संदेश

अक्टूबर 11, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भारत विकास परिषद की तीन नई शाखाओं का गठन

चित्र
 भारत विकास परिषद की तीन नई शाखाओं का गठन उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल ।भारत विकास परिषद, राजस्थान दक्षिण प्रांत के उदयपुर शहर में तीन नई शाखाओं का गठन किया गया। मिडिया प्रभारी नरेश पूर्बिया ने बताया कि महिला शाखा पद्मिनी,युवा शाखा आदित्य एवं वात्सल्य शाखा का गठन नेशनल वाइस चेयरपर्सन डॉ जयराज आचार्य एवं प्रांतीय अध्यक्ष गिरीश पानेरी के सानिध्य में किया गया l वर्ष 2015-16 समन्वयक राव नरपत सिंह आसोलिया द्वारा आठ शाखाओं का गठन किया गया था। शहर समन्वयक राकेश नंदावत के सहयोग से तीन नई शाखाओं के गठन से कुल ग्यारह शाखाएं हों गईं हैं। कार्यक्रम के अंत में प्रांत, केंद्र के पदाधिकारियों व प्रशांत का सहयोग, मार्गदर्शन व समर्पण के लिए आभार व्यक्त किया गया।

हिंदुस्तान जिंक द्वारा सीआईएएच के साथ मिलकर समाधान परियोजना से जुड़े किसानों को मुफ्त बीज किट वितरित

चित्र
 हिंदुस्तान जिंक द्वारा सीआईएएच के साथ मिलकर समाधान परियोजना से जुड़े किसानों को मुफ्त बीज किट वितरित   उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। हिंदुस्तान जिंक के सीएसआर कार्यक्रम में समाधान परियोजना के तहत आईसीएआर भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद संस्थान, सीआईएएच केंद्रीय शुष्क बागवानी संस्थान बीकानेर के साथ 3 दिवसीय मुफ्त सब्जी बीज किट वितरित किये। इस पहल का उद्देश्य स्थानीय किसानों को सहयोग प्रदान कर उदयपुर के ग्रामीण क्षेत्रों और उसके आसपास की पंचायतों में कृषि उत्पादकता को बढ़ाना है। जावर, टीडी, अमरपुरा और चनावदा पंचायतों के लगभग 2 हजार किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले सब्जी बीज किट दिये गये, जिसमें आठ प्रकार के बीज पालक, मूली, सरसों, टमाटर, मटर, प्याज, गाजर, मेथी और धनिया शामिल थे। इसके अलावा, सीआईएएच के साथ सहयोग से किसानों को सस्टेनेबल खेती के तरीकों के बारे में बहुमूल्य जानकारी दी। समाधान परियोजना के सहयोगी बायफ ने आउटरीच और कार्यान्वयन को सुविधाजनक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। स्थानीय कृषि और सामुदायिक सहयोग को बढ़ावा देना जारी रखते हुए, समाधान परियोजना का उद्देश्य स्थायी ...

राजस्थान राज्य भारत स्काउट एंड गाइड सीकर स्वच्छ भारत अभियान के स्वच्छता शिविर कम सेमिनार में राष्ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र पंचमढ़ी में सीकर से 7 रोवर रेंजर ने लिया भाग

चित्र
 राजस्थान राज्य भारत स्काउट एंड गाइड सीकर  स्वच्छ भारत अभियान के स्वच्छता शिविर कम सेमिनार में राष्ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र पंचमढ़ी में सीकर से 7 रोवर रेंजर ने लिया भाग  नेशनल लेवल सर्विस वर्कशॉप ऑन स्वच्छ भारत अभियान दिनांक आयोजित किया गया जिसमें शिविर संचालक अरुण चन्द्र व सहायक संचालक बाबूलाल कुमावत के निर्देशानुसार कार्य किया गया  राष्ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र में पूरे प्रशिक्षण केंद्र पर स्वच्छता का कार्य किया एवं स्वच्छता सेमिनार मैं भाग लिया । जिसमें राजस्थान प्रदेश से 12 रोवर रेंजर ने भाग लिया इसमें सीकर जिले से 7 रोवर रेंजर ने भाग लिया जिला यूथ सचिव / सीनियर रोवर मेट राम प्रसाद भास्कर(बी.आर. अंबेडकर ओपन रोवर क्रू थोई), मरुधर ओपन रोवर क्रू (सीकर )से लखन बावरिया, अनिल सेन, पिंटू कुमार सैनी, कलम ओपन रोवर क्रू (पचार)से पीतांबर लौरा व राजकीय ग्रामीण महाविद्यालय (सीकर)से रेंजर पूनम कुमारी, रीना ने भाग लिया । इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, वार्ता परिचर्चा, राजेंद्र गिरी पर्वत, चौरागढ़ जटाशंकर , पांडव उद्यान इंडिया का मध्य बिंदु सहित अनेक पचमढ़ी के पर्यटन स्थलों को भी...

पचलंगी में स्काउट गाइड शिविर का समापन*

चित्र
 *पचलंगी में स्काउट गाइड शिविर का समापन* राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ उदयपुरवाटी और गुढ़ागौड़जी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित द्वितीय व तृतीय सोपान प्रशिक्षण एवं जांच शिविर का आज राबाउमावि पचलंगी में ध्वजावतरण के साथ समापन हुआ। समापन समारोह में स्वर्गीय डॉ.आनन्द कुमार शर्मा के परिवार में पचलंगी वासियों ने शिविर संचालक मंडल के श्री भंवर सिंह शेखावत, नाहर सिंह गिल, भंवर लाल मीणा, मनोहर लाल रणवा, हरिराम मोरवाल, रतन लाल, दर्शना सैनी, विनोद कुमार, दीपिका यादव,आशिश यादव आदि का साफा,शोल एवं मेडल पहनाकर सम्मान किया तथा शिविर में भाग लेने वाले प्रत्येक स्काउट गाइड को स्काउट गाइड ड्रेस देकर और मेडल पहनाकर आशिर्वाद दिया। इससे पूर्व स्वर्गीय डॉ.आनन्द शर्मा की धर्मपत्नी ने फीता काटकर मातेश्वरी मंदिर तक पहाड़ी पर जाने वाली ब्लॉक सड़क को सार्वजनिक सुविधा के लिए समर्पित किया।इस अवसर श्री विनोद कुमार शर्मा, एडवोकेट अंकुर शर्मा और अन्य परिवारजनों के साथ अनेक ग्रामीण और स्काउट गाइड शिविर के संभागी उपस्थित रहे।अंत में सभी शिविर संभागियों को शास्त्री परिवार द्वारा भोजन करवाकर सहर्ष...

अर्बन स्क्वायर मॉल में नवरात्रि महोत्सव का धमाल, डांडिया जलसा में उमड़ी भारी भीड़*

चित्र
 *अर्बन स्क्वायर मॉल में नवरात्रि महोत्सव का धमाल, डांडिया जलसा में उमड़ी भारी भीड़* उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। अर्बन स्क्वायर मॉल ने उदयपुर में नवरात्रि महोत्सव के दौरान डांडिया जलसा 2.0 का शानदार आयोजन किया। 7 से 11 अक्टूबर तक चले इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए, जिन्होंने नृत्य, संगीत और मनोरंजन के साथ त्योहार का जश्न मनाया। इस कार्यक्रम ने शहर के परिवारों, कपल्स और समूहों को एक साथ लाया, जिससे माहौल खुशी और उत्सव से भर गया। डांडिया जलसा 2.0 में खास आकर्षणों में लाइव ढोल प्रदर्शन, स्वादिष्ट खाने के स्टॉल, सेल्फी बूथ और नृत्य सिखाने के सत्र शामिल थे, जिन्होंने पूरे कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को व्यस्त रखा। इस कार्यक्रम की सफलता पर भूमिका ग्रुप के सीएमडी, उद्धव पोद्दार ने कहा, डांडिया जलसा 2.0 में सभी उपस्थित लोगों से मिली बेहतरीन प्रतिक्रिया देखकर हमें खुशी हुई। लोगों का उत्साह और भागीदारी ने कार्यक्रम को और भी रोशन किया। यह हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है कि अर्बन स्क्वायर मॉल उदयपुर का प्रमुख मनोरंजन और सांस्कृतिक अनुभव स्थल बनेगा। मॉल में मौजूद व...

स्वच्छता में जनभागीदारी बढ़ाने हेतु स्टेशनों पर स्वच्छता चौपाल

चित्र
 स्वच्छता में जनभागीदारी बढ़ाने हेतु स्टेशनों पर स्वच्छता चौपाल रेलवे बोर्ड के चेयरमैन एवं सीईओ श्री सतीश कुमार ने दिया निर्देश, देश के सभी स्टेशनों पर लगाए जाएं स्वच्छता चौपाल स्वच्छता चौपाल के माध्यम से समावेशिता एवं 'वेस्ट टू वेल्थ' की अवधारणा जैसे मुद्दों दिया जाएगा ध्यान विशेष अभियान 4.0 के तहत भारतीय रेल का मुख्य उद्देश्य “Institutionalizing Swachhata & Minimizing Pendency” नईदिल्ली: केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान 4.0 के तहत रेलवे में स्वच्छता अभियान की सफलता हेतु रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश कुमार ने सभी महाप्रबंधकों एवं मंडल रेल प्रबंधकों को निर्देश दिया कि विशेष अभियान 4.0 के तहत देश के सभी स्टेशनों पर स्वच्छता चौपाल लगाए जाएं। चौपाल में जन प्रतिनिधियों, ग्राम पंचायत एवं शहरी निकाय के प्रतिनिधियों के साथ-साथ संबंधित क्षेत्र के प्रबुद्ध लोगों को आमंत्रित कर स्टेशन की स्वच्छता में बेहतरी हेतु सुझाव लिए जाएं जिससे स्वच्छता अभियान में जन भागीदारी को सुनिश्चित किया जा सके। इस बैठक में रेलवे बोर्ड की सचिव अरूणा नायर, कार्यकारी न...

लगातार 11 वर्षों से हो रही है दुर्गा महोत्सव

चित्र
 लगातार 11 वर्षों से हो रही है दुर्गा महोत्सव । खंडेला के रामपुरा में लगातार 11 वर्षों से हो रही दुर्गा महोत्सव बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। जिसमें मां दुर्गा माता की आराधना लेकर आ रहे हैं श्रद्धालु यह पंडाल सरकारी स्कूल के सामने लगातार 11 वर्षों से सज रहा है जिसमें आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोग सुबह और शाम आरती में शामिल होते हैं 9 दिनों तक दुर्गा माता का आयोजन हो रहा है जिसमें रात्रि को डांडिया का प्रोग्राम होता है और अष्टमी महानवमी के दिन विशेष पूजा की जाती है अष्टमी के मध्य यात्री हवन होता है जिसमें 11 जोड़े ने भाग लिया है और महानवमी के दिन कन्या पूजन किया जाता है जिसमें कन्याओं का भोजन करवा कर आशीर्वाद लेते हैं पंडित विनोद कुमार गोठवाल ने बताया है कि रामपुरा में लगातार 11 वर्षों से मां दुर्गा माता का पंडाल सजाया गया है जिसमें माता रानी की पूजा की जाती है महा अष्टमी के दिन 551 दिपो से माता रानी की आरती की गई है दुर्गा माता सेवा समिति की ओर से यह दुर्गा महोत्सव का आयोजन होता है आसपास के ग्रामीण क्षेत्र उपस्थित रहते हैं और रात को भजन संध्या का आयोज...