संदिग्धावस्था में महिला सहित चार गिरफ्तार

 संदिग्धावस्था में महिला सहित चार गिरफ्तार



कोटपूतली, 08 मार्च 2023


स्थानीय थाना पुलिस ने कस्बे के राजमार्ग स्थित एक होटल से संदिग्धावस्था में एक महिला सहित चार जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के विभिन्न होटलों, कैफे आदि में हो रही अनैतिक गतिविधियों/वैश्यावृत्ति को लेकर पुलिस द्वारा अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। इसी अभियान को लेकर डीएसपी गौत्तम कुमार जैन व एसएचओ सवाई सिंह के नेतृत्व में पुलिस जाप्ते द्वारा कस्बे में गश्त की जा रही थी। इस पर सूचना मिली कि राजमार्ग स्थित एक होटल में अनैतिक गतिविधियां संचालित हो रही है। जिस पर पुलिस ने वहाँ छापा मारा तो तीन-चार लोग अपनी मौजूदगी छुपाते हुए भागने लगे। जिन्हें पुलिस ने पकड़ कर नाम, पता व होटल में आने का कारण पुछा तो वे आवेश में आकर पुलिस से ही उलझते हुए ऐलानियां धमकी देने लगे। जिन्हें पुलिस ने शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई