सदियों से चली आ रही परम्परा *ढूंढ पूजन*


 झुंझुनूं जिले के पचलंगी गांव के माननीय पटेल जी और समस्त विद्वान विप्रगण द्वारा सदियों से चली आ रही परम्परा *ढूंढ पूजन* जो की होली के दूसरे दिन धुलंडी को की जाती है जिसमें उक्त समस्तजन गांव में पैदा हुए नवजात शिशुओं को ढूंढ कर उनके उज्जवल भविष्य के लिए पूजन कराते हैं, इसी क्रम में गांव के पटेल श्री नृसंग जी शर्मा, की उपस्थिति में पंडित विनोद जोशी, अरविंद तिवाड़ी, प्रमोद तिवाड़ी, अंतेश शर्मा अधिवक्ता, अश्विन तिवाड़ी, बाबू जोशी, पवन जोशी अधिवक्ता व अन्य विप्रगण ने *अनंत शर्मा पुत्र अर्पण शर्मा अधिवक्ता पौत्र स्व. श्री ज्ञानचंद शर्मा* का ढूंढ पूजन करा कर उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया तथा साथ ही गांव के उक्त विप्रजनों ने पहली बार *कु. खुशी पुत्री श्री योगेश शर्मा (लड़की)* का ढूंढ पूजन करा कर इतिहास के पन्नो में नया आयाम स्थापित किया है क्यों की इस से पहले केवल लड़को का ही ढूंढ पूजन होता आया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई