पशु पालन विभाग की पहल आसमान में उड़ने का पहला अधिकार परिन्दों के समर्थक, डॉ. समित शर्मा ने किया पक्षियों के आपरेशन फ्री स्काई पोस्टर का विमोचन -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर।आज 10,जनवरी,2025 को प्रदेश में पशु कल्याण के क्षेत्र में कार्यरत वर्ल्ड संगठन, पशुपालन विभाग, एनिमल वैल्फेयर बोर्ड ऑफ इंडिया, राज्य जीव जन्तु कल्याण बोर्ड तथा जयपुर जिला पशु क्रूरता निवारण समिति के संयुक्त तत्वावधान में 14 जनवरी को मकर संक्रान्ति के अवसर पर पतंगों की डोर से घायल परिन्दों को बचाने के लिए ‘‘आपरेशन फ्री स्काई’’ अभियान चलाया जा रहा है। इस अवसर पर विद्यार्थियो एवं आमजन को इस मुहिम मे सक्रिय रूप से जोडने के उद्देश्य से शासन सचिव पशुपालन, मत्स्य एवं गोपालन विभाग डॉ. समित शर्मा तथा राज्य जीव जन्तु कल्याण बोर्ड के सदस्य एवं भारतीय जीव जन्तु कल्याण बोर्ड के प्रतिनिधि मनीष सक्सेना ने ‘‘ऑपरेशन फ्री स्काई’’ अभियान पर विशेष पोस्टर का विमोचन किया। इस अवसर पर शासन सचिव पशुपालन, मत्स्य एवं गोपालन विभाग डॉ. समित शर्मा ने कहा कि परिन्दों के आसमान मे उड़ने की आजादी में हमें बाधक नहीं बनना चाहिए क्योंकि आसमान मे उड़ने क...