विधिक साक्षरता शिविरों के माध्यम से आमजन व छात्र-छात्राओं को किया गया जागरूक — DLSA राजसमंद के निर्देशन में PLV पुष्पा सोनी की पहल

 विधिक साक्षरता शिविरों के माध्यम से आमजन व छात्र-छात्राओं को किया गया जागरूक — DLSA राजसमंद के निर्देशन में PLV पुष्पा सोनी की पहल




राजसमंद / पुष्पा सोनी


राजसमंद। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद एवं तालुका विधिक सेवा समिति, भीम के तत्वावधान में दिनांक 06 नवम्बर 2025 को विधिक साक्षरता शिविरों की श्रृंखला आयोजित की गई। शिविरों का आयोजन क्रमशः राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, बरार, बरार चौराहा, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, सुनारकुडी, ट्रक चौराहा और उदयपुर रोड पर किया गया।


शिविरों का संचालन पैरालीगल वॉलंटियर (PLV) पुष्पा सोनी द्वारा किया गया, शिविर के दौरान छात्र-छात्राएं एवं आमजन को NALSA की विभिन्न योजनाओं, जैसे JAGRITI, DAWN, SAMVAD योजना, लोक अदालत, निःशुल्क विधिक सहायता सेवाएँ, पीड़ित प्रतिकार योजना तथा वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार एवं बाल श्रम उन्मूलन कानून आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की।


कार्यक्रम के दौरान गुड टच और बैड टच, दिव्यांग बच्चों को मिलने वाली छात्रवृत्तियाँ, बाल विवाह के दुष्प्रभाव और महिलाओं व बालिकाओं के कानूनी अधिकारों के संबंध में भी जागरूकता संदेश दिए गए। उपस्थित विद्यार्थियों और आमजन को कानून के प्रति सजग रहने और अपने अधिकारों को समझने के लिए प्रेरित किया गया।


सभी स्थानों पर आयोजित शिविरों में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों, शिक्षकों और स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया। उपस्थित जनसमूह को जानकारीपूर्ण पैंफलेट वितरित किए गए तथा उन्हें निःशुल्क विधिक सहायता सेवाओं का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया गया।


इन विधिक साक्षरता शिविरों के माध्यम से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद ने समाज के विभिन्न वर्गों तक न्याय तक पहुंच के अधिकार को सशक्त करने और विधिक जागरूकता को जन-जन तक पहुंचाने का सराहनीय प्रयास किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई