प्रेम प्रसंग के चलते विवाह के बंधन को किया कलंकित

 जयपुर ग्रामीण संवाददाता फूलचन्द गुर्जर     


प्रेम प्रसंग के चलते विवाह के बंधन को किया कलंकित




गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के गोरी का बास में प्रेम प्रसंगों के चलते युवक की गाड़ी चढ़ा कर दी गई हत्या जिसमें आरोपियों ने षडयंत्र पूर्वक हत्या की वारदात को दिया अंजाम उप महानिरीक्षक पुलिस सह अधीक्षक जयपुर ग्रामीण मनीष अग्रवाल के सुपरविजन में टीमों का गठन किया गया था जिन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुलजिमो को किया दस्तयाब मुलजिम रमेश कुमार पुत्र तेजपाल ढाका उम्र 21 साल ने अपने साथी सुनील गढ़वाल पुत्र लालाराम जाति जाट उम्र 23 साल के साथ मिलकर दिया हत्या की वारदात को अंजाम मुलजिम रमेश कुमार का कमला उर्फ पूजा के साथ साल भर से चल रहा था प्रेम प्रसंग कमला ने रमेश को शादी करने को कहा और शादी के उद्देश्य से रमेश ने अपने दोस्त सुनील के साथ मिलकर बनाई योजना इन्होंने पहले मृतक गिरधारी को शाम करीबन 7:30 बजे बुलाकर शराब पिलाई व आरोपी सुनील ने रमेश के कहे अनुसार गाड़ी से एक्सीडेंट का रूप देने के लिए आरोपी रमेश के कहे अनुसार योजनाबद्ध तरीके से गाड़ी ऊपर चढ़ाई जिससे मृतक के पैर टूट गए दोबारा देखने पर जब सांसे चालू मिली तो इन्होंने दोबारा गाड़ी चढ़ाई उससे मृतक अधमरा हो चुका था तो इन्होंने उसको उठाकर गाड़ी में डालकर छोटी डूंगरी संत महाराज की डूंगरी के पास ले जाकर खाल्डे में दोबारा से गाड़ी ऊपर से चढ़ाई जिससे गिरधारी की वहीं पर मृत्यु हो गई यह लोग उसको मरा हुआ छोड़कर अपने अपने घर चले गए इसके बाद में रमेश ने गिरधारी को मारने की बात कमला उर्फ पूजा को बताई और घर पर जाकर सो गया इस ब्लाइंड हत्या के मामले को गंभीरता से लेते हुए श्री मान उप महानिरीक्षक पुलिस सह पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण मनीष अग्रवाल के सुपरविजन में टीमों का गठन किया गया था जिनमें बालाराम वृताधिकारी गोविंदगढ़ मुकेश चौधरी वृताधिकारी जोबनेर धर्म सिंह पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना गोविंदगढ़ हरवेन्दृ सिंह थानाधिकारी कालाडेरा उमराव सिंह थानाधिकारी रेनवाल श्री लक्ष्मी हेड कांस्टेबल साइबर सेल सरदार सिंह उपनिरीक्षक चौकी थाना गोविंदगढ़ मदनलाल हेड कांस्टेबल थाना गोविंदगढ़ सुभाष चन्द कांस्टेबल थाना गोविंदगढ़ अशोक कुमार कांस्टेबल थाना गोविंदगढ़ महेश कुमार कांस्टेबल थाना गोविंदगढ़ मोहन लाल कांस्टेबल थाना गोविंदगढ़ भींवाराम कांस्टेबल थाना गोविंदगढ़ रामस्वरूप थाना गोविंदगढ़ सीताराम कांस्टेबल थाना गोविंदगढ़ कविता कॉन्स्टेबल थाना गोविंदगढ़ श्रीमती भगवती कांस्टेबल गाड़ी चालक जयप्रकाश कांस्टेबल थाना गोविंदगढ़ कार्रवाई करते हुए तकनीकी व मुखबिरान व सीएलजी सदस्यों के द्वारा सहायता लेने पर अलग-अलग स्थान से मुलजिमो को दस्तयाब किया गया और मुलजिमो के अंदेशे के तहत गोविंदगढ़ थाना में आरोपीयों से गहनता से पूछताछ की जा रही है

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई