भारत विकास परिषद की तीन नई शाखाओं का गठन

भारत विकास परिषद की तीन नई शाखाओं का गठन उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल ।भारत विकास परिषद, राजस्थान दक्षिण प्रांत के उदयपुर शहर में तीन नई शाखाओं का गठन किया गया। मिडिया प्रभारी नरेश पूर्बिया ने बताया कि महिला शाखा पद्मिनी,युवा शाखा आदित्य एवं वात्सल्य शाखा का गठन नेशनल वाइस चेयरपर्सन डॉ जयराज आचार्य एवं प्रांतीय अध्यक्ष गिरीश पानेरी के सानिध्य में किया गया l वर्ष 2015-16 समन्वयक राव नरपत सिंह आसोलिया द्वारा आठ शाखाओं का गठन किया गया था। शहर समन्वयक राकेश नंदावत के सहयोग से तीन नई शाखाओं के गठन से कुल ग्यारह शाखाएं हों गईं हैं। कार्यक्रम के अंत में प्रांत, केंद्र के पदाधिकारियों व प्रशांत का सहयोग, मार्गदर्शन व समर्पण के लिए आभार व्यक्त किया गया।