संदेश

दिसंबर 8, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बदायूं नगरपालिका अध्यक्ष पद हेतु अपना दल (एस) से श्रीमती लता पटेल संभावित प्रत्याशी।

चित्र
 बदायूं नगरपालिका अध्यक्ष पद हेतु अपना दल (एस) से श्रीमती लता पटेल संभावित प्रत्याशी। बदायूं।अपना दल(एस) की आज जिला कार्यालय पर एक बैठक हुई जिसमें पार्टी के पदाधिकारियों नें निकाय चुनाव को लेकर जनपद के सभी नगरपालिका और नगर पंचायत में प्रत्याशी उतारने के लिए पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन अनुप्रिया पटेल के निर्देशानुसार रणनीति बनाई,और इसी क्रम में 1 नगर पंचायत अध्यक्ष पद हेतु प्रत्याशी और बदायूं नगरपालिका अध्यक्ष पद हेतु प्रत्याशी अपना दल (एस) की महिलामंच जिलाध्यक्ष श्रीमती लता पटेल जी ने जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह को आवेदन सौंपा,बाकी अन्य पदाधिकारी भी जो चुनाव लडना चाहते हैं जल्द से जल्द आवेदन करने को कहा, जो भी सभासद पद के प्रत्याशी हैं बह भी अपने अपने वार्ड में तैयारियां तेज कर दें,जिससे कि बदायूं जनपद में पार्टी का निकाय चुनाव में अच्छा प्रदर्शन रहे, बैठक में जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह,जिला उपाध्यक्ष शिवेन्द्र पटेल, जिलामहासचिव डॉक्टर एचएस पटेल,जिलासचिव राघवेन्द्र सिंह,कोषाध्यक्ष सतीश चन्द्र सिंह,जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मंच डॉक्टर जुल्फिकार अली,किसान मंच उपाध्यक्ष जैनेन्द्र पटेल,गौ...

सांसद डाँगी की अनुशंषा पर आबूरोड़ की सड़कों का होगा पुनर्द्धार

चित्र
 सांसद डाँगी की अनुशंषा पर आबूरोड़ की सड़कों का होगा पुनर्द्धार आबूरोड। राज्यसभा सांसद नीरज डाँगी ने आबूरोड नगर पालिका क्षेत्र की मानसून पश्चात् एवं आरयूआईडीपी द्वारा किये गये कार्यो के पश्चात् सड़कों की खराब स्थिति से शहरवासियों को हो रही असुविधा के मध्यनजर 5 सड़को के पुनर्द्धार हेतु राज्य सरकार को अनुशंषा की है। डाँगी द्वारा राज्य सरकार को अनुशंषित सड़कों में कुन्दन राणा के मकान से शमशान घाट रोड, वागरीवास रोड़, तहसील कार्यालय के सामने से डाक बंगलो रोड, अग्रवाल कॉलोनी से एन.एच. 27 महावीर टॉकिज के जरिये एवं दरगाह कॉलोनी रोड़ सम्मिलित की गई है। सांसद डांगी ने बताया कि आबूरोड नगर पालिका क्षेत्र की सड़कों के निर्माण एवं रख-रखाव नगरपालिका द्वारा किया जाता रहा है। परन्तु सड़कों की दुर्दशा, तकनीकी दक्षता का अभाव एवं इच्छा शक्ति के अभाव के कारण लम्बे समय से शहरवासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अब राज्य सरकार के निर्णयानुसार उक्त नगरपालिका क्षेत्र आबूरोड में होने वाले कार्य सार्वजनिक निर्माण विभाग के माध्यम से करवाये जाने है। इस हेतु सांसद ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारिय...

मुख्यमंत्री जी के नाम *SDM परबतसर* को ज्ञापन प्रेषित किया गया

चित्र
 राजस्थान में स्वास्थ्य अधिकार कानून लागू करने की मांग को लेकर प्रयास जन स्वास्थ्य अभियान राजस्थान एवं कृपाराज विकास संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 7 दिसंबर 2022 को दिन में 2:30 बजे माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम *SDM परबतसर* को ज्ञापन प्रेषित किया गया