पचलंगी जिला झुंझुनू में गुड्डा से नीमकाथाना चलने वाली बस से गांव में दुर्घटनाएं
रोड से दुर्घटना होने के संबंध में। पचलंगी जिला झुंझुनू में गुड्डा से नीमकाथाना चलने वाली बस से गांव में दुर्घटनाएं
होती रहती हैं। दुर्घटना के स्थान, प्रभु सुनार की चक्की के पास, नानक राम जोगी के मकान के पास, सुरेंद्र शेखावत के मकान के पास, खतरनाक मोड़ होने की वजह से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। अतः प्रशासन से अनुरोध है कि यहां रास्ते को चौड़ा करवाया जाए। गांव के रिछपाल सिंह शिक्षाविद, फूलचंद पूर्व अध्यापक, अर्जुन रोहलान, ओमप्रकाश जांगिड़, अनिल रोहलान, अमित रोहलान, रोहतास सैनी, रामलाल बड़सरा, बंशीधर भाटी, कुलदीप शर्मा, रवि कुड़ी, भावी सरपंच ओमप्रकाश सेन ने जनतंत्र की आवाज के पत्रकार को दुर्घटना रोकने के लिए आवश्यक कार्रवाई हेतु बताया।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें