवं 25 दिसंबर को भी अटल बिहारी वाजपेई जी की जन्म जयंती के अवसर पर भी विभिन्न मंडलों द्वारा पुष्पांजलि कार्यक्रम किए गए। संगठनात्मक बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष चुन्नीलाल गरासिया, जिला अध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली, जिला महामंत्री डॉ किरण जैन, गजपाल सिंह राठौड़, मनोज मेघवाल, जिला मंत्री करण सिंह शक्तावत, अमृत मेनारिया, मंडल अध्यक्ष विजय आहूजा, सिद्धार्थ शर्मा, देवीलाल सालवी आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

नवनिर्वाचित विधायकों का सम्मान एवं सरकार से अपेक्षाएं शीघ्र पूरी होगी - आसोलिया

चित्र
 नवनिर्वाचित विधायकों का सम्मान एवं सरकार से अपेक्षाएं शीघ्र पूरी होगी - आसोलिया  उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 26 दिसंबर। उदयपुर वल्लभनगर विधानसभा से नव निर्वाचित विधायक  उदय लाल डांगी का मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर एवं उपरणा पहनाकर हार्दिक स्वागत अभिनन्दन राजस्थान एकीकृत शिक्षक संघ के प्रदेश  मीडिया प्रभारी  गोपाल सिंह आसोलिया  ओल्ड पेंशन स्कीम  मुवमेंट के जिला संयोजक हिम्मत सिंह आसोलिया की मादड़ी   शिक्षक संघ एकीकृत के उदयपुर जिला अध्यक्ष  राजेन्द्र सिंह राव आसोलिया की मादड़ी उपस्थित रहे   वहीं दूसरी और  निर्वाचित विधायक  दीप्ति किरण माहेश्वरी शासनिक राव समाज क्रिकेट प्रतियोगिता में  गोपाल सिंह आसोलिया प्रदेश  मीडिया प्रभारी राजस्थान एकीकृत शिक्षक संघ ने उपरणा पहनाकर हार्दिक स्वागत अभिनन्दन किया  राजस्थान में  नई सरकार के  भजन लाल शर्मा को मुख्यमंत्री   बनने पर   राजस्थान  प्रदेश एकीकृत प्रदेश मीडिया प्रभारी राव गोपाल सिंह आसोलिया  ने बताया कि नई सरकार से शिक्षको...

संयुक्त अभिभावक संघ की मांग : आरटीई के तहत एडमिशन देने वाले निजी स्कूलों की एसआईटी से हो जांच

चित्र
संयुक्त अभिभावक संघ की मांग : आरटीई के तहत एडमिशन देने वाले निजी स्कूलों की एसआईटी से हो जांच --- संघ ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर की मांग, कहा निजी स्कूल आरटीई से फंड भी ले रहे है और अभिभावकों से कर रहे है जबरन वसूली --- कई निजी स्कूल झूठे एडमिशन दिखा लूट रहे है सरकारी खजाना जयपुर। आरटीई राइट टू एजुकेशन गरीब और जरूरतमंद परिवारों के बच्चों को शिक्षा का अधिकार प्रदान करता है किंतु विगत कुछ वर्षों से शिक्षा का यह अधिकार निजी स्कूल माफियाओं का हथियार बनकर रह गया है। निजी स्कूल जहां आरटीई के तहत सरकारी फंड भी ले रही है तो वही अभिभावकों से भी जबरन वसूली कर रहे है। यही नहीं प्रदेश में ऐसे निजी स्कूल संचालक भी है जो आरटीई के तहत झूठे एडमिशन दिखा सरकारी खजाने में खुलेआम डकैती डाल रहे है, इसको लेकर संयुक्त अभिभावक संघ ने मंगलवार को राजस्थान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर आरटीई के तहत एडमिशन देने वाले सभी निजी स्कूलों की एसआईटी से जांच करवाने की मांग की है। प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू ने कहा की प्रदेश में शिक्षा का अधिकार कानून अब केवल दिखावा मात्र बनकर रह गया है। निजी स्कूलों ने अ...

