संदेश

जून 19, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

*ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित दिव्यांशु का मार्मिक पत्र, और अति संवेदनशील मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत पहुंचे जे के लोन अस्पताल दिव्यांशु से मिलने*

चित्र
 *मैं नन्हीं पलकों से आपका इन्तजार करूंगा, महोदय* *ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित दिव्यांशु का मार्मिक पत्र, और अति संवेदनशील मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत पहुंचे जे के लोन अस्पताल दिव्यांशु से मिलने* *   पांच वर्षीय बालक दिव्यांशु पुत्र राजेन्द्र कुमार कुड़ी, पौत्र श्री रामचन्द्र कुड़ी, ढाणी कुड़ियों की, तन रानीपुरा इन दिनों ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित है और जयपुर के जे के लोन अस्पताल में भर्ती है। पिछले दिनों दुल्हेपुरा में जब मुख्यमंत्री पधारे तो उन्हें दिव्यांशु की ओर से एक पत्र दिया गया जिसमें उसने अपनी गम्भीर बिमारी का उल्लेख करते हुए मुख्य मंत्री जी से आग्रह किया कि दिनांक 18 जून को मैं अपना जन्मदिन आप के साथ यहां मनाना चाहता हूं।   कल दिनाँक 18 जून 2023 को मुख्यमंत्री जी जे के लोन पहुंचे, दिव्यांशु और उसके परिजनों से मिले , चिकित्सकों से केस की पूरी जानकारी ली। दिव्यांशु के पिता राजेन्द्र कुमार कुड़ी से बातचीत की। इससे पहले श्री रामचंद्र कुड़ी , लगभग आठ माह से बीमार चल रहे अपने पौत्र दिव्यांशु को दिखलाने के लिए डॉक्टर देवेन्द्र कुमार लाटा के पास खेड़ी आए थे। डॉक्टर देवेन्द्र ...

दुल्हन मेकअप प्रतियोगिता आयोजित दुल्हन सजाओ प्रतियोगिता में निरमा देवी प्रथम रही ।

चित्र
 दुल्हन मेकअप प्रतियोगिता आयोजित दुल्हन सजाओ प्रतियोगिता में निरमा देवी प्रथम रही । राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय राधा-कृष्ण मारू राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकर में आयोजित ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर में आज दुल्हन मेकअप प्रतियोगिता का आयोजन प्रशिक्षिका सुनीता कुमावत व संगीता सैनी के नेतृत्व में किया गया । सुनीता कुमावत व संगीता सैनी ने बालिकाओं एवं महिलाओं को विगत एक माह में बहुत ही शानदार तरीके से तराशा और ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण प्रदान किया गया जिसकी बदौलत जिसमें 40 से अधिक बालिकाओं एवं महिलाओं ने भाग लेकर शानदार प्रदर्शन किया ।  भाग लेने वालों में ममता बागड़ी ,रिंकू कुमावत, साक्षी, अक्षिता कुमावत, खुशबू कुमावत ,सोनिया, सुशीला, रितिका ,कृष्णा ,आफरीन, साइना ,रेहाना ,समीरा, समरीन, मुन्नी कुमावत, सानिया, निकिता निकिता सानिया ,दीक्षा ,अनन्या ,दीक्षा, सुमन, सानिया जांगिड़, निरमा कुमावत, सरिता ,हिना प्रमुख रही ।  बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट एवं शिविर संचालक ने बताया कि प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर निरमा देवी प्रथम ,सरिता सैनी द्वितीय व अक्षि...

जल जीवन मिशन में फर्जी अनुभव प्रमाण पत्रों के आधार पर दो फर्मों को जारी किए 900 करोड के टेंडरः- डॉ. किरोडी लाल मीणा

चित्र
 जल जीवन मिशन में फर्जी अनुभव प्रमाण पत्रों के आधार पर दो फर्मों को जारी किए 900 करोड के टेंडरः- डॉ. किरोडी लाल मीणा जलदाय विभाग के एसीएस सुबोध अग्रवाल और पीएचईडी मंत्री महेश जोशी ने मिलकर किया 20 हजार करोड का घोटालाः- डॉ.किरोडी लाल सीवीसी के नोडल अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर जांच की मांग करेंगंे, सुबोध अग्रवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएगेंः- डॉ.किरोडी लाल जयपुर 19 जून । राज्यसभा सांसद डॉ. किरोडीलाल मीणा ने सोमवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित किया। प्रेसवार्ता के दौरान किरोडीलाल मीणा ने राजस्थान में जल जीवन मिशन के तहत पीएचईडी के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुबोध अग्रवाल और पीएचईडी मंत्री महेश जोशी के खिलाफ बीस हजार करोड के घोटालों का गंभीर आरोप लगाया।  डॉ किरोडी मीणा ने कहा कि पीएचईडी विभाग द्वारा प्रदेश में जल जीवन मिशन के अंतर्गत अपनी चहेती दो फर्मों गणपति ट्यूबवैल कंपनी शाहपुरा और श्री श्याम ट्यूबवैल कंपनी शाहपुरा को विगत दो वर्षों में फर्जी अनुभव प्रमाण पत्रों के आधार पर एक हजार करोड से अधिक के टेंडर जारी किए हैं।   डॉ. किरोडी मीणा ने कहा कि इन दोनों फर्मो...

फूलमाली सामुहिक विवाह सम्मेलन समिति किचलहेडा ने बाटे अनुदान राशि के चैक*

चित्र
 *फूलमाली सामुहिक विवाह सम्मेलन समिति किचलहेडा ने बाटे अनुदान राशि के चैक* हाडौती श्री फूल माली सामूहिक विवाह सम्मेलन देवधाम किचलहेडा 2023 नवविवाहित दूल्हा दुल्हन को राजस्थान सरकार की तरप से दिए जाने वाली अनुदान राशि के समिति ने बांटे, चैक  21000/रू की राशि बैंक खाते में डलवाई हडोती श्रीफुल माली समाज का सामुहिक विवाह सम्मेलन 22 अप्रैल को देवधाम किचलहेडा में सम्पन्न हुआ था। जिसमें 35जोडो का विवाह हुआ था, सम्पन्न शुक्रवार को राज्य सरकार की ओर से 21000की अनुदान राशि खाते में डाली गई।     सम्मेलन समिति के उपाध्यक्ष सुरेश सुमन पचवारिया आमली झाड़ ने बताया हाड़ोती फूल माली समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन देव धाम किचलहेडा में 22 अप्रेल अक्षय तृतीया पर सम्पन्न हुआ जिसमें 35 जोड़ों को राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक जी गहलोत द्वारा ₹21000 की अनुदान राशि दुल्हन   के बैंक खाते में डलवाए गए,साथ ही ₹4000 संस्था के खाते में प्रति  जोड़े के हिसाब से देय है ,35 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्मेलन हुआ था कार्यसमिति व सभी समाज बंधुओं ने व सभी नवविवाहित दूल्हा दुल्हन ने म...

आशुतोष जोशी बने रालोजपा युवा मोर्चा भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष*

चित्र
 *आशुतोष जोशी बने रालोजपा युवा मोर्चा भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष* राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एव केबिनेट मंत्री भारत सरकार पशुपति कुमार पारस एव युवा मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अशोक कुमार के निर्देशानुसार पर राजस्थान युवा मोर्चा प्रदेस अध्यक्ष गोविन्द ठाकुर ने वार्ड न 24 भीलवाड़ा निवासी आशुतोष जोशी को भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया, जोशी ने खुशी जताते हुए कहा कि वो पूरी निष्ठा एव लगन से कार्य करेगे पार्टी को पूरे भीलवाड़ा क्षेत्र मे मजबूत करने की हर कोशिश करेगे