संदेश

अगस्त 14, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय का बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एवं जगन्नाथ यूनिवर्सिटी के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) संपन्न

चित्र
राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय का बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एवं जगन्नाथ यूनिवर्सिटी के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) संपन्न आरटीयू विद्यार्थिओं के कौशल विकास, शैक्षिक शोध-अनुसंधान सहित विद्यार्थियों के समग्र विकास हेतु बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एवं जगन्नाथ यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर करेगा काम प्रदेश की तकनीकी शिक्षा के विकास में एमओयू की महत्वपूर्ण भागीदारी, शोधकर्ताओं को प्राप्त होंगे नवीन अवसर : प्रो. एसके सिंह,कुलगुरु कोटा, 13 अगस्त, राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा द्वारा उद्यमिता शिक्षा और कौशल -अनुसंधान के विकास को बढ़ावा देने के उदेश्य से बिड़ला प्रौद्योगिकी संस्थान मेसरा, ऑफ-कैंपस जयपुर एवं जगन्नाथ विश्वविद्यालय, जयपुर के साथ आज दो एमओयू संपन्न किए गए है। आरटीयू के सह जनसम्पर्क अधिकारी विक्रम राठौड़ ने बताया कि इस समझौते पर राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर एसके सिंह, वहीं बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, ऑफ-कैंपस जयपुर की ओर से निदेशक डॉ पियूष तिवारी और जगन्नाथ यूनिवर्सिटी की ओर से रजिस्ट्रार श्री तन्मय पटनायक ने हस्ताक्षर कर एमओयू का आदान प्रदान किया गय...

युवाओं ने किया देशभक्ति रचनाओं का वाचन

चित्र
 युवाओं ने किया देशभक्ति रचनाओं का वाचन बीकानेर 14 अगस्त। अखिल भारतीय साहित्य परिषद्  बीकानेर द्वारा हर्ष निवास, अम्बेडकर सर्किल, बीकानेर में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में युवा कवियों के काव्य पाठ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद् की बीकानेर महानगर की अध्यक्षा डाॅ. बसन्ती हर्ष ने की । मुख्य अतिथि के रूप में परिषद् के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रो.अन्नाराम शर्मा ने कहा कि आज का समय ऐसा है जब हम बच्चों में देशभक्ति की भावना को जाग्रत करें। अन्नाराम शर्मा ने नए कवियों की रचनाओं की प्रशंसा करते हुए  उत्साह वर्धन किया तथा स्त्री विमर्श को भारतीय परिप्रेक्ष्य में एवं एक नए दृष्टिकोण से  देखने पर जोर दिया । नवोदित कवयित्रियों में ऋतु चौधरी, सोनाली सुथार, ईप्सिता पाठक, शैलजा कुम्हार, दीप्ति गौड़ आदि ने कविता पाठ किया । इस अवसर पर परिषद्  से जुड़े कवियों में मूलचंद बोहरा,  राजाराम स्वर्णकार, जुगलकिशोर पुरोहित एव सरोज भाटी ने काव्य पाठ किया । परिषद्  के प्रान्तीय अध्यक्ष अखिलानंद पाठक ने नवागन्तुक कवियों का सम्मान किया तथा परिषद्  के आगामी  कार...

कोलीडा में तिरंगा रैली का आयोजन

चित्र
 कोलीडा में तिरंगा रैली का आयोजन राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ शिवसिहपुरा के ट्रुप आदर्श विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय कोलीड़ा व स्वामी विवेकानंद शिक्षण संस्थान कोलीड़ा ने आज हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा रैली का आयोजन किया । रैली को हरी झंडी दिखाकर स्थानीय सरपंच शिवपाल सिंह , व्याख्याता विद्याधर सिंह मील ,नाथू लाल जांगिड़ प्रधानाध्यापक सुल्तान सिंह मील प्रधानाध्यापक विवेकानंद तेज प्रकाश शर्मा स्काउट मास्टर अलिताब धोबी गाइड कैप्टन सीता देवी मील, प्रियंका शर्मा , फूलचंद मील,नरोत्तम मील ,सुखदेव सिंह जाखड़, बृजमोहन मील आदि गणमान्य  लोगो ने रवाना किया   रैली गांव के मुख्य मार्ग से होती हुई राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में पहुंचकर वापस मुख्य मार्गो से होती हुई विद्यालय प्रांगण में पहुंची। जिसका जगह-जगह ग्रामीण लोगों ने  स्वागत किया। इस अवसर पर स्काउट गाइड  विद्यालय के अन्य छात्र-छात्राएं, स्काउट गाइड पदाधिकारी,दोनों विद्यालयों का  स्टाफ उपस्थित रहें।

एकलिंग नाथ संगठन के अखंड भारत कार्यक्रम में बहा देशभक्ति का वीररस और बही सांवरिया सेठ के भजनों की बहार -बेटियों के नाम समर्पित रहा अखंड भारत कार्यक्रम, भजनों पर झूमे भक्त -बागडी ने की घोषणा: काया के पास बडी गौशाला शीघ्र प्रारंभ होगी

चित्र
 एकलिंग नाथ संगठन के अखंड भारत कार्यक्रम में बहा देशभक्ति का वीररस और बही सांवरिया सेठ के भजनों की बहार -बेटियों के नाम समर्पित रहा अखंड भारत कार्यक्रम, भजनों पर झूमे भक्त -बागडी ने की घोषणा: काया के पास बडी गौशाला शीघ्र प्रारंभ होगी उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। श्री एकलिंगनाथ राष्ट्रीय सेवा संगठन की ओर से स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर 14 अगस्त को देश के बेटियों के नाम आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम अखंड भारत में एक तरफ जहां देशभक्ति का माहौल था वहीं दूसरी ओर सांवरिया के भजनों पर झूमते भक्त थे। पहली बार इस प्रकार के आयोजन में बेटियों ने खुलकर जीने का आनंद लिया। इस मौके पर श्री एकलिंगनाथ राष्ट्रीय सेवा संगठन के संस्थापक अध्यक्ष आकाश बागडी ने काया के समीप गौशाला शीघ्र प्रारंभ करने की घोषणा की। कुम्हारों का भट्टा स्थित रघु पैलेस में आयोजित अखंड भारत कार्यक्रम में महेश पालीवाल, अंजलि आचार्य व चिराग आचार्य ने देशभक्ति और भजनों की ऐसी जोरदार प्रस्तुतियां दी कि माहौल कभी वीररस का बनता तो कभी आध्यात्म की सरिता बहने लगती। संगठन के संरक्षक निर्मल कुमार पंडित और राष्ट...

79वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर, भारतीय रेलवे ने बड़े उत्साह और उल्लास के साथ "हर घर तिरंगा" समारोह में भाग लिया।*

चित्र
 *79वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर, भारतीय रेलवे ने बड़े उत्साह और उल्लास के साथ "हर घर तिरंगा" समारोह में भाग लिया।* *"हर घर तिरंगा" अभियान में रेल कर्मचारियों की व्यापक भागीदारी* रेलवे कर्मचारियों के बीच राष्ट्रीय ध्वज वितरित किया गया; अभियान का उद्देश्य लोगों में देशभक्ति की भावना जगाना और भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। प्रकाशित तिथि: 14 अगस्त 2025, शाम 6:19 बजे, पीआईबी दिल्ली 79वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर, रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, श्री सतीश कुमार, रेलवे बोर्ड के सदस्य, रेलवे बोर्ड के सचिव और रेलवे बोर्ड के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी आज रेल भवन में आयोजित "हर घर तिरंगा" कार्यक्रम में राष्ट्रीय ध्वज के साथ शामिल हुए। रेलवे कर्मचारियों के बीच राष्ट्रीय ध्वज वितरित किया गया। "हर घर तिरंगा" अभियान में रेलवे कर्मचारियों की व्यापक भागीदारी देखी गई। 'हर घर तिरंगा' आज़ादी का अमृत महोत्सव के तत्वावधान में शुरू किया गया एक अभियान है जिसका उद्देश्य नागरिकों को तिरंगा घर लाकर भारत की...

