मोजमाबाद तहसील में हथियारबंद लोगों द्वारा पृथ्वी सिंह ग्राम सांवली से कागज छीन कर रजिस्ट्री नहीं करवाने दी उपरोक्त घटना की रिपोर्ट करवाने जा रहे हैं पुलिस थाना मोजमाबाद पृथ्वी सिंह को उपरोक्त जनों ने घर में ही बंधक बनाया

फागी तहसील के, गांव सांवली निवासी पृथ्वी सिंह कल अपनी जमीन को को बेचैन कर तहसील कार्यालय मौजमाबाद में रजिस्ट्री करवाने के लिए गया तो वहां पर ललित सिंह गोपाल सिंह आदि 15 जनों ने उनके कागजात छीनकर भाग गए तथा उन्हें रजिस्ट्री नहीं करवाने दी इस संबंध में आज सांवली निवासी पृथ्वी सिंह अपने गांव से पुलिस थाना मोजमाबाद उक्त घटना की रिपोर्ट देने जाने लगे तो उपरोक्त जनों ने उन्हें बंधक बना लिया गया है तथा उनके निवास गांव में ही बंधक बनाकर उनके घर के बाहर खुद बैठ गए हैं इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम दूदू जिला पुलिस अधीक्षक को दे दी गई है जिसे पुलिस सहायता पहुंचाने के लिए कहा गया है समाचार लिखे जाने तक अभी तक पुलिस सहायता नहीं पहुंची है जिसके कारण पृथ्वी सिंह व उनके परिजनों को जान का भी खतरा बढ़ गया है परिवादी पृथ्वी सिंह ने भी पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दे दी गई है