*कोटपूतली में सैनी समाज का दूसरा परिचय युवक-युवती सम्मेलन**

 *कोटपूतली में सैनी समाज का दूसरा परिचय युवक-युवती सम्मेलन**


****

सैनी विकास संगठन रजिस्टर्ड कोटपूतली के तत्वाधान में आगामी 2 नवंबर 2025 को देवउठनी एकादशी पर होने वाले जिला स्तरीय  छठें सामूहिक विवाह सम्मेलन का द्वितीय परिचय सम्मेलन बानसूर में सैनी सभा भवन दयाल वाली में सैनी महासभा समिति के अध्यक्ष ,निरंजन लाल ठेकेदार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें पांच लड़कों और दो लड़कियों का परिचय हुआ। सामूहिक विवाह सम्मेलन 2 नवंबर देवउठनी एकादशी का यह प्रोग्राम जिला स्तर का है ।समाज से अपील की जाती है ,कि ज्यादा से ज्यादा जोड़ों का रजिस्ट्रेशन करवा कर इस शुभ कार्य में हाथ बटांएं ,जो समाज की भलाई का कार्य है। जिला समिति के अध्यक्ष बबलू बेरवाल ने बताया कि अभी तक पांच जोड़ों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। 

पंपलेट एस और पोस्ट द्वारा गांव-गांव ढाणी ढाणी में प्रचार प्रसार किया जा रहा है इस मौके पर कार्य करने का विस्तार करते हुए सुरेश चंद्र सैनी पत्रकार बानसूर को संरक्षक बनाया गया है। इस मौके पर मौजूद रहे, विवाह समिति के प्रधान संरक्षक श्री देवी सहाय सैनी, संरक्षक राम रतन सैनी ,उपाध्यक्ष गंगाराम सैनी, लीलाराम बायलान, योगेश कुमार सैनी, ताराचंद सैनी , किशोरी  लाल सैनी , पूर्व अध्यक्ष धर्मचंद सैनी, उपाध्यक्ष गंगाराम सैनी ,जीतराम सैनी, प्यारेलाल सैनी ,संतलाल सैनी कोषाध्यक्ष ,मेहर चंद सैनी सहित सैनी समाज के सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर :::: वॉइस ऑफ़ मीडिया :::: सीकर नीम का थाना राजस्थान, शिंभू सिंह शेखावत

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला