साइबर सुरक्षा आज की आवश्यकता पर सेमिनार आयोजित

 साइबर सुरक्षा आज की आवश्यकता पर सेमिनार आयोजित



उदयपुर। रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर अचीवर्स स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, अतुल्य श्री पंजाबी समाज के संयुक्त तत्वावधान मे के द्वारा आज हिरणमगरी स्थित ज्ञान मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में साइबर सिक्योरिटी पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में मुख्य वक्ता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अशोक पनवा थे।

सेमिनार का मुख्य उद्देश्य छात्रों में साइबर सिक्योरिटी के प्रति जागरूकता फैलाना और उन्हें साइबर अपराधों के बारे में जानकारी प्रदान करना था। क्लब अध्यक्ष डॉ. जितेंद्र बहल ने भी सेमिनार में अपने विचार साझा किए और छात्रों को साइबर सिक्योरिटी के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने यह भी कहा कि यह सेमिनार छात्रों में साइबर सिक्योरिटी के प्रति जागरूकता फैलाने में मदद करेगा और उन्हें साइबर अपराधों से बचाव के तरीकों के बारे में जानकारी प्रदान करेगा।

इस अवसर पर अतुल्य श्री पंजाबी समाज के जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र शारदा ने भी छात्र छात्रों का हौंसला बढ़ाया और श्रीमति अनुराधा बहल ने भी छात्र छात्राओ को प्रोत्साहित किया। स्टेट बैंक की ओर से गौरव दाना, शानू परिहार व अरविंद राव भी उपस्थित थे। स्कूल के संस्थापक टीकमचंद आसावरा, व्यवस्थापक गजानंद आसावरा तथा प्राचार्य श्रीमती लीला पालीवाल व सभी वशिष्ठ अध्यापकों और टीचर्स का भी सहयोग रहा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार