कौशल विकास शिविर मे हुई दुल्हन प्रतियोगिता

 कौशल विकास शिविर मे हुई दुल्हन प्रतियोगिता



    राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ नीमकाथाना के तत्वावधान मे ग्रुप स्तरीय कौशल विकास शिविर का आयोजन श्रीमती चन्दा देवी मोदी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुहाला मे किया जा रहा है। शिविराधिपति हजारी लाल सैनी ने बताया कि शिविर 17 मई 2025 से चल रहा है। जिसमे कम्प्यूटर, सिलाई, इंग्लिश स्पोकन, डांस,  ब्यूटीशियन, व पेन्टिंग का प्रशिक्षण कुशल व प्रशिक्षित ट्रेनर टीम द्वारा दिया जा रहा है।आज 11वां विश्व योग दिवस होने के कारण प्रातःकाल 7 से 8 बजे तक योग बल राम शर्मा व भरत कुमार मीणा के निर्देशन मे ग्रामीण, शिविर  संभागी व दूर दराज नियुक्त कामिर्कों ने योग किए।लगभग 265 व्यक्तियों नित्य योग करने की शपथ ली।शिविर मे प्रतिदिन आधा घन्टे योग अभ्यास करवा जाता है।

             आज शिविर मे ब्यूटीशियन के अन्तर्गत दुल्हन प्रतियोगिता हुई  जिसका मूल्यांकन पांच सदस्यीय पेनल समिति ने किया। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त का चयन किया गया। परिणाम की घोषणा समापन समारोह में कर सम्मानित किया जाएगा।योग दिवस पर उपस्थित ग्रामवासियों ने शिविर मे लगाई गई प्रर्दशनी व गतिविधियों का अवलोकन किया। ग्रामवासियों व कार्मिकों ने शिविर कार्यो की सराहना की। शिविर संचालक बसंती लाल सैनी व उनकी टीम सदस्य रामगोपाल  सैनी,कैलाश चन्द पालीवाल  किशोर कुमार सैनी,राजेन्द्र गुर्जर, नेमी चन्द जांगिड, पुष्पेन्द्र बाजिया,मीना मीणा,अनिशा सैनी,आसू सिंह शेखावत, उर्मिला सैनी को धन्यवाद  दिया। राजू लम्बोरा दिल्ली पुलिस एवं पंचायत समिति सदस्य मुकेश सैनी ने एक एक कम्प्यूटर सी पी यू  हेतु चार चार हजार रूपये की राशि दी जिससे कम्प्यूटर प्रयोगशाला को अपडेट किया जा सके।रामस्वरूप मीणा द्वारा ग्यारह  सौ रुपए का सहयोग प्राप्त  हुआ। शंकर लाल  गोयल  जिनकी माता के नाम से विद्यालय का नाम श्रीमती चन्दा देवी है के द्वारा ग्यारह हजार रुपए का सहयोग शिविर समापन समारोह हेतु प्राप्त हुआ। शिविर समापन 24 जून 2025 को रंगारंग कार्यक्रमों के साथ शिविर गतिविधियों के प्रदर्शन के साथ  किया जाएगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*