संदेश

नवंबर 6, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

तारा संस्थान में लायंस क्लब द्वारा सेवा कार्य — वृद्धजनों को भोजन परोसा गया

चित्र
 तारा संस्थान में लायंस क्लब द्वारा सेवा कार्य — वृद्धजनों  को भोजन परोसा गया  उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। तारा संस्थान में लायंस क्लब की ओर से सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें वृद्धजनों  को भोजन परोसा गया। इस सेवा कार्य में लायन ललित  भंडारी तथा लायन रेणु भंडारी के  सक्रिय तथा आर्थिक सहयोग से यह सेवा कार्य  किया गया l और सेवा भाव से भोजन परोसा गया। क्लब सचिव यतीन्द्र सिंह बाबेल के द्वारा भी सेवाएं  दी गई । इस अवसर पर डॉ. मीना बाबेल ने बताया, “यह सेवा कार्य वास्तव में अनूठा था। समाज के उन लोगों तक पहुँचकर उनकी सहायता करना, जिन्हें इसकी आवश्यकता है — यही सेवा का वास्तविक स्वरूप है।” लायंस क्लब ने भविष्य में भी ऐसे सामाजिक एवं जनसेवा कार्य करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

प्रजामंडल नेता जमनालाल बजाज के आंदोलन में वंदे मातरम का गुंजता था राष्ट्रभक्ति गीत*

चित्र
 *प्रजामंडल नेता जमनालाल बजाज के आंदोलन में वंदे मातरम का गुंजता था राष्ट्रभक्ति गीत* ***** देश की आजादी के आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले प्रजामंडल आंदोलन में वंदे मातरम का नारा गूंजायमान होता था   प्रजामंडल के नेता जमना लाल बजाज की सन 1939 में हुई गिरफ्तारी के विरोध में प्रजामंडल ने जयपुर के ढूंढाड़ राज्य में सत्याग्रह व आंदोलन का बिगुल बजा दिया था । गिरफ्तारी के विरोध में 22 जनवरी 1939 को सत्याग्राहियों के चोथे जत्थे ने सी, एल. गोड़ के नेतृत्व में जोहरी बाजार में देवी जी के मंदिर में सैकड़ो लोगों का जुलूस निकाला।  पुलिस ने सत्याग्रहों को गिरफ्तार किया ।तथा जनता ने ,,,वंदे मातरम प्रजामंडल की जय,,, के नारों से आकाश को गुंजा दिया अब पुलिस सत्याग्राहियों को बस में ले जाने लगी , तब कुछ महिलाओं ने बस को रुकवा दिया और स्त्रियों ने सत्याग्राहियों के गले में मालायें डाल दी । डॉक्टर विनीत परिहार ने लिखा है कि प्रजामंडल के अध्यक्ष जमना लाल बजाज 29 दिसंबर 1938 को सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर रोक दिया बाद में जमनालाल बजाज को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तारी के बाद 2 ...

उदयपुर मार्शल आर्ट्स के 29 कराटे खिलाड़ी दिखाएंगे दम

चित्र
 उदयपुर मार्शल आर्ट्स के 29 कराटे खिलाड़ी दिखाएंगे दम उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। परशुराम चैराहा स्थित उदयपुर मार्शल आर्ट्स एकेडमी के खिलाडी दिनांक 9 नवंबर को उदयपुर के एमपीयुएटी कैंपस स्थित इनडोर हॉल में आयोजित होने जा रही प्रथम रे कप कराटे प्रतियोगिता में भाग लेंगे। प्रतियोगिता में एकेडमी के बालक और बालिका वर्ग के कुल 29 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। एकेडमी के मुख्य प्रशिक्षक व संस्थापक सेंसई पंकज चैधरी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में रेफरी के रूप में करण मेनारिया व पुनीत मेनारिया भाग लेंगे। बालिका वर्ग से भाग लेने वाले खिलाड़ी युवाक्षी देवड़ा, दिक्षु चैधरी, हरिका यादव, तन्वी पंड्या, अर्पिता शर्मा, दिया मेनारिया, आरुषि तावड, प्लाक्षा विश्नोई, अक्षिता वर्मा, तन्वी गुर्जर, उमा सुथार, लक्षिता सुथार और लक्षिता सालवी है। वहीं बालक वर्ग से चयनित खिलाड़ी भव्यांश मेनारिया, जयांश मेनारिया, सुर्यांश नागदा, अथर्व नागदा, संयम पटेल, आराध्य चैधरी, रिषभ मोग, युवान पालीवाल, दिलीप सिंह सारंगदेवोत, प्रिंस चैधरी, सक्षम नागदा, उत्कर्ष मेनारिया, भव्यांशु सिंह, हीत वर्मा, कार्तिक धींग और मु...

डीपीएस उदयपुर की कृषि सीए फाउंडेशन परीक्षा में उदयपुर शहर में प्रथम

चित्र
 डीपीएस उदयपुर की कृषि सीए फाउंडेशन परीक्षा में उदयपुर शहर में प्रथम उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर की प्रतिभाशाली छात्रा कृषि चैधरी ने एक और उपलब्धि हासिल करते हुए आईसीएआई द्वारा सितंबर 2025 में आयोजित सीए फाउंडेशन परीक्षा में उदयपुर शहर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।  कृषि, कक्षा चार से ही डीपीएस उदयपुर की नियमित छात्रा रही हैं । सत्र 2024-25 में वाणिज्य संकाय की छात्रा कृषि ने  सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में भी 98.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया था। विद्यालय द्वारा कृषि को ऐकेडमिक ऐक्सीलेेंस छात्रवृति शाला में अध्ययन के दोरान प्रोत्साहन के रूप में प्रदान की गयी थी। कृषि ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और विद्यालय के शिक्षकों को दिया है। उन्होंने कहा कि विद्यालय के निरंतर सहयोग और समर्थन से ही उनकी सफलता का मार्ग प्रशस्त हुआ है। प्रो. वाइस चेयरमैन गोविंद अग्रवाल, प्राचार्य संजय नरवरिया और उप प्राचार्य राजेश धाभाई ने कृषि और उसके माता-पिता को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। इस सफलता से विद्यालय परिव...

संभागीय आयुक्त ने सड़क सुरक्षा समिति की ली बैठक, अवैध कट बंद करने एवं ब्लैक स्पॉट हटाने के दिए निर्देश

चित्र
 संभागीय आयुक्त ने सड़क सुरक्षा समिति की ली बैठक, अवैध कट बंद करने एवं ब्लैक स्पॉट हटाने के दिए निर्देश उदयपुर, 6 नवंबर। राज्य सरकार के निर्देशों के तहत गुरुवार को संभागीय आयुक्त एवं कार्यवाहक जिला कलेक्टर प्रज्ञा केवलरमानी की अध्यक्षता में संभागीय आयुक्त कार्यालय में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए संभागीय आयुक्त ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सड़क हादसों को रोकना सर्वाच्च प्राथमिकता है और इसके लिए प्रत्येक विभाग जिम्मेदारी से कार्य करें। संभागीय आयुक्त ने जिला एवं उपखंड स्तर पर विभिन्न सड़कों पर बने अवैध कटों को तत्काल बंद कराने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि ड्राइवरों की आंखों की नियमित जांच अनिवार्य की जाए, ताकि दृष्टि संबंधी समस्या के कारण होने वाले हादसों को रोका जा सके। उन्होंने टोल नाकों पर भी ड्राइवरों की आंखों की जांच हेतु विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने श्रम आयुक्त को निर्देशित किया कि कोई भी वाहन चालक 8 घंटे से अधिक लगातार वाहन नहीं चलाए, जिससे थकान के कारण होने वाली दुर्घ...

राजस्थान में पहली बार — गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ने शुरू की USFDA द्वारा प्रमाणित अत्याधुनिक रोबोट से नी रिप्लेसमेंट सर्जरी*

चित्र
 *राजस्थान में पहली बार — गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ने शुरू की USFDA द्वारा प्रमाणित अत्याधुनिक रोबोट से नी रिप्लेसमेंट सर्जरी* *_VELYS Robotic-Assisted Solution से सर्जरी में नई सटीकता और विश्वास का युग_* उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल । गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज करते हुए VELYS Robotic-Assisted Solution के माध्यम से सफल रोबोटिक नी रिप्लेसमेंट सर्जरी की शुरुआत की गयी है। यह अत्याधुनिक तकनीक बिना किसी प्री-ऑपरेटिव सीटी या एमआरआई स्कैन के सर्जरी को और अधिक सटीक, सुरक्षित और व्यक्तिगत बनाती है। गीतांजली हॉस्पिटल के अनुभवी ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. रामावतार सैनी और डॉ. हरप्रीत सिंह के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने इस रोबोट की मदद से सफल सर्जरी कर यह सिद्ध किया है कि अब प्रदेश ही नहीं, बल्कि पूरे राजस्थान को विश्वस्तरीय ऑर्थोपेडिक केयर की सुविधा गीतांजली हॉस्पिटल में मिलेगी। इस अवसर पर गीतांजली ग्रुप के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री अंकित अग्रवाल ने कहा “हमारा विज़न सदैव यही रहा है कि प्रदेश ही नहीं, बल्कि सम्पूर्ण राजस्थान के प...