जैसलमेर डेजर्ट ट्रैकिंग से सीकर , नीमकाथाना के रोवर रेंजर लौटे । सीकर पहुंचने पर किया स्वागत

चित्र
 जैसलमेर डेजर्ट ट्रैकिंग से सीकर , नीमकाथाना के रोवर रेंजर लौटे । सीकर पहुंचने पर किया स्वागत राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के तत्वाधान में जैसलमेर में पूरन सिंह शेखावत राज्य संगठन आयुक्त स्काउट राजस्थान के नेतृत्व में दिनांक 19 दिसंबर से आयोजित राज्य स्तरीय डेजर्ट ट्रैकिंग कार्यक्रम में भाग लेकर जिला सीकर में नीम का थाना के रोवर रेंजर लोटे ।     उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सीकर लौटने पर ओम प्रकाश पारीक सीनियर स्काउट मास्टर, अमित कुमार पारीक ने माल्यार्पण कर स्वागत किया व बधाई दी ।        मरुधर ओपन रोवर कू जिला मुख्यालय सीकर से रोवर जयंत कुमार , पिंटू सैनी हिमांशु जाखड़, दीपक  कुमावत, डॉक्टर कलाम ओपन ग्रुप कू के रोवर कमलेश कुमार कुड़ी एवं एस एन के पी कॉलेज नीमकाथाना से रेंजर  शीतल एवं मीना ने भाग लिया। जैसलमेर डेजर्ट 20 किलोमीटर, सन सिटी, सैम के धोरों में भ्रमण , विभिन्न स्थानों पर रात्रि कैंप फायर, तनोट माता के दर्शन, पटवा की हवेली, एवं अन्य स्थानों का भ्रमण किया। वहां के संस्कृति पहनावा पेंशन के बारे में गांव गांव जाकर लोगों...

एक मैं एक तू म्यूजिकल क्लब द्वारा गीत-संगीत के रंगारंग कार्यक्रम का सफल आयोजन*

चित्र
 *एक मैं एक तू म्यूजिकल क्लब द्वारा गीत-संगीत के रंगारंग कार्यक्रम का सफल आयोजन* गत शनिवार दिनांक 23 दिसंबर 2023 को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र नई दिल्ली के हाई-फाईव स्टूडियो ईस्ट ऑफ़ कैलाश में *"एक मैं एक तू"* म्यूजिकल क्लब द्वारा संगीतमय गीतों के नौवें रंगारंग कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। एक मैं एक तू म्यूजिकल क्लब के सदस्यों खासकर *श्री समीर जेटली और श्री प्रवीण जेटली जी* के  प्रयासों द्वारा ही यह गीतों भरे संगीत कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन हुआ। यह रंगारंग कार्यक्रम भारतीय सिनेमा के मशहूर संगीत निर्देशक जोड़ियों विशेषतः श्री  लक्ष्मीकांत प्यारेलाल जी, श्री   कल्याण जी आनन्द जी, श्री जतिन ललित जी एवं श्री बप्पी लहरी जी द्वारा संगीतबद्ध किए गए फ़िल्मी गीतों पर आधारित था। कार्यक्रम में भाग लेने वाले कलाकारों में मुख्य रूप से जहाॕ *श्री प्रवीण जेटली जी श्री समीर जेटली जी, श्री बालकिशन जी, श्री पवन शर्मा जी, श्री जाॅय मजूमदार जी, कुमार पार्था जी, चांद मलिक जी, आर्नव जी, लक्ष्मण मोंगिया जी, एवं श्री विश्वजीत चटर्जी इत्यादि ने सभी श्रोताओं का अपने मधुर गीतों से ...

सप्तम अन्तर जिला सिविल सेवा वालीबॉल प्रतियोगिता में उदयपुर अव्वल जिला कलक्टर को सौंपी विजेता ट्रॉफी

चित्र
 सप्तम अन्तर जिला सिविल सेवा वालीबॉल प्रतियोगिता में उदयपुर अव्वल जिला कलक्टर को सौंपी विजेता ट्रॉफी उदयपुर, 26 दिसंबर। सप्तम अन्तर जिला सिविल सेवा वालीबॉल प्रतियोगिता में उदयपुर जिले की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता ट्रॉफी अपने नाम की। विजेता दल के उदयपुर लौटने पर विजेता ट्रॉफी, जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल, एडीम सिटी राजीव द्विवेदी व पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग के उप महानिरीक्षक जितेन्द्र ओझा को सुपुर्द की। जिला कलक्टर कार्यालय के खेल प्रभारी सुरेंद्र सिंह चुण्डावत ने बताया कि 23 से 25 दिसंबर तक बांसवाड़ा में आयोजित इस प्रतियोगिता में टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। उदयपुर जिले की इस टीम में बलवन्त चौधरी, (कप्तान) नरेश पालीवाल, रोशन डांगी, जितेंद्र चौबीसा, शशांक जोशी, संजय भट्ट, संजय वैष्णव, ललित अहारी, अवधेश राय सिंह, राजकुमार खटीक, जगदीश सोनी, कपिल सांचीहर एवं कुन्दन पण्ड्या की अहम भूमिका रही।

प्रधानमंत्री आज करेंगे लाभार्थियों से संवाद कार्यक्रम का होगा सीधा प्रसारण

चित्र
 प्रधानमंत्री आज करेंगे लाभार्थियों से संवाद कार्यक्रम का होगा सीधा प्रसारण उदयपुर, 25 दिसंबर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार दोपहर 12.30 बजे चयनित लाभार्थियों से सीधा संवाद करेंगे। उक्त कार्यक्रम का ग्राम पंचायत स्तर पर सीधा प्रसारण किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोग इससे जुड़ सकें। जिला नोडल अधिकारी एवं सीईओ जिला परिषद कीर्ति राठौड़ ने बताया कि जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल के निर्देशन में उक्त कार्यक्रम का जिले भर में सीधा प्रसारण किया जाएगा। इसके लिए सभी विकास अधिकारियों को ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यक्रम के प्रसारण के लिए एक बड़ा टीवी सेट लगवाने, कार्यक्रम में अधिक से अधिक आमजन को शामिल करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही जिन पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा वाहन का कार्यक्रम निर्धारित हैं, वहां वाहन में लगे टीवी स्क्रीन पर कार्यक्रम के प्रसारण की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

वीर बाल दिवस पर धर्म की रक्षा हेतु अपना बलिदान देने वाले बाबा जोरावर सिंह , बाबा फतेह सिंह की शहादत दिवस पर किया नमन युवा स्वतंत्रता सेनानियों का जीवन पढ़ आगे बढे़ं - प्रो. सारंगदेवोत

चित्र
 वीर बाल दिवस पर धर्म की रक्षा हेतु अपना बलिदान देने वाले  बाबा जोरावर सिंह , बाबा फतेह सिंह की शहादत दिवस पर किया नमन  युवा स्वतंत्रता सेनानियों का जीवन पढ़ आगे बढे़ं - प्रो. सारंगदेवोत  उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 26 दिसंबर।  जो दृढ़ राखे धर्म को , तेहि राखे करतार ... धर्म की रक्षा हेतु अपना बलिदान देने वाले वीर साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह, बाबा फतेह सिंह की शहादत दिवस पर मंगलवार को जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय की ओर से कुलपति सचिवालय के सभागार में आयोजित पुष्पांजलि सभा व संगोष्ठी में प्रो. एस. एस. सारंगदेवोत, कुल प्रमुख भंवर लाल गुर्जर, रजिस्ट्रार डॉ. तरूण श्रीमाली, डॉ. शैलेन्द्र मेहता ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। प्रो. सारंगदेवोत ने कहा कि 7 वर्ष की उम्र में हँँसते - हँँसत देश समाज के लिए अपने आप को न्यौछार कर दिया। उन्होंने कहा कि औरंगजेब के शासनकाल के दौरान इस्लाम कबूल न करने वालों की हत्या कर दी जाती थी, औरंगजेब का सामना जब गुरू गोविंद सिंह जी के बेटे जोरावर सिंह, फतेह सिंह से हुआ तो उन्होंने इसका जम ...

विपदाओं के संकर्षण से ही दैदीप्यमान होता है भक्त का व्यक्तित्व: साध्वी सुश्री वैष्णवी भारती जी

चित्र
 विपदाओं के संकर्षण से ही दैदीप्यमान होता है भक्त का व्यक्तित्व: साध्वी सुश्री वैष्णवी भारती जी उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 26 दिसंबर। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की ओर से ज्ञान की धारा श्रीमद्भागवत साप्ताहिक कथा ज्ञानयज्ञ के तीसरे दिवस में सर्व श्री आशुतोष महाराज जी की शिष्या साध्वी सुश्री वैष्णवी भारती जी ने प्रहलाद प्रसंग के माध्यम से भक्त और भगवान के संबंध का मार्मिक चित्रण किया। प्रहलाद के पिता हिरण्यकश्यिपु के द्वारा उसे पहाड़ की चोटी से नीचे फैंका गया, विषपान करवाया, मस्त हाथी के आगे ड़ाला गया। परंतु भक्त प्रहलाद भक्तिमार्ग से विचलित न हुए। विपदा या मुसीबत भक्त के जीवन को निखारने के लिए आते हैं। जिस प्रकार से सोना आग की भट्टी में तप कर ही कुंदन बनता है। ठीक वैसे ही भक्ति की चमक विपदाओं के आने पर ही देदीप्यमान होती है। जो भीतर की शक्ति को नहीं जानता, वह ही विपरीत परिस्थितियों से घबराते हैं।साध्वी जी ने आज के युवा को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में युवा ही बदलाव लाते हैं। युवा में अद्भुत शक्ति समाहित होती है। असंभव कार्य को संभव करना युवाओं को ही आता है। जब-जब भी समाज क...

विराट सनातन पुनरुत्थान कार्यक्रम 5 जनवरी को

चित्र
 विराट सनातन पुनरुत्थान कार्यक्रम 5 जनवरी को उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 26 दिसंबर। श्री आनंदम धाम पीठ के पीठाधीश्वर राष्ट्रीय संत सद्गुरु श्री रितेश्वर जी महाराज का झीलों की नगरी उदयपुर में प्राकट्योत्सव “सनातन पुनरूत्थान दिवस” के रूप में मनाया जायेगा । आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी डॉ.विक्रम मेनारिया ने बताया कि आगामी जनवरी माह के प्रथम सप्ताह में श्री आनंदम धाम पीठ के पीठाधीश्वर राष्ट्रीय संत सद्गुरु श्री रितेश्वर जी महाराज का उदयपुर में प्राकट्योत्सव "सनातन पुनरूत्थान दिवस" के रूप में मनाया जा रहा है । जिसके तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। सद्गुरु 4 जनवरी को दोपहर 2 बजे उदयपुर के समोर बाग महल पहुचेंगे , जहां मेवाड़ राजपरिवार के महाराज कुमार साहब और नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ और राजपरिवार के द्वारा मेवाड़ी रीति नीति से स्वागत अभिनंदन किया जायेगा। उसके बाद शाम को होटल प्राइड में 5 से 6 बजे के मध्य गुरुदेव प्रेस , मीडिया के बंधु भगिनी आदि से रूबरू होंगे । 5 जनवरी को विवेकानंद सभागार मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में भव्य और विराट प्राकट्योत्सव कार्य...

उत्तर पूर्व के लोक नृत्यों ने मंच पर साकार किए श्रीकृष्ण मणिपुर के बसंत रास में गोपाल ने किया राधा एवं गोपियों के साथ रास —असम के सत्रिया लोक नृत्य में श्रीकृष्ण की लीलाओं की शानदार प्रस्तुति

चित्र
 उत्तर पूर्व के लोक नृत्यों ने मंच पर साकार किए श्रीकृष्ण मणिपुर के बसंत रास में गोपाल ने किया राधा एवं गोपियों के साथ रास —असम के सत्रिया लोक नृत्य में श्रीकृष्ण की लीलाओं की शानदार प्रस्तुति उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 25 दिसंबर। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर की ओर से आयोजित 'शिल्पग्राम उत्सव' में सोमवार को पांचवें दिन जहां देश के उत्तर—पूर्व के राज्यो की सांस्कृतिक छटा बिखेरी, वहीं गोवा दिवस को समर्पित इस शाम को गोवा के कलाकारों ने और हसीन बना दिया। बहरहाल, नार्थ—ईस्ट इंडिया की प्रस्तुतियों से वहां भी श्रीकृष्ण के प्रति लगाव, उनके प्रेम के लिए समर्पण और उनकी विभिन्न लीलाओं के लिए उतनी ही श्रद्धा प्रतिबिंबित हुई, जितनी वृंदावन, मथुरा और समूचे उत्तर भारत में है। जब स्टेज पर रास के लिए श्रीकृष्ण आए और बैक ग्राउंड से उनके कुंज वन में रास के लिए आने के संगीतमय बोल सुनाई दिए तो मुक्ताकाशी मंच की दर्शकदीर्घाएं ही नहीं, समूचा शिल्पग्राम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। जब कृष्ण एकल नृत्य करते हुए राधा और गोपियों का इंतजार करने लगे, तो उनकी भाव—भंगिमाएं इतनी आकर्ष...