आजादी के पूर्व दिवस पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय न्यौराना में आज हर घर तिरंगा रैली का आयोजन किया

चित्र
 आजादी के पूर्व दिवस पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय न्यौराना में आज हर घर तिरंगा रैली का आयोजन किया गया प्रधानाचार्य श्रीमती निर्मला देवी ने हरी झंडी दिखाकर  रैली को रवाना किया। देश भक्ति के नारों की गूंज के साथ एवं राष्ट्रीय झंडे के साथ पूरे गांव में विद्यार्थियों ने जोश के साथ रैली निकालकर गांव में आजादी पर्व का उत्साह भरा। रैली में छात्र-छात्राएं, समस्त विद्यालय स्टाफ एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

79 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन* *श्री अमिताभ, महाप्रबन्धक करेंगे प्रधान कार्यालय में ध्वजारोहण*

चित्र
 *79 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन* *श्री अमिताभ, महाप्रबन्धक करेंगे प्रधान कार्यालय में ध्वजारोहण*  उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा 79वें स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर श्री अमिताभ, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे, दिनांक 15 अगस्त, 2025 को प्रातः 09.00 बजे उत्तर पश्चिम रेलवे प्रधान कार्यालय, जगतपुरा, जयपुर में ध्वजारोहण करेंगे।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार इस अवसर पर रेलवे सुरक्षा बल द्वारा सलामी दी जायेगी एवं महाप्रबंधक महोदय द्वारा रेलकर्मियों के नाम संदेश भी पढा जायेगा।  इसी क्रम में सायः 5.00 बजे रेलवे सुरक्षा बल ब्रास बैण्ड के द्वारा पत्रिका गेट, जवाहर सर्किल, जयपुर पर देशभक्ति धुनों की प्रस्तुति दी जायेगी।   स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, अजमेर, जैसलमेर आदि प्रमुख स्टेशनों एवं कार्यालय भवनों को तीन रंगों की आकर्षक रोशनी से सजाया गया है। रोशनी से जगमगाते रेलवे स्टेशन और रेलवे कार्यालय भवन आकर्षक लगने के साथ-साथ देशवासियों एवं रेलयात्रियों में देशभक्ति की...

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक अनूठी तांत्रिक पूजा का आयोजन किया।

चित्र
 समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक अनूठी तांत्रिक पूजा का आयोजन किया।  संवाददाता वाराणसी उत्तर प्रदेश साक्षी सेठ वाराणसी गुरुवार को शास्त्रीघाट, वरुणापुल पे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक अनूठी तांत्रिक पूजा का आयोजन किया। समाजवादी पार्टी के नेता जीशान अंसारी ने बाताया की देश के लोकतंत्र के प्रहरी माने जाने वाले चुनाव आयोग पर आज न केवल राजनीतिक दबाव है, बल्कि उस पर भाजपा का बुरा साया और सत्ता का प्रेत भी मंडरा रहा है। जनता का विश्वास टूट चुका है क्योंकि यह संस्था अब निष्पक्ष नहीं, बल्कि सत्ताधारी दल का सेवक बन चुकी है। इसी साये को हटाने और इस संस्था में फिर से निष्पक्षता का प्रकाश लाने के लिए, हम समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सांकेतिक और प्रतिरोधात्मक तांत्रिक पूजा का आयोजन किया। अधिवक्ता अभिषेक झा व आनंद यादव ने बताया कि पूजा का उद्देश्य सिर्फ़ एक था, इस संस्था पर से भाजपा का बुरा साया और सत्ता का प्रेत हटाना, ताकि यह फिर से जनता के लिए काम करे, न कि सत्ता के इशारे पर। भारत के संविधान ने चुनाव आयोग को देश की लोकतांत्रिक रीढ़ की हड्डी बनाया, लेकिन आज यह रीढ़ झु...

