संदेश

फ़रवरी 5, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जयपुर। चेटी चंद मेला समिति द्वारा सलाहकार मीटिंग संपन हुई

चित्र
जयपुर। चेटी चंद मेला समिति द्वारा सलाहकार मीटिंग संपन हुई नारी के नाके में अध्यक्ष छबल दास जी सैक्ट्री पंकज जी , अमर लाल गुरबाणी ,चंदर प्रकाश खेतानी , चंदी राम राघानी, झेटा नंद नंदवानी ,राकेश कृपलानी, लक्ष्मण टेकचंदानी, पारसद जितेंद्र जी सभी पंचायतों के अध्यक्ष वहा सभी ने अपने अपने सुझाव दिए जिस पर गौर किया गया और समाज में  चेटी चंद मेला केसे मनान चाहिए इस विचार हुआ।

कुशलगढ़ रविदास महान संतों में एकथे* *जिन्होंने मानवता के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया रमेश चंद्र चौहान*

चित्र
 *कुशलगढ़  रविदास महान संतों में एकथे*  *जिन्होंने मानवता के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया रमेश चंद्र चौहान* *ललित गोलेछा ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट* शिक्षाविद रमेश चंद्र चौहान ने कहा कि रविदास संत ने अपना जीवन मानवता के लिए समर्पित कर दिया संत रविदास बहुत ही दयालु और दानवीर थे जब भी किसी को सहायता की आवश्यकता होती तो बिना पैसे लिए लोगों को दान स्वरूप जूते संत रविदास में खासियत यह थी कि वह बहुत दयालु थे दूसरों की सहायता करना उन्हें अच्छा लगता था कभी साधु संत मिल जाए तो उन्हें सेवा करना पीछे नहीं हटते से वाराणसी में संत रविदास का भव्य मंदिर और मठ है जहां सभी जाति के लोग दर्शन करने के लिए आते हैं वाराणसी में श्री गुरु रविदास जी पार्क हैं जो नगवा में उन्हें यादगार के रूप में बनाया गया जो के नाम पर गुरु रविदास स्मारक और पार्क बना है चौहान ने कहा कि हमें संत रविदास की बताई बातों पर उनके रास्ते पर चल कर समाज और देश का भला करना चाहिए 10: अंबेडकर कॉलोनी स्थित संत रविदास मंदिर से एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई बैंड बाजों के साथ जहां रविदास जी के चित्र की शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गो...

प्रेम प्रसंग के चलते विवाह के बंधन को किया कलंकित

 जयपुर ग्रामीण संवाददाता फूलचन्द गुर्जर      प्रेम प्रसंग के चलते विवाह के बंधन को किया कलंकित गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के गोरी का बास में प्रेम प्रसंगों के चलते युवक की गाड़ी चढ़ा कर दी गई हत्या जिसमें आरोपियों ने षडयंत्र पूर्वक हत्या की वारदात को दिया अंजाम उप महानिरीक्षक पुलिस सह अधीक्षक जयपुर ग्रामीण मनीष अग्रवाल के सुपरविजन में टीमों का गठन किया गया था जिन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुलजिमो को किया दस्तयाब मुलजिम रमेश कुमार पुत्र तेजपाल ढाका उम्र 21 साल ने अपने साथी सुनील गढ़वाल पुत्र लालाराम जाति जाट उम्र 23 साल के साथ मिलकर दिया हत्या की वारदात को अंजाम मुलजिम रमेश कुमार का कमला उर्फ पूजा के साथ साल भर से चल रहा था प्रेम प्रसंग कमला ने रमेश को शादी करने को कहा और शादी के उद्देश्य से रमेश ने अपने दोस्त सुनील के साथ मिलकर बनाई योजना इन्होंने पहले मृतक गिरधारी को शाम करीबन 7:30 बजे बुलाकर शराब पिलाई व आरोपी सुनील ने रमेश के कहे अनुसार गाड़ी से एक्सीडेंट का रूप देने के लिए आरोपी रमेश के कहे अनुसार योजनाबद्ध तरीके से गाड़ी...

बीकानेर- पर्यटन लेखक संघ-महफिले अदब की सप्ताहिक काव्य गोष्ठी की 566 वीं कड़ी में रविवार को होटल मरुधर हेरिटेज में हिंदी-उर्दू के रचनाकारों ने कलाम सुना कर दाद लूटी।

चित्र
 बीकानेर-               पर्यटन लेखक संघ-महफिले अदब की सप्ताहिक काव्य गोष्ठी की 566 वीं कड़ी में रविवार को होटल मरुधर हेरिटेज में हिंदी-उर्दू के रचनाकारों ने कलाम सुना कर दाद लूटी।            अध्यक्षता करते हुए कवि कथाकार राजाराम स्वर्णकार ने कहा कि पर्यटन लेखक संघ के निरन्तर कार्यक्रमों से साहित्य को बढ़ावा मिल रहा है।उन्होंने रचना भी सुनाई-         चतुराई तिकड़मबाज़ी की,सचमुच साख सवाई है       जो जीता बस वही सिकन्दर, युग की यही गवाही है           मुख्य अतिथि वरिष्ठ शाइर ज़ाकिर अदीब ने खुद ही मंज़िल खुद ही रास्ता होने की बात कही-            मन्ज़िलों की मुझे नहीं परवा             खुद ही मंज़िल हूँ,रास्ता हूँ मैं          आयोजक संस्था के डॉ ज़िया उल हसन क़ादरी ने घुट्टी में सच मिले होने का वर्णन किया-                मियाँ! हमारी तो घुट्टी में यूँ ...