पाटन पुलिस और प्रशासन द्वारा राज्य सरकार के निर्देशानुसार तेरह ओवरलोड वाहन जप्त कर 21 लाख का जुर्माना लगाया

चित्र
 *पाटन पुलिस और प्रशासन द्वारा राज्य सरकार के निर्देशानुसार तेरह ओवरलोड वाहन जप्त कर  21 लाख का जुर्माना लगाया ****** पाटन पुलिस प्रशासन द्वारा राज्य सरकार के निर्देशानुसार तेरह ओवर लोड वाहन जप्त कर 21 लाख का जुर्माना लगाया इस संपूर्ण कार्यवाही में खनन विभाग और परिवहन विभाग तथा पाटन पुलिस की संयुक्त बड़ी कार्यवाही की गई । पाटन क्षेत्र में गुरुवार को पुलिस ,खनन ,परिवहन विभाग की संयुक्त टीम ने ओवर लोड वाहनों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही कर , 13 अवैध डंपरों को जप्त कर उन पर  21 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया, यह कार्यवाही पाटन के रैला इलाके में की गई । परिवहन निरीक्षक राजेंद्र मीणा ने बताया कि हाल ही में जयपुर में हुए एक हादसे के बाद उच्च अधिकारियों के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया । पाटन पुलिस ,खनन विभाग और परिवहन विभाग की संयुक्त टीमों ने ओवर लोड बिना तिरपाल, बिना स्पीड गवर्नर और नंबर प्लेट पर गिरीश लगाकर चलने वाले वाहनों की जांच की। जांच के दौरान परिवहन विभाग ने कुल 13 डंपरों वाहनों को जप्त कर उन पर करीब 21 लख रुपए का जुर्माना लगाया।  यह कार्यवाही पाटन के रैला इलाके में ...

निजी स्कूल के अध्यापक ने फंदा लगाकर की खुदकुशी स्कूल के कमरे में ही लगाया फांसी का फंदा

चित्र
 चौमूं जयपुर  जयपुर के गोविन्दगढ़ से बड़ी खबर  निजी स्कूल के अध्यापक ने फंदा लगाकर की खुदकुशी  स्कूल के कमरे में ही लगाया फांसी का फंदा  आलीसर गांव की SKR सीनियर सेकेंडरी स्कूल का मामला  गोविंदगढ़ थाना पुलिस पहुंची मौके पर  पुलिस ने शव को रखवाया अस्पताल की मोर्चरी में आत्महत्या के कारणों का नहीं हुआ खुलासा दोपहर में बच्चों को छोड़कर स्कूल आया था शिक्षक मृतक की विकास यादव के रूप में हुई पहचान

पचलंगी जिला झुंझुनू में गुड्डा से नीमकाथाना चलने वाली बस से गांव में दुर्घटनाएं

चित्र
 रोड से दुर्घटना होने के संबंध में। पचलंगी जिला झुंझुनू में गुड्डा से नीमकाथाना चलने वाली बस से गांव में दुर्घटनाएं होती रहती हैं। दुर्घटना के स्थान, प्रभु सुनार की चक्की के पास, नानक राम जोगी के मकान के पास, सुरेंद्र शेखावत के मकान के पास, खतरनाक मोड़ होने की वजह से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। अतः प्रशासन से अनुरोध है कि यहां रास्ते को चौड़ा करवाया जाए। गांव के रिछपाल सिंह शिक्षाविद, फूलचंद पूर्व अध्यापक, अर्जुन रोहलान, ओमप्रकाश जांगिड़, अनिल रोहलान, अमित रोहलान, रोहतास सैनी, रामलाल बड़सरा, बंशीधर भाटी, कुलदीप शर्मा, रवि कुड़ी, भावी सरपंच ओमप्रकाश सेन ने जनतंत्र की आवाज के पत्रकार को दुर्घटना रोकने के लिए आवश्यक कार्रवाई हेतु बताया।

12वीं श्री सम्मेद शिखरजी यात्रा* *_11,000 श्रद्धालु 14 नवम्बर को होंगे रवाना_

चित्र
 *12वीं श्री सम्मेद शिखरजी यात्रा*   *_11,000 श्रद्धालु 14 नवम्बर को होंगे रवाना_* - - कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर।                       उपाध्याय मुनि 108 श्री गुप्तिसागर जी गुरुदेव एवं मुनि 108 श्री प्रमाणसागर xजी गुरुदेव की पावन प्रेरणा से, श्रीभारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थ यात्रा संघ दिल्ली द्वारा आयोजित 12वीं वार्षिक श्री सम्मेद शिखरजी यात्रा का आयोजन श्री जिनेश जैन प्रवक्तानुसार इस वर्ष भव्य स्तर पर किया जा रहा है। पवन जैन गोधा (दिल्ली) के संयोजकत्व में आयोजित इस धार्मिक यात्रा में देशभर से लगभग 11,000 से अधिक श्रद्धालु भाग लेंगे। यह रेल यात्रा दिनांक 14 नवम्बर 2025 को जयपुर सहित देश के अन्य प्रमुख नगरों से रवाना होगी। सभी श्रद्धालु जैन समाज के परम पवित्र तीर्थ श्री सम्मेद शिखरजी पहुँचकर पर्वतराज की वंदना करेंगे। आयोजन समिति द्वारा यात्रियों के लिए यात्रा मार्ग में शुद्ध एवं सात्विक भोजन की निःशुल्क व्यवस्था की गई है। साथ ही श्री सम्मेद शिखरजी तीर्थ क्षेत्र पर भी निवास एवं भोजन की समुचित व्यवस्था की गई है। जयपुर ...

बालकृष्ण स्टेडियम के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण कार्य का सांसद ने किया निरीक्षण सांसद श्रीमती मेवाड़ ने बालकृष्ण स्टेडियम के कार्यों पर जताई नाराजगी

चित्र
 बालकृष्ण स्टेडियम के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण कार्य का सांसद ने किया निरीक्षण  सांसद श्रीमती मेवाड़ ने बालकृष्ण स्टेडियम के कार्यों पर जताई नाराजगी  नगर परिषद को दिए बेहतर काम करने के सख्त निर्देश  राजसमंद / पुष्पा सोनी राजसमंद। सांसद श्रीमती महिमा कुमारी मेवाड़ ने गुरुवार शाम बालकृष्ण स्टेडियम में निर्माणाधीन विकास कार्यों का निरीक्षण किया।  इस दौरान उन्होंने कार्य पर अपनी असंतुष्टि जाहिर करते हुए नगर परिषद के अधिकारियों के समक्ष नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने मौके पर ही आयुक्त बृजेश राय को ठेकेदार को बेहतर गुणवत्ता के साथ कार्य को समयबद्ध ढंग से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।  इस दौरान कई जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

राज्य पुरस्कार अभिशंषा शिविर का हुआ समापन।

चित्र
 राज्य पुरस्कार अभिशंषा शिविर का हुआ समापन।   राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वाधान में स्काउट गाइड प्रशिक्षण केंद्र हंसनला पर आयोजित राज्य पुरस्कार अभिशंषा शिविर का आज चौथे दिवस समापन किया गया। आज के कार्यक्रम में  मार्च पास्ट सर्व धर्म प्रार्थना सभा के उपरांत ध्वजारोहण कर संभागियों को शिविर संचालक बसंत लाटा द्वारा  राष्ट्रपति पुरस्कार पाठ्यक्रम ,दक्षताओं की जानकारी एवं शुभकामनाएं दी गई।  समापन समारोह के दौरानपरीक्षक  शेर सिंह  चौधरी राधेश्याम शर्मा कैलाश चंद शर्मा सुवालाल कुमावत महेश कुमार योगी धनंजय जांगिड़ दिनेश कुमार शर्मा बसंती लाल सैनी लखन रामप्रसाद भास्कर स्टाफ सहित 156 स्काउट उपस्थित रहे

व्यंग्यकार डॉ अजय जोशी का सम्मान

चित्र
 व्यंग्यकार डॉ अजय जोशी का सम्मान - जोशी के व्यंग्य समय से संवाद करते हैं      बीकानेर 6 नवम्बर । शब्दरंग साहित्य एवं कला संस्थान के तत्वाधान में व्यंग्यकार डॉ अजय जोशी का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में डॉ जोशी के रचनाकर्म पर चर्चा की गई।      बिस्सा चौक में आयोजित कार्यक्रम में व्यंग्यकार बुलाकी शर्मा ने कहा कि जोशी व्यंग्य विधा के समर्पित रचनाकार है। जोशी के व्यंग्य समय से संवाद करते हैं। संस्था संयोजक वरिष्ठ लेखक अशफ़ाक कादरी ने कहा कि जोशी बहुआयामी रचनाकार है जो लम्बे समय से आर्थिक पत्रिका "मरुव्यवसाय चक्र"और साहित्य क्षेत्र में "मरू नवकिरण" का संपादन और पुस्तकों का प्रकाशन कर रहे है । संस्था सचिव कथाकार राजाराम स्वर्णकार ने कहा कि व्यंग्यकार अजय जोशी का व्यक्तित्व - कृतित्व सकारत्मकता से ओतप्रोत है।  जोशी ने युवाओं का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें रोजगार परक बनाया।समालोचक डॉ रेणुका व्यास ने कहा कि जोशी का रचना संसार में आम आदमी की सशक्त अभिव्यक्ति है। सखा संगम के अध्यक्ष एन डी रंगा ने कहा कि जोशी के व्यंग्य मुस्कराने के साथ मुद्दे पर सोचने पर म...

प्रधानमंत्री 8 नवंबर को वाराणसी का दौरा करेंगे और 4 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे

चित्र
 *प्रधानमंत्री 8 नवंबर को वाराणसी का दौरा करेंगे और 4 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे * *नई वंदे भारत ट्रेनें यात्रा समय कम करेंगी, क्षेत्रीय गतिशीलता बढ़ाएँगी और कई राज्यों में पर्यटन एवं व्यापार को बढ़ावा देंगी* भारत के आधुनिक रेल बुनियादी ढांचे के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 8 नवंबर को सुबह लगभग 8:15 बजे वाराणसी का दौरा करेंगे और चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। यह विश्वस्तरीय रेल सेवाओं के माध्यम से नागरिकों को आसान, तेज़ और अधिक आरामदायक यात्रा प्रदान करने के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण को साकार करने में एक और मील का पत्थर है। नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें बनारस-खजुराहो, लखनऊ-सहारनपुर, फिरोजपुर-दिल्ली और एर्नाकुलम-बेंगलुरु मार्गों पर चलेंगी। प्रमुख गंतव्यों के बीच यात्रा के समय को उल्लेखनीय रूप से कम करके, ये ट्रेनें क्षेत्रीय गतिशीलता को बढ़ाएंगी, पर्यटन को बढ़ावा देंगी और देश भर में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देंगी। बनारस-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस इस मार्ग पर सीधी कनेक्टिविटी स्थापित करे...

विधिक साक्षरता शिविरों के माध्यम से आमजन व छात्र-छात्राओं को किया गया जागरूक — DLSA राजसमंद के निर्देशन में PLV पुष्पा सोनी की पहल

चित्र
 विधिक साक्षरता शिविरों के माध्यम से आमजन व छात्र-छात्राओं को किया गया जागरूक — DLSA राजसमंद के निर्देशन में PLV पुष्पा सोनी की पहल राजसमंद / पुष्पा सोनी राजसमंद। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद एवं तालुका विधिक सेवा समिति, भीम के तत्वावधान में दिनांक 06 नवम्बर 2025 को विधिक साक्षरता शिविरों की श्रृंखला आयोजित की गई। शिविरों का आयोजन क्रमशः राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, बरार, बरार चौराहा, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, सुनारकुडी, ट्रक चौराहा और उदयपुर रोड पर किया गया। शिविरों का संचालन पैरालीगल वॉलंटियर (PLV) पुष्पा सोनी द्वारा किया गया, शिविर के दौरान छात्र-छात्राएं एवं आमजन को NALSA की विभिन्न योजनाओं, जैसे JAGRITI, DAWN, SAMVAD योजना, लोक अदालत, निःशुल्क विधिक सहायता सेवाएँ, पीड़ित प्रतिकार योजना तथा वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार एवं बाल श्रम उन्मूलन कानून आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के दौरान गुड टच और बैड टच, दिव्यांग बच्चों को मिलने वाली छात्रवृत्तियाँ, बाल विवाह के दुष्प्रभाव और महिलाओं व बालिकाओं के कानूनी अधिकारों के संबंध में भी जागरूकता संदेश...