संदेश

जून 21, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नीमकाथाना में जीवित गोवंश की अनदेखी मरने के बाद भी दुर्दशा

 *नीमकाथाना में जीवित गोवंश की अनदेखी मरने के बाद भी दुर्दशा ** नीमकाथाना में जीवित गोवंश की तो दुर्दशा हो ही रही है ।लेकिन मरने के बाद भी दुर्दशा हो रही है। कुछ गौशाला के धर्म के ठेकेदारों द्वारा व नगर परिषद नीम का थाना और जिम्मेवार जन प्रतिनिधियों की अनदेखी के कारण ऐसा हो रहा है।  हिंदुस्तान के लाखों करोड़ों लोगों की सनातन और हिंदू आस्था के केंद्र गौ माता के मृत शव को खुले में फेंका जाता है। जहां नगर परिषद पूरे शहर का कचरा डालता है ।वहां मृत गोवंश को फेंक कर इति की जा रही है,जिसे बाद में कुत्ते नौंचते रहते हैं । नीमकाथाना के समाचार पत्रों और मीडिया में भी अनेकों बार इस तरह की घटना प्रकाशित हो चुकी। लेकिन जिम्मेवार और  धर्म के ठेकेदारों का इस तरह विमुख होना, सनातन धर्म की धज्जियां उड़ा रहा है ।जबकि गोवंश के नाम से लाखों रुपए की हर वर्ष कागजों में महज खाना पूर्ति की जाती है।  गौ रक्षक दल नीमकाथाना ने यह मुद्दा उठाया,, लेकिन प्रशासन व जनप्रतिनिधि तथा गौशालाओं के पदाधिकारी इस पर कोई संज्ञान नहीं लेते हैं।  अतः है नीमकाथाना में जीवित गोवंश की अनदेखी के कारण भूख-प्य...

पत्रकार समाज को ढालने-बदलने की शक्ति रखता है- डॉ. हेमंत कृष्ण मिश्र,

चित्र
 पत्रकार समाज को ढालने-बदलने की शक्ति रखता है- डॉ. हेमंत कृष्ण मिश्र, जसवंतगढ़ में पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित लाडनूं ()। श्री सूरजमल तापड़िया राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) जसवंतगढ़ के तत्वावधान में एक 'पत्रकार सम्मान कार्यक्रम' का आयोजन किया गया। सेठ श्री सूरजमल तापड़िया आचार्य संस्कृत महाविद्यालय जसवंतगढ़ में शनिवार को हुए इस कार्यक्रम में संस्कृत महाविद्यालय के प्रिंसिपल डॉ. हेमंत कृष्ण मिश्र ने अध्यक्षता करते हुए 'पत्रकारों की समाज में भूमिका और दायित्व' पर व्यापक प्रकाश डाला और लाडनूं क्षेत्र के पत्रकारों की कार्यशैली की सराहना की। उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज को ढालने-बदलने की शक्ति रखता है। उसके द्वारा लिखी गई खबर का समाज पर गहरा असर होता है। कार्यक्रम संयोजक आईटीआई के प्रिंसिपल श्याम सुंदर शर्मा ने पत्रकारों का स्वागत करते हुए युवा पीढ़ी को सही मार्गदर्शन देने के लिए पत्रकारों से आगे आने की अपील की‌। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रदेशाध्यक्ष जगदीश यायावर ने कहा कि पत्रकार कभी अपनी समस्याओं की परवाह नहीं करते, लेकिन सम...

जानवी हॉस्टल की डायरेक्टर सुषमा जी के आमंत्रण पर रूकमणि गार्डन में योग करवाया

चित्र
 योग शिक्षक रेखा कुमावत व मनोहर  गुप्ता ने 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर  जानवी हॉस्टल की डायरेक्टर सुषमा जी के आमंत्रण पर रूकमणि गार्डन में योग करवाया

ग्रीन वैली एकेडमी स्कूल मैं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

चित्र
 ग्रीन वैली एकेडमी स्कूल मैं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्रतिभाओं को नवाजा गया उसके बाद बरेली का कार्यक्रम इस अवसर पर एकेडमी निर्देशक रेणु देवी मातेश्वरी शिक्षा समिति ख्यालीराम शंकर लाल सैनी अनीता देवी इंदिरा कुमावत राम अवतार कुमावत मामराज मीणा तेजपाल सैनी युवा नेता आदि मौजूद रहे

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया

चित्र
 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया  जमनेश आमेटा  मावली उदयपुर राजस्थान मावली क्षेत्र के ग्राम पंचायत फलीचडा के अधीनस्थ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 21 जून को योग दिवस हरसो उल्लास से मनाया गया जिसमें महिला 23पुरुष 55कुल 78 उपस्थित रहे डॉक्टर पंकज तंवर ने बताया कि सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजा अर्चना करने के बाद समस्त अतिथियों का स्वागत अभिनंदन मेवाड़ी पगड़ी उपरने से स्वागत अभिनंदन किया गया सभी प्रकार के योग से संबंधित जानकारी डॉक्टर पंकज तंवर आयुष्मान आरोग्य मंदिर कुंचौली  द्वारा दी गई जिसमें लोगों के स्वास्थ्य और शरीर मजबूत होने की जानकारी देते हुए योग से होने वाले लाभ से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी दी गई  इस दौरान प्रदेश शिक्षक नेता सुरेश कुमार देशबंधु लोकेश कुमार सुमन गर्ग प्रिंस गुजर कुसुम लता शर्मा सेवानिवृत्ति शारीरिक शिक्षक समसूदीन मंसूरी विनोद कुमार उदय लाल सालवी योगेश जैन फतेहलाल यादव देवीलाल जाट लहरी लाल जाट बसंत कटारिया कुसुम लता अमित सुशीला भगोरा ललित नाथ प्रेम सिंह राजपूत पर्वत सन्नाडिया  गहरी लाल जाट रामचंद्...

कला कौशल शिविर में नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन

चित्र
 कला कौशल शिविर में नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन ।  राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में आयोजित अभिरुचि एवं कला कौशल शिविर के दौरान आज नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम प्रभारी महेंद्र कुमार पारीक ने बताया कि मुख्य अतिथि सुशीला कस्वा प्रदेश सचिव  शिक्षक संघ राष्ट्रीय,जिला मंत्री कल्याण सिंह कस्वा अध्यक्षता राजेंद्र पारीक निदेशक एडुब्रेन पब्लिक स्कूल समाजसेवी कमल पारीक एवं मुरारी लाल पारीक विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। संचालिका प्रियंका कुमारी ने स्वागत किया। नृत्य प्रतियोगिता के संयोजक अतुल दाधीच के द्वारा तैयार की गई बालिकाओं के द्वारा राजस्थानी नृत्य, हरियाणवी नृत्य ,बॉलीवुड नृत्य एवं बन ठन चली नृत्य प्रस्तुत किए गए। सभी अतिथियों ने बच्चों द्वारा निर्मित सामान का अवलोकन करते हुए अवकाश के समय में सदुपयोग की गुणवत्ता बताइए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य मंजू यादव, मोहन लता व्याख्याता ,विनोद ऐचरा, रेखा शर्मा बबीता शर्मा स्काउट मास्टर मनोहर लाल, बजरंग लाल ,मोहनलाल सुखाड़िया, लखन, नवीन ,दिनेश सैनी, पवन कुमार पूरणमल ,कृष्ण कुमार क...

रक्तदान शिविर का आयोजन*

चित्र
 *रक्तदान शिविर का आयोजन* राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ सीकर के सहायक सचिव देवीलाल जाट के जन्मदिन के शुभ अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन पिपराली रोड स्थित भारत होम्योपैथिक हॉस्पिटल पर किया गया। शिविर में अनेक रोगों का इलाज डॉक्टर हितेश चाहर(होम्योपैथिक विशेषज्ञ) द्वारा किया गया।शिविर में 51 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस अवसर पर कस्तूरबा सेवा संस्थान के बच्चों को फल वितरण किया गया व कामधेनु गौशाला में गायों को गुड़ खिलाया गया। इस अवसर पर सीओ बसन्त लाटा जी सचिव महेंद्र पारीक व स्काउट मास्टर मनोहर लाल ने देवीलाल जाट को बधाई दी।देवीलाल जाट ने प्रतिवर्ष अपने जन्मदिन को रक्तदान दिवस के रूप में मनाने का संकल्प लिया। इस शुभ अवसर पर भारत होम्योपैथिक हॉस्पिटल के मालिक डॉक्टर झाबर एचरा ने सभी को बधाई दी व रक्तदान का महत्व समझाया। इस अवसर पर हॉस्पिटल के समस्त स्टाफ सहित शहर के अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे।

विजेता महिलाओं का सम्मान किया।

चित्र
 राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ पाटन की ओर से आयोजित ग्रीष्मकालीन अभिरुचि शिविर में आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को योग कार्यक्रममें भाग लिया  ।  सिलाई प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें गीता देवी प्रथम और सरस्वती द्वितीय स्थान पर रही ।शिविर संचालिका  निर्मला देवी, प्रधानाचार्य न्यौराना नेने विजेता महिलाओं का सम्मान किया।

भगवानदास तोदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय लक्ष्मणगढ में आज रोवर्स व रेंजर्स द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।

चित्र
 भगवानदास तोदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय लक्ष्मणगढ में आज रोवर्स व रेंजर्स द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।  स्थानीय श्री भगवानदास तोदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। रोवर लीडर डॉ जितेन्द्र कांटिया  के निर्देशन में महाविद्यालय के रोवर्स व रेंजर्स द्वारा विभिन्न प्रकार के योगाभ्यास करवाने के साथ ही इन योगासनो से होने वाले स्वास्थ्य संबन्धित लाभ से अवगत कराया। डॉ कांटिया ने हर रोज नियमित योगाभ्यास को जीवन का हिस्सा बनाने के लिए सभी से आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय सचिव श्री आशकरन शर्मा, प्राचार्य डॉ एन. एस. नाथावत, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ आनन्द शर्मा, एनसीसी अधिकारी ले.डॉ नरेश कुमार वर्मा, श्री महेश कुमार अग्रवाल, श्री प्रेम सिंह सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

कौशल विकास शिविर मे हुई दुल्हन प्रतियोगिता

चित्र
 कौशल विकास शिविर मे हुई दुल्हन प्रतियोगिता     राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ नीमकाथाना के तत्वावधान मे ग्रुप स्तरीय कौशल विकास शिविर का आयोजन श्रीमती चन्दा देवी मोदी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुहाला मे किया जा रहा है। शिविराधिपति हजारी लाल सैनी ने बताया कि शिविर 17 मई 2025 से चल रहा है। जिसमे कम्प्यूटर, सिलाई, इंग्लिश स्पोकन, डांस,  ब्यूटीशियन, व पेन्टिंग का प्रशिक्षण कुशल व प्रशिक्षित ट्रेनर टीम द्वारा दिया जा रहा है।आज 11वां विश्व योग दिवस होने के कारण प्रातःकाल 7 से 8 बजे तक योग बल राम शर्मा व भरत कुमार मीणा के निर्देशन मे ग्रामीण, शिविर  संभागी व दूर दराज नियुक्त कामिर्कों ने योग किए।लगभग 265 व्यक्तियों नित्य योग करने की शपथ ली।शिविर मे प्रतिदिन आधा घन्टे योग अभ्यास करवा जाता है।              आज शिविर मे ब्यूटीशियन के अन्तर्गत दुल्हन प्रतियोगिता हुई  जिसका मूल्यांकन पांच सदस्यीय पेनल समिति ने किया। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त का चयन किया गया। परिणाम की घोषणा समापन समारोह में कर सम्मानित कि...

विद्यालय प्रांगण में आयोजित हुआ योग कार्यक्रम।

चित्र
 विद्यालय प्रांगण में आयोजित हुआ योग कार्यक्रम। शहीद सुरेश कुमार बड़सरा एवं लांस नायक लादू राम रा ऊ मा वि पापड़ा मे  11वा योग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्राचार्य महोदय श्री श्रवण कुमार ने अध्यक्षता की।तथा सरपंच श्री राजेंद्र प्रसाद यादव मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम की गतिविधियों का संचालन  प्रशासन द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक श्री धारा सिंह जी के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ में श्री पप्पू मल जांगिड,मामन राम,राजेश कुमार, बसंतराज,अरविंद कुमार,कमलेश कुमार,देशराज pti, राकेश कुमार,देशराज ने भाग लिया। ग्रामीण महानुभावों के साथ साथ दूर जिलों में कार्यरत कर्मचारियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। लगभग एक सो पच्चीस प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया। अत में प्राचार्य महोदय ने सभी को योग का महत्व बताते हुए सभी को शपथ दिलाई और शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम का समापन किया।

सूर्य नमस्कार व योगा के 51 लाभ बताते हुए।

चित्र
 आज दिनांक 21/06/25 को योगाचार्य रामनिवास डाबला पाटन तहसील के योग प्रभारी ने सीनियर दीवान स्कूल में प्राणायाम  सूर्य नमस्कार व योगा के  51 लाभ बताते हुए। 

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग एवं जनचेतना रैली का आयोजन

चित्र
 अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग एवं जनचेतना रैली का आयोजन  राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में आज पीएम श्री राधा कृष्ण मारू राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकर से 100से अधिक स्काउट गाइड रोवर रेंजर्स व स्काउट गाइड पदाधिकारी ने करो योग रहो निरोग की जन चेतना रैली का आयोजन किया जो की पुलिया ,कलेक्ट्रेट ,कल्याण सर्किल होते हुए श्री कल्याण स्कूल मैदान पर पहुंचे । वहां पर जिला स्तरीय योगाभ्यास कार्यक्रम में भाग लिया वहां से वापस विभिन्न मार्गो से होते हुए रैली मारू स्कूल पहुंच कर रैली का समापन किया गया।

सांसद दामोदर अग्रवाल के प्रयासों से जिले के दो मेजर डिस्ट्रिक्ट रोड के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण हेतु राशि स्वीकृत* *सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने लगभग 100 करोड़ की दी मंजूरी*

चित्र
 *सांसद दामोदर अग्रवाल के प्रयासों से जिले के दो मेजर डिस्ट्रिक्ट रोड के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण हेतु राशि स्वीकृत*   *सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने लगभग 100 करोड़ की दी मंजूरी* सत्यनारायण सेन गुरलाँ भीलवाड़ा जिले को सांसद दामोदर अग्रवाल के प्रयासों से 2 मेजर डिस्ट्रिक्ट रोड को चौड़ीकरण व सदृढीकरण हेतु लगभग 100 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई। जिससे भीलवाड़ा जिले के विकास को पंख लगेंगे। यह दोनों मार्गो के चौड़ीकरण से जिले की जहाजपुर एवम मांडलगढ़ विधानसभा लाभवान्वित होगी। साँसद प्रवक्ता विनोद झुरानी ने बताया कि सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने आज भीलवाड़ा साँसद दामोदर अग्रवाल को पत्र लिखकर एनएच 52 (देवा खेड़ा) से एन एच 148 डी (धोरी) (एमडीआर-419) तक सड़क चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण हेतु सेंट्रल रोड एंड इंफ्रास्ट्रक्चर  फण्ड (CRIF) के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए रूपए 38 करोड़ आवंटित किए एवम बिजोलिया शक्करगढ़ होते हुए कोटा जहाजपुर मार्ग (एमडीआर-41) के सड़क चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण हेतु सेंट्रल रोड एंड इंफ्रास्ट्रक्चर  फण्ड (CRIF) के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए रूपए 60 करोड़ आवंटित किए।...

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग एवं विधिक सेवा जागरूकता शिविरों का सफल आयोजन, 300 से अधिक आमजन हुए लाभान्वित

चित्र
 अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग एवं विधिक सेवा जागरूकता शिविरों का सफल आयोजन, 300 से अधिक आमजन हुए लाभान्वित भीम, राजसमंद / पुष्पा सोनी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर दिनांक 21 जून 2025 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद एवं तालुका विधिक सेवा समिति, भीम के संयुक्त तत्वावधान में विभिन्न स्थलों पर योग एवं विधिक सेवा जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया। इन सभी शिविरों का संचालन व समन्वयन पैरा लीगल वॉलंटियर श्रीमती पुष्पा सोनी द्वारा किया गया, जिनका उद्देश्य आमजन को न केवल योग के लाभों के प्रति सजग करना था, बल्कि विधिक अधिकारों और उपलब्ध निःशुल्क सहायता सेवाओं से भी परिचित कराना रहा। शिविरों की शुरुआत कार्यालय ग्राम पंचायत, बालोतों की गुंआर के बाहर हुई, जहां पैरा लीगल वॉलंटियर श्रीमती पुष्पा सोनी ने आमजन को योग से जुड़े शारीरिक और मानसिक लाभों की जानकारी दी। शिविर में लोक अदालत की प्रक्रिया, निःशुल्क विधिक सहायता सेवाएं, महिलाओं की सुरक्षा, वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार और जीवनशैली सुधार जैसे विषयों पर श्रीमती पुष्पा सोनी ने विस्तारपूर्वक चर्चा की। इसके बाद बालोतों की गुंआर स्थित मात...

तालफाईसर ओपन रैपिड चैस टूर्नामेंट में कृतज्ञ सिंह बने चैंपियन*

चित्र
 *तालफाईसर ओपन रैपिड चैस  टूर्नामेंट में कृतज्ञ सिंह बने चैंपियन* --कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! आज दिनांक 21/06/25 को वर्धमान इंटरनेशनल स्कूल मानसरोवर जयपुर में -- जयपुर चेस अकादमी और जयपुर चेस क्लब द्वारा आयोजित तालफाईसर रैपिड ओपन शतरंज प्रतियोगिता को कृतज्ञ सिंह ने 7 चक्रों में  6.5 अंक अर्जित कर खिताब पर कब्ज़ा किया। टूर्नामेंट डायरेक्टर विक्रम सिंह ने बताया की मुख्य अतिथि जयपुर मैराथन के सीईओ संस्थापक  मुकेश मिश्रा एवं राजस्थान जैन युवा महासभा के संयुक्त सचिव जिनेश कुमार जैन ने पुरस्कार वितरण किए । तालफाईसर क्लब के विश्वनाथ पुरोहित जयपुर जिला शतरंज संघ के संयुक्त सचिव अशोक चोमल एवं भगवती प्रसाद शर्मा चीफ आर्बिटर मौजूद रहे। इस प्रतियोगिता में कुल इकीस हज़ार के नकद पुरस्कार बाटे गये। प्रतियोगिता में राज्य भर के 152 खिलाडियों ने भाग लिया जिसमे 42 खिलाडी रेटेड थे।

वी फ्रिज कैफे का उद्घाटन हुआ संपन्न।

चित्र
 वी  फ्रिज कैफे का उद्घाटन हुआ संपन्न।   संवाददाता वाराणसी उत्तर प्रदेश साक्षी सेठ    वाराणसी वी  फ्रिज कैफे का उद्घाटन जो इंफिनिटी हॉस्पिटल पंचकोशी पर स्तिथ है विनय तिवारी  के हाथों हुआ संपन्न हुआ। प्रतिष्ठान  के अधिष्ठाता ने बताया कि हमारे यहा  इंदौरी पोहा केसर जलेबी कढ़ी चावल बन मक्खन प्लेन मैगी वेज मैगी आलू सैंडविच कॉर्न सेंडविच वेज ग्रिल्ड सेंडविच चाय कॉफी ब्लैक कॉफी कोल्ड कॉफी वनीला शेककिट काट शेक ओरियो शेक उचित मूल्य पर उपलब्ध है।  काशी के सम्मानित ग्राहकों से अनुरोध है कि एक बार हमारे प्रतिष्ठान पर आए और हमें सेवा का अवसर दें।  उद्घाटन के समय मुख्य रूप से हेमंत तिवारी गौरी प्रजापति प्रज्ञा त्रिपाठी रेतम त्रिपाठी अम्बुज त्रिपाठी मौजूद रहे।

एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग प्रोटोकॉल के अनुसार कार्यक्रम का शुभारंभ।

चित्र
 एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग प्रोटोकॉल के  अनुसार कार्यक्रम का शुभारंभ।  संवाददाता वाराणसी उत्तर प्रदेश साक्षी सेठ    वाराणसी योगाभ्यास एवम ध्यान केन्द्र, गोविंद पुरी काॅलोनी, सिकरौल मे 11 वें अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग प्रोटोकॉल के  अनुसार कार्यक्रम का शुभारंभ  प्रार्थना से शुरू कर  आसन प्राणायाम, ध्यान  किया गया अन्त मे  प्रतिज्ञा  व संकल्प  लिया  केन्द्र की प्रशिक्षिका  व निदेशिका रीति श्रीवास्तव सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि आज के जीवन मे  योग अति आवश्यक है और इसे सभी को करना चाहिए। प्रशिक्षिका रीति नें बताया कि योग शरीर को बीमारियों से ही मुक्त नहीं करता बल्कि मानव को मानसिक एवं बौध्दिक स्तर पर भी सशक्त करता हैं। मानव को शांत और ओजस्वी बनाता हैं।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बैंक ऑफ बड़ौदा, वाराणसी अंचल द्वारा योग शिविर का सफल आयोजन।

चित्र
 अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बैंक ऑफ बड़ौदा, वाराणसी अंचल द्वारा योग शिविर का सफल आयोजन।  वाराणसी उत्तर प्रदेश साक्षी सेठ  वाराणसी, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में बैंक ऑफ बड़ौदा, वाराणसी अंचल द्वारा एक विशेष योग शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम अंचल प्रमुख मिथलेश कुमार  के नेतृत्व में केंद्रीय स्तर पर आयोजित ऑनलाइन योग जागरूकता शिविर के अंतर्गत सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी  देबदत्त चांद ने बैंक के कारपोरेट कार्यालय से आनलाइन माध्यम से सभी स्टाफ सदस्यों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और इस प्राचीन भारतीय परंपरा को अपनाने का संदेश दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वाराणसी अंचल के महाप्रबंधक व अंचल प्रमुख मिथलेश कुमार  ने कहा,"अंतरराष्ट्रीय योग दिवस केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि यह हमें हमारी सांस्कृतिक धरोहर की ओर लौटने और आधुनिक जीवन की चुनौतियों से निपटने की दिशा में योग को एक प्रभावी साधन के रूप में अपनाने का अवसर प्रदान करता है। बैंक ऑफ बड़ौदा, वाराणसी अंचल में हम मानते हैं कि कर्म...

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस खंड स्तरीय नीम का थाना के नेहरू पार्क में आयोजित हुआ

 *अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस खंड स्तरीय नीम का थाना के नेहरू पार्क में  आयोजित हुआ ।******  एडीएम  भागीरथ साख ,एसडीएम राजवीर यादव, भाजपा नेता प्रमोद सिंह बाजोर ,तहसीलदार आशीष चौधरी सीबीबीईओ विनोद शर्मा , बीसीएमएचओ भूपेंद्र सिंह, नगर परिषद आयुक्त मामराज जाखड़, योग प्रभारी डॉक्टर प्रमोद शर्मा सहित सभी विभागों के अधिकारी, कार्मिकों और आम जनों ने किया योग।  योग प्रशिक्षक श्री प्रकाश मिश्र द्वारा योग कराया गया तथा योग के महत्व पर प्रकाश डाला।  इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं तथा बच्चों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, वहीं क्षेत्र के सरकारी, गैर सरकारी विद्यालयों तथा कार्यालय में भी योग अभ्यास किया गया।  इस अवसर पर एडीएम भागीरथ साख ने योग के महत्व को स्वास्थ्य एवं जीवन के लिए आवश्यक बताते हुए निरोगी जीवन का श्रेष्ठ कार्य और अपनी नित्य दैनिक कार्यों में शामिल करना, होना चाहिए। इलेक्ट्रिक न्यूज़ रिपोर्टर, शिंभू सिंह शेखावत नीमकाथाना सीकर

योग करवाया

चित्र
 हनुमान आर्य जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान,  अर्चना रोलानियां महिला जिला प्रभारी, सुमन शर्मा जिला प्रभारी महिला सोशल मीडिया एवं जिला महामंत्री भारत स्वाभिमान, रितेश भंडारी तहसील प्रभारी ने आदर्श विद्या मंदिर में प्रिंसिपल सरिता चौधरी  जी के निमंत्रण पर योग करवाया

सर्वगुण सम्पन्न पवित्र औषधीय गुणों वाला पौधा है तुलसी।

चित्र
 सर्वगुण सम्पन्न पवित्र औषधीय गुणों वाला पौधा है तुलसी।  भारतीय पौराणिक कथाओं में तुलसी को पवित्र जड़ी-बूटी के रूप में बहुत महत्व दिया गया है। यह आयुर्वेद में कई औषधीय गुणों वाला एक पूजनीय पौधा है। श्री भगवानदास तोदी महाविद्यालय के वनस्पति विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र कांटिया ने बताया कि पवित्र तुलसी भारत में एक पूजनीय पौधा है और इसे बेहतरीन औषधीय गुणों और औषधीय उपयोगों के लिए महत्व दिया जाता है। तुलसी की सुगंधित अंडाकार पत्तियां और पंचाग अत्यधिक औषधीय महत्व वाले है इसका वैज्ञानिक नाम ओसीमम सैंक्टम है यह लेमिएसी  कुल का सदस्य है यह आयुर्वेद जैसी वैकल्पिक चिकित्सा में अपार चिकित्सीय प्रभावों के लिए इस्तेमाल की जाने वाली जड़ी-बूटि है। यह विभिन्न स्वास्थ्य जोखिमों जैसे मधुमेह, मोटापा, कैंसर आदि स्वास्थ्य समस्याओं के निवारण में फायदेमंद हैं। साथ ही  इसे एक जादुई जड़ी-बूटी का सौभाग्य प्राप्त है, जिसमें जबरदस्त उपचार शक्तियां हैं। तुलसी में मौजूद एसिटिक एसिड पथरी को तोड़ने में मदद करता है। यह एक प्राकृतिक सिरदर्द निवारक औषधि है जो माइग्रेन के दर्द से भी राहत दिलाती ...

भगवानदास तोदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय लक्ष्मणगढ में आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।

चित्र
 स्थानीय श्री भगवानदास तोदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय लक्ष्मणगढ में आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। योग गुरु श्री जयपाल कुमावत ने महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वंयसेवक व रेन्जर-रोवर्स को विभिन्न प्रकार के योगाभ्यास करवाने के साथ ही इन योगासनो से होने वाले स्वास्थ्य संबन्धित लाभ से अवगत कराया। योग गुरु श्री जयपाल कुमावत ने शीर्षासन में तीन घंटे तैतीस मिनट तैतीस सैकन्ड का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया है। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय सचिव श्री आशकरन शर्मा, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ आनन्द शर्मा, एनसीसी अधिकारी ले.डॉ नरेश कुमार वर्मा, श्री महेश कुमार अग्रवाल, श्री प्रेम सिंह सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

योग दिवस पर वर्किंग वूमेन वेल्फेयर सोसाइटी द्वारा योगाभ्यास एवं पर्यावरण रैली

चित्र
 योग दिवस पर वर्किंग वूमेन वेल्फेयर सोसाइटी द्वारा योगाभ्यास एवं पर्यावरण रैली -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! आज 21, जून, 2025 को प्रताप मेर्रिज गार्डन , टोंक रोड, प्रताप नगर, में  वर्किंग वूमेन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा दीपा यादव के सानिध्य मे  योगा शिविर का आयोजन हुआ ,  आयोजन में स्टार परिवार ग्रुप से डॉ.राकेश केदावत ने आये हुऐ सभी योगा प्रेमियों को पौधे एवं उपहार भेंट दिए. आयोजको ने डॉ.केदावत को सम्मानित किया!  योगा शिविर मे आये आमंत्रित  विशिष्ट अतिथि डॉ.अशोक दुबे, पूजा शर्मा, बरखा शर्मा, अनीता सिंह, पूजा शर्मा का डॉ.केदावत ने सम्मान किया एवं  पर्यावरण संरक्षण रैली निकाली!

बड़ी तालाब की पाल पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया*

चित्र
 *बड़ी तालाब की पाल पर अंतर्राष्ट्रीय योग  दिवस मनाया* उदयपुर- जिला प्रशासन आयुर्वेदिक विभाग उदयपुर की तरफ से बड़ी तालाब के पाल पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का प्रोटोकॉल का अभ्यास किया और आयुर्वेद के नोडल अधिकारी विनोद मिश्रा ने बताया कि मंच संचालन योग विशेषज्ञ विनोद कुमार रेगर ने किया और बड़ी ग्राम पंचायत प्रशासक (सरपंच) मदन पंडित ने  बताया कि योग प्रशिक्षक वंदना जालेरा और प्रकाश अहीर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का प्रोटोकॉल के अनुसार योग का अभ्यास करवाया गया है जिसमें300 लोगों ने भाग लिया आयुर्वेद नर्स चेतन नागदा, योग प्रशिक्षक राजेंद्र जालोरा,सुधीन्द्र श्रीमाली, प्रधानाचार्य बड़ी प्रशांत बोरा वीडियो बडी,  एडवोकेट दिग्विजय चौहान ,प्रशांत सोलंकी,सहायक विकास अधिकारी,रमा शर्मा सामाजिक कार्यकर्ता नंदलालमेघवाल , प्रधानाचार्य ,खुशबू चोटरानी प्राचार्य मोहब्बत सिंह राव समाजसेवी निर्मला सुथार, पूजा गुप्ता सहायक प्राचार्य ,खुशबू पालीवाल समाजसेविका सीता गमेती पूर्व पंचायत समिति सदस्य इन्द्रलाल सुथार सामाजिक कार्यकर्ता ग्राम पंचायत क्षेत्र के आंगनबाड़ी कार्यकर्तागण, स्थानीय व...

जागृति शिक्षण संस्थान ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया

चित्र
 जागृति शिक्षण संस्थान ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया *निवारू रोड, झोटवाडा स्थित जागृति विद्या मन्दिर शिक्षण संस्थान की संस्थापिका श्रीमती मंजूशर्मा (पूर्व पार्षद एव पूर्व उपाध्यक्ष विप्र कल्याण बोर्ड) ने योगगुरु उमेश शर्मा व अरविंद शर्मा के सानिध्य में 21 जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया। इस कार्यक्रम मे जागृति ग्रूप शिक्षण संस्थान के सहयोगी स्टाफ एंव शाला के सभी छात्र-छात्राओं के साथ सुबह 5:30 पर J.VM के क्रीडा-स्थल पर उपस्थित होकर प्रार्थना एवं ध्यान मुद्रा लगाकर कार्यक्रम प्रारम्भ किया। कार्यक्रम में सभी ने एक साथ योग की विभिन्न क्रियाएं सूर्यनमस्कार, भुजंगासन, वृक्षासन और अनुलोम-विलोम जैसे योगसनों का अभ्यास किया व अग्रवाल परिवार (जयपुर) सोशल ग्रुप रजिस्टर्ड के द्वारा चलाए जा रहे अभियान पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ पोस्टर के माध्यम से आम जन को जागृत किया गया व पेड़ जरूर लगाने व उनकी देखरेख की अपील की गई है* *कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा द्वारा हल्का एव पौष्टिक नाश्ता भी वितरित किया।इस अवसर पर भरत शर्मा,विपिन कुमार,भव्या शर्मा,धीरज शर्मा,र...

श्री राम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस उत्साह पूर्वक मनाया गया.

चित्र
 श्री राम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में  11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस उत्साह पूर्वक मनाया गया. योग अनादि काल से भारतीय संस्कृति में समाया हुआ है- सर्वेश पाठक विश्व पटल पर योग को पहचान दिलाई भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने बदायूं, मीरा चौकी स्थित श्री राम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आज 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस एक धरती, एक स्वास्थ्य थीम पर उत्साह पूर्व मनाया गया. जिसमें आचार्य परिवार एवं समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया. कार्यक्रम का शुभारंभ भगवा ध्वज के आरोहण के साथ प्रारंभ हुआ, समापन संघ की प्रार्थना से हुआ. योगाचार्य सर्वेश पाठक ( विभाग कुटुंब प्रबोधन प्रमुख, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बदायूं) ने योग की विभिन्न क्रियाएं भस्त्रिका प्राणायाम, अनुलोम विलोम,भ्रामरी प्राणायाम, कपालभाति, सूक्ष्म व्यायाम, सूर्य नमस्कार जैसी योगिक क्रियायों के बारे में इनसे होने वाले लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी  के साथ-साथ अभ्यास कराया. योगाचार्य सर्वेश पाठक ने कहा- योग भारतीय संस्कृति में अनादि काल से समाया हुआ है. भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नर...

विश्व संगीत दिवस वैश्विक शांति का मूल मंत्र है "संगीत"

चित्र
 #विश्व संगीत दिवस वैश्विक शांति का मूल मंत्र है "संगीत"   उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। संगीत की शक्ति वास्तव में अद्वितीय है, और यह विभिन्न तरीकों से लोगों के जीवन को प्रभावित कर सकता है। जहां आज संपूर्ण विश्व में हर तरफ उथल-पुथल मची है, वहां संगीत लोगों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करने में सबसे महत्वपूर्ण साधन सिद्ध हो सकता है। संगीत व्यक्तित्व निर्माण में भी अपनी अहम भूमिका रखता है। संगीत हमें मानसिक सुदृढ़ता, स्वास्थ्य एवं जीवन में संतुलन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। यह हमें हमारी जड़ों, हमारी चेतना, मन, बुद्धि, आत्मा और अंतर जगत से जोड़ता है। संगीत ध्वनि का ऐसा लय बद्ध व्यवहार है, जो हमें तनाव मुक्त रखते हुए अधिक सृजनात्मकता, कल्पना शक्ति और एकाग्रता से जोड़ता है। संगीत सिर्फ एक कला नहीं अपितु एक संस्कार है क्योंकि इसका ना कोई धर्म है, ना कोई जात। हर स्वर एक कहानी सुनाता है, हर ध्वनि एक अलग जज़्बात जगाती है। संगीत की स्वर लहरी किसी देश की सीमा में बंध नहीं सकती। यह उन्मुक्त हवा, पंछी और नदियों की तरह है जो किसी के भी मन को मोह सकता है। भारतीय शास्त्...

उत्तर पश्चिम रेलवे पर 11वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन* *योग दिवस के उपलक्ष्य में 9 से 21 जून तक हुए कई कार्यक्रम*

चित्र
 *उत्तर पश्चिम रेलवे पर 11वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन* *योग दिवस के उपलक्ष्य में 9 से 21 जून तक हुए कई कार्यक्रम* 11वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शनिवार दिनांक 21.06.2025 को उत्तर पश्चिम रेलवे पर रेलकर्मियों में योग के प्रति जागरूकता लाने तथा योग के माध्यम से स्वस्थ रहने के लिए *एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग*  थीम पर  योग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार 11वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जगतपुरा स्थित रेलवे ऑफिसर क्लब में प्रातः 06.00 से  07.30 बजे तक ब्रह्मकुमारी संस्थान जयपुर एवं राजस्थान विश्वविद्यालय के योग प्रशिक्षकों द्वारा योग अभ्यास शिविर का आयोजन कर योग की विभिन्न क्रियाओं का अभ्यास करवाया गया।  इस योगाभ्यास कार्यक्रम में श्री अमिताभ, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे तथा श्री अशोक माहेश्वरी, अपर महाप्रबंधक , रेलवे अधिकारीगण, उत्तर पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन के  पदाधिकारीगण तथा रेलकर्मियों व उनके परिवारजनों ने उत्साह के साथ भाग लिया।  उत्तर पश्...