प्रधानमंत्री आज करेंगे लाभार्थियों से संवाद कार्यक्रम का होगा सीधा प्रसारण


 प्रधानमंत्री आज करेंगे लाभार्थियों से संवाद

कार्यक्रम का होगा सीधा प्रसारण

उदयपुर, 25 दिसंबर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार दोपहर 12.30 बजे चयनित लाभार्थियों से सीधा संवाद करेंगे। उक्त कार्यक्रम का ग्राम पंचायत स्तर पर सीधा प्रसारण किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोग इससे जुड़ सकें।

जिला नोडल अधिकारी एवं सीईओ जिला परिषद कीर्ति राठौड़ ने बताया कि जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल के निर्देशन में उक्त कार्यक्रम का जिले भर में सीधा प्रसारण किया जाएगा। इसके लिए सभी विकास अधिकारियों को ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यक्रम के प्रसारण के लिए एक बड़ा टीवी सेट लगवाने, कार्यक्रम में अधिक से अधिक आमजन को शामिल करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही जिन पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा वाहन का कार्यक्रम निर्धारित हैं, वहां वाहन में लगे टीवी स्क्रीन पर कार्यक्रम के प्रसारण की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई