संदेश

अगस्त 9, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

इंटक एटक एचएमएस सीटू राज.सीटू* *केन्द्रीय श्रमिक संगठनों का धरना*

चित्र
 *इंटक    एटक    एचएमएस    सीटू    राज.सीटू* ____________________________________         *केन्द्रीय श्रमिक संगठनों का धरना* ____________________________________ जयपुर। केन्द्रीय श्रमिक संगठन इंटक, एटक, एचएमएस, सीटू, राज० सीटू के तत्वाधान में देशभर के श्रमिकों के 14 सूत्रीय मांगों पर केन्द्र सरकार द्वारा कोई सकारात्मक कार्यवाही नही किए जाने के विरोध में शहीद स्मारक पर विशाल धरना करके विरोध प्रदर्शन किया गया। राष्ट्रव्यापी विरोध कार्यक्रम के तहत विभिन्न केन्द्रीय श्रमिक संगठनों से संलग्न सैकड़ो कर्मचारियों ने इसमें भाग लिया। इस अवसर पर उपस्थित श्रमिको को मुकेश माथुर, कुणाल रावत, भंवर सिंह, घासी लाल शर्मा, रामपाल सैनी, एम. एल. यादव, विनीत मान, रविन्द्र शुक्ला, जीवन सिंह, रमेश चतुर्वेदी, बी. एम. सुन्डा, आर. के. सिंह, मोहन चेलानी, मुकेश चतुर्वेदी, डी० के छंगानी, बिरदू राम सैनी, तारकेश्वर तिवारी, एस.के. शर्मा, बजरंग मीना, नारायण सिंह, धर्मवीर चौधरी, सुनीता चतुर्वेदी, तारा सिंह, केशव व्यास,सुरेश सिंह खानडी वीरेंद्र चौधरी, आलोक दु...

नर्सिंग कर्मियों ने कार्य बहिष्कार कर जताया रोष, मरीज हुए परेशान

चित्र
 नर्सिंग कर्मियों ने कार्य बहिष्कार कर जताया रोष, मरीज हुए परेशान पाटन।(कृष्ण कुमार सैनी धांधेला):-राजस्थान नर्सेज संघर्ष संयुक्त समिति के आह्वान पर 11 सूत्रीय मांगों को लेकर  राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन पर 2 घंटे का कार्य बहिष्कार किया गया। कार्य बहिष्कार के दौरान मरीजों को भी खासा परेशानियों का सामना करना पड़ा तथा मरीजों को 2 घंटे अस्पताल के बाहर बैठना पड़ा। कुछ सीरियस मरीजों को निजी चिकित्सकों के पास जाकर इलाज करवाना पड़ा। कार्य बहिष्कार के दौरान सीनियर नर्सिंग अधिकारी संजीव सैनी, राजेंद्र यादव, महेश यादव, मुकेश यादव, सुरेश यादव, दिनेश यादव, महेंद्र यादव उपस्थित रहे।

अपहरण कर युवक की हत्या करने वाले हरियाणा के दो आरोपी को पाटन पुलिस ने किया गिरफ्तार

चित्र
 अपहरण कर युवक की हत्या करने वाले हरियाणा के दो आरोपी को पाटन पुलिस ने किया गिरफ्तार पाटन।(कृष्ण कुमार सैनी धांधेला):-कस्बे में 6 अगस्त दोपहर को एक बहुत सनसनीखेज घटना घटी थी जिसमें लगभग एक दर्जन बदमाशों ने बाइक सवार युवक पर जानलेवा हमला किया था एवं उसका अपहरण कर उसकी हत्या कर दी थी, इसको लेकर महा निरीक्षक पुलिस सीकर द्वारा चलाए जा रहे वांछित अपराधियों की धरपकड़ के विशेष अभियान के सफल क्रियान्वयन के फलस्वरुप अनिल बेनीवाल पुलिस अधीक्षक नीमकाथाना द्वारा जिले में वांछित अपराधियों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती शालिनी राज नीमकाथाना, उप पुलिस अधीक्षक अजीतपाल के निकटतम सुपरविजन में पाटन थाना अधिकारी इंद्राज सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित कर अपहरण कर युवक की हत्या करने वाले आरोपियों की तलाश की गई। 6 अगस्त को परिवादी मानसिंह पुत्र रणजीत जाति मीणा उम्र 50 साल निवासी राय करणपुरा थाना पनियाला जिला जयपुर ने अपने पुत्र हेमंत उर्फ छोटेलाल व भतीजे योगेश मीणा का अपहरण कर कैंपर गाड़ी में डालकर मारपीट कर हेमंत की हत्या कर रोड के किनारे पटक कर चले जाने के संबंध में...