संदेश

अगस्त 25, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

महालक्ष्मी ज्वेलर्स संस्थान का पांचवा शोरूम भव्य और आकर्षक सैंकड़ों के सैलाब के साथ हुआ शुभारंभ किया

चित्र
 *महालक्ष्मी ज्वेलर्स सं स्थान का पांचवा शोरूम भव्य और आकर्षक सैंकड़ों के सैलाब के साथ हुआ शुभारंभ किया* ****नीमकाथाना में आज दिनांक 25 8 25 को शेखावाटी अंचल में श्री महालक्ष्मी ज्वेलर्स का पांचवा भव्य और आकर्षक रूप से नीमकाथाना के खेतड़ी मोड़ स्थित परिसर में श्री गणेश वंदना एवं लाल फीता  काटकर, मंत्रोचार सहित शुभारंभ हुआ । महालक्ष्मी ज्वेलर्स की टीम ने अंदर को प्रवेश किया ओपनिंग होते ही ग्राहकों की भीड़ लगी , जिसमें महिलाएं अधिक संख्या में थी। और कई सपत्नीक भी ग्राहक आए, महालक्ष्मी ज्वेलर्स ने एक अलग विशेषता यह रही कि उनकी और से लकी ड्रा का आयोजन हुआ। शेखावाटी अंचल के विश्वसनीय एवं प्रतिष्ठित महालक्ष्मी ज्वेलर्स ने ग्राहकों के विश्वास और आशीर्वाद के साथ अपनी पांचवी शाखा का शुभारंभ नीम का थाना में खेतड़ी मोड़ पर किया , इससे पहले संस्थान की शाखाएं चिड़ावा, गुड़ा गोड जी और चनाना ,झुंझुनू  मैं संचालित हो रही है।  नीमकाथाना स्थित इस नई शाखा के उद्घाटन समारोह में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला,, लगभग 4000 से अधिक ग्राहकों की मौजूदगी ने इस अवसर को और ऐतिहासिक बना दिया। उद्घा...

*कोटपूतली में सैनी समाज का दूसरा परिचय युवक-युवती सम्मेलन**

चित्र
 *कोटपूतली में सैनी समाज का दूसरा परिचय युवक-युवती सम्मेलन** **** सैनी विकास संगठन रजिस्टर्ड कोटपूतली के तत्वाधान में आगामी 2 नवंबर 2025 को देवउठनी एकादशी पर होने वाले जिला स्तरीय  छठें सामूहिक विवाह सम्मेलन का द्वितीय परिचय सम्मेलन बानसूर में सैनी सभा भवन दयाल वाली में सैनी महासभा समिति के अध्यक्ष ,निरंजन लाल ठेकेदार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें पांच लड़कों और दो लड़कियों का परिचय हुआ। सामूहिक विवाह सम्मेलन 2 नवंबर देवउठनी एकादशी का यह प्रोग्राम जिला स्तर का है ।समाज से अपील की जाती है ,कि ज्यादा से ज्यादा जोड़ों का रजिस्ट्रेशन करवा कर इस शुभ कार्य में हाथ बटांएं ,जो समाज की भलाई का कार्य है। जिला समिति के अध्यक्ष बबलू बेरवाल ने बताया कि अभी तक पांच जोड़ों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है।  पंपलेट एस और पोस्ट द्वारा गांव-गांव ढाणी ढाणी में प्रचार प्रसार किया जा रहा है इस मौके पर कार्य करने का विस्तार करते हुए सुरेश चंद्र सैनी पत्रकार बानसूर को संरक्षक बनाया गया है। इस मौके पर मौजूद रहे, विवाह समिति के प्रधान संरक्षक श्री देवी सहाय सैनी, संरक्षक राम रतन सैनी ,उपाध्यक...

श्री त्रिनेत्र गणेश धाम रणथंभौर लक्खी मेला-2025 की तैयारियां शुरू गेट फिर से खोले गए।

चित्र
 *श्री त्रिनेत्र गणेश धाम रणथंभौर लक्खी मेला-2025 की तैयारियां शुरू गेट फिर से खोले गए। * -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! सवाई माधोपुर । जिला कलक्टर काना राम ने श्री त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग को  श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है।जिला कलक्टर ने बताया कि तीन दिवसीय त्रिनेत्र गणेश मेला 26 से 28 अगस्त तक आयोजित होगा। सोमवार को आने वाले श्रद्धालुओं को शाम 4 बजे तक मंदिर मार्ग से प्रवेश दिया गया। मंगलवार से तीन दिन तक मेले का आयोजन चौबीसों घंटे चलेगा जलभराव या बहाव वाले मार्ग से नहीं जाएं। परिक्रमा मार्ग केवल 27 अगस्त (गणेश चतुर्थी) को दिन के समय खोला जाएगा।श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा जिला प्रशासन की प्राथमिकता है।

आचार्य विजयराज जी म.सा. ने दिया त्याग का संदेश --

चित्र
 आचार्य विजयराज जी म.सा. ने दिया त्याग का संदेश -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! हाल ही स्थानीय नवकार भवन तिलक नगर जयपुर में पर्वाधिराज पर्युषण पर्व के पांचवें दिन प्रवचन मण्डपम में आयोजित विशाल धर्मसभा को संबोधित करते हुए शांतक्रांति संघानायक आचार्य श्री विजयराज जी म.सा. ने जीवन में त्याग के महत्व पर प्रकाश डाला। आचार्य श्री ने उत्तराध्ययन सूत्र के 31वें अध्याय की छठी गाथा की व्याख्या करते हुए कहा कि चार कषायों, चार विक्षेपों और चार संज्ञाओं का त्याग करने वाला ही संसार के दुखों से मुक्त हो सकता है। त्याग ही वह एकमात्र मार्ग है, जिससे जीवन में श्रेष्ठ परिणाम प्राप्त होते हैं। जीवन की तुलना एक खाली गिलास से करते हुए उन्होंने समझाया कि जिस प्रकार गिलास का मूल्य उसमें भरे पदार्थ से तय होता है, उसी प्रकार जीवन का मूल्य भी उत्तम कर्मों से बढ़ता है। उन्होंने कहा कि केवल भावना से सिद्धि नहीं मिलती, इसके लिए साधना आवश्यक है। दान, शील, तप और भावना साधना के मूल अंग हैं। आचार्य श्री ने दान को जीवन का वरदान बताते हुए कहा कि दान की शुरुआत छोटे-छोटे दानों से भी हो सकती है। सबसे पहला दान अन्नदान है। ...

गणेश चतुर्थी मेले के अवसर पर यात्रियों की सुविधा हेतु सवाईमाधोपुर-दुर्गापुरा-सवाईमाधोपुर मेला स्पेशल रेलसेवा का संचालन*

चित्र
 *गणेश चतुर्थी मेले के अवसर पर यात्रियों की सुविधा हेतु सवाईमाधोपुर-दुर्गापुरा-सवाईमाधोपुर मेला स्पेशल रेलसेवा का संचालन* रेलवे द्वारा गणेश चतुर्थी मेले के अवसर पर यात्रियों की सुविधा हेतु सवाईमाधोपुर-दुर्गापुरा-सवाईमाधोपुर मेला स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 09767, सवाईमाधोपुर-दुर्गापुरा मेला स्पेशल रेलसेवा दिनांक 26.08.25 से 29.08.25 तक (04 ट्रिप) सवाईमाधोपुर से 21.35 बजे रवाना होकर मध्यरात्रि 00.20 बजे दुर्गापुरा पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09768, दुर्गापुरा-सवाईमाधोपुर मेला स्पेशल रेलसेवा दिनांक 27.08.25.25 से 30.08.25 तक (04 ट्रिप) दुर्गापुरा से 01.20 बजे रवाना होकर 03.45 बजे सवाईमाधोपुर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में चौथ का बरवाडा, ईसरदा, वनस्थली निवाई व सांगानेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।  इस रेलसेवा में 12 द्वितीय साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 14 डिब्बे होगे।

फ्लाई ऐश प्रबंधन में नई दिशा: रेल मंत्रालय और एनटीपीसी ने राष्ट्रीय सम्मेलन से बढ़ाया सहयोग*

चित्र
 *फ्लाई ऐश प्रबंधन में नई दिशा: रेल मंत्रालय और एनटीपीसी ने राष्ट्रीय सम्मेलन से बढ़ाया सहयोग* *विशेषज्ञों और नीतिनिर्माताओं ने साझा किए विचार, फ्लाई ऐश के सुरक्षित और सतत उपयोग का रोडमैप तैयार* भारतीय रेल मंत्रालय और एनटीपीसी ने पावर मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट, नोएडा में फ्लाई ऐश उपयोग और परिवहन पर राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में फ्लाई ऐश उत्पादकों, उपयोगकर्ताओं, परिवहनकर्ताओं और नीतिनिर्माताओं ने एक साथ आकर भारत में फ्लाई ऐश के सतत प्रबंधन की रणनीतियों पर विचार-विमर्श किया।  इस आयोजन में विशिष्ट अतिथियों के रूप में में श्री घनश्याम प्रसाद, अध्यक्ष, केन्द्रीय विद्युत प्राधिकरण (सीईए), विद्युत मंत्रालय; श्री हितेन्द्र मल्होत्रा, सदस्य (संचालन एवं व्यवसाय विकास), रेल मंत्रालय; श्री गुरदीप सिंह, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एनटीपीसी; तथा श्री पियूष सिंह, अतिरिक्त सचिव, विद्युत मंत्रालय शामिल रहे। इस कार्यक्रम का आयोजन और प्रचार-प्रसार रेल मंत्रालय के अतिरिक्त सदस्य (मार्केटिंग एवं व्यवसाय विकास) डॉ. मनोज सिंह के नेतृत्व में किया गया। वित्तीय वर्ष 2024–25 में देश में क...

एसडीएम मावली संग सीरवी समाज उदयपुर ने हर्षोल्लास से मनाया भादवी बीज महोत्सव।

चित्र
 एसडीएम मावली संग सीरवी समाज उदयपुर ने हर्षोल्लास से मनाया भादवी बीज महोत्सव। उदयपुर। सीरवी समाज विकास समिति, उदयपुर द्वारा भादवी बीज महोत्सव परंपरागत हर्षोल्लास एवं श्रद्धा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत समाज की महिलाओं द्वारा मंगल गीतों और पारंपरिक नृत्य से हुई। बच्चों को विभिन्न गतिविधियों में सहभागिता के लिए पुरस्कृत किया गया। संध्या समय आई माताजी की आरती की गई, जिसके पश्चात् भोग-प्रसादी का आयोजन हुआ। समाज के संरक्षक श्री दोलाराम परिहार ने उत्कृष्ट आयोजन, स्वादिष्ट प्रसादी एवं समाजजनों की सपरिवार उपस्थिति पर सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मावली एसडीएम  रमेश सीरवी सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।

16वें राष्ट्रीय बाल साहित्यकार सम्मेलन के तकनिकी सत्र मैं पुस्तक समीक्षा, बाल काव्य संगोष्ठी, बाल गीत प्रतियोगिता के विजेता पुरस्कृत

चित्र
 सुनील कुमार मिश्रा  राजस्थान उदयपुर सलिला संस्था सलूंबर एवं राजस्थान साहित्य अकादमी उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में प्रसार शिक्षा निदेशालय संभागर मै आयोजित 16वें राष्ट्रीय बाल साहित्यकार सम्मेलन के तकनिकी सत्र की अध्यक्षता राजस्थान के वरिष्ठ साहित्यकार, आईएएस अधिकारी एवं पाती लेखन मुहिम के प्रणेता डॉ. सूरज सिंह नेगी ने की। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में उन्होंने कहा कि “आज सोशल मीडिया के प्रभाव से बच्चे मोबाइल के गुलाम होते जा रहे हैं। उन्हें आदर्श उदाहरणों की आवश्यकता है। हमें चाहिए कि मोबाइल के स्थान पर बच्चों को लिखने, बोलने और पढ़ने की ओर प्रेरित करें। बच्चों से मित्रता करें और उन्हें संस्कार का पाठ सिखाएँ। इसमें बाल साहित्य की भूमिका अत्यधिक महत्वपूर्ण है।” इस सत्र के मुख्य अतिथि इंडिया नेटबुक्स के अध्यक्ष डॉ. संजीव कुमार ने परिवार के बजट में पुस्तक क्रय हेतु विशेष फंड रखने पर बल दिया। इस अवसर पर मीनू त्रिपाठी एवं जीशान हैदर जैदी को साहित्य रत्न सम्मान से विभूषित किया गया। संचालन विमला नागला ने किया। सत्र मैं बाल गीत प्रतियोगिता के टॉप-10 विजेताओं मैं से उपस्थित यशवंत कुमार ...

प्रादेशिक परिवहन अधिकारी ने किया मूकबधिर छात्रावास का निरीक्षण एवम सीसीटीवी सिस्टम का किया शुभारंभ अधिकारी ने स्वयं के हाथों से परोसा बच्चों को भोजन

चित्र
 प्रादेशिक परिवहन अधिकारी ने किया मूकबधिर छात्रावास का निरीक्षण एवम सीसीटीवी सिस्टम का किया शुभारंभ अधिकारी ने स्वयं के हाथों से परोसा बच्चों को भोजन विशाखा व्यास//राजस्थान/उदयपुर प्रादेशिक परिवहन कार्यालय,चितौड़गढ़  के प्रादेशिक परिवहन अधिकारी श्री नेमीचंद पारीक ने लवीना विकास सेवा संस्थान के द्वारा संचालित मूकबधिर बालक छात्रावास एवम आवासीय विद्यालय, सुखेर  का औचक निरीक्षण किया।वक्त निरीक्षण सभी स्टाफ एवम छब्बीस बच्चे उपस्थित मिले।उसके पश्चात अधिकारी ने  वहां लगे सीसीटीवी सिस्टम का शुभारंभ फीता काटकर किया।उसके बाद श्री पारीक ने बालको को अपने हाथों से भोजन परोसा।परिवहन अधिकारी द्वारा छात्रावास के आवास कक्ष, रसोईघर,कार्यालय,खेल मैदान,स्नानागार एवम शौचालय आदी का निरीक्षण कर संतोष प्रकट किया गया।संस्थान निदेशक भरत कुमार पूर्बिया द्वारा अधिकारी को संस्थान कार्यक्रमों की जानकारी दी गई।

विद्या भारती संस्थान का जिला स्तरीय खेलकूद समारोह सम्पन्न

चित्र
 विद्या भारती संस्थान का जिला स्तरीय खेलकूद समारोह सम्पन्न उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। विद्या भारती संस्थान उदयपुर के तत्वावधान में जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का भव्य समापन समारोह पुरस्कार वितरण के साथ हिरण मगरी स्थित विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय में सम्पन्न हुआ। समारोह का शुभारंभ मंगलाचरण एवं दीप प्रज्ज्वलन से किया गया।  विद्यालय प्रधानाचार्य कमलेन्द्र सिंह राव ने बताया कि इस अवसर पर आयोजित एथलेटिक्स, बैडमिंटन एवं वॉलीबॉल खेलों में जिलेभर से आए 239 खिलाड़ी भैया-बहिनों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट खेल भावना और अनुशासन का परिचय देते हुए शानदार खेल प्रदर्शन किया। अतिथियों का परिचय एवं स्वागत जिला खेल प्रभारी भंवरलाल रैगर ने कराया।  प्रतियोगिता के समापन समारोह की अध्यक्षता विद्या भारती पूर्व छात्र परिषद के प्रांत संयोजक योगाचार्य डॉ. विक्रम मेनारिया ने की। मुख्य अतिथि स्थानीय विद्यालय के सचिव गोपाल सोनी एवं विद्या भारती संस्थान उदयपुर के जिला सचिव कालू लाल चौबीस ,सह सचिव प्रभात आमेटा थे। जिला सचिव चौबीसा ने अपने उद्बोधन में कहा क...

बाल पहलवानो ने लगाए कुश्ती मे दाव पेज

चित्र
बाल पहलवानो ने लगाए कुश्ती मे दाव पेज उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। उस्ताद श्री लक्ष्मण सिंह उस्ताद श्री अर्जुन राजोरा व्यायामशाला एवं रूरल अमेच्यूअर गेम्स एसोसिएशन इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में  24 अगस्त  को उदयपुर मे बाल पहलवानों की प्रोत्साहन कुश्ती का आयोजन स्वरूप सागर स्थित अंतरराष्ट्रीय कुश्ती हाल में किया गया आयोजन सचिव डॉ. हरीश राजोरा ने बताया की   प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष पारस सिंघवी थे अध्यक्षता सुधीर बक्षी  ने की विशिष्ट अतिथि कुश्ती संघ के सचिव दीपक राजोरा, देवेंद्र साहू, सकिल हुसैन, डॉ. धर्मेंद्र राजोरा,डॉ. हिमांशु राजोरा खेल अधिकारी, राजेंद्र सिंह भाटी, सुनील नेहरा  थे   प्रतियोगिता मे बाल पहलवानो का परिणाम क्रमशःबालक वर्ग के 25 किग्रा मे प्रथम तन्मय प्रजापत व दूसरा स्थान जयेश प्रजापत, 30 किग्रा मे प्रथम स्थान पर दक्ष मोदी व दूसरा स्थान यशराज राजोरा, 35  किग्रा मे प्रथम स्थान पर दक्ष मोदी व दूसरा स्थान दिव्यांग डांगी, 40 किग्रा मे प्रथम स्थान पर दक्ष छिपा व दूसरे स्थान पर मोहित साहू, 45 किग...

भीम में विधिक सेवा जागरूकता शिविर: 250 से अधिक लोग योजनाओं और अधिकारों से हुए जागरूक

चित्र
 भीम में विधिक सेवा जागरूकता शिविर: 250 से अधिक लोग योजनाओं और अधिकारों से हुए जागरूक राजसमंद / पुष्पा सोनी 25 अगस्त 2025 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद तथा तालुका विधिक सेवा समिति, भीम के संयुक्त तत्वावधान में पंचायत समिति भीम एवं इसके आसपास के क्षेत्रों में भव्य मेगा विधिक सेवा जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों का मुख्य उद्देश्य आमजन को उनके विधिक अधिकारों और विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी एक ही मंच पर उपलब्ध कराना तथा आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत, दिनांक 13 सितंबर 2025 के सफल आयोजन के लिए नागरिकों को जागरूक करना था। मुख्य शिविर का आयोजन पंचायत समिति भीम के सभागार में हुआ, जिसमें विकास अधिकारी श्री कृष्ण मुरारी छालिया, सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री नाथूराम सालवी, चिकित्सा अधिकारी डॉ. राकेश यादव, नर्सिंग अधिकारी श्री बालमुकुन्द, ग्राम विकास अधिकारी श्रीमती दिव्या चोहेल, पंचायत समिति कर्मचारीगण श्रीमती पुष्पा देवी, श्रीमती निर्मला देवी, श्री विजय सिंह, श्री प्रीतम सिंह एवं पैरालिगल वॉलेन्टियर श्रीमती पुष्पा सोनी सहित अनेक अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। शिविर में च...