जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा ने संपर्क पोर्टल, सुशासन सप्ताह और बजट घोषणाओं पर समीक्षा बैठक में दिए अहम निर्देश

 *जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा ने संपर्क पोर्टल, सुशासन सप्ताह और बजट घोषणाओं पर समीक्षा बैठक में दिए अहम निर्देश



*


 *राजसमंद / पुष्पा सोनी* 


 *राजसमंद* । जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा ने सोमवार सुबह कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर संपर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतों पर कार्यवाही, सुशासन सप्ताह के तहत गतिविधियों, बजट घोषणाओं को लेकर अब तक हुई कार्यवाही सहित की विषयों पर चर्चा की। इस दौरान एडीएम नरेश बुनकर, जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा, एडिशनल एसपी (महिला सेल) रजत आदि उपस्थित रहे।


संपर्क पोर्टल की विभागवार समीक्षा करते हुए कलक्टर असावा ने शिकायतें लंबित रहने और संतुष्टि प्रतिशत कम होने का कारण संबंधित विभागों से पूछा। कलक्टर ने कहा की जहां विभाग ने राहत दी हो, वहीं राहत देना बताएं। कलक्टर ने यह भी कहा कि विभाग एक माह की शिकायतों का रिव्यू करें और देखें की ऐसी किस तरह की शिकायतें हैं जो बार-बार आ रही है, कोई विभागीय खामी है तो उसे दूर करें, ताकि आमजन परेशान न हो। कलक्टर ने कहा की संपर्क पोर्टल आमजन की शिकायतों के समाधान का आधुनिक एवं कारगर माध्यम है इसे पूरी गंभीरता से लें। उन्होंने लेवल 1, 2 एवं 3 पर पेंडिंग शिकायतों को लेकर विभागों से पूछा। साथ ही विद्युत एवं पेयजल सप्लाई से जुड़े विषयों पर एवीवीएनएल और पीएचईडी के अधीक्षण अभियंताओं से चर्चा की।


नगर परिषद आयुक्त दुर्गेश रावल और एक्सईएन तरुण बाहेती से शहर की सफाई व्यवस्था पर चर्चा करते हुए कलक्टर ने कहा की सफाई व्यवस्था में कोई कोताही नहीं रहे, संसाधनों का समुचित ढंग से उपयोग करें, सफाई व्यवस्था नियमित रूप से अच्छी होगी तो आमजन भी सराहेंगे। उन्होंने सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए अपने अनुभवों से कई सुझाव भी दिए। इसके बाद पुलिस विभाग तथा परिवहन विभाग को ओवरलोड वाहनों पर आगामी एक सप्ताह में अभियान चलाते हुए ठोस कार्रवाई के निर्देश दिए।


बजट घोषणा 2024-25 की समीक्षा करते हुए कलक्टर ने कहा कि अब किसी भी घोषणा का भूमि आवंटन संबंधी प्रकरण शेष नहीं रहना चाहिए, जल्द से जल्द आवंटन संबंधी कार्यवाही पूरी करें। उन्होंने हर घोषणा की विभागवार समीक्षा करते हुए अब तक हुई प्रगति पर चर्चा की।


जयपुर में हाल ही में हुए दुखद हादसे को मध्यनजर रखते हुए जिला रसद अधिकारी को सभी पेट्रोल पंप पर जाकर निरीक्षण करने के निर्देश दिए। साथ ही पीडबल्यूडी, पीडबल्यूडी (एनएच), एनएचएआई को निर्देश दिए की सड़कों पर जहां भी अनाधिकृत कट हों, उन्हें बंद कराएं ताकि जिले में इस तरह का कोई हादसा न हो। उन्होंने यह भी कहा की सड़क संबंधी कोई भी लापरवाही से हादसा हुआ तो जिम्मेदारी संबंधित विभाग की होगी, आमजन की सुरक्षा को सर्वोपरि रखें।


कलक्टर ने प्रशासन के नवाचार ‘मिशन कुटुंब कवच’ के तहत प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में शत-प्रतिशत नागरिकों को जोड़ने के लिए 27 दिसंबर को हर ग्राम पंचायत एवं नगर निकाय में लगने वाले शिविरों को लेकर तैयारी पूर्ण करने एवं हर व्यक्ति तक पहुँचने हेतु प्रभावी कार्य योजना बनाने के निर्देश देते हुए अभियान से जुड़े विभागों से चर्चा की।


मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने प्रोजेक्ट श्रम संबल के तहत लंबित आवेदनों को पंचायती राज विभाग से समन्वय तक शीघ्र से शीघ्र क्लियर कराने के निर्देश दिए। सुशासन सप्ताह के तहत आयोजित हो रहे पंचायत समिति वार शिविरों के सफल आयोजन को लेकर चर्चा की। कलक्टर ने विजन डॉक्यूमेंट का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने हेतु निर्देश देते हुए सभी विभागों से उनसे संबंधित विजन जल्द से जल्द भेजने के निर्देश दिए। अंत में कलक्टर ने कहा की सभी योजनाओं में अधिकाधिक प्रगति सुनिश्चित कर आमजन को सरकार की मंशा अनुरूप समुचित ढंग से लाभान्वित करें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई