श्री श्याम सत्संग मंडल विद्याधर नगर जयपुर के सानिध्य में राजोरिया परिवार सोडाला का फागोत्सव संपन्न*

*श्री श्याम सत्संग मंडल विद्याधर नगर जयपुर के सानिध्य में राजोरिया परिवार सोडाला का फागोत्सव संपन्न* जयपुर। श्री श्याम सत्संग मंडल विद्याधर नगर जयपुर के संयोजक श्री घनश्याम लक्षकार ने बताया कि सिद्धेश्वर महादेव मंदिर कटारिया कालोनी सोडाला में राजोरिया परिवार के द्वारा फागोत्सव प्रति वर्ष मनाया जाता है।फाल्गुन के महीने में घर घर में फाग महोत्सव मनाया जाता है। आज सोडाला में राजोरिया परिवार के आयोजक कर्ता गोपाल हनुमान प्रसाद ताराचंद कृष्ण कुमार ओमप्रकाश नवरत्न राजेश कमल सुरेश राकेश नरेशजी ने बारी बारी से हाजिरी लगाकर श्री श्याम प्रभु को रिझाया। गायक कलाकार श्रीयुत् योगेश शर्मा व एकता खंडेलवाल ने समां बांधी। लगभग 150 महिलाओं ने अपने श्याम को रिझाने में कोई कमी नहीं रखी। स्थानीय निवासियों ने भी उपरोक्त कार्यक्रम को सराहा। सभी भक्तों ने प्रसादी का लुत्फ उठाया। श्याम प्रभु की महिमा अपरम्पार है।