भीम में विधिक सेवा जागरूकता शिविर: 250 से अधिक लोग योजनाओं और अधिकारों से हुए जागरूक

 भीम में विधिक सेवा जागरूकता शिविर: 250 से अधिक लोग योजनाओं और अधिकारों से हुए जागरूक



राजसमंद / पुष्पा सोनी


25 अगस्त 2025 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद तथा तालुका विधिक सेवा समिति, भीम के संयुक्त तत्वावधान में पंचायत समिति भीम एवं इसके आसपास के क्षेत्रों में भव्य मेगा विधिक सेवा जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों का मुख्य उद्देश्य आमजन को उनके विधिक अधिकारों और विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी एक ही मंच पर उपलब्ध कराना तथा आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत, दिनांक 13 सितंबर 2025 के सफल आयोजन के लिए नागरिकों को जागरूक करना था।


मुख्य शिविर का आयोजन पंचायत समिति भीम के सभागार में हुआ, जिसमें विकास अधिकारी श्री कृष्ण मुरारी छालिया, सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री नाथूराम सालवी, चिकित्सा अधिकारी डॉ. राकेश यादव, नर्सिंग अधिकारी श्री बालमुकुन्द, ग्राम विकास अधिकारी श्रीमती दिव्या चोहेल, पंचायत समिति कर्मचारीगण श्रीमती पुष्पा देवी, श्रीमती निर्मला देवी, श्री विजय सिंह, श्री प्रीतम सिंह एवं पैरालिगल वॉलेन्टियर श्रीमती पुष्पा सोनी सहित अनेक अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। शिविर में चिकित्सा विभाग, पंचायती राज विभाग एवं राजस्व विभाग सहित विभिन्न सरकारी विभागों ने सक्रिय भागीदारी निभाई और नागरिकों को योजनाओं के लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।


इस अवसर पर पैरा लिगल वॉलेन्टियर पुष्पा सोनी ने आम नागरिकों को वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांगजन सहायता योजना, बालिका सुरक्षा, कन्या शिक्षा, मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना, आंगनवाड़ी सेवाएं, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, फसल बीमा योजना एवं जैविक खेती जैसे विषयों पर मार्गदर्शन प्रदान किया गया। साथ ही पीड़ित प्रतिकर योजना, निःशुल्क विधिक सहायता की प्रक्रिया, राष्ट्रीय लोक अदालत में समझौते से प्रकरणों के निस्तारण, अस्पृश्यता निवारण, आशा यूनिट, संवाद यूनिट, जागृति यूनिट एवं डॉन स्कीम 2025 के बारे में भी विस्तार से बताया गया। उपस्थित नागरिकों के लिए निःशुल्क चिकित्सा जांच एवं परामर्श की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई, जिससे यह शिविर स्वास्थ्य एवं विधिक दोनों दृष्टियों से उपयोगी साबित हुआ।


मुख्य कार्यक्रम के बाद तहसील मुख्यालय के बाहर और पंचायत सेवा समिति के बाहर भी विधिक सेवा शिविर आयोजित किए गए। इन शिविरों में डोर-स्टेप काउंसलिंग के माध्यम से आम नागरिकों को निःशुल्क विधिक सहायता, लोक अदालत और सरकारी योजनाओं के लाभों से अवगत कराया गया। सभी शिविरों के दौरान नागरिकों में जागरूकता फैलाने के लिए पंपलेट वितरित किए गए और योजनाओं की विस्तृत जानकारी साझा की गई।


इन शिविरों के माध्यम से 250 से अधिक आमजन लाभान्वित हुए। जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद श्री राघवेन्द्र काछवाल एवं वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट तथा अध्यक्ष, तालुका विधिक सेवा समिति, भीम श्रीमती मनी वालिया के मार्गदर्शन में आयोजित इस अभियान ने विधिक एवं सामाजिक चेतना को नई दिशा दी। यह शिविर न केवल नागरिकों को विधिक अधिकारों से अवगत कराने में सफल रहा, बल्कि उन्हें सरकारी योजनाओं की वास्तविक पहुंच और उपयोगिता से भी परिचित कराया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला