महालक्ष्मी ज्वेलर्स संस्थान का पांचवा शोरूम भव्य और आकर्षक सैंकड़ों के सैलाब के साथ हुआ शुभारंभ किया

*महालक्ष्मी ज्वेलर्स सं स्थान का पांचवा शोरूम भव्य और आकर्षक सैंकड़ों के सैलाब के साथ हुआ शुभारंभ किया* ****नीमकाथाना में आज दिनांक 25 8 25 को शेखावाटी अंचल में श्री महालक्ष्मी ज्वेलर्स का पांचवा भव्य और आकर्षक रूप से नीमकाथाना के खेतड़ी मोड़ स्थित परिसर में श्री गणेश वंदना एवं लाल फीता काटकर, मंत्रोचार सहित शुभारंभ हुआ । महालक्ष्मी ज्वेलर्स की टीम ने अंदर को प्रवेश किया ओपनिंग होते ही ग्राहकों की भीड़ लगी , जिसमें महिलाएं अधिक संख्या में थी। और कई सपत्नीक भी ग्राहक आए, महालक्ष्मी ज्वेलर्स ने एक अलग विशेषता यह रही कि उनकी और से लकी ड्रा का आयोजन हुआ। शेखावाटी अंचल के विश्वसनीय एवं प्रतिष्ठित महालक्ष्मी ज्वेलर्स ने ग्राहकों के विश्वास और आशीर्वाद के साथ अपनी पांचवी शाखा का शुभारंभ नीम का थाना में खेतड़ी मोड़ पर किया , इससे पहले संस्थान की शाखाएं चिड़ावा, गुड़ा गोड जी और चनाना ,झुंझुनू मैं संचालित हो रही है। नीमकाथाना स्थित इस नई शाखा के उद्घाटन समारोह में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला,, लगभग 4000 से अधिक ग्राहकों की मौजूदगी ने इस अवसर को और ऐतिहासिक बना दिया। उद्घा...