संदेश

अप्रैल 29, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

देश के प्रत्येक पत्रकार को मिलें चिकित्सा, शिक्षा, पारिवारिक बीमा, पेंशन - काले -वॉइस ऑफ मीडिया द्वारा राष्ट्रीय पत्रकार सम्मेलन का हुआ आयोजन

चित्र
 देश के प्रत्येक पत्रकार को मिलें चिकित्सा, शिक्षा, पारिवारिक बीमा, पेंशन - काले -वॉइस ऑफ मीडिया द्वारा राष्ट्रीय पत्रकार सम्मेलन का हुआ आयोजन सिरोही। देशभर के पत्रकारों की मूलभूत सुविधाओं को लेकर चिंता करने वाले एक मात्र वॉइस ऑफ मीडिया द्वारा देश की राजधानी नई दिल्ली के महाराष्ट्र भवन में देशभर के प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने वाले तमाम पत्रकारों के हितों को लेकर आवाज को बुलंद की। ऐसे में संगठन ने आव्हान किया है कि देश के प्रत्येक पत्रकार को चिकित्सा, स्वास्थ्य, शिक्षा, मकान, सेवानिवृत्त पर ग्रेच्युटी, पेंशन, पारिवारिक बीमा देने को लेकर अहम फैसला किया है। इधर पत्रकारों के पूरे परिवार स्वास्थ्य को लेकर संगठन स्तर पर महाराष्ट्र के सभी जिलों में फिल्ड कार्य करने वाले पत्रकारों के परिवारजनों का बीमा कर उन्हें सुरक्षा प्रदान करने का काम किया। सम्मेलन में हरियाणा, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, उड़ीसा, राजस्थान, अरूणाचल, केरल, सहित कई राज्यों से पत्रकारों ने शिरकत कर शोभा बढाई। वॉइस ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप काले ने पत्रकारों को संबोधित करते...

पक्षियों के लिए परिंडे बांधकर जन्मदिन मनाया

चित्र
 जय हिंद कांति सेवा मिशन राष्ट्रीय संगठन के सहायक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ईश्वर चंद (अशोक गौड़) की भानेज मोनिका गौड और पायल गौड के जन्मदिन के उपलक्ष में (भेसोदामंडी) मैं आज दिनांक 29/4 /2023 को पक्षियों के लिए परिंडे बांधकर जन्मदिन मनाया गया जिसमें राधा गोड,पायल गौड, मोनिका गौड,अंतिमा गौड, प्रीति गौड़, लक्ष्य गौड, महेश गौड़ सभी ने परिंडे बांधकर पायल व मोनिका का जन्मदिन मनाया गया

जिला सीकर के 264 अध्यापक का अध्यापकों ने स्काउट गाइड का प्रारंभिक प्रशिक्षण प्राप्त किया

चित्र
 जिला सीकर के 264 अध्यापक का अध्यापकों ने स्काउट गाइड का प्रारंभिक प्रशिक्षण प्राप्त किया मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सीकर एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियो से जारी आदेश अनुसार राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला सीकर के विभिन्न स्थानीय संघ दाता धोद फतेहपुर , रामगढ़ शेखावाटी, लक्ष्मणगढ़ , पलसाना,सीकर शिवसिंहपुरा श्रीमाधोपुर रींगस नीम का थाना पाटन अजीतगढ़ खंडेला, शिशु रानोली, थोई,के तत्वावधान में जिला सीकर के नए अध्यापक एवं अध्यापकों को स्काउट गाइड का प्रशिक्षण प्रदान करने की दृष्टि से बिगनर्स कोर्स के आयोजन किये जिसमें 11 कब मास्टर हेतु, 143 स्काउट मास्टर, चार रोवर लीडर हेतु , दो फ्लॉक लीडर, 102 गाइड कैप्टन, 2 रेंजर लीडर हेतु कुल 264 नए अध्यापक अध्यापिका , प्राध्यापक ने भाग लिया । यह संभागीय आगामी 5 मई से होने वाले बेसिक कोर्स में विभिन्न स्थानों पर साथियों से प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे     आज नए शिक्षकों को स्काउट गाइड आंदोलन क्या है आंदोलन का सिद्धांत आंदोलन का इतिहास स्काउट गाइड के प्रभाग ,योग्यता प्रशिक्षण के बढ़ते चरण, पोशाक, प्रार्थना, झंडा गीत ,सहित विभिन्न विषयों का...

गोविन्द ठाकुर बने राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के युवा मोर्चा प्रदेस अध्यक्ष*

चित्र
 *गोविन्द ठाकुर बने राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के युवा मोर्चा प्रदेस अध्यक्ष* राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एव केबिनेट मंत्री श्री पशुपति कुमार पारस एव प्रदेस अध्यक्ष एव सांसद प्रिंस राज एव युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अशोक कुमार जी ने जयपुर निवासी गोविन्द ठाकुर को राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी युवा मोर्चा मे राजस्थान प्रदेस अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया इसी के साथ गोविन्द ठाकुर ने शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद करते हुए कहा कि जल्द ही पूरे राजस्थान मे पार्टी का विस्तार किया जाएगा

महंगाई राहत शिविर में उमड़ रही लोगों की भीड़ गहलोत सरकार की वापसी का स्पष्ट संकेत :- जोशी

चित्र
 महंगाई राहत शिविर में उमड़ रही लोगों की भीड़ गहलोत सरकार की वापसी का स्पष्ट संकेत :- जोशी आबूरोड। राजस्थान सरकार के निर्देश पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष अमित जोशी कृषि क्रय विक्रय सहकारी समिति के उपाध्यक्ष राजेंद्र सैनी, पूर्व वार्डपंच रणवीर सिंह राठौड़, अल्पसंख्यक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हाजी वजीर पठान नूर मोहम्मद आदि ने शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में लगे कैंपों में पहुंचकर आम जनता को फॉर्म भर और जानकारी देकर राहत कार्यों में मदद कर राहत पहुंचाई इस अवसर पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष जोशी ने कहा कि राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की दूरदर्शी सोच से आमजन को राहत पहुंचाने के लिए शुरू किए गए महंगाई राहत शिविर मैं उमड़ रही भीड़ से स्पष्ट है कि गहलोत सरकार एक बार पुनः सत्ता में वापसी करेगीमहंगाई राहत कैंप व प्रशासन शहरों के संग एवं प्रशासन गांव के संग अभियान मैं चनार गांव मैं लगे कैंप में भी नगर अध्यक्ष जोशी की अगुवाई में सहकारी समिति के उपाध्यक्ष राजेंद्र सैनी हाजी वजीर पठान रणवीर सिंह राठौड़ नूर मोहम्मद पार्षद सुनील खोत अजली जोशी नीलोफर बानो और सुमित जोशी ने अपनी सेवाएं देकर उपस्थित आमजन...

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू* शिक्षकों की दी स्काउटकी प्रारंभिक जानकारी *जिले में 11 जगह किए गए बिगिनर्स कोर्स*

चित्र
 *राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू* शिक्षकों की दी स्काउटकी प्रारंभिक जानकारी  *जिले में 11 जगह किए गए बिगिनर्स कोर्स*  झुंझुनू, 29 अप्रैल, राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के निर्देश के अनुपालना में स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू के तत्वावधान में जिले के 11 स्थानों पर स्काउट गाइड के प्रशिक्षण हेतु बिगनर्स कोर्स का आयोजन किया गया। सी ओ स्काउट महेश कालावत ने बताया कि जिले के 11 स्थानों में 251 स्काउट मास्टर एवं 198 गाइड कैप्टन ने प्रशिक्षण प्राप्त किया, जिसमें अलसीसर ब्लॉक से 42, चिड़ावा ब्लॉक से 25 पिलानी ब्लॉक से 45 ,खेतड़ी ब्लॉक से 56, सिंघाना से 25 ,नवलगढ़ से 61,उदयपुरवाटी से 59,झुंझुनू से 20, बुहाना से 28, मंडावा से 32 सूरजगढ़ से 53 संभागियो ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। सी ओ स्काउट महेश कलावत ने बताया कि जिले में बिगनर्स कोर्स संचालन हेतु टीम बनाकर कार्य किया गया जिसमें अलसीसर में सीबीईओ राजेन्द्र सिंह खीचड़, रामचंद्र मीणा एवं विकास चंद्र, मंडावा में जयचंद भढ़िया, नवलगढ़ में सीबीई ओ अशोक शर्मा, रामअवतार सबलानिया ,शिव प्रसाद ...

श्री ऋषि कुल विद्यापीठ के छात्र अस्मित शर्मा को जईई मेन्स के प्रथम प्रयास में मिली सफलता*

चित्र
 *श्री ऋषि कुल स्कूल की एक और उपलब्धि* *श्री ऋषि कुल विद्यापीठ के छात्र अस्मित शर्मा को जईई मेन्स के प्रथम प्रयास में मिली सफलता* *संस्था के अध्यक्ष विकास चूड़ीवाला एवं सचिव संगीता चूड़ीवाला ने दूरभाष पर दी बधाई* *लक्ष्मणगढ़* नगर की सुनाम धन्य संस्था श्री ऋषि कुल विद्यापीठ के कक्षा 12 विज्ञान विषय के छात्र अस्मित का जईई मेन्स के पहले प्रयास में सफलता प्राप्त की है *इस अवसर पर ऋषि कुल विद्यापीठ में छात्र के सम्मान में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में छात्र को मेडल पहनाकर माला पहनाकर प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया और मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाया गया छात्र ने अपनी सफलता का श्रेय ऋषि कुल विद्यापीठ एवं ऋषि कुल स्कूल के विज्ञान विषय के अध्यापकों एवं संपूर्ण स्टाफ के साथ-साथ अपने माता-पिता एवं गुरुजनों को दिया* इस अवसर पर ऋषि कुल विद्यापीठ की प्राचार्या डॉ रेखा शर्मा ने छात्र को बधाई देते हुए कहा कि ऋषि कुल विद्यापीठ के सभी छात्र मेहनत और लगन से प्रयास करें और सफलता प्राप्त करें इस अवसर पर स्कूल विभागाध्यक्ष सुमन शर्मा सीमा शर्मा चांदनी शर्मा मोंटेशरी विभागाध्यक्ष संजना...