संदेश

मार्च 19, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मोजमाबाद तहसील में हथियारबंद लोगों द्वारा पृथ्वी सिंह ग्राम सांवली से कागज छीन कर रजिस्ट्री नहीं करवाने दी उपरोक्त घटना की रिपोर्ट करवाने जा रहे हैं पुलिस थाना मोजमाबाद पृथ्वी सिंह को उपरोक्त जनों ने घर में ही बंधक बनाया

चित्र
 फागी तहसील के, गांव सांवली निवासी पृथ्वी सिंह कल अपनी  जमीन को को बेचैन कर तहसील कार्यालय मौजमाबाद में रजिस्ट्री करवाने के लिए गया तो वहां पर ललित सिंह गोपाल सिंह आदि 15 जनों ने उनके कागजात छीनकर भाग गए तथा उन्हें रजिस्ट्री नहीं करवाने दी इस संबंध में आज सांवली निवासी पृथ्वी सिंह अपने गांव से पुलिस थाना मोजमाबाद उक्त घटना की रिपोर्ट देने जाने लगे तो उपरोक्त  जनों ने उन्हें बंधक बना लिया गया है तथा उनके निवास गांव में ही बंधक बनाकर उनके घर के बाहर खुद बैठ गए हैं इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम दूदू जिला पुलिस अधीक्षक को दे दी गई है जिसे पुलिस सहायता पहुंचाने के लिए कहा गया है समाचार लिखे जाने तक अभी तक पुलिस सहायता नहीं पहुंची है जिसके कारण पृथ्वी सिंह व उनके परिजनों को जान का भी खतरा बढ़ गया है परिवादी पृथ्वी सिंह ने भी पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दे दी गई है

25 कराटेकारों को मिली बेल्ट ग्रेडिंग

चित्र
 25 कराटेकारों को मिली बेल्ट ग्रेडिंग उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। सेंसेई विक्रम सहगल द्वारा चावत स्पोर्ट्स अकादमी मे मंगलवार को 25 कराटेकारों का बेल्ट ग्रेडिंग टेस्ट किया गया। उन्होंने बताया कि सभी कराटेकारों का प्रदर्शन उम्मीदों से परे है। छह कराटेकार एडवांस सीखने के लिए 29 और 30 मार्च 2024 को दिल्ली में सेमिनार में भाग लेने जा रहे हैं। जिसमें शिहान हसरत खान 8वीं दान के तहत काटा, किहोन और कुमाइट की तकनीक का दिल्ली में अपना डीएएन ग्रेड टेस्ट देने जा रहे सेंसेई डॉ. विक्रम सहगल ने ग्रेडिंग परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दीं।

मतदाता पंजीकरण विशेष अभियान 23 व 24 को बूथ पर मौजूद रहेंगे बीएलओ

चित्र
 मतदाता पंजीकरण विशेष अभियान 23 व 24 को बूथ पर मौजूद रहेंगे बीएलओ उदयपुर, 19 मार्च। लोकसभा आम चुनाव- 2024 में अधिक से अधिक जन भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए निर्वाचन आयोग ने मतदाता पंजीयन को लेकर विशेष अभियान प्रस्तावित किया है। इसके तहत 23 एवं 24 मार्च 2024 को विशेष अभियान के तहत बूथ लेवल अधिकारी संबंधित मतदान केंद्रों पर मौजूद रहकर पात्र लोगों से आवेदन प्राप्त करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल ने बताया कि विशेष अभियान के तहत शनिवार और रविवार को बीएलओ, सुपरवाइजर एवं बूथ लेवल फील्ड फंक्शनरीज सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान केंद्र पर उपस्थित रहेंगे। इस दौरान आमजन मतदाता सूची में अपने नाम की जांच कर सकेंगे। साथ ही 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवा मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने के लिए वोटर हैल्पलाइन एप अथवा बीएलओ के माध्यम से पंजीयन करा सकेंगे। मतदाताओं को वीएचए, ईसीआई-सक्षम, केवाईसी, सी-विजिल, 1950 आदि के बारे में जानकारी दी जाएगी। साथ ही वोटर हेल्पलाइन एप से मतदाता सूची में नाम देखने के बारे में प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। लोकतंत्र में बनें भागीदारः जिला निर्वाचन अधिकार...

विश्व गोरैया दिवस (20 मार्च) पर विशेष कहीं हमेशा के लिए गुम न हो जाए हमारी गोरैया

चित्र
 विश्व गोरैया दिवस (20 मार्च) पर विशेष कहीं हमेशा के लिए गुम न हो जाए हमारी गोरैया उदयपुर, 19 मार्च। कुछ वर्षां पहले तक सुबह आंख खुलने के साथ ही हर व्यक्ति को नन्हीं चिड़िया की चहचहाहट सुनाई देती थी परंतु आज यह चहचहाचट और चिड़िया गुम सी हो गई है। हमारे घर आंगन को अपनी चहचहाहट से जीवंत बनाने वाली हमारे परिवार की सदस्य नन्हीं चिड़िया का अस्तित्व आज खतरे में है। यह किसी देश-प्रदेश की समस्या नहीं अपितु समूचे विश्व के लिए चिंतनीय बिंदु है और यही वजह है कि आज हमें विश्व गोरैया दिवस मनाने और इसके संरक्षण व संवर्धन विषय पर चिंतन की आवश्यकता आन पड़ी है। दादी-नानी की लोरी और कविताओं में चिड़िया : हर कोई जानता है कि एक ऐसा समय था जब पूरे दिन हमारे घरों में नन्हीं गोरैया की चीं-चीं सुनाई पड़ती थी, दादी-नानी और मम्मी अपनी लोरी में बच्चों को इनकी चहचहाहट सुनाकर बहलाती थी। यह भी धारणा थी कि जो नवजात देर से बोलना प्रारंभ करते हैं तो उन्हें चिड़िया का जूठा पानी पिलाया जाए। वह दौर था जब कवियों की कविताओं का विषय चिड़िया होती थी पर आज यह सब कुछ चिड़ियाओं की भांति गुम सा है। ऐसी होती है नन्हीं गोरैया :   ...

अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में योग प्रशिक्षक मीना जैन बाबेल का शोध पत्र प्रस्तुत

चित्र
 अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में योग प्रशिक्षक मीना जैन बाबेल का शोध पत्र प्रस्तुत  उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। लाकुलिस योग विश्वविद्यालय अहमदाबाद की मेजबानी में 15 से 17 मार्च तक *"योगिक पर्सपेक्टिव आफ कॉग्निटिव न्यूरोसाइंस एंड मेंटल हेल्थ"* विषय पर आयोजित योग की तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में सुविवि योग केंद्र की शोधार्थी मीना जैन बाबेल ने अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया। जानकारी देते हुए योग केंद्र समन्वयक डॉ. दीपेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि बाबेल ने अपना शोध पत्र "भ्रामरी प्राणायाम इंपैक्ट आन पीक रेस्पेरटरी फ्लो रेट" टापिक पर प्रस्तुत किया। जिसे कांफ्रेंस के चैयरमेन तथा लाकुलिस विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विवेक माहेश्वरी द्वारा उत्कृष्ट पेपर की श्रेणी में रखते हुए सम्मानित किया गया।

परिचय सम्मेलन के पश्चात हुआ युवा संवाद कार्यक्रम शादियों में कम खर्च हो,जन जागरण अभियान शुरुआत-

चित्र
 परिचय सम्मेलन के पश्चात हुआ युवा संवाद कार्यक्रम शादियों में कम खर्च हो,जन जागरण अभियान शुरुआत- - कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर ! गौड़ ब्राह्मण महासभा राजस्थान के द्वारा परिचय सम्मेलन में 134 जोड़ों के युवक युवतियों से वर्चुअल जूम मीटिंग के माध्यम से युवा संवाद कार्यक्रम रखा गया कार्यक्रम की अध्यक्षता गौड़ ब्राह्मण महासभा राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष विजय हरितवाल के द्वारा सभी युवाओं से परिचय सम्मेलन के लाभ के बारे में चर्चा की गई युवा प्रदेश अध्यक्ष पंकज पचलंगिया एडवोकेट ने सभी युवाओं को संगठित रहकर समाज के हित में कार्य करने हेतु निवेदन किया एवं शादियों में हो रहे अत्यधिक खर्च की वजह से समाज के गरीब मध्य परिवारों को इसका नुकसान उठाना पड़ रहा है गरीब परिवारों का शादी के पश्चात कर्ज का बोझ बढ़ता जाता है युवा शादी के पश्चात कुंठा महसूस करते हैं तथा कर्ज को चुकाने में ही उनका समय खराब होता है समाज की अंकिता जो अमेरिका में रहकर नौकरी कर रही है ने जूम मीटिंग ने गौड़ ब्राह्मण महासभा राजस्थान को दिल से धन्यवाद दिया जिसकी वजह से उसका रिश्ता अमेरिका में रहने वाले समाज बंधु से तय हुआ गौड ब्राह्मण...