नगर निगम हेरिटेज जयपुर के मुख्यालय सभागार में निगम सभा बाल सत्र का आयोजन

चित्र
 *इव–टीजिंग, खुले में पेशाब,  सड़कों के गढ़ों पर बाल पार्षदों ने उठाए सवाल* *बाल पार्षदों ने एक राय होकर सफाई के प्रति आमजन को।जागरूक करने की उठाई मांग*  *यू डी एच मंत्री झाबर सिंह खरा ने निगम सभा के बाल सत्र को बताया बदलाव का बड़ा मंच* *शहरी सरकार में बच्चों की भूमिका बढ़ाने के लिए राजस्थान में पहली बार  ऐतिहासिक निगम सभा के बाल सत्र का आयोजन हुआ* जयपुर। नगर निगम हैरिटेज मुख्यालय में आयोजित किए गए बाल पार्षदों के इस विशेष निगम सभा बाल सत्र में बच्चों ने बाल पार्षदों की भूमिका निभाई। नगर निगम हैरिटेज के जयपुर  मुख्यालय में आयोजित किए गए इस निगम सभा के बाल सत्र के मुख्य अतिथि नगरिक विकास मंत्री झाबर सिंह खरा रहे। वहीं, कार्यक्रम की अध्यक्षत हैरिटेज निगम की महापौर कुसुम यादव ने की, विशिष्ट अतिथि हेरिटेज निगम आयुक्त डॉ निधि पटेल रही। इस दौरान जयपुर में नगर निगम हैरिटेज के पचास वार्डो से चुने गए बाल पार्षदों ने अपने अपने वार्ड की समस्याओं को निगम सभा के बाल सत्र में उठाया। निगम सभा के बाल सत्र की शुरुआत में बाल पार्षदों ने अपना मेयर भूमिका पारीक को चुना।  मेयर ...

झोटवाड़ा इंडस्ट्रियल एरिया में रीको झोटवाड़ा इंडस्ट्रियल एरिया संगठन नव जन जागृति मंच के तहत वृक्षारोपण

चित्र
 झोटवाड़ा इंडस्ट्रियल एरिया में रीको झोटवाड़ा इंडस्ट्रियल एरिया संगठन नव जन जागृति  मंच के तहत वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया जिसमें रीको के डी जी एम के के कोठारी जी झोटवाड़ा इंडस्ट्रियल एरिया के अध्यक्ष आनंद गुप्ता जी विप्र कल्याण बोर्ड की पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती मंजू शर्मा नव जन जागृति मंच के महासचिव राजेंद्र शर्मा नव जन जागृति मंच की महिला उपाध्यक्ष मंजू शर्मा जी झोटवाड़ा इंडस्ट्रियल एरिया के महासचिव सूर्यकांत गाड़िया जी नरेश जाजू जी प्रतीक जी मोहित गुप्ता जी राकेश मल्होत्रा जी धीरज शर्मा पर्यावरण विद नरेंद्र भूषण श्रीमती शारदा श्रीमती अनीता एवं संगठन के पदाधिकारी गण इंडस्ट्रियल एरिया की वरिष्ठ नागरीक एवं जागृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चे भी उपस्थित रहे

एकता ज्योति वधवा "रंजना" एकता का बस एक अणु, बनना चाहिए।

चित्र
 एकता ज्योति वधवा "रंजना"  एकता का बस एक अणु, बनना चाहिए। हम शान्ति चाहने वाले हैं  कुछ अशांति के सूत्रधार रहे। कहने को   मुल्क  सुखी बसे  ह्रदय दुश्मनी  अंगार पले। अब तो एकता का बस एक अणु बने। कल - मां का दूध पिया  आज - कल - मां को बाज़ार  उतार रहे  जात-पात के यन्त्र से  केवल बस केवल इंसान मरे। काफ़ी है  दो गज ज़मीन ही  सारी ज़मीन परमाणु से क्यूं जले ? अब तो बस एकता का एक अणु बने। चाहते हैं हुकूमत  दिलों , पर  कुर्सी हथियानें  अथाह गिरे युगों से रहा यह  मंजर    अब नेत्रों को कुछ  परिवर्तन मिले। एकता का बस एक अणु बने। बात - बात , बस , बात में  मसले दबे धर्मो की भड़कती आग से   कुछ सुकून की चिंगारी जले  सीना धरती का फिर ना फटे  अब तो बस एकता का  एक अणु बने  नदी खून की  क्यों बहे ?  नफरतों के बीज से  मजहबों में बारूद क्यूं बने  निहत्थों पर बरसाकर ,धर्म  लहुलुहान खड़े  अब तो बस एकता का एक अणु बनें । हासिल क्या होगा ,  ...

