बकरीद की नमाज़ में माँगी गयी मुल्क की सलामती वा मुल्क के लिये अमनों- अमान की दुआ

 *बकरीद की नमाज़ में माँगी गयी मुल्क की सलामती वा मुल्क के लिये अमनों- अमान की दुआ



*मया - बाज़ार (अयोध्या):-*


बकरीद की नमाज़ गुरुवार को मया बाज़ार के ईदगाह में शान्ति के साथ पढ़ी गयी। बकरीद की नमाज़ मया बाज़ार जामा मस्जिद के पेश इमाम हज़रत मौलाना मोहम्मद मुस्तकीम कादरी ने पढ़ाई। और हज़रते इब्राहिम वा हज़रते इस्माईल अलैहिस्सलाम के बयानात को पेश करते हुये गरीबों, मिस्कीनों, और बेवाओं का खास तौर से ख्याल रखने और उनकी मदद करने की बात कहीं। इस अवसर पर मास्टर मुबारक़ अली इदरीशी, समसुद्दीन, मोहम्मद कैफ इदरीशी,चाँद बाबू, अब्दुल कलाम, वारिस अली,अज़मत अली, हसमत अली , मौलवी मुख़्तार अहमद सहित बड़ी संख्या में लोगों ने मुल्क में अमन - चैन कायम रहने वा मुल्क की सलामती के लिये दुआयें मांगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई