संदेश

जून 29, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पुलिस थाना जीआरपी बाड़मेर में बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव व ऊर्जा की बचत हेतु निशुल्क प्रशिक्षण दिया*

चित्र
*पुलिस थाना जीआरपी बाड़मेर में बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव व ऊर्जा की बचत हेतु निशुल्क प्रशिक्षण दिया*  श्रीमान पुलिस महानिदेशक जयपुर राजस्थान के आदेशानुसार श्री विनोद कुमार शर्मा इंजीनियर सुपरवाइजर सेवानिवृत्त प्लॉट नंबर 57 गंगा विहार कॉलोनी चोमू ने पुलिस थाना जीआरपी बाड़मेर में बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव व ऊर्जा की बचत हेतु निशुल्क प्रशिक्षण दिया *प्रशिक्षण में डेमो थाना एचएम हीराराम हेड कांस्टेबल 52 व महिला कांस्टेबल श्रीमती माडू 289 ने किया*  प्रशिक्षण में व्यवस्था थाना से कांस्टेबल नेनसुख 319 ने की अंत में थानाधिकारी श्री राऊराम सब इंस्पेक्टर ने सभी को धन्यवाद दिया

डब्ल्यूपीएस ने किया विस्तार बूँदी,चित्तौड़गढ़, उदयपुर में नियुक्तियां

चित्र
 डब्ल्यूपीएस ने किया विस्तार बूँदी,चित्तौड़गढ़, उदयपुर में नियुक्तियां जयपुर । महिला एवं बाल विकास को समर्पित सामाजिक कार्यों में अग्रणी संस्था वूमेन पावर सोसायटी ने महिला सशक्तिकरण ,सुरक्षा ,संरक्षण को बढ़ावा देते हुए नियुक्तियों में विस्तार किया । जिसमें सर्व प्रथम " कीर्ति सुखवाल को जिला अध्यक्षा बूंदी पूर्व, मंजू त्रिपाठी को जिला अध्यक्षा चित्तौड़गढ पश्चिम एवं निर्मला दाधीच को जिला अध्यक्षा उदयपुर दक्षिण के पद पर नियुक्त किया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष मोनिका अरोड़ा व प्रदेश अध्यक्ष अर्चना सक्सेना के निर्देशानुसार प्रदेश संयोजक संतोष कुमार की अनुशंसा से इन नियुक्तियों के आदेश जारी किए गए वूमेन पावर सोसायटी राजस्थान सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है ।

अंबेडकरपुत्र संदेश अंबेडकर के नेतृत्व में आरपीआई (संविधान) पार्टी तैयार.*

चित्र
 *अंबेडकरपुत्र संदेश अंबेडकर के नेतृत्व में आरपीआई (संविधान) पार्टी तैयार.* (डॉ. माकणीकर द्वारा जानकारी) *मुंबई संमपादक सुनिल ज्ञानदेव भोसले रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (संविधान) के माध्यम से डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की मुताबीत रिपब्लिकन पक्ष युवा और अध्ययनशील व्यक्तित्व वाले संदेश अंबेडकर के नेतृत्व में तैयार है। येह जानकारी पार्टी के महासचिव डॉ. राजन माकणीकर ने दी।* अम्बेडकरपुत्र, अम्बेडकरी विचार और वंश के उत्तराधिकारी, एक कट्टर स्वाभिमानी बाना, उदारवादी और शांत स्वभाव लेकिन उतने ही निडर। Son Of Ambedkar  डॉ. बाबासाहब के मुताबिक पक्ष का गठन कर, बाबासाहब के शुद्ध विचारो की पार्टी बनाकर गंदी राजनीति को शुद्ध करने के इरादे से प्रयास किया जाने की सूचना विद्रोही पत्रकार डॉ. राजन माकणीकर ने दी। युवाओं की बेरोजगारी, महंगाई, शिक्षा का व्यावसायीकरण, बहुजनों के खिलाफ जातीय हिंसा, बौद्धों और मातंगों पर घातक हमलों को रोकना। पैंथर राजन माकनिकर ने उम्मीद जताई कि अंबेडकरपुत्र संदेश जी राजनीति में प्रवेश करेंगे और भारतीय संविधान और लोकतंत्र को संरक्षित करने के लिए अमूलग्रा में बदलाव लाएंगे। भार...

बकरीद की नमाज़ में माँगी गयी मुल्क की सलामती वा मुल्क के लिये अमनों- अमान की दुआ

चित्र
 *बकरीद की नमाज़ में माँगी गयी मुल्क की सलामती वा मुल्क के लिये अमनों- अमान की दुआ *मया - बाज़ार (अयोध्या):-* बकरीद की नमाज़ गुरुवार को मया बाज़ार के ईदगाह में शान्ति के साथ पढ़ी गयी। बकरीद की नमाज़ मया बाज़ार जामा मस्जिद के पेश इमाम हज़रत मौलाना मोहम्मद मुस्तकीम कादरी ने पढ़ाई। और हज़रते इब्राहिम वा हज़रते इस्माईल अलैहिस्सलाम के बयानात को पेश करते हुये गरीबों, मिस्कीनों, और बेवाओं का खास तौर से ख्याल रखने और उनकी मदद करने की बात कहीं। इस अवसर पर मास्टर मुबारक़ अली इदरीशी, समसुद्दीन, मोहम्मद कैफ इदरीशी,चाँद बाबू, अब्दुल कलाम, वारिस अली,अज़मत अली, हसमत अली , मौलवी मुख़्तार अहमद सहित बड़ी संख्या में लोगों ने मुल्क में अमन - चैन कायम रहने वा मुल्क की सलामती के लिये दुआयें मांगी।