संदेश

जनवरी 10, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

खुशी प्रजापत पुत्री श्री बाबूलाल प्रजापत ने पत्रकार जनतंत्र की आवाज के विनोद शर्मा की प्रेरणा से पर्यावरण संरक्षण के लिए पांच पेड़ लगाकर अपना जन्मदिन मनाया

चित्र
 खुशी प्रजापत पुत्री श्री बाबूलाल प्रजापत ने पत्रकार  जनतंत्र की आवाज के विनोद शर्मा की प्रेरणा से पर्यावरण संरक्षण के लिए पांच पेड़ लगाकर अपना जन्मदिन मनाया

करंट से बचने के तरीके बताए

चित्र
: करंट से बचने के तरीके बताए  चोमू: श्रीमान संभागीय आयुक्त जयपुर के निर्देशानुसार श्री विनोद कुमार शर्मा सेवानिवृत विद्युत अभियंता चोमू इस विद्यालय में उपस्थित होकर supw के शिविर में करंट से बचने के तरीके बताएं इस दौरान डेमो प्रदीप प्रकाश शर्मा सीमा मीणा रितिक ने दिया अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री पप्पू लाल बुनकर ने सभी को धन्यवाद दिया

भारतीय रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया की बाजार में नकली मुद्रा --

चित्र
 भारतीय रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया की बाजार में नकली मुद्रा -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर। पटना पुलिस महा निरीक्षक, विशेष शाखा बिहार, पटना ने भी दिनांक 08/01/2025 को सावधानी रखने वास्ते अलर्ट जारी किया है।   ₹500 के नकली नोट अब बाजार में दिखने लगें हैं। जिन्हें आम आदमी को पहचान पाना मुश्किल हो रहा है। केवल अंग्रेजी में लिखे भारतीय रिज़र्व बैंक की वर्तनी (Spelling) में अंतर है। *RESERVE* BANK OF INDIA की जगह *RESARVE* BANK OF INDIA रिजर्व शब्द में S के बाद, E के स्थान पर A है। सभी आम खास नागरिकों को ₹ 500/- के नोट के लेन-देन में सावधान रहें।कई बार, बैंकों के ए.टी.एम. भी कटे-फटे नोट निकाल दिया करते हैं। आम तौर पर कोई भी इतना जल्दी में देख नहीं पाता है, किसी को पता नहीं रहता है। इसी से ठगों को मौका मिलने से, सामान्य जन मानस धोख़ा खा जाता है।

श्री भागवत सेवा समिति एवं श्री नारायण मान फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा जगन्नाथ पूरी के चतुर्थ दिवस पर कथा व्यास पं. भागवत मर्मज्ञ पं. विनोद जी जोशी के द्वारा वामन कथा भगवान श्री राम कथा और श्री कृष्ण जन्म कथा और झांकी दिखायी

चित्र
 श्री भागवत सेवा समिति एवं श्री नारायण मान फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा जगन्नाथ पूरी के चतुर्थ दिवस पर कथा व्यास पं. भागवत मर्मज्ञ पं. विनोद जी जोशी के द्वारा वामन कथा भगवान श्री राम कथा और श्री कृष्ण जन्म कथा और झांकी दिखायी जिसमे समिति अध्यक्ष श्री गजेंद्र सिंह पचलंगी ने बताया की आज भगवान श्री कृष्ण के जन्म महोत्सव खूब धूम धाम से मनाया और मिठाईया बाँटी गई । जिसमे इचरच कंवर कृष्णा देवी अनीता राठौड़ चांद कंवर संगीता देवी व पंडित मुकेश जोशी योगेश विजय नथमल पटेल सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे!!

करंट से बचने के तरीके

चित्र
 करंट से बचने के तरीके । आज दिनांक 10 जनवरी 2025 को पीएम श्री गजानंद मोदी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नीमकाथाना में संभागीय आयुक्त के निर्देशन में श्री विनोद कुमार शर्मा अभियंता चोमू जयपुर ने बिजली के करंट से बचने, उपकरणों के रखरखाव ,बिजली की बचत तथा बिजली से होने वाली आकस्मिक दुर्घटना से बचने के तरीका भी बताएं विद्यालय के शिक्षक मनोज कुमार सेन, श्रीमती पारसमणी मीणा, दिनेश कुमार शर्मा, अमि चंद जांगिड़ एवं छात्रा बबीता जिलवा और खुशबू ने डेमो प्रस्तुत किया । श्री शर्मा ने बहुत ही सहज और रोचक अंदाज में अपने ज्ञान से  अवगत कराया विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रमेश चंद यादव ने श्री शर्मा का आभार व्यक्त किया

पशु पालन विभाग की पहल आसमान में उड़ने का पहला अधिकार परिन्दों के समर्थक, डॉ. समित शर्मा ने किया पक्षियों के आपरेशन फ्री स्काई पोस्टर का विमोचन

चित्र
 पशु पालन विभाग की पहल आसमान में उड़ने का पहला अधिकार परिन्दों के समर्थक, डॉ. समित शर्मा ने किया पक्षियों के आपरेशन फ्री स्काई पोस्टर का विमोचन -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर।आज 10,जनवरी,2025 को प्रदेश में पशु कल्याण के क्षेत्र में कार्यरत वर्ल्ड संगठन, पशुपालन विभाग, एनिमल वैल्फेयर बोर्ड ऑफ इंडिया, राज्य जीव जन्तु कल्याण बोर्ड तथा जयपुर जिला पशु क्रूरता निवारण समिति के संयुक्त तत्वावधान में 14 जनवरी को मकर संक्रान्ति के अवसर पर पतंगों की डोर से घायल परिन्दों को बचाने के लिए ‘‘आपरेशन फ्री स्काई’’ अभियान चलाया जा रहा है। इस अवसर पर विद्यार्थियो एवं आमजन को इस मुहिम मे सक्रिय रूप से जोडने के उद्देश्य से शासन सचिव पशुपालन, मत्स्य एवं गोपालन विभाग डॉ. समित शर्मा तथा राज्य जीव जन्तु कल्याण बोर्ड के सदस्य एवं भारतीय जीव जन्तु कल्याण बोर्ड के प्रतिनिधि मनीष सक्सेना ने ‘‘ऑपरेशन फ्री स्काई’’ अभियान पर विशेष पोस्टर का विमोचन किया। इस अवसर पर शासन सचिव पशुपालन, मत्स्य एवं गोपालन विभाग डॉ. समित शर्मा ने कहा कि परिन्दों के आसमान मे उड़ने की आजादी में हमें बाधक नहीं बनना चाहिए क्योंकि आसमान मे उड़ने क...

युवा मित्र संघर्ष समिति सिरोही ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

चित्र
 युवा मित्र संघर्ष समिति सिरोही ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन सिरोही। युवा मित्र संघर्ष समिति सिरोही ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा वहीं युवा मित्र संघर्ष समिति सिरोही (राजीव गांधी युवा मित्र) के जिला अध्यक्ष नवीन पूनिया एवं प्रभारी व जिला महासचिव कमलेश मेघवाल के नेतृत्व में शुक्रवार को युवा मित्रों को बहाल करने को लेकर जिला कलेक्टर अलका चौधरी को मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन सौंपा। जिसमें एक वर्ष पूर्व राजीव गांधी युवा मित्र को हटाने के बाद सरकार ने वर्तमान तक बहाल नहीं किया गया। वहीं इस वर्ष सरकार द्वारा अटल प्रेरक भर्ती निकालने की घोषणा की गई है। जिसमें पूर्ववर्ती राजस्थान सरकार में राजस्थान में 5 हज़ार युवा मित्रों को रोजगार मिला था लेकिन वर्तमान राजस्थान सरकार ने उन्हें नहीं हटाने का वादा किया था फिर हटा दिया गया जिससे युवाओं को काफी संकटों से गुजरना पड़ रहा है जिनको लेकर युवाओं ने मांग की है कि युवा मित्रों को अटल प्रेरक में समायोजित किया जाए। पूर्ववर्ती राजस्थान सरकार ने राजीव गांधी युवा मित्रों की भर्ती की गई थी। लेकिन वर्तमान राजस्थान क...

जयपुर भारतीय जनता पार्टी विद्याधर नगर मंडल के पूर्व महामंत्री श्री नेमीचंद सेन की छोटी बहन का निधन

चित्र
जयपुर भारतीय जनता पार्टी विद्याधर नगर मंडल के पूर्व महामंत्री श्री नेमीचंद सेन की छोटी बहन का निधन दिनांक 9 1 2025 को हो गया जिसका समाचार सुनकर दिल को बहुत गहरा आघात लगा ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें परिवार को इस दुख घड़ी में शक्ति प्रदान करें

काचीगुडा-बीकानेर-काचीगुडा स्पेशल रेलसेवा का उज्जैन स्टेशन पर ठहराव*

चित्र
 *काचीगुडा-बीकानेर-काचीगुडा स्पेशल रेलसेवा का उज्जैन स्टेशन पर ठहराव* रेलवे प्रशासन द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा हेतु काचीगुडा-बीकानेर-काचीगुडा स्पेशल रेलसेवा का उज्जेन स्टेषन पर आगामी आदेशों तक ठहराव दिया जा रहा है।   उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 07053, काचीगुडा-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 11.01.25 से आगामी आदेशों तक काचीगुडा से प्रस्थान करेगी वह उज्जैन स्टेशन पर 23.40 बजे आगमन एवं 23.45 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 07054, बीकानेर-काचीगुडा स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 14.01.25 से आगामी आदेशों तक बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह उज्जैन स्टेशन पर 05.40 बजे आगमन एवं 05.45 बजे प्रस्थान करेगी।

आरयूबी निर्माण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित* *जोधपुर-बैगलुरू रेलसेवा मार्ग परिवर्तित रहेगी*

चित्र
 *आरयूबी निर्माण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित* *जोधपुर-बैगलुरू रेलसेवा मार्ग परिवर्तित रहेगी*  पश्चिम रेलवे द्वारा अहमदाबाद-पालनपुर रेलखण्ड के मध्य खोडियार-साबरमती एवं चांदलोडिया बी केबिन-खोडियार स्टेशनों के मध्य आरयूबी निर्माण कार्य हेतु ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित गाडी संख्या 16507, जोधपुर-बैगलुरू रेलसेवा जो दिनांक 11.01.25 को जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग खोडियार-चांदलोडिया- साबरमती जं.-अहमदाबाद होकर संचालित होगी।