उत्तर पश्चिम रेलवे पर स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में स्वच्छता अभियान* *नुक्कड़ नाटक से किया स्वच्छता के प्रति जागरूक
*उत्तर पश्चिम रेलवे पर स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में स्वच्छता अभियान*
*नुक्कड़ नाटक से किया स्वच्छता के प्रति जागरूक
*
*महाप्रबंधक श्री अमिताभ ने दिलवाई नशा मुक्त भारत बनाने की शपथ*
इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस समारोह 2025 के उपलक्ष में उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा दिनांक 01 से 15 अगस्त 2025 तक एक स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत उत्तर पश्चिम रेलवे के सभी स्टेशनों , कार्यालयों इत्यादि में गहन सफाई कार्यक्रम तथा स्वच्छता जागरूकता से संबंधित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार इस स्वच्छता अभियान का शुभारंभ शुक्रवार दिनांक 01.08.2025 को महाप्रबंधक श्री अमिताभ द्वारा प्रधान कार्यालय में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलवाकर किया गया। इसी क्रम में बुधवार दिनांक 13.08.2025 को मुख्यालय प्रांगण में अधिकारियों एवं कर्मचