बीच सडक़ पर खड़ी की गाड़ी पुलिस ने टोका तो जमकर किया हंगामा

 बीच सडक़ पर खड़ी की गाड़ी


पुलिस ने टोका तो जमकर किया हंगामा


कोटपूतली, 08 मार्च 2023


एक कहावत है चोरी की चोरी, ऊपर से सिना जोरी, ऐसा ही कुछ नजारा बुधवार दोपहर बाद कस्बे के मुख्य चौराहा स्थित एलीवेटेड पुलिया के पास देखने को मिला। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक गाड़ी में सवार कुछ महिलायें व दो पुरूष बीच रास्ते पर गाड़ी खड़ी करके सब्जी व फल आदि खरीदने लगे। जिससे यातायात बाधित होने के कारण जाम की स्थिति बन गई। मौके पर पहुँचे कोटपूतली एसएचओ सवाई सिंह ने उक्त गाड़ी को हटाने की बात कही। लेकिन कार सवारों ने उसे वहां से नहीं हटाया। जिस पर पुलिस ने गाड़ी के टायर की हवा निकाल दी। जिस पर कार सवार मौके पर हंगामा खड़ा करते हुए शांतिभंग करने लगे। पुलिस के बार-बार समझाईश पर भी उक्त लोग नहीं माने। जिन्हें लगभग आधे घण्टे के बाद पुलिस मौके पर से थाने ले गई। इस दौरान मौके पर जमकर तमाशा बनता रहा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई