पुलिस थाना जीआरपी बाड़मेर में बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव व ऊर्जा की बचत हेतु निशुल्क प्रशिक्षण दिया*

*पुलिस थाना जीआरपी बाड़मेर में बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव व ऊर्जा की बचत हेतु निशुल्क प्रशिक्षण दिया* श्रीमान पुलिस महानिदेशक जयपुर राजस्थान के आदेशानुसार श्री विनोद कुमार शर्मा इंजीनियर सुपरवाइजर सेवानिवृत्त प्लॉट नंबर 57 गंगा विहार कॉलोनी चोमू ने पुलिस थाना जीआरपी बाड़मेर में बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव व ऊर्जा की बचत हेतु निशुल्क प्रशिक्षण दिया *प्रशिक्षण में डेमो थाना एचएम हीराराम हेड कांस्टेबल 52 व महिला कांस्टेबल श्रीमती माडू 289 ने किया* प्रशिक्षण में व्यवस्था थाना से कांस्टेबल नेनसुख 319 ने की अंत में थानाधिकारी श्री राऊराम सब इंस्पेक्टर ने सभी को धन्यवाद दिया