संदेश

अगस्त 4, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अपने जीवन में पेड़ जरूर लगाए डॉक्टर बजरंग लाल मीणा।

चित्र
 किशनगंढ रेनवाल संवाददाता फुलचन्द गुर्जर  अपने जीवन में पेड़ जरूर लगाए डॉक्टर बजरंग लाल मीणा।   करणसर मे हरियाली अमावस्या के उपलक्ष्य मे आज श्री रतनलाल पाटनी राजकीय चिकित्सालय में बरगद का पेड़ लगाकर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया मुख्य अतिथि बजरंग लाल मीणा पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए ने कहा कि पेड़ जीवन है अधिक से अधिक पेड़ लगे इस अवसर पर हीरालाल शास्त्री मंत्री नवनिर्माण एवम पर्यवरण केंद्र करणसर सरपंच प्रतिनिधि बिल एल यादव व्यापार मंडल पूर्व अध्यक्ष अर्जुन गढ़वाल महेश जोशी कांग्रेस नेता गिरिराज जोशी भींवाराम खींची किसान यूनियन के नेता मालीराम हनिनवाल भूमिका के डायरेक्टर मालीराम सुरेश कुमावत मालीराम कनवाड़िया रामनिवास करिरा रतनलाल पेंटर महावीर सिंह पालावत अध्यक्ष मूलचंद औला किसान नेता आदि लोग मौजुद रहे

दिया कुमारी जी हमारा अभिमान विद्याधर नगर में जयपुर सोशल क्लब द्वारा पलक उत्सव राखी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि

चित्र
 जयपुर रिपोर्टर रोहित कुमार  दिया कुमारी जी हमारा अभिमान विद्याधर नगर में जयपुर सोशल क्लब द्वारा पलक उत्सव राखी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आदरणीय उपमुख्यमंत्री जी दिया कुमारी जी पधारे शुभारंभ किया सभी माता बहनों ने जो स्टॉल्स लगा रखी थी स्वागत किया अनीता जी व मेरे द्वारा आदरणीय दिया कुमारी जी का सम्मान किया गया आपका आशीर्वाद से विद्याधर नगर का विकास हो रहा है और क्रिएटिव काम भी हो रहे हैं जन सेवक विष्णु प्रताप सिंह विद्याधर नगर

आरोग्य नगर में वृक्षारोपण* 1500 पौधे लगाकर बनाएंगे पेड़।।। *आरोग्य नगर नाम करेंगे सार्थक।।*

चित्र
 *आरोग्य नगर में वृक्षारोपण* 1500 पौधे लगाकर बनाएंगे पेड़।।।  *आरोग्य नगर नाम करेंगे सार्थक।।*  औषधि गार्डन बनाने का लिया संकल्प।। औषधीय पेड़ पौधों का करेंगे विकास।।। अब तक करीब 80पौधे लगाए जा चूके है।।।  04अगस्त कोटा।। नए कोटा मेडिकल कॉलेज के सामने स्थित आरोग्य नगर में ,,एक पेड़ देश के नाम__एक पेड़ शहर के नाम के तहत ,,1500 पेड़ आरोग्य नगर के नाम,,, से जन सहभागिता से व्रक्षारोपण की मुहिम चलाई गई है।। आरोग्य नगर समिति के अध्यक्ष डॉक्टर राकेश उपाध्याय जी ने  बताया किआज के वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत आरोग्य नगर निवासियों के घरों के सामने वृक्ष लगाने से की गई है जिसमें श्रीमान कैलाश जी गुप्ता, श्री उम्मेद माथुर श्रीमान प्रकाश खुशलानी जी, एवम श्रीमान रामेश्वरजी नागर के घरों के सामने आज 12 वृक्षों का रोपण ट्री गार्ड सहित किया गया तथा टंकी वाले पार्क में 10 वृक्षों का रोपण किया गया। इसके पूर्व में भी सदस्यों ने 20 ट्रीगार्ड सहित अपने घरों के सामने वृक्षारोपण किया जा चुका है तथा 50 वृक्षों का रोपण टंकी वाले पार्क में भी आज से पूर्व किया गया। इस कार्यक्रम में क्षेत्...

6 को शाम 5 बाद होंगे श्याम दर्शन*

चित्र
 *6 को शाम 5 बाद होंगे श्याम दर्शन* *खाटूश्यामजी. श्री श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान ने सभी श्याम भक्तों से अपील की है कि दिनांक 06.08.2024 को श्री श्याम प्रभू की विशेष सेवा-पूजा व तिलक होने के कारण श्याम प्रभू के दर्शन दिनांक 05.08.2024 को रात्रि 10.00 बजे से दिनांक 06.08.2024 को सांय 5 बजे तक आम दर्शनार्थ बंद रहेंगे। अतः इस अवधि उपरान्त दर्शन हेतु पधारें। कृपया व्यवस्थाओं में अपना सहयोग प्रदान करें।*

पेड़ लगा कर जड़ी बूटी दिवस मनाया

चित्र
 जयपुर ग्रामीण  पूज्य आचार्य बालकृष्ण जी के जन्मदिन जड़ी बूटी दिवस पर हनुमान आर्य जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान एवं राज्य कार्यकारिणी सदस्य राजस्थान पूर्व, अर्चना रोलानियां महिला जिला प्रभारी ने रितेश भंडारी तहसील प्रभारी पतंजलि किसान सेवा समिति के योग साधकों के साथ वीर तेजाजी स्थान पर पेड़ लगा कर जड़ी बूटी दिवस मनाया , योग साधक रतन सनातन व अन्य साधन उपस्थित रहे

स्काउट गाइड प्रशिक्षण जीवन जीने की कला है-लाटा

चित्र
 स्काउट गाइड प्रशिक्षण जीवन जीने की कला है-लाटा    स्काउट भवन फतेहपुर के मैदान पर आयोजित जिला स्तरीय पांच दिवसीय राज्य पुरस्कार स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का समापन सर्वधर्म प्रार्थना सभा के साथ हुआ |इससे पूर्व दोपहर बाद स्थानीय संघ प्रधान इस्लाम खान की अध्यक्षता एवं बसंत कुमार लाटा के मुख्य आतिथ्य में शिविर समापन समारोह आयोजित हुआ |मुख्य अतिथि के रूप में लाटा ने शिविर संभागियों को संबोधित करते हुए राज्य पुरस्कार के पाठ्यक्रम तथा परीक्षा के पैटर्न की नवीनतम जानकारी देते हुए अच्छी तैयारी के लिए प्रेरित किया |लाटा ने शिविर की व्यवस्थाओं को सराहनीय बताया । इस अवसर पर सभी स्काउट गाइड सदस्यों से लौट कहा कि स्काउट गाइड एक केवल प्रशिक्षण ही नहीं है यह जीवन जीने की कला है जो समाज का सु नागरिक बनाने का कार्य करती है । शिविर संचालक मोतीराम महिचा ने शिविर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया शिविर में आपदा प्रबंधन, शिविर कला, पायनियरिग, प्राथमिक चिकित्सा मैपिंग चिन्ह, सेल्यूट बाया हाथ मिलाना आंदोलन का इतिहास ध्वजों की जानकारी, खोज के चिन्ह, दक्षता बैज, समाज सेवा समुदाय सेवा की जानकारी सहित अनेक ...

सादूल राजस्थानी रिसर्च इंस्टीट्यूट के तत्वावधान में युवाओं के लिए समकालीन राजस्थानी युवा कविता के स्वर कार्यक्रम की दूसरी कड़ी आयोजित*

चित्र
 *सादूल राजस्थानी रिसर्च इंस्टीट्यूट के तत्वावधान में युवाओं के लिए समकालीन राजस्थानी युवा कविता के स्वर कार्यक्रम की दूसरी कड़ी आयोजित* ================= *राजस्थानी की युवा कविता अंधकार दूर होने और रोशनी की उम्मीद देती है*: *जोशी* प्रेस-विज्ञप्ति ~~~~~~ बीकानेर/ सादूल राजस्थानी रिसर्च इंस्टीट्यूट, बीकानेर के तत्वावधान में समकालीन राजस्थानी युवा कविता के स्वर कार्यक्रम की दूसरी कड़ी का आयोजन रविवार को बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के सभागार में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार कवि -कथाकार राजेन्द्र जोशी ने की, कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कवयित्री-गीतकार मनीषा आर्य सोनी थी।   कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कवि -कथाकार राजेन्द्र जोशी ने कहा कि आज की राजस्थानी कविता आधुनिक कविता के साथ तालमेल बना रही है। उन्होंने कहा कि राजस्थानी के युवा कवियों की रचनाएं बिम्ब, प्रतीक के साथ मनुष्यता के बोध की बात करती है ।जोशी ने कहा कि राजस्थानी की युवा कविता अंधकार दूर होने और रोशनी की उम्मीद देती है। जोशी ने कहा कि तीनो युवा कवियों ने अपनी बात राजस्थानी कविता के माध्यम से प्रमाण...

आईएसटीडी का उदयपुर चैप्टर का पिकनिक कार्यक्रम

चित्र
 आईएसटीडी का उदयपुर चैप्टर का पिकनिक कार्यक्रम  उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। इंडियन सोसाइटी फॉर ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट (आईएसटीडी) उदयपुर के अध्यक्ष वीवी नंदावत ने बताया कि आइएसटीडी का आज 40 सदस्यीय दल पिकनिक के लिए द लोटस काउंटी रिसोर्ट बिछड़ी गया। इसमें उन्होंने उदय सागर की पाल का दौरा किया तथा वहां के मंदिर और पाल के दर्शन किए और पौधारोपण भी किया। साथ ही सबने विभिन्न ज्ञानवर्धक और मनोरंजन खेलों का भी आनंद लिया। चैप्टर के सचिव डॉ कमल सिंह राठौड़ ने बताया की ज्ञाताव्य हैं कि आईएसटीडी विगत 32 वर्षों से उदयपुर में अपनी सेवाएं दे रहा है इसमें करीब 350 सदस्य हैं और विभिन्न ट्रेनिंग और डेवलपमेंट के संबंधित कार्यक्रम इसमें किए जाते हैं। इस चैप्टर ने सात बार राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ चैप्टर का पुरस्कार भी प्राप्त किया है। आज खुशगवार मौसम में बारिश होने से हरियाली अमावस का त्योहार और पिकनिक का समय में आनंद भी द्विगुणित हो गया। सुहाने मौसम में हरियाली अमावस्या पर रविवार का दिन पिकनिक के नाम रहा और आज प्रसिद्ध गायक स्व. किशोर कुमार का जन्मोत्सव होने से उनके गीतों को गाकर स्व...

स्वामीनारायण मंदिर में त्रिदिवसीय संत पारायण

चित्र
 स्वामीनारायण मंदिर में त्रिदिवसीय संत पारायण  उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। श्री गीता कल्याण निधि ट्रस्ट के तत्वावधान में बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर उदयपुर में चातुर्मास के पावन दिनों में त्रिदिवसीय संत पारायण का आयोजन 2 से 4 अगस्त तक किया गया। आयोजन मे जयपुर अक्षरधाम से कोठारी स्वामी पूज्य सर्वदर्शन स्वामी ,पूज्य धर्मनिष्ठ स्वामीजी का सानिध्य प्राप्त हुआ । पूज्य कोठारी स्वामी जी ने संगीतमय रामकथा के माध्यम से सत्संग के बारे मे कहा नीतिपूर्वक एवं प्रामाणिकता भरा जीवन जीने पर श्री रामचन्द्र जी मर्यादाधारी पुरुषोत्तम भगवान रामचन्द्र जी कहलाए, धर्मभावना व संस्कारों के सिंचन से परिवार को लाभ होता हैं। इस संसार में चरित्रहीन व्यक्ति का कोई मूल्य नहीं, जहां चरित्र श्रेष्ठ होता है, वहीं भगवान का निवास होता है। चरित्र ही श्रेष्ठ जीवन का आधार है । यदि चरित्र का पतन हुआ तो जीवन रूपी इमारत अधिक समय तक न टिकेगी, अपने आचार विचार दोनों को सदैव शुद्ध रखें। प्रत्येक स्थिति में संतोष रखें, धन संपदा मौज मस्ती के पीछे मत भागिए । यदि चरित्र अच्छा नहीं तो समाज सेवा करने पर भी लोगों पर...

किशनगंढ रेनवाल संवाददाता फुलचन्द गुर्जुर सप्ताह भर में डॉक्टर नहीं तो मंत्री आवास का घेराव किया जाएगा -कुड़ी*

चित्र
 *किशनगंढ रेनवाल संवाददाता फुलचन्द गुर्जुर सप्ताह भर में डॉक्टर नहीं तो मंत्री आवास का घेराव किया जाएगा -कुड़ी*     श्री रतनलाल पाटनी राजकीय आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र करणसर मे पूर्व ग्यारह दिन से चल रहे अनिश्चितकालीन धरने को सम्बोधित करते हुए किसान महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनवारीलाल कुडी ने कहा की 11अगस्त तक चिकीत्सक की नियुक्त नही की गई तो सोमवार 12अगस्त 2024 को सैकड़ो ग्रामीणो द्वारा जयपुर कुच कर स्थानीय विधायक मंत्री राज्यवर्धन सिंह के बंगले का धेराव जनता करेगी। साथ ही कुडी ने CMHO हंसराज से दूरभाष पर वार्ता कर शीघ्र निदान की हिदायत दी। पिछले कई दिनों से करणसर अस्पताल में डॉक्टर की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है लेकिन कोई सुध नहीं लेने वाला है स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधा के लिए भी अगर लोगों को धरने प्रदर्शन और आंदोलन करना पड़े तो ये सरकार और प्रशासन का नाकामी ही है बड़ी शर्म की बात है कि सरकार को बने 8 महीने हो गए उसके बाद भी हालात जैसे के तेसे ही बने हुए हैं कोई हाल चाल पूछने वाला भी नहीं है हमारी सरकार गूंगी बहरी बन चुकी हैं इसी बीच धरने प्रदर्...

आज का उभरता हुआ सितारा आकाश कनोजिया आकाश

चित्र
 आज का उभरता हुआ सितारा आकाश कनोजिया आकाश कनौजिया से हमारे संवाददाता की हुई बातचीत आकाश कनौजिया उन्होंने कई हिंदी भोजपुरी पंजाबी फिल्मों में अपनी एक्टिंग और डांसिंग का जलवा दिखाया है जैसे शॉर्ट फिल्म जंगल फिल्म अभी तो मैं जवान हूं भोजपुरी फ़िल्म नो सॉरी और भीत हिंदी दा बिलेक जैकेट पंजाबी मूवी शाहकोट जिसमें लीड रोल हीरो का गुरु रंधावा ने किया है विलेन का राज बब्बर ने किया है ने उसे फिल्म में आकाश कनौजिया ने भी काम किया है और वह 4 अक्टूबर 2024 को सिनेमाघर में रिलीज होगी और जल्द ही जो मूवी कंपलीट हुई है आकाश कनौजिया की जीसका नाम बबली बिंदास है वह एक बहुत अच्छी हिंदी मूवी है जिसमें आपको हॉरर कॉमेडी सस्पेंस लव स्टोरी और एक्शन देखने को मिलेगा फिल्म बहुत अच्छी है फिल्म के डायरेक्टर शशि के के जी हैं डी, ओ,पी, शोएब अंसारी जी हैं कैमरा असिस्टेंट नितिन शर्मा हैं फोकस पुलर इंदर सेन है म्यूजिक डायरेक्टर दीपक बाजपेई जी हैं अन्य कलाकार अली खान जी हैं उदय सिंघानिया उदय सिंह रिंकी वर्मा निधि शर्मा आराफात उस्मानी धर्मेंद्र रामनरेश सुरेंद्र भार्गव शंकर दीक्षित रविंद्र यादव शिवम अवस्थी राजू शर्म...

पार्श्व गायक किशोर कुमार को उनके जन्मदिन पर किया 95 सुर साधकों ने याद

चित्र
 पार्श्व गायक किशोर कुमार को उनके जन्मदिन पर किया 95 सुर साधकों ने याद  उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। सुरों की मण्डली द्वारा आयोजित 'किशोर संगीत उत्सव- 2024' "मानसूनी बूंदों के बीच सुर लहरियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। शोभागपुरा, 100 फीट रोड़ पर स्थित अशोका ग्रीन के ऑडिटोरियम में हर दिल अज़ीज़ पार्श्व गायक किशोर कुमार के 95 वें जन्मदिन पर सुरों की मण्डली के 95 सदस्य कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक सुरीली प्रस्तुतियां दी जा रही है.   संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया कि संस्थान द्वारा ऐसे आयोजन लेकसिटी के संगीत-प्रेमियों के लिए सौगात देने का शुरुआती प्रयास है। भविष्य में भी अलग-अलग थीम्स संगीतीय आयोजन किए जाएंगे, जिससे स्थानीय कलाकारों को प्रोत्साहन मिले.।मीडिया प्रभारी ईश्वर जैन "कौस्तुभ" ने बताया कि ऑडिटोरियम से प्रातः 10 बजे से प्रारम्भ इस भव्य और धमाकेदार कार्यक्रम के पहले चरण में 29 प्रस्तुतियां दी गईं, जिन्हें दर्शकों ने अपनी तालियों की घड़घड़ाहट के बीच सराहा। इस ऐतिहासिक, भव्य और यादगार बनाने के लिए पिछले 15 दिनों से इस इवेंट को सफल बनाने के लिए आयो...

विप्र सेना शहर जिला की बैठक का आयोजन किया

चित्र
 उदयपुर जनतंत्र की आवाज। विप्र सेना शहर जिला की बैठक का आयोजन किया गयाव संगठन महामंत्री चेतन शाकदीपिय ने कहा कि जिला अध्यक्ष प्रदीप श्रीमाली के तत्वावधान में शहर जिला की बैठक हुई। इस बैठक मे मुख्य अतिथि मैं प्रदेशाध्यक्ष दिनेश शर्मा व महामंत्री गोविंद दीक्षित एवं विशिष्ट अतिथि संभाग महामंत्री परमानन्द शर्मा थे बैठक मैं जिलाध्यक्ष प्रदीप श्रीमाली ने कहा कि विगत तीन महीने के कार्य के विवरण प्रदेश को बताया गया एवं आगामी समय मैं सनातन संस्कृति मैं युवा वर्ग को जोड़ने का आह्वान किया है तथा हमारी धर्म संस्कृति को समाज के हर वर्ग जुड़े क्योंकि ब्राह्मण समाज जातिवादी नही बल्कि सनातन धर्म संस्कृति को जोड़कर चलने वाला है इसलिए सभी समाज वर्ग को जोड़कर भी शहर में कार्य करेगा सभी वर्ग के महिला पुरुषों को जोड़कर आयोजन किये जायेगे एवं शहर मे 12 मंडल बनाये गये है जो समाज के अंतिम परिवार तक जुड़कर समाज हित का कार्य करेगे प्रदेशाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा कि आज विप्र सैना सम्पूर्ण राजस्थान ही नही भारत वर्ष मैं अग्रिम संगठन बन गया है जो समाज हित को सोचकर आगे बढ़ रहा है समाज के किसी भी परिवार मे समस्या है तो ...

ट्रांसफार्मर की फाल्ट ठीक करते समय करंट की चपेट में आ जाने से संविदा लाइनमैन की हुई मौत

चित्र
 ट्रांसफार्मर की फाल्ट ठीक करते समय करंट की चपेट में आ जाने से संविदा लाइनमैन की हुई मौत सुभाष तिवारी लखनऊ पट्टी प्रतापगढ़। बीते कुछ माह पूर्व सदहा विद्युत उपकेंद्र पर तैनात संविदा लाइनमैन की विद्युत कर्मियों की लापरवाही के चलते मौत हो गई थी लेकिन विद्युत कर्मी लापरवाही से बाज नहीं आ रहे हैं। पुनः ऐसी ही एक घटना की पुनरावृति दोबारा हुई है।ट्रांसफार्मर में फाल्ट को ठीक करते समय युवा संविदा लाइनमैन की मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मेडिकल कॉलेज भेज दिया।पुलिस अग्रिम कार्यवाही हेतु जांच पड़ताल में जुटी हुई है।कंधई थाना क्षेत्र के गडौरी खुर्द गांव निवासी अजय पाल पुत्र राम अजोर बिजली विभाग में संविदा लाइनमैन के पद पर पट्टी उपकेंद्र पर तैनात था।पट्टी थाना क्षेत्र के रमईपुर नेवादा गांव में रविवार सुबह ट्रांसफार्मर में हुई खराबी को ठीक करने गया था।उसने बिजली विभाग के एसएसओ से शटडाउन लेकर ट्रांसफार्मर ठीक करने के लिए पोल पर चढ़ा और लगभग 50 से 60 प्रतिशत काम कर लिया था पर अचानक तार में विद्युत प्रवाह के कारण वह करंट की चपेट में आ गया और विद्युत ता...

अवैध पैथोलॉजी की भरमार, स्वास्थ्य विभाग अनजान

चित्र
 अवैध पैथोलॉजी की भरमार, स्वास्थ्य विभाग अनजान  सुभाष तिवारी लखनऊ पट्टी प्रतापगढ़।सीएचसी परिसर के समीप संचालित अधिकांश पैथोलॉजी बिना रजिस्ट्रेशन के ही संचालित हो रही हैं।उसका परिणाम यह है कि अधिकांश पैथोलॉजी लैब अप्रशिक्षित टेक्नीशियन के ही भरोसे चल रही हैं और उन्हीं के द्वारा ही मरीजों का खून पेशाब व अन्य जांच की जा रही है। मामला इन अप्रशिक्षित टेक्नीशियन की जांच पर ही नहीं खत्म होता है।हैरानी वाली बात यह है कि इन्हीं जांच के आधार पर चिकित्सकों द्वारा मरीजों को दवा लिख दिया जाता है।जब मरीज को चिकित्सकों की लिखी दवा से आराम नहीं होता है तो उन्हें हायर सेंटरों पर जाकर इलाज कराना पड़ता है और उन्हें अपनी जेब ढीले करनी पड़ती है। इस तरह से मरीजों को इन अप्रशिक्षित टेक्नीशियन द्वारा संचालित जांच घरों में जांच करा कर उसका खामियाजा भुगतना पड़ता है। जानकारों की माने तो पैथोलॉजी सेंटरों के संचालन के लिए राज्य सरकार द्वारा पहले से ही नियम कायदे तैयार किए गए हैं और इसके लागू होने से सरकार को काफी राजस्व की प्राप्ति भी होती है।लेकिन स्वास्थ्य विभाग को न तो मरीजों की चिंता और न ही सरकार को ...

बकरी चराने के दौरान किशोर की गैर समुदाय के दबंग द्वारा पिटाई पीड़ित को दिन भर कोतवाली में बैठाने के बाद भी कार्यवाही रही शून्य,पीड़ित को भेजा घर कप्तान की साफ सुथरी छवि को धूमिल करने में लगी पट्टी पुलिस

चित्र
 बकरी चराने के दौरान किशोर की गैर समुदाय के दबंग द्वारा पिटाई पीड़ित को दिन भर कोतवाली में बैठाने के बाद भी कार्यवाही रही शून्य,पीड़ित को भेजा घर कप्तान की साफ सुथरी छवि को धूमिल करने में लगी पट्टी पुलिस   सुभाष तिवारी लखनऊ पट्टी प्रतापगढ़।पट्टी कोतवाली क्षेत्र के चांदपुर गांव निवासी रामजतन गौतम पुत्र राम निहोर का 13 वर्षीय लड़का अजीत कुमार बीते शुक्रवार की शाम बकरी चरा रहा था वहीं पर गांव के शाहबाज पुत्र नूर मोहम्मद उसको बुरी तरह सड़क पर पटक पटक कर मारपीट कर घायल कर दिया जिसका प्रार्थना पत्र लेकर शाम को पट्टी कोतवाली आया।उससे कहा गया कि सुबह आना तुम्हारी कार्यवाही होगी। सुबह पीड़ित थाने पहुंचा तो सुबह से लेकर शाम तक उसे बैठाये रखा गया।पुलिस वाले न तो उसका मेडिकल परीक्षण कराया और ना ही प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की है।आरोपी भी थाने में बैठे रहे जिन्हे बिना कार्यवाही के छोड़ दिया गया। इस तरह पट्टी पुलिस की मनमानी के आगे पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार का निर्देश भी फीका पड़ रहा है।पट्टी पुलिस एसपी के आदेश को धता बताकर मनमानी रवैए पर उतारू हो गया है।जबकि एसपी ने सभी थानों की पुलिस को ...

पट्टी पावर हाउस पर कार्यरत लाइनमैन की लाइन ठीक करने के दौरान करंट की चपेट में आने से मौत

चित्र
पट्टी प्रतापगढ़। पट्टी पावर हाउस पर कार्यरत लाइनमैन की लाइन ठीक करने के दौरान करंट की चपेट में आने से मौत मृतक लाइनमैन अजय पाल गडौरी गांव का निवासी बताया जा रहा है। पट्टी सीएचसी अस्पताल में मृतक के परिजनों का लगा जमावड़ा  संविदा कर्मचारी भी भारी संख्या मे पहुंचे सीएचसी अस्पताल मौके पर पहुंची पुलिस पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजने में जुटी।

एक पेड़ मां के नाम महाअभियान हिंदुस्तान स्काउट एण्ड गाइड 7 अगस्त को उदयपुर में लगाएगा 5000 पौधे

