संदेश

मार्च 11, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राजस्थान सरकार के बजट,25- 26 वाह वाह,EWS की दरकार

चित्र
 राजस्थान सरकार के बजट,25- 26 वाह वाह,EWS की दरकार -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर। राजस्थान सरकार के अनुभव की कमी आखिर सामने आई, इतने बड़े बीजेपी के वोट बैंक में ब्राह्मण, राजपूत, कायस्थ, वैश्य , जैन,अन्य अनारक्षित वर्ग को भूली ? जबकि प्रति वित्तीय वर्ष 22-23 में 100 करोड़ सहायता राशि, 23-24 में 200 करोड़ रुपये और 24-25 में 150 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता स्वीकृत की गई। केंद्र सरकार ने ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग स्विकृत किया है। इस वर्ग के बच्चों को कल्याण और शिक्षा के लिए अत्यंत आवश्यकता है। आखिर क्यों अधिकारी बजट बनाने में चूक गए, इसकी जाँच कर चिंहित किया जाए और इसकी अविलंब स्वीकृति प्रदान की जाए। इसमें कुछ दायरा भी स्थाई निवास स्थान को शहर में 150 वर्ग मीटर तक अपेक्षित है। महंगाई में पति- पत्नि की संयुक्त आय 10 लाख तक किया जाना आर्थिक अवमूल्यन अनुसार होना चाहिए।

अवैध रूप से संचालित माइनिंग व मिनरल्स बंद करवाने के लिए ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन - गांव के तालाब के किनारे हो रहा है अवैध खनन, कभी भी तालाब को हो सकता है नुकसान -

चित्र
 अवैध रूप से संचालित माइनिंग व मिनरल्स बंद करवाने के लिए ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन - गांव के तालाब के किनारे हो रहा है अवैध खनन, कभी भी तालाब को हो सकता है नुकसान -  उदयपुर। उदयपुर जिले के कानोड़ तहसील के पाणुन्द गांव में अवैध रूप से संचालित माइनिंग व मिनरल्स के विरोध में मंगलवार को उदयपुर जिला कलेक्टर एवं संभागीय आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत पाणुन्द पटवार हल्का-पाणुन्द भू.अभि.नि. क्षेत्र कानोड, तह. वल्लभनगर, उदयपुर भूमि आराजी नं. 441 स्थित है। जो गांव पाणुन्द के आबादी क्षेत्र से मात्र 800 मीटर की दूरी पर स्थित है। उक्त भूमि के पास पानी का एकमात्र स्त्रोत एक सार्वजनिक तालाब, आस-पास में कृषि भूमि, बच्चों का खेल का मैदान पेड-पौधे पशुधन आदि स्थित है। भू माफियाओं की ओर से लगातार पहाड़ी क्षेत्र का अवैध खनन किया जा रहा है। जिससे भविष्य में कभी भी तालाब को नुकसान पहुंच सकता है। साथ ही ग्रामीणों ने बताया कि उक्त भूमि के पास में आराजी नं. 464/1, 441 में सिंचाई परियोजना पाणुन्द के नाम से भी सरकार द्वारा स्वीकृत है जो कि भविष्य के लिए कृषि हेतु एक बडा मुख्य ...

साइबर सुरक्षा आज की आवश्यकता पर सेमिनार आयोजित

चित्र
 साइबर सुरक्षा आज की आवश्यकता पर सेमिनार आयोजित उदयपुर। रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर अचीवर्स स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, अतुल्य श्री पंजाबी समाज के संयुक्त तत्वावधान मे के द्वारा आज हिरणमगरी स्थित ज्ञान मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में साइबर सिक्योरिटी पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में मुख्य वक्ता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अशोक पनवा थे। सेमिनार का मुख्य उद्देश्य छात्रों में साइबर सिक्योरिटी के प्रति जागरूकता फैलाना और उन्हें साइबर अपराधों के बारे में जानकारी प्रदान करना था। क्लब अध्यक्ष डॉ. जितेंद्र बहल ने भी सेमिनार में अपने विचार साझा किए और छात्रों को साइबर सिक्योरिटी के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने यह भी कहा कि यह सेमिनार छात्रों में साइबर सिक्योरिटी के प्रति जागरूकता फैलाने में मदद करेगा और उन्हें साइबर अपराधों से बचाव के तरीकों के बारे में जानकारी प्रदान करेगा। इस अवसर पर अतुल्य श्री पंजाबी समाज के जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र शारदा ने भी छात्र छात्रों का हौंसला बढ़ाया और श्रीमति अनुराधा बहल ने भी छात्र छात्राओ को प्रोत्साहित किया। स्टेट बैंक की ओर से गौरव दाना, शानू परिहार व अरविंद...

राजस्थान आबकारी एवं मद्यसंयम नीति 2025-29, रिन्यूअल से शेष मदिरा दुकानों की ऑनलाईन समूहवार नीलामी, दुकानों के समूहवार नीलामी पर कोर्ट का स्टे नही, भ्रामक अफवाहों से बचे- आबकारी आयुक्त

चित्र
 राजस्थान आबकारी एवं मद्यसंयम नीति 2025-29,  रिन्यूअल से शेष मदिरा दुकानों की ऑनलाईन समूहवार नीलामी, दुकानों के समूहवार नीलामी पर कोर्ट का स्टे नही, भ्रामक अफवाहों से बचे- आबकारी आयुक्त उदयपुर। राजस्थान आबकारी एवं मद्यसंयम नीति वर्ष 2025-29 के तहत आबकारी विभाग द्वारा मदिरा दुकानों का बंदोबस्त पारदर्शिता व सरलीकृत व्यवस्वथा के साथ किया जा रहा है। प्रदेश में आबकारी विभाग द्वारा मदिरा दुकानों के नवीनीकरण की प्रक्रिया के तहत शेष रही मदिरा दुकानों की समूहवार नीलामी की ऑनलाईन प्रक्रिया मंगलवार को प्रारंभ हो गई है। उल्लेखनीय है कि समूहवार नीलामी के संबंध में हाईकोर्ट बैंच जयपुर में दायर याचिका पर न्यायालय ने स्टे नही दिया है अतः आवेदनकर्ता भ्रामक अफवाहों से बचते हुए बिना संशय के ऑनलाईन निविदा प्रक्रिया में शामिल हो सकते है। आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते के अनुसार राजस्थान आबकारी एवं मद्यसंयम नीति वर्ष 2025-29 के तहत प्रदेश में आबकारी विभाग द्वारा अधिकतम मदिरा दुकानों का रिन्युअल कर लिया गया है। शेष दुकानों के समूहवार अथवा कलस्टर ऑनलाईन नीलामी 11 मार्च 2025 से पारदर्शिता के साथ की जा ...

पाटेश्वर महादेव मंदिर में हुआ फागोत्सव

चित्र
 पाटेश्वर महादेव मंदिर में हुआ फागोत्सव उदयपुर। शहर के सुभाषनगर स्थित पाटेश्वर महादेव मंदिर में आंवला एकादशी के मौके पर फागोत्सव कार्यक्रम आयोजित हुआ। अर्चना व्यास ने बताया कि इस अवसर पर सभी महिलाएं फागणिया पहनकर मंदिर पहुंची और यहां पर भगवान के साथ फूलों की होली खेलते हुए भगवान को रंग लगाया। फागोत्सव के दौरान मान्यता है कि भक्त भगवान के रंग लगाकर होली के त्यौहार की शुरूआत करते है। व्यास ने बताया कि फागोत्सव के दौरान सभी महिलाओं ने ठाकुरजी के भजन गाए और नृत्य भी किया। इस मौके को खास बनाने के लिए सभी महिलाए एक जैसी वेशभूषा में होने के साथ सभी ने भजनों का आंनद लिया। इस अवसर पर मनीषा मौड, नीता मुंदड़ा, संगीता मूंदडा, रजनी छापरवाल, किरण साहू, रीना काबरा, मनीषा काबरा, गरिमा डाड, पुनीता मंडोवरा, श्रद्धा दुबे, डिंपल जोशी, सुमन मूंदड़ा, दिप्ति माहेश्वरी, अनीता बांगड़, उषा देवपुरा सहित कई महिलाओं ने फागोत्सव में बढ़चढ़कर भाग लिया।

पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक !

चित्र
 पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक ! पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में मंगलवार को एक यात्री ट्रेन को हाईजैक कर लिया गया है। ट्रेन में करीब 500 यात्री सवार हैं। बलूचिस्तान के अलगाववादी गुट बीएलए ने एक बयान जारी कर ट्रेन पर कब्जा करने का जिम्मेदारी ली है।         पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक ! पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में मंगलवार को एक यात्री ट्रेन को हाईजैक कर लिया गया है। ट्रेन में करीब 500 यात्री सवार हैं। बलूचिस्तान के अलगाववादी गुट बीएलए ने एक बयान जारी कर ट्रेन पर कब्जा करने का जिम्मेदारी ली है। गुट का दावा है कि ट्रेन को हाईजैक करने के दौरान पाकिस्तान के छह सैन्यकर्मी भी मारे गए हैं। गुट ने 100 से ज्यादा यात्रियों को बंधक बनाने का दावा किया है। हालांकि बंधकों की सही संख्या की जानकारी नहीं मिल सकी है। पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार की ओर से अभी तक कोई बयान इस संबंध में नहीं आया है। सेना ने भी इस संबंध में अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। हाईजैक हुई ट्रेन पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा से खैबर पख्तूनख्वा के पेशावर जा रही थी, तभी उस पर हमल...

आयुर्वेदिक चिकित्सकों के रिक्त पदों से चिकित्सा केन्द्र बन्द होने की स्थिति के लिये केन्द्र सरकार जिम्मेदार - सांसद नीरज डांगी

चित्र
 आयुर्वेदिक चिकित्सकों के रिक्त पदों से चिकित्सा केन्द्र बन्द होने की स्थिति के लिये केन्द्र सरकार जिम्मेदार - सांसद नीरज डांगी  आबूरोड (सिरोही)। सांसद नीरज डांगी ने सदन में आयुर्वेदिक चिकित्सकों के रिक्त पदों पर तारांकित प्रश्न के माध्यम से चिकित्सकों के रिक्त पदों को नहीं भरने के कारण कई आयुर्वेदिक चिकित्सा केन्द्र बन्द होने की स्थिति के लिये केन्द्र सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए तत्काल राज्य सरकारों को मार्गदर्शन एवं वित्तीय सहायता दिये जाने की मांग की। राज्यसभा सांसद नीरज डांगी सदन में बोलते हुए कहा कि देशभर में विशेषकर राजस्थान में आयुर्वेदिक चिकित्सकों के अनेक पद रिक्त पड़े हैं जिसके कारण कई चिकित्सा केन्द्र चिकित्सकों की कमी के कारण बन्द होने के कगार पर है जिसके लिये केन्द्र व राज्य सरकार की नीतियां जिम्मेदार है। जबकि पूरे देश में आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति के प्रति आमजन में इसकी मांग बढ़ी है। डांगी के सदन में उठाये गये प्रश्न पर केन्द्रीय आयुष मंत्री द्वारा जवाब नहीं बन पाने के कारण उन्होंने इससे पल्ला झाड़ते हुए कहा कि राजस्थान राज्य सहित देशभर में आयुर्वेदिक चिकित्सक...

नवनिर्मित पुलिया व मार्ग का नामकरण किरण माहेश्वरी की स्मृति में हो : डॉ. विप्लवी

चित्र
 नवनिर्मित पुलिया व मार्ग का नामकरण किरण माहेश्वरी की स्मृति में हो : डॉ. विप्लवी उदयपुर जनतंत्र की आवाज। भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष, पूर्व पार्षद डॉ. विजय विप्लवी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, स्वायत्त शासन मंत्री झाबरसिंह खर्रा, वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों व संगठन के पदाधिकारियों को पत्र लिखकर पूर्व सभापति, पूर्व सांसद् व पूर्व मंत्री किरण माहेश्वरी की स्मृति में उदयपुर शहर में एफसीआई के निकट नवनिर्मित पुलिया का नाम "किरण माहेश्वरी सेतू" व वहां से विद्या नगर सेक्टर चार तक की सौ फीट सड़क का नाम किरण माहेश्वरी मार्ग करने की मांग की है। विप्लवी ने पत्र में लिखा है कि किरण माहेश्वरी ने सेक्टर चार से ही पहला पार्षद का चुनाव लड़ा व उदयपुर नगर परिषद् की सभापति बनी। उसके बाद में संगठन में जिले से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक के विभिन्न दायित्वों पर रही। वे विधायक, सांसद् व राजस्थान सरकार में केबिनेट मंत्री भी रही। उदयपुर व विशेषकर हिरणमगरी की जनता का उनसे गहरा जुडाव रहा है। उदयपुर में उनकी स्मृति में अभी तक कोई नामकरण नहीं किया गया है।  पत्र में यह भी कहा गया है कि किरण माहेश्वरी ने दुर्गा वाह...

लीवा मिस दिवा 2024 के विजेताओं की घोषणा फैशन, टैलेंट और जीत की शानदार रात

चित्र
लीवा मिस दिवा 2024 के विजेताओं की घोषणा फैशन, टैलेंट और जीत की शानदार रात उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। लीवा मिस दिवा 2024 ग्रैंड फिनाले फैशन, ग्लैमर, टैलेंट और एम्पावरमेंट की एक यादगार रात थी, जिसमें ग्लैमर, फै शन डिजाइन और कंटेंट क्रिएशन में भारत के सबसे होनहार सितारों को शामिल किया गया। बिरला सेल्यूलोज का ब्रांड लीवा, जो 100 प्रतिशत प्राकृतिक कपड़ों के लिए जाना जाता है, अपनी नरम, हल्की और आरामदायक बनावट के कारण मशहूर है। यह लगातार पांचवें साल मिस दिवा का टाइटल स्पॉन्सर बना है। दोनों ब्रांडों का यह रिश्ता खास है क्योंकि वे आत्मनिर्भर, आत्मविश्वासी और स्वतंत्र महिलाओं का समर्थन करते हैं। इस शो में आयुषी मलिक को लीवा मिस दिवा सुपरनैशनल 2024 और विप्रा मेहता को लीवा मिस दिवा कॉस्मो 2024 का ताज पहनाया गया। ये खास महिलाएं मिस सुपरनैशनल 2025 और मिस कॉसमो 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी और अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश की खूबसूरती और विरासत को दिखाएंगी। इस खास शाम में दो नई कैटेगरी में पहली बार विजेताओं की घोषणा हुई, जो एक नया इतिहास बना गई। ओडिशा की सुध्रुति पढियारी को लीवा मिस दिवा...

मां भारती ग्रुप ऑफ एजुकेशन द्वारा विद्यार्थियों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया

 कुशलगढ़ 11 मार्च *ब्यूरो चीफ ललित गोलेछा कीरिपोर्ट* ग्रामीण क्षेत्र में *मां भारती ग्रुपऑफ एजुकेशन* द्वारा क्षेत्र के विद्यार्थियों अभिभावकों अध्यापन के लिए काफी लाभदायक है *सीएमएचओ डॉक्टर खुशपाल सिंह राठौड़*   2011 से महाविद्यालय से यात्रा प्रारंभ हुई आप सबके आशीर्वाद से इस मुकाम पर पहुंची है *मां भारती ग्रुप ऑफ एजुकेशनके डायरेक्टर करणी सिंह राठौड़*   मां भारती ग्रुप ऑफ एजुकेशन  द्वारा विद्यार्थियों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया *जहां जब*मंच पर* *छात्र-छात्रा द्वारा बालिका वधू की मार्मिक नाटिका* *की प्रस्तुति से उपस्थित लोग भावुक हो गए कई की आंखों में आंसू धारा बहने लगी नाटक के पात्रों ने* अभिनय से उपस्थित जन का मन मोह लिया  -मां भारती महाविद्यालय परिसर* में *मां भारती ग्रुप आफ एजुकेशन* द्वारा सांस्कृतिक संध्या पर छात्रछात्राओं ने *एकल नृत्य सामूहिक*  *नृत्य गीत नाटक* आदि *आकर्षक मनमोहक प्रस्तुति दि* *महाविद्यालय एमडी डॉ दीपेंद्र सिंह राठौड़ सचिन* *दिव्यांगना राठौर* *इंजीनियर करर्मेंद्र सिंह राठौर* ने अतिथियों का *स्वागत किया...

भाजपा नेता मनोज धलवासिया ने उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन।

चित्र
 पीपल्दा विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन। निर्माण कार्यों का निरीक्षण के साथ प्रत्येक ग्राम पंचायत में क्राइम रोकने के लिए पुलिस ग्राम वासियों से करें संवाद   भाजपा नेता मनोज धलवासिया ने उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन। इटावा 11 मार्च 2025  विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर भाजपा नेता मनोज धलवासिया ने उपखंड अधिकारी से मुलाकात कर विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं के निस्तारण की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी जन कल्याण योजनाओं का आम जनता को लाभ मिले इसको लेकर लगातार काम कर रही है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई व्यवस्थाओं में सुधार हो,ग्रामीण क्षेत्रों में क्राइम रोकने के लिए पुलिस और आम जनता के बीच प्रत्येक ग्राम पंचायत में आमजन से संवाद हो,पंचायत पुनर्गठन नियमों के आधार पर किया जाए,प्रत्येक विभाग में विकास कार्यों की मॉनेटरी के साथ निर्माण कार्यों का निरीक्षण समय किया जाए। सरकारी जनकल्याण योजना का लाभ पात्र लाभार्थियों को मिले सहित अन्य मांगों को लेकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा और...