तिरंगा रैली में स्काउट गाइड का सहभाग

चित्र
 तिरंगा रैली में स्काउट गाइड का सहभाग स्थानीय महाविद्यालय के रोवर रेंजर एवं स्काउट गाइड दल ने आज आयोजित तिरंगा रैली में उत्साहपूर्वक भाग लिया। रैली का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुआ। स्काउट गाइड सदस्यों ने राष्ट्रध्वज के सम्मान में नारे लगाए और देशभक्ति गीतों के साथ वातावरण को जोश और उमंग से भर दिया। इस अवसर पर स्काउट गाइड प्रभारी ने देश की एकता और अखंडता के लिए सभी को प्रेरित किया।

उत्तर पश्चिम रेलवे पर स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में स्वच्छता अभियान* *नुक्कड़ नाटक से किया स्वच्छता के प्रति जागरूक

चित्र
 *उत्तर पश्चिम रेलवे पर स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में स्वच्छता अभियान* *नुक्कड़ नाटक से किया स्वच्छता के प्रति जागरूक * *महाप्रबंधक श्री अमिताभ ने दिलवाई नशा मुक्त भारत बनाने की शपथ* इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस समारोह 2025 के उपलक्ष में उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा  दिनांक 01 से 15 अगस्त 2025 तक एक स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत उत्तर पश्चिम रेलवे के सभी स्टेशनों , कार्यालयों इत्यादि में गहन सफाई कार्यक्रम तथा स्वच्छता जागरूकता से संबंधित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार इस स्वच्छता अभियान  का शुभारंभ शुक्रवार दिनांक 01.08.2025 को महाप्रबंधक श्री अमिताभ द्वारा प्रधान कार्यालय में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलवाकर किया गया। इसी क्रम में बुधवार दिनांक 13.08.2025 को मुख्यालय प्रांगण में अधिकारियों एवं कर्मचारियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से उत्तर पश्चिम रेलवे ललित कला एवं सांस्कृतिक संगठन के कलाकारों द्वारा *हमारी रेल हमारा घर* शीर्षक से एक नु...

उत्तर पश्चिम रेलवे पर रेलवे संबंधित भुगतान अब शत प्रतिशत ऑनलाइन पद्धति से* *यूटीएस ऑन मोबाइल एप से अनारक्षित टिकट लेने का बढ़ा प्रचलन*

चित्र
 *उत्तर पश्चिम रेलवे पर रेलवे संबंधित भुगतान अब शत प्रतिशत ऑनलाइन पद्धति से*  *यूटीएस ऑन मोबाइल एप से अनारक्षित टिकट लेने का बढ़ा प्रचलन* भारतीय रेलवे द्वारा आत्मनिर्भर बनने की दिशा में डिजिटल इंडिया की तरफ सराहनीय कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में भारतीय रेलवे पर रेलवे टिकट, पार्सल, रिटायरिंग रूम, गुड्स एवं अन्य सभी भुगतान के लिए ऑनलाइन डिजिटल भुगतान प्रारंभ हो गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी श्री शशि किरण अनुसार रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर्स को लंबी भीड़ से निजात दिलाने और डिजिटल इंडिया की तरफ एक और कदम बढ़ाते हुए अब रेलवे स्टेशनों पर अनारक्षित टिकट काउंटरों पर भी ऑनलाइन डिजिटल भुगतान प्रारंभ कर दिया गया है। पूर्व में यह सुविधा ऑनलाइन टिकट बुक करने पर ही मिलती थी,  किंतु अब यह सुविधा टिकट खिड़की पर भी मिलने से टिकट काउंटर पर टिकट लेने जा रहे लोगों को काफी राहत मिल रही है। सभी प्रमुख स्टेशनों के आरक्षण टिकट काउंटरों पर पीओएस मशीनों द्वारा टिकट बिक्री की सुविधा पहले से ही उपलब्ध है।  इसके अतिरिक्त उत्तर पश्चिम रेलवे के 117 स्टेशनों पर 192 एटीवीएम द्व...