संदेश

मार्च 8, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

श्री श्याम सत्संग मंडल विद्याधर नगर जयपुर के सानिध्य में राजोरिया परिवार सोडाला का फागोत्सव संपन्न*

चित्र
 *श्री श्याम सत्संग मंडल विद्याधर नगर जयपुर के सानिध्य में राजोरिया परिवार सोडाला का फागोत्सव संपन्न* जयपुर। श्री श्याम सत्संग मंडल विद्याधर नगर जयपुर के संयोजक श्री घनश्याम लक्षकार ने बताया कि सिद्धेश्वर महादेव मंदिर कटारिया कालोनी सोडाला में राजोरिया परिवार के द्वारा फागोत्सव प्रति वर्ष मनाया जाता है।फाल्गुन के महीने में घर घर में फाग महोत्सव मनाया जाता है। आज सोडाला में राजोरिया परिवार के आयोजक कर्ता गोपाल हनुमान प्रसाद ताराचंद कृष्ण कुमार ओमप्रकाश नवरत्न राजेश कमल सुरेश राकेश नरेशजी ने बारी बारी से हाजिरी लगाकर श्री श्याम प्रभु को रिझाया। गायक कलाकार श्रीयुत् योगेश शर्मा व एकता खंडेलवाल ने समां बांधी। लगभग 150 महिलाओं ने अपने श्याम को रिझाने में कोई कमी नहीं रखी। स्थानीय निवासियों ने भी उपरोक्त कार्यक्रम को सराहा। सभी भक्तों ने प्रसादी का लुत्फ उठाया। श्याम प्रभु की महिमा अपरम्पार है।

कुशलगढ़ ग्रामीण क्षेत्र और नगर क्षेत्र में रंगों का त्योहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

चित्र
 कुशलगढ़  ग्रामीण क्षेत्र और नगर क्षेत्र में रंगों का त्योहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया आज होली के दूसरे रोज अधिकांश जगह पर लोगों ने गुलाल और रंगों की होली खेलकर और राष्ट्रीय गीत गाकर रंगो का उत्सव मनाया जनप्रतिनिधियों को गणमान्य नागरिक अपने चिर परिचित लोग या पहुंचकर गुलाल को रंग डालकर रंगोत्सव बनाया  पूर्व संसदीय सचिव भीमा भाई डामोर पंचायत समिति प्रधान कानहिग रावत अपने कार्यकर्ताओं के साथ ग्रामीणों के साथ जमकर एक दूसरे को गुलाल लगाकर भारत माता की जय बोलते नजर आए दूसरी ओर जिला योजना समिति के सदस्य रजनीकांत खाबरिया पार्षद नरेश का दिया पार्षद महेंद्र सा पार्षद महावीर कोठारी संजय चौहान शिक्षक नेता राजेश जैन सहित कार्यकर्ता एक दूसरे को गुलाल लगाकर रंगोत्सव बनाया

संदिग्धावस्था में महिला सहित चार गिरफ्तार

चित्र
 संदिग्धावस्था में महिला सहित चार गिरफ्तार कोटपूतली, 08 मार्च 2023 स्थानीय थाना पुलिस ने कस्बे के राजमार्ग स्थित एक होटल से संदिग्धावस्था में एक महिला सहित चार जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के विभिन्न होटलों, कैफे आदि में हो रही अनैतिक गतिविधियों/वैश्यावृत्ति को लेकर पुलिस द्वारा अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। इसी अभियान को लेकर डीएसपी गौत्तम कुमार जैन व एसएचओ सवाई सिंह के नेतृत्व में पुलिस जाप्ते द्वारा कस्बे में गश्त की जा रही थी। इस पर सूचना मिली कि राजमार्ग स्थित एक होटल में अनैतिक गतिविधियां संचालित हो रही है। जिस पर पुलिस ने वहाँ छापा मारा तो तीन-चार लोग अपनी मौजूदगी छुपाते हुए भागने लगे। जिन्हें पुलिस ने पकड़ कर नाम, पता व होटल में आने का कारण पुछा तो वे आवेश में आकर पुलिस से ही उलझते हुए ऐलानियां धमकी देने लगे। जिन्हें पुलिस ने शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया।

ग्राम बनेठी में ऐतिहासिक डूडू मेले का हुआ आयोजन कुश्ती दंगल में उमड़ी दर्शकों की भारी भीड़

चित्र
 ग्राम बनेठी में ऐतिहासिक डूडू मेले का हुआ आयोजन कुश्ती दंगल में उमड़ी दर्शकों की भारी भीड़ कोटपूतली, 08 मार्च 2023 निकटवर्ती ग्राम बनेठी में प्रतिवर्ष की भांति होली के दुसरे दिन धुलण्डी को आयोजित किये जाने वाले ऐतिहासिक डूडू मेले का बुधवार को बड़े ही धुमधाम व हर्षोल्लास के साथ आयोजन किया गया। इस मौके पर आयोजित कुश्ती दंगल में रोमांचक कुश्ती के मुकाबले देखने को मिले। कुश्ती दंगल में 51 हजार की कामड़े की कुश्ती कालू जमालपुर व धर्मवीर पैरा के बीच बराबर रही। जिसमें मेला कमेटी ने दोनों पहलवानों को क्रमश: 11-11 हजार रुपये देकर सम्मानित किया। कुश्ती दंगल में गुडग़ांव, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा सहित आसपास के पहलवानों ने दमखम दिखाया। मेले में विभिन्न स्टालों पर ग्रामीणों ने खरीददारी भी की। कुश्ती दंगल के पास स्थित पहाड़ी पर हरिहर श्याम मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया। कुश्ती दंगल देखने के लिए दूरदराज से महिला, पुरुष व बच्चों की भारी भीड़ उमड़ी। ग्रामीणों ने बताया कि इस मौके पर हर वर्ष की भांति निशान प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ। जिसमें मोहित सिंह प्रथम, शमशेर सिंह दुसरे स्थान पर रहे। जिन्हें कम...

बीच सडक़ पर खड़ी की गाड़ी पुलिस ने टोका तो जमकर किया हंगामा

 बीच सडक़ पर खड़ी की गाड़ी पुलिस ने टोका तो जमकर किया हंगामा कोटपूतली, 08 मार्च 2023 एक कहावत है चोरी की चोरी, ऊपर से सिना जोरी, ऐसा ही कुछ नजारा बुधवार दोपहर बाद कस्बे के मुख्य चौराहा स्थित एलीवेटेड पुलिया के पास देखने को मिला। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक गाड़ी में सवार कुछ महिलायें व दो पुरूष बीच रास्ते पर गाड़ी खड़ी करके सब्जी व फल आदि खरीदने लगे। जिससे यातायात बाधित होने के कारण जाम की स्थिति बन गई। मौके पर पहुँचे कोटपूतली एसएचओ सवाई सिंह ने उक्त गाड़ी को हटाने की बात कही। लेकिन कार सवारों ने उसे वहां से नहीं हटाया। जिस पर पुलिस ने गाड़ी के टायर की हवा निकाल दी। जिस पर कार सवार मौके पर हंगामा खड़ा करते हुए शांतिभंग करने लगे। पुलिस के बार-बार समझाईश पर भी उक्त लोग नहीं माने। जिन्हें लगभग आधे घण्टे के बाद पुलिस मौके पर से थाने ले गई। इस दौरान मौके पर जमकर तमाशा बनता रहा।

गायों को हरा चारा व गुड़ खिलाया।

चित्र
 गायों को हरा चारा व गुड़ खिलाया। पचलंगी जिला झुंझुनू के ईमानदार व समाजसेवी उदय सिंह शेखावत पुत्र श्री विशाल सिंह शेखावत ने अपने बड़े भ्राता भंवर सिंह शेखावत भूतपूर्व मैनेजर ढोला मारु बीकानेर की प्रेरणा से अपना जन्मदिन गांव में आकर गौशाला पचरंगी में मनाया। इस दौरान गायों को हरा चारा वह गुड़ खिलाया गया।

सदियों से चली आ रही परम्परा *ढूंढ पूजन*

चित्र
 झुंझुनूं जिले के पचलंगी गांव के माननीय पटेल जी और समस्त विद्वान विप्रगण द्वारा सदियों से चली आ रही परम्परा *ढूंढ पूजन* जो की होली के दूसरे दिन धुलंडी को की जाती है जिसमें उक्त समस्तजन गांव में पैदा हुए नवजात शिशुओं को ढूंढ कर उनके उज्जवल भविष्य के लिए पूजन कराते हैं, इसी क्रम में गांव के पटेल श्री नृसंग जी शर्मा, की उपस्थिति में पंडित विनोद जोशी, अरविंद तिवाड़ी, प्रमोद तिवाड़ी, अंतेश शर्मा अधिवक्ता, अश्विन तिवाड़ी, बाबू जोशी, पवन जोशी अधिवक्ता व अन्य विप्रगण ने *अनंत शर्मा पुत्र अर्पण शर्मा अधिवक्ता पौत्र स्व. श्री ज्ञानचंद शर्मा* का ढूंढ पूजन करा कर उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया तथा साथ ही गांव के उक्त विप्रजनों ने पहली बार *कु. खुशी पुत्री श्री योगेश शर्मा (लड़की)* का ढूंढ पूजन करा कर इतिहास के पन्नो में नया आयाम स्थापित किया है क्यों की इस से पहले केवल लड़को का ही ढूंढ पूजन होता आया है।