इंटक एटक एचएमएस सीटू राज.सीटू* *केन्द्रीय श्रमिक संगठनों का धरना*

*इंटक एटक एचएमएस सीटू राज.सीटू* ____________________________________ *केन्द्रीय श्रमिक संगठनों का धरना* ____________________________________ जयपुर। केन्द्रीय श्रमिक संगठन इंटक, एटक, एचएमएस, सीटू, राज० सीटू के तत्वाधान में देशभर के श्रमिकों के 14 सूत्रीय मांगों पर केन्द्र सरकार द्वारा कोई सकारात्मक कार्यवाही नही किए जाने के विरोध में शहीद स्मारक पर विशाल धरना करके विरोध प्रदर्शन किया गया। राष्ट्रव्यापी विरोध कार्यक्रम के तहत विभिन्न केन्द्रीय श्रमिक संगठनों से संलग्न सैकड़ो कर्मचारियों ने इसमें भाग लिया। इस अवसर पर उपस्थित श्रमिको को मुकेश माथुर, कुणाल रावत, भंवर सिंह, घासी लाल शर्मा, रामपाल सैनी, एम. एल. यादव, विनीत मान, रविन्द्र शुक्ला, जीवन सिंह, रमेश चतुर्वेदी, बी. एम. सुन्डा, आर. के. सिंह, मोहन चेलानी, मुकेश चतुर्वेदी, डी० के छंगानी, बिरदू राम सैनी, तारकेश्वर तिवारी, एस.के. शर्मा, बजरंग मीना, नारायण सिंह, धर्मवीर चौधरी, सुनीता चतुर्वेदी, तारा सिंह, केशव व्यास,सुरेश सिंह खानडी वीरेंद्र चौधरी, आलोक दु...