तारा संस्थान में लायंस क्लब द्वारा सेवा कार्य — वृद्धजनों को भोजन परोसा गया

 तारा संस्थान में लायंस क्लब द्वारा सेवा कार्य — वृद्धजनों  को भोजन परोसा गया 



उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। तारा संस्थान में लायंस क्लब की ओर से सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें वृद्धजनों  को भोजन परोसा गया। इस सेवा कार्य में लायन ललित  भंडारी तथा लायन रेणु भंडारी के  सक्रिय तथा आर्थिक सहयोग से यह सेवा कार्य  किया गया l और सेवा भाव से भोजन परोसा गया।

क्लब सचिव यतीन्द्र सिंह बाबेल के द्वारा भी सेवाएं  दी गई ।


इस अवसर पर डॉ. मीना बाबेल ने बताया, “यह सेवा कार्य वास्तव में अनूठा था। समाज के उन लोगों तक पहुँचकर उनकी सहायता करना, जिन्हें इसकी आवश्यकता है — यही सेवा का वास्तविक स्वरूप है।”


लायंस क्लब ने भविष्य में भी ऐसे सामाजिक एवं जनसेवा कार्य करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई