महालक्ष्मी ज्वेलर्स संस्थान का पांचवा शोरूम भव्य और आकर्षक सैंकड़ों के सैलाब के साथ हुआ शुभारंभ किया
*महालक्ष्मी ज्वेलर्स सं
स्थान का पांचवा शोरूम भव्य और आकर्षक सैंकड़ों के सैलाब के साथ हुआ शुभारंभ किया* ****नीमकाथाना में आज दिनांक 25 8 25 को शेखावाटी अंचल में श्री महालक्ष्मी ज्वेलर्स का पांचवा भव्य और आकर्षक रूप से नीमकाथाना के खेतड़ी मोड़ स्थित परिसर में श्री गणेश वंदना एवं लाल फीता काटकर, मंत्रोचार सहित शुभारंभ हुआ । महालक्ष्मी ज्वेलर्स की टीम ने अंदर को प्रवेश किया ओपनिंग होते ही ग्राहकों की भीड़ लगी , जिसमें महिलाएं अधिक संख्या में थी। और कई सपत्नीक भी ग्राहक आए, महालक्ष्मी ज्वेलर्स ने एक अलग विशेषता यह रही कि उनकी और से लकी ड्रा का आयोजन हुआ।
शेखावाटी अंचल के विश्वसनीय एवं प्रतिष्ठित महालक्ष्मी ज्वेलर्स ने ग्राहकों के विश्वास और आशीर्वाद के साथ अपनी पांचवी शाखा का शुभारंभ नीम का थाना में खेतड़ी मोड़ पर किया , इससे पहले संस्थान की शाखाएं चिड़ावा, गुड़ा गोड जी और चनाना ,झुंझुनू मैं संचालित हो रही है।
नीमकाथाना स्थित इस नई शाखा के उद्घाटन समारोह में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला,, लगभग 4000 से अधिक ग्राहकों की मौजूदगी ने इस अवसर को और ऐतिहासिक बना दिया। उद्घाटन मायरा चौधरी व मनरूप सिंह जी मांथ के कर कमलों से संपन्न हुआ। इस अवसर पर क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे जिम प्रेम सिंह बाजोर ,,,संपत बेनीवाल, एडीएम भागीरथ साख, सुरेंद्र अग्रवाल ,जसवंत जी मांथ
राजेश जी जाखड़ ,मदन भावरिया जी, हरि सिंह गोडावास ,डॉक्टर जवाहर सिंह जी ,योगेंद्र जी तथा बाबूलाल जी सहित अन्य गण मान्य मा महानुभाव उपस्थित रहे, एवं कार्यक्रम के शुभारंभ की शोभा बढ़ाई।
तथा आए हुए सभी अतिथियों ने महालक्ष्मी ज्वेलर्स परिवार को शुभकामनाएं दी! ग्राहकों के लिए विशेष आकर्षण के रूप में लकी ड्रा का भी आयोजन किया गया ।।इसमें विजेता सुनील कुमारी रही,,, **जिन्हें इनाम स्वरूप एक सुंदर सोने की अंगूठी भेंट की गई†* । इस घोषणा के बाद उपस्थित जनों ने जोरदार तालियों की गड़गड़ाहट से विजेता सुनील कुमारी को बधाई दी।
*संस्थान प्रबंधन ने ग्राहकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ग्राहकों का विश्वास ही उनकी सबसे बड़ी पूंजी है*।। नई शाखा में भी वही विश्वास पारदर्शिता और शुद्धता कायम रखते हुए उत्कृष्ट सेवा प्रदान की जाएगी। नीमकाथाना की यह नई शुरुआत महालक्ष्मी ज्वेलर्स कि उस परंपरा को और मजबूत करेगी । जिसके लिए यह ब्रांड शेखावाटी भर में जाना जाता है ।
संस्थान का उद्देश्य ग्राहकों को संपूर्ण संतुष्टि प्रदान करना रहेगा।। इसी लक्ष्य को लेकर संस्थान नीमकाथाना की टीम आगामी कार्य हेतु अग्रसर रहेगी।।
रिपोर्टर ::: वॉइस ऑफ़ मीडिया ::: सीकर नाम का थाना राजस्थान,, शिंभू
सिंह शेखावत
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें