संदेश

दिसंबर 23, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

डीएसओ भटनागर को मिलेगा राज्य स्तरीय कंज्यूमर केयर अवार्ड

चित्र
 डीएसओ भटनागर को मिलेगा राज्य स्तरीय कंज्यूमर केयर अवार्ड उदयपुर जनतंत्र की आवाज। राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में उदयपुर के जिला रसद अधिकारी मनीष भटनागर को राज्य स्तरीय कंज्यूमर केयर अवार्ड 2024 से सम्मानित किया जाएगा। उपभोक्ता मामले विभाग के उपनिदेशक संजय झाला ने बताया कि राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर रसद विभाग द्वारा उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वाले जिला रसद अधिकारी मनीष भटनागर को प्रोत्साहित करने के लिए विभाग द्वारा कंज्यूमर केयर अवार्ड 2024 से सम्मानित किया जाएगा। यह कार्यक्रम राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर झालाना डूंगरी जयपुर में आयोजित होगा।

राठवा, रौफ और चरी जैसे फोक डांस पर झूमे दर्शक -मुक्ताकाशी मंच पर दिखा विभिन्न राज्यों के लोक नृत्यों का सतरंगी संगम -आज आएंगे पंजाब के राज्यपाल श्री कटारिया

चित्र
 राठवा, रौफ और चरी जैसे फोक डांस पर झूमे दर्शक -मुक्ताकाशी मंच पर दिखा विभिन्न राज्यों के लोक नृत्यों का सतरंगी संगम -आज आएंगे पंजाब के राज्यपाल श्री कटारिया उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर द्वारा हवाला स्थित शिल्पग्राम में चल रहे दस दिवसीय शिल्पग्राम महोत्सव के तीसरे दिन सोमवार को मुक्ताकाशी मंच पर सैकड़ों दर्शन विभिन्न राज्यों के लोक नृत्यों और अन्य फोक प्रस्तुतियों के गवाह बने। साथ ही, लोक धुनों पर खूब जमकर झूमे। शिल्पग्राम के मुक्ताकाशी मंच पर छत्तीसगढ़ के लोक कला के प्रतीक पंडवानी गायन की प्रस्तुति से शुरू हुआ लोक के रंग-लोक के संग का कार्यक्रम जब गुजराती आदिवासी डांस राठवा की धूम के साथ पूर्णता पर पहुंचते पहुंचते दर्शकों में जोश, उमंग के साथ ही संस्कृति के सम्मान की भावना हिलोरें लेते दिखी। हिमाचल प्रदेश के सिरमौरी नाटी और कर्नाटक के देवी उपासना के नृत्य पूजा कुनिथा ने जहां शिल्पग्राम का माहौल भक्तिरस से सराबोर कर दिया, वही गोवा के देखनी डांस की लयकारी और सुंदर प्रस्तुति ने दर्शकों को मोहित कर दिया। कश्मीर के लोक नृत्य रौफ में डांस...

वन,टू,थ्री और तीन सेकण्ड में जादूगर आंचल आग के बाड़े से बाहर आयी गांधी ग्राउण्ड में जादूगर आंचल का एडवेंचर विद फायर कार्यक्रम को देख हर कोई अचम्भित

चित्र
 वन,टू,थ्री और तीन सेकण्ड में जादूगर आंचल आग के बाड़े से बाहर आयी गांधी ग्राउण्ड में जादूगर आंचल का एडवेंचर विद फायर कार्यक्रम को देख हर कोई अचम्भित उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। वन,टू थ्री और आंचल मात्र तीन सेकण्ड में आग से धधकते बाडे में से बाहर निकल आयी। श्वंास रोक देने वालें इस एडवेंचर विद फायर कार्यक्रम को देखने गांधी ग्राउण्ड में तीन घण्टे से एकत्रित हुई 15 हजार से अधिक भीड़ के लिये यह कार्यक्रम किसी अचम्भित,अविश्वसनीय एवं अकल्पनीय से कम नहीं था।   प्रारम्भ में कार्यक्रम संयोजक एवं समाजसेवी डॉ.जिनेन्द्र शास्त्री ने शब्दों के साथ अतिथियों का स्वागत किया। डॉ. शास्त्री ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से जादूगर आंचल द्वारा गांधी ग्राउण्ड में आयोजित किये जाने वाले एडवेंचर कार्यक्रम की तैयारियंा की जा रही थी। 150 फीट लम्बी लोहे की जंजीर एवं 131 तालों से बंाधी जादूगर आंचल के बक्से को शाम 7 बजकर 17 मिनिट चारे के बाड़े में उतारा और कार्यक्रम संचालन कर रहे जादूगर राजकुमार द्वारा वन,टू, थ्री बोलते ही आंचल उस धधकते बाडे़े में से बाहर आ गयी। उसके बाहर आते ही गांधी ग्राउण्ड ताल...

फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन

चित्र
 फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन उदयपुर जनतंत्र की आवाज। स्थानीय महाविद्यालय आर.एम.वी. गर्ल्स कॉलेज में सोमवार को फ्रेशर्स पार्टी को आयोजन किया गया। डॉ. प्रभा वाजपेयी, प्राचार्या ने बताया कि आयोजन में नयी आगन्तुक छात्राओं का स्वागत किया गया। साथ ही छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यकम बढ़-चढ़ कर उत्साह से भाग लिया। कार्यक्रम में चंचल कटारिया को मिस फेशर, तस्कीन फातिमा प्रथम रनर-अप एवं ब्रिस्टी दोलोही द्वितीय रनर-अप को पुरुस्कृत कर सम्मानित किया गया। कार्यकम के मुख्य अतिथि श्रीमती पुष्पा कोठारी रहे। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. वन्दना साहू प्रभारी द्वारा दिया गया।

सूरजपोल से पहाड़ी बस स्टैंड तक हटाया अतिक्रमण। अतिक्रमण को लेकर निगम लगातार कर रहा है कार्रवाई। आयुक्त ने फिर शहर वासियों से की अपील। अपने स्तर पर हटाए अतिक्रमण।

चित्र
 सूरजपोल से पहाड़ी बस स्टैंड तक हटाया अतिक्रमण। अतिक्रमण को लेकर निगम लगातार कर रहा है कार्रवाई। आयुक्त ने फिर शहर वासियों से की अपील। अपने स्तर पर हटाए अतिक्रमण। उदयपुर जनतंत्र की आवाज। नगर निगम द्वारा अतिक्रमण के विरोध में लगातार कार्रवाई की जा रही है। निगम आयुक्त राम प्रकाश के निर्देश पर निगम टीम ने सोमवार को भी अपनी कार्रवाई जारी रखी। नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने बताया कि शहर में अतिक्रमण को पूरी तरह ध्वस्त करने के उद्देश्य से निगम द्वारा वृहद स्तर पर कार्रवाई की जा रही है। सोमवार को भी सूरजपोल चौराहा से देहली गेट, कोर्ट चौराहा, एमबी चिकित्सालय, चेतक सर्कल से पहाड़ी बस स्टैंड तक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए स्थाई एवं स्थाई अतिक्रमण को हटाया गया। आयुक्त के अनुसार निगम का दस्ता पुलिस निरीक्षक मांगीलाल डांगी, राजस्व निरीक्षक विजय जैन, राहुल मीणा के नेतृत्व में सवेरे सुरजपोल से अतिक्रमण हो हटाते हुए शुरू हुआ। दस्ते सूरजपोल से देहली गेट कोर्ट चौराहा एमबी चिकित्सालय आदि तक रोड पर खड़े 10 से भी ज्यादा काउंटर, ठेले, भट्टी, केबिन आदि को जब्त करने की कार्यवाही की गई। निगम टीम द्वारा ...

श्री रघुनाथ पीर ट्रस्ट नें उपखण्ड अधिकारी को दिया ज्ञापन

चित्र
 श्री रघुनाथ पीर ट्रस्ट नें उपखण्ड अधिकारी को दिया ज्ञापन रानी (पाली)। श्री रघुनाथ पीर धुणी एवं मेघवाल समाज महासभा विकास न्यास, ढालोप ट्रस्ट 12/1991/पाली के अध्यक्ष मय प्रबंध कार्यकारिणी नें उपखण्ड अधिकारी विवेक व्यास को ज्ञापन दिया। अध्यक्ष मुन्नालाल मेन्सन नें बताया कि श्री रघुनाथपीर ढालोप धुणी मे प्रति वर्ष दो मेलो व समाज दो भागो मे होने से समाज मे एकता व अखंडता मे बाधा आ रही है ट्रस्ट समाज मे एकता व अखंडता के लिए "विजन 2025 एक मेले, एक ट्रस्ट" पर कार्य कर रहा है, जिसमे 15 दिसंबर को हुई बैठक मे समाज के 11 परगना 360 गाँवो नें सर्व सम्मती से 2025 को मेला नहीं करने पर निर्णय लिया और न मेला राशि देंगे। समाज के कुछ लोग अवैध ट्रस्ट बनाकर मेला व भजन संध्या करने पर ऊतारु है। सचिव श्रीपाल मेघवाल नें बताया कि देवस्थान से ट्रस्ट रजिस्टर्ड है जिसके खिलाफ कोई व्यक्ति या समूह मेले या भजन संध्या की ट्रस्ट की लिखित बिना अनुमति के प्रशासन व पुलिस प्रशासन ध्वनि यँत्र, पुलिस बल की अनुमति नहीं दिलावे। वहीं विपक्ष द्वारा फ़रवरी माह मे मेला आयोजन होने की सूरत मे अशांती व अव्यस्था होने की संभावना...

जैसलमेर के सम के धोरों में सीकर के रोवर्स ने बिना बर्तन के भोजन बनाया

चित्र
 जैसलमेर के सम के धोरों में सीकर के रोवर्स ने बिना बर्तन के भोजन बनाया सम के धोरों में बनाई राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता के लिए मानव श्रृंखला राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जैसलमेर में चल रहे राज्य स्तरीय डेजर्ट ट्रैकिंग कैंप में सीकर के भगवान दास तोदी महाविद्यालय लक्ष्मणगढ़ के रोवर मेट आशीष शर्मा, पंकज कुमार, राजेश सिंह, प्रताप ओपन रोवर क्रू रींगस के रोवर अरुण सबल , राजेश कुमार अंकुर , सुमित चावला ने भाग ले रहें हैं इस डेजर्ट ट्रैकिंग कैंप में जैसलमेर का स्वर्ण मंदिर , पटवा की हवेली, गड़ीसर झील,लोंगेवाला भारत-पाकिस्तान बॉर्डर और अनेक सांस्कृतिक स्थल देखने का मौका मिला और एक रात्रि सम के धोरों मैं बिताएं व यहां के स्थानीय कलाकारों का लोक नृत्य भी दिखाया गया इस प्रकार जैसलमेर के ऐतिहासिक स्थलों पर पैदल हाइकिंग भी कराई गईं। जैसलमेर के सैम के धोरों में पैदल ट्रैकिंग की व रोवर्स ने बिना बर्तन के अपने-अपने ग्रुप में स्वादिष्ट दाल बाटी चूरमा का भोजन बनाया। एकता एवं अखंडता के लिए सैम के दोनों में मानव श्रृंखला बनाई। शिविर का संचालन लार शर्मा को स्काउट राज्य मुख्यालय जयपुर कर रहे हैं।

जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा ने संपर्क पोर्टल, सुशासन सप्ताह और बजट घोषणाओं पर समीक्षा बैठक में दिए अहम निर्देश

चित्र
 *जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा ने संपर्क पोर्टल, सुशासन सप्ताह और बजट घोषणाओं पर समीक्षा बैठक में दिए अहम निर्देश *  *राजसमंद / पुष्पा सोनी*   *राजसमंद* । जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा ने सोमवार सुबह कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर संपर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतों पर कार्यवाही, सुशासन सप्ताह के तहत गतिविधियों, बजट घोषणाओं को लेकर अब तक हुई कार्यवाही सहित की विषयों पर चर्चा की। इस दौरान एडीएम नरेश बुनकर, जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा, एडिशनल एसपी (महिला सेल) रजत आदि उपस्थित रहे। संपर्क पोर्टल की विभागवार समीक्षा करते हुए कलक्टर असावा ने शिकायतें लंबित रहने और संतुष्टि प्रतिशत कम होने का कारण संबंधित विभागों से पूछा। कलक्टर ने कहा की जहां विभाग ने राहत दी हो, वहीं राहत देना बताएं। कलक्टर ने यह भी कहा कि विभाग एक माह की शिकायतों का रिव्यू करें और देखें की ऐसी किस तरह की शिकायतें हैं जो बार-बार आ रही है, कोई विभागीय खामी है तो उसे दूर करें, ताकि आमजन परेशान न हो। कलक्टर ने कहा की संपर्क पोर्टल आमजन की शिकायतों के समाधान का आधुनिक एवं कारगर मा...

इशिका गोयल ने फहराया परचम* *विशेष योग्यजन बच्चों की प्रतियोगिताएं में जीते पदक* *रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर 03 गोल्ड और 01 सिल्वर पदक जीता*

चित्र
 *इशिका गोयल ने फहराया परचम* *विशेष योग्यजन बच्चों की प्रतियोगिताएं में जीते पदक* *रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर 03 गोल्ड और 01 सिल्वर पदक जीता* जयपुर, जगतपुरा निवासी इशिका गोयल ने मैसूर (कर्नाटक) में रोलर स्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित  नेशनल प्रतियोगिता में  02 स्वर्ण एवं स्पेशल ओलंपियाड भारत  द्वारा लुधियाना (पंजाब) में आयोजित फर्स्ट नॉर्थ जोन प्रतियोगिता में 01 स्वर्ण तथा 01 रजत पदक जीता है। मैसूर (कर्नाटक) में 5 से 12 दिसंबर तक रोलर स्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित 62 वीं नेशनल प्रतियोगिता में 25 राज्यों के विशेष योग्यजन बच्चों ने भाग लिया।  जिसमें इशिका गोयल ने राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए  200 मीटर और 400 मीटर प्रतियोगिता में दो गोल्ड मेडल प्राप्त किये ।   इसी प्रकार लुधियाना (पंजाब) में 13 से 15 दिसंबर तक स्पेशल ओलंपियाड भारत द्वारा फर्स्ट नॉर्थ जोन प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें सात राज्यों ने भाग लिया । यहाँ भी राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए इशिका गोयल ने रोलर स्केटिंग में 100 मीटर में गोल्ड ...

दिल्ली सराय रोहिल्ला-साबरमती- दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल रेलसेवा का संचालन*

चित्र
 *दिल्ली सराय रोहिल्ला-साबरमती- दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल रेलसेवा का संचालन* रेलवे द्वारा यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु दिल्ली सराय रोहिल्ला-साबरमती- दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार -  गाडी संख्या 04066, दिल्ली सराय रोहिल्ला-साबरमती स्पेशल रेलसेवा दिनांक 22.12.24, 25.12.24 व 29.12.24 (03 ट्रिप) दिल्ली सराय रोहिल्ला से 08ः55 बजे रवाना होकर अगले दिन 02ः10 बजे साबरमती पहुॅचेगी।   इसी प्रकार गाडी संख्या 04065, साबरमती- दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल रेलसेवा दिनांक 23.12.24, 26.12.24 व 30.12.24 (03 ट्रिप) साबरमती से 06ः00 बजे रवाना होकर 23ः15 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुॅचेगी।   यह रेलसेवा दिल्ली छावनी,गुडगॉव,रेवाडी, खैैरथल,अलवर,जयपुर,अजमेर,ब्यावर,मारवाड,फालना,आबू रोड,पालनपुर एवं गांधीनगर कैपिटल स्टेशनो पर ठहराव करेगी।

इरूमुदि/थाईपूसम मेले के अवसर पर* *02 जोडी रेलसेवाएं मेलमरूवतूर स्टेशन पर करेगी 02 मिनट का ठहराव*

चित्र
 *इरूमुदि/थाईपूसम मेले के अवसर पर*  *02 जोडी रेलसेवाएं मेलमरूवतूर स्टेशन पर करेगी 02 मिनट का ठहराव* रेलवे द्वारा इरूमुदि/थाईपूसम त्यौहार को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु भगत की कोठी (जोधपुर)- तिरूच्चिराप्पल्लि- भगत की कोठी (जोधपुर) एवं बीकानेर-मदुरै-बीकानेर रेलसेवा का मेलमरूवतूर स्टेशन  पर अस्थाई ठहराव दिया जा रहा है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसारः- 1. गाडी संख्या 20481, भगत की कोठी (जोधपुर) - तिरूच्चिराप्पल्लि रेलसेवा जो दिनांक  01.01.25 से 05.02.25 तक  भगत की कोठी से प्रस्थान करेगी वह मेलमरूवतूर स्टेशन पर 11.03 बजे आगमन कर 11.05 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 20482, तिरूच्चिराप्पल्लि-भगत की कोठी (जोधपुर) रेलसेवा जो दिनांक 04.01.25 से 08.02.25 तक तिरूच्चिराप्पल्लि से प्रस्थान करेगी वह मेलमरूवतूर स्टेशन  पर 11.03 बजे आगमन व 11.05 बजे प्रस्थान करेगी।   2. गाडी संख्या 22632, बीकानेर-मदुरै रेलसेवा जो दिनांक 05.01.25 से 09.02.25 तक बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह मेलमरूवतूर स्टेशन  ...

मुस्लिम महासभा की मीटिंग संपन्न

चित्र
 मुस्लिम महासभा की मीटिंग संपन्न उदयपुर जनतंत्र की आवाज। सोमवार को मुस्लिम महासभा के राष्ट्रीय कार्यालय गांधीनगर पाहैड़ा में राष्ट्रीय प्रमुख फरहीन शेख की अध्यक्षता में मीटिंग रखी गई जिसमें आगामी कार्यक्रमों की रूप रेखा तैयार की गई इसी क्रम में 31 दिसंबर को मुस्लिम महासभा के संस्थापक मरहूम युनूश शेख साहब का जन्म दिवस,5 जनवरी को मुस्लिम महासभा का स्थापना दिवस,22 जनवरी को मुस्लिम महासभा के संस्थापक की 8वीं बरसी पर सामाजिक कार्यक्रम करने की रूप रेखा तैयार की गई साथ ही राजस्थान सहित अन्य प्रदेशों में संगठन को मजबूत करने नए जिलाध्यक्ष नियुक्त करने पर विचार विमर्श किया गया मीटिंग में सभी ने अपनी अपनी राय रख राष्ट्रीय प्रमुख फरहीन शेख के दिशा निर्देश पर कार्य करने पर सहमति जताई व सभी सामाजिक कार्यक्रम को देश के कई राज्यों में मनाने की रूपरेखा तैयार की गई मीटिंग में उदयपुर जिला अध्यक्ष रमजान अली सहित,मोहम्मद अय्यूब तंवर,अल्ताफ हुसैन,रमजान अली,सूफी इमरान अहमद शाह,अकरम शाह,मुख्तियार शाह,महबूब छिपा,रशीद खान कानोड़,मुख्तियार शाह,रियाज़ खान, अकीलूदिन सक्का,आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

आईपी69 स्मार्टफोन रियलमी 14 एक्स 5जी पेश

चित्र
 आईपी69 स्मार्टफोन रियलमी 14 एक्स 5जी पेश  नई दिल्ली/ उदयपुर जनतंत्र की आवाज।। भारतीय युवाओं के सबसे लोकप्रिय स्मार्टफोन ब्रांड, रियलमी ने रियलमी 14 एक्स 5जी पेश किया है। यह इसके स्मार्टफोन पोर्टफोलियो में अत्याधुनिक स्मार्टफोन है। रियलमी 14एक्स 5जी में सेगमेंट का पहला आईपी69 डस्ट एवं वॉटर रजिस्टेंस और मिलिटरी-ग्रेड शॉक रजिस्टेंस दिया गया है, जो 6000 एमएएच की शक्तिशाली बैटरी और 45 वॉट की चार्जिंग के साथ आता है। इसमें सोनिकवेव वॉटर इजेक्शन और रेनवॉटर स्मार्ट टच जैसी विशेषताएं दी गई हैं। रियलमी प्रवक्ता ने कहा हम रियलमी 14 एक्स 5जी लॉन्च करके उत्साहित हैं। यह किफायती मूल्य में मजबूती के पारंपरिक मानकों से बेहतर स्मार्टफोन पेश करने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। उद्योग की अग्रणी आईपी69 रेटिंग 15,000 रुपये के मूल्य वर्ग में पेश करके हम शक्तिशाली बैटरी और अनेक इनोवेटिव फीचर्स लेकर आए हैं, जो रियलमी 14एक्स 5जी में यूज़र्स के लिए अतुलनीय अनुभव सुनिश्चित करते हैं। यह उन्हें एक बहुत टिकाऊ और भरोसेमंद स्मार्टफोन प्रदान करेगा।

एमबीए और पीएचडी कार्यक्रमों में प्रवेश की घोषणा

चित्र
 एमबीए और पीएचडी कार्यक्रमों में प्रवेश की घोषणा उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। भारत के प्रमुख इंस्टीट्यूशन में से एक थापर इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (टीआईईटी) ने अपने बिजनेस स्कूल, एलएम थापर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट में एमबीए और पीएचडी कार्यक्रमों के लिए प्रवेश की घोषणा की है। टीआईईटी अपनी शैक्षणिक उत्कृष्टता, रिसर्च में योगदान और इंडस्ट्री से मजबूत जुड़ाव के लिए प्रसिद्ध है। यह संस्थान विभिन्न क्षेत्रों में स्नातक, स्नातकोत्तर और डॉक्टरेट कार्यक्रमों की विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है। डॉ. गुबिंदर सिंह, निदेशक, डेरा बस्सी कैंपस (पंजाब), एलएम थापर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट और टीआईईटी ने कहा एलएम थापर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट में, हम भविष्य के नेताओं को तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो अपने चुने हुए क्षेत्रों में सकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं। हमारे कार्यक्रम शैक्षणिक कठोरता को प्रैक्टिकल इनसाइट के साथ जोड़ने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं, जिससे छात्रों को तेजी से बदलती दुनिया में नेविगेट और नेतृत्व करने के टूल्स मिलें। इस वर्ष, हम उन प्रतिभाशाली व्यक्तियों के एक डाइवर्स ग्रुप का...

पुणे और सोलापुर मंडल पर कुछ रेल सेवाओं के मार्ग के स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन*

चित्र
 *पुणे और सोलापुर मंडल पर कुछ रेल सेवाओं के मार्ग के स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन* रेलवे द्वारा पुणे और सोलापुर मंडल पर कुछ रेल सेवाओं के मार्ग के स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार- 1. गाडी संख्या 20668, जयपुर-यशवंतपुर सुविधा एक्सप्रेस जो दिनांक 04.01.2025 से जयपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा सोलापुर स्टेेशन पर परिवर्तित समय 00ः00 बजे आगमन व 00ः05 बजे प्रस्थान कर कलबुरगि स्टेषन पर परिवर्तित समय 01ः25 बजे आगमन व 01ः28 बजे प्रस्थान करेगी। 2. गाडी संख्या 20667, यशवंतपुर-जयपुर सुविधा एक्सप्रेस जो दिनांक 02.01.2025 से यशवंतपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा कलबुरगि स्टेशन पर परिवर्तित समय 01ः57 बजे आगमन व 02ः00 बजे प्रस्थान कर सोलापुर स्टेशन पर परिवर्तित समय 03ः50 बजे आगमन व 03ः55 बजे प्रस्थान करेगी। 3. गाडी संख्या 19668, मैसूरू-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस जो दिनांक 02.01.25 से मैसूरू से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा मिरज स्टेशन पर परिवर्तित समय 02.35 बजे आगमन व 02.40 बजे प्रस्थान कर...

पर्यावरण के सरक्षण के लिए 5 पेड़ लगाए इनकी देख बाल् रेखा शर्मा एवं भाई अजयराज शर्मा करेंगे।

चित्र
 फतेहपुर ,जिला सिकर की दर्शना शर्मा पुत्रि सुनील कुमार शर्मा ने अपने दादा राधेश्याम लाटा एवं दादी पुष्पा लाटा की प्रेणा से पर्यावरण के सरक्षण के लिए 5 पेड़ लगाए इनकी देख बाल् रेखा शर्मा एवं भाई अजयराज शर्मा करेंगे।

लक्ष्मणगढ़ जिला सीकर के स्व श्री राजकुमार लाटा पुत्र स्व श्री सत्यनारायण जी लाटा की शोक सभा

चित्र
 लक्ष्मणगढ़ जिला सीकर के स्व श्री राजकुमार लाटा पुत्र स्व श्री सत्यनारायण जी लाटा की शोक सभा में जनतंत्र की आवाज के पत्रकार श्री विनोद जी शर्मा चौमू निवासी शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देते हुए साथ में विद्युत विभाग के सेवानिवृत फोरमैन श्री राधेश्याम जी लाटा जो के अपने समय में मेहनती एवं ईमानदार थे साथ में श्री दीनदयाल जी लाटा सेवानिवृत विद्युत विभाग एवं गोपाल लाटा वर्तमान में विद्युत विभाग में सेवारत

जयपुर अग्निकांड श्रद्धांजलि यात्रा व श्रद्धांजलि सभा

चित्र
जयपुर अग्निकांड श्रद्धांजलि यात्रा व श्रद्धांजलि सभा जयपुर आज रविवार दिनाक 22/12/2024 शाम 5 बजे  गौ रक्षा दल विश्वकर्मा जयपुर विश्वकर्मा युवा संघ  के सभी कार्यकर्ताओं द्वारा मिलकर  police चौकी रोड न 17 से भवानी टावर रोड न 17 जयपुर तक श्रद्धांजलि यात्रा व श्रद्धांजलि का आयोजन किया गया जिसमे दोनों संगठन के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे सभी युवा युवाओं का सहयोग रहा जिसमें सभी वीडियो का भी सहयोग रहा है

सालासर के जय पुजारा ने गोशाला उद्घाटन किया

चित्र
 सालासर के जय पुजारा ने गोशाला उद्घाटन किया  उदयपुर जनतंत्र की आवाज। श्री श्याम सेवा ट्रस्ट के डबोक एयरपोर्ट रोड पर बन रहे श्याम मन्दिर प्रांगण मे नवनिर्मित गोशाला का श्री सालासर धाम मन्दिर के जय पुजारी जी के कर कमलो से विधिवत उद्घाटन हुआ। पुजारी जी ने प्रथम सुरभि गौमाता को प्रणाम कर तिलक लगा माल्यार्पण किया। फिर एक एक कर सभी गायो को मांगलिक गुड़ तिलतैल हरा चारा परोस कर गौमाता के उद्घोष के साथ शुभारंभ किया। अध्यक्ष शशिकांत खेतान ने बताया कि इस्कॉन कोवे के प्रोजेक्ट डाइरेक्टर मदन गोविंद प्रभु जी की भी गरिमामय उपस्थिति रही।इससे पूर्व प्रात: गौशाला मे हवन-पूजन किया गया। प्रारम्भ मे महाराज ने प्रांगण मे हो रहे श्री श्याम कीर्तन मे दरबार के समक्ष पधार कर प्रज्वलित ज्योत मे आहुति प्रदान कर शीघ्र भव्य विशाल मन्दिर बनने की कामना की।पुजारी ने कहा कि इस दिव्य देवभूमि मे गणेश जी, हनुमान जी, शिव जी, राणी सती तथा श्याम मन्दिर बनने से उदयपुर और मेवाड मे बाहर से आने वाले भक्त और पर्यटक दर्शन करने अवश्य आयेगें।कीर्तन मे जयपुर के गोविंद निशा दत्त शर्मा,केमिता राठौड, अनिल आनन्द शर्मा, भावना श...