*ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित दिव्यांशु का मार्मिक पत्र, और अति संवेदनशील मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत पहुंचे जे के लोन अस्पताल दिव्यांशु से मिलने*

*मैं नन्हीं पलकों से आपका इन्तजार करूंगा, महोदय* *ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित दिव्यांशु का मार्मिक पत्र, और अति संवेदनशील मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत पहुंचे जे के लोन अस्पताल दिव्यांशु से मिलने* * पांच वर्षीय बालक दिव्यांशु पुत्र राजेन्द्र कुमार कुड़ी, पौत्र श्री रामचन्द्र कुड़ी, ढाणी कुड़ियों की, तन रानीपुरा इन दिनों ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित है और जयपुर के जे के लोन अस्पताल में भर्ती है। पिछले दिनों दुल्हेपुरा में जब मुख्यमंत्री पधारे तो उन्हें दिव्यांशु की ओर से एक पत्र दिया गया जिसमें उसने अपनी गम्भीर बिमारी का उल्लेख करते हुए मुख्य मंत्री जी से आग्रह किया कि दिनांक 18 जून को मैं अपना जन्मदिन आप के साथ यहां मनाना चाहता हूं। कल दिनाँक 18 जून 2023 को मुख्यमंत्री जी जे के लोन पहुंचे, दिव्यांशु और उसके परिजनों से मिले , चिकित्सकों से केस की पूरी जानकारी ली। दिव्यांशु के पिता राजेन्द्र कुमार कुड़ी से बातचीत की। इससे पहले श्री रामचंद्र कुड़ी , लगभग आठ माह से बीमार चल रहे अपने पौत्र दिव्यांशु को दिखलाने के लिए डॉक्टर देवेन्द्र कुमार लाटा के पास खेड़ी आए थे। डॉक्टर देवेन्द्र ...