राजस्थान सरकार के बजट,25- 26 वाह वाह,EWS की दरकार

राजस्थान सरकार के बजट,25- 26 वाह वाह,EWS की दरकार -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर। राजस्थान सरकार के अनुभव की कमी आखिर सामने आई, इतने बड़े बीजेपी के वोट बैंक में ब्राह्मण, राजपूत, कायस्थ, वैश्य , जैन,अन्य अनारक्षित वर्ग को भूली ? जबकि प्रति वित्तीय वर्ष 22-23 में 100 करोड़ सहायता राशि, 23-24 में 200 करोड़ रुपये और 24-25 में 150 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता स्वीकृत की गई। केंद्र सरकार ने ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग स्विकृत किया है। इस वर्ग के बच्चों को कल्याण और शिक्षा के लिए अत्यंत आवश्यकता है। आखिर क्यों अधिकारी बजट बनाने में चूक गए, इसकी जाँच कर चिंहित किया जाए और इसकी अविलंब स्वीकृति प्रदान की जाए। इसमें कुछ दायरा भी स्थाई निवास स्थान को शहर में 150 वर्ग मीटर तक अपेक्षित है। महंगाई में पति- पत्नि की संयुक्त आय 10 लाख तक किया जाना आर्थिक अवमूल्यन अनुसार होना चाहिए।