चित्र
 एक पेड़ मां के नाम महाअभियान हिंदुस्तान स्काउट एण्ड गाइड 7 अगस्त को उदयपुर में लगाएगा 5000 पौधे उदयपुर 3 अगस्त। हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड राजस्थान राज्य द्वारा 7 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर एक पेड़ मां के नाम महाअभियान के तहत उदयपुर जिले में विभिन्न विद्यालय, महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय तथा अन्य सार्वजनिक स्थानों पर 5000 पौधे लगाए जाएंगे। हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के राज्य सचिव नरेंद्र औदिच्य ने बताया कि शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड को संपूर्ण राजस्थान में राज्य स्तरीय पौधारोपण महाअभियान शुरू करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आवश्यकता अनुसार पौधे एवं गड्ढे खोदने के लिए संसाधन विभिन्न विभागों से सहयोग लेकर उपलब्ध करवाया जाएगा। औदिच्य ने राज्य के विभिन्न जिलों में हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के पदाधिकारी को अपने-अपने जिले को दिए गए निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप 7 अगस्त को पौधरोपण कार्यक्रम विधिवत रूप से आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। राज्य प्रशिक्षण आयुक्त प्रदीप मेघवाल एवं सहायक राज्य संगठन आयुक्त विशाल कुमार सेन तथा जिला ऑर्गेनाइजर, ...

युवाओं में बढ़ते हृदय रोग चिंता का विषय डॉ. अमित खण्डेलवाल देश-विदेश के हृदय रोग विशेषज्ञों की कार्डियोलॉजी समिट शुरू

चित्र
 युवाओं में बढ़ते हृदय रोग चिंता का विषय डॉ. अमित खण्डेलवाल  देश-विदेश के हृदय रोग विशेषज्ञों की कार्डियोलॉजी समिट शुरू उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। कार्डियोलॉजी में नवाचार, रोगी देखभाल और सफल परिणामों में वृद्धि विषय पर चर्चा करने के लिए देशभर के हृदय रोग विशेषज्ञ उदयपुर में इकट्ठा हुए हैं। हृदय रोगों के उपचार में अत्याधुनिक तकनीकों के उपयोग व लाभ पर दो दिवसीय सातवीं कार्डियक समिट का आयोजन हार्ट एंड रिदम सोसायटी एवं एपीआई उदयपुर, पारस हेल्व और आईएमए उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। पहले दिन मुख्य रूप से युवाओं में बढ़ते हृदय रोग, कारण व उसके निवारण के बारे में चर्चा की गयी। समिट के दूसरे दिन रविवार को फतहसागर की पाल पर आमजन को हृदय रोगों व उपचार के प्रति जागरूक करने के लिए दिल की बात दिल से कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसमें जुम्बा व मोटिवेशनल सीपीआर सेशन होगा। युवाओं में कोरोनरी आर्टरी डिजिज के बढ़ते ट्रेण्ड वैश्विक महामारी पर केस आधारित चर्चा करते हुए डॉ. अमित खण्डेलवाल ने कहा कि युवाओं में सीएडी के कारण हार्ट अटैक के मामले काफी वह रहे हैं। भारत में होन...

किशोर संगीत उत्सव-2024" की तैयारियां पूरी -माधवानी

चित्र
 "किशोर संगीत उत्सव-2024" की तैयारियां पूरी -माधवानी उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। सुरों की मण्डली के संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया की शोभागपुरा, 100 फीट रोड़ पर स्थित अशोका ग्रीन के ऑडिटोरियम में बहुमुखी प्रतिभाशाली, चुलबुले, रंगीले और सर्वकालिक लोकप्रिय गायक किशोर कुमार के 95 वें जन्मदिन पर सुरों की मण्डली के 95 सुर सादक़ योद्धाओं द्वारा संगीतीय ज़ंग लड़ी जाएगी, जिसमें एक से बढ़कर एक सुरीली प्रस्तुतियां दी जाएंगी. सुरों की मण्डली द्वारा पिछले ही हफ़्ते में दर्द भरे नग़मों की पहचान स्व. मुकेश जी को समर्पित स्वरांजलि -2024 की ऐतिहासिक सफलता के बाद यह इवेंट उदयपुर के संगीत जगत् में एक और इतिहास रचने जा रही है. इसमें सभी संगीत प्रेमियों के नि:शुल्क प्रवेश होगा. सुरों की मण्डली द्वारा इसी तरह के कुछ और प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं, जो शीघ्र मूर्तरूप लेंगे. संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया कि आज आयोजन समिति के सदस्यों की बैठक हुई, जिसमें परफोर्मिंग सिंगर्स की सूची तथा कार्यक्रम को अन्तिम रूप देने के लिए विचार-विमर्श किया. हमारी कोशिश होगी कि 95 सिंगर्स बैक-टू-बैक अलग-अलग...

पहली बार एकलिंगनाथ की धरा एकलिंगपुरा में निकलेगी विशाल कावड यात्रा

चित्र
 पहली बार एकलिंगनाथ की धरा एकलिंगपुरा में निकलेगी विशाल कावड यात्रा उदयपुर जनतंत्र की आवाज। सावन के हरियाली अमावस्या के दिन कल रविवार को क्षेत्र में कावड यात्रा को लेकर तैयारिया पूरी हो चुकी है लगभग 400 कावड यात्रि हाथों में कावड और गगा जल लेकर भगवा टी शर्ट में जोड़ियाँजी बावजी महादेव मंदिर से ललितेशावर महादेव मंदिर तक यह कावड यात्रा का मार्ग रहेगा ललितेशावर महादेव मंदिर में 551 दीपक से महा आरती करके महादेव का जलाभिषेक किया जाएगा। इस कवाड यात्रा को लेकर क्षेत्र के शिव भक्तों में काफ़ी उत्साह नज़र आ रहा है पंचायत समिति सदस्य कमलेश जी शर्मा और देवेंद्र जी शर्मा ने बताया की यात्रा के समापन में सभी शिव भक्तों को प्रसाद वितरण किया जाएगा। पूरे रास्ते पूस्प वर्षा की जाएगी महिलाओ में इस कावड यात्रा को लेकर अलग अलग शिव मंदिरों में मीटिंग करके प्रचार किया जा रहा है। इस कावड यात्रा में शहर के हिंदू सग्ठन के पदाधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि की मोजूदगी रहेगी।  यह जानकारी क्षेत्रवासी डॉ. परमवीर सिंह दुलावत ने दी है।

विकसित भारत की ओर अग्रसर करने वाला वर्तमान बजट -डॉ. सुनील दलाल*

चित्र
 *विकसित भारत की ओर अग्रसर करने वाला वर्तमान बजट -डॉ. सुनील दलाल* उदयपुर जनतंत्र की आवाज। गुरु नानक स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय में साप्ताहिक गतिविधियों के अंतर्गत वाणिज्य विभाग, अर्थशास्त्र विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में “बजट 2024” विषय पर शनिवार दिनांक 3 जुलाई 2024 को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ. सुनील दलाल ने व्याख्यान दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से किया गया। स्वागत उद्बोधन प्राचार्य प्रो. अनिल कोठारी ने दिया। मुख्य वक्ता डॉ. सुनील दलाल ने 2024 के बजट से उपजी संभावनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने राजस्व घाटे के बारे में समझाते हुये बताया कि 2024-25 में राजस्व घाटा सकल घरेलू उत्पाद का 1.8% लक्षित है। यह 2023-24 के वास्तविक राजस्व घाटे 2.6% से कम है। साथ ही राजकोषीय घाटा सकल घरेलू उत्पाद का 4.9% लक्षित है, जो 2023-24  के वास्तविक राजकोषीय घाटे 5.6% से कम है। उन्होंने बजट में युवाओं के लिए दी गयी विभिन्न योजनाओं का परिचय देते हुये कहा कि युवा भारत का भविष्य हैं, वे आत्मनिर्भर बनें इसके लिये इन्टर्नशिप योजना ल...

लिंक रैक के देरी से आने के कारण अजमेर–जम्मू तवी रेल सेवा रीशड्यूल* *05 घंटे 50 मिनट देरी से होगी रवाना*

चित्र
 *लिंक रैक के देरी से आने के कारण अजमेर–जम्मू तवी रेल सेवा रीशड्यूल* *05 घंटे 50 मिनट देरी से होगी रवाना* उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार लिंक रैक की देरी से चलने के कारण गाड़ी संख्या 12413, अजमेर- जम्मू तवी रेलसेवा दिनांक 04.08.24 को अजमेर से अपने निर्धारित समय 14.15 बजे के स्थान पर 05 घंटे 50 मिनट देरी से 20.05 बजे प्रस्थान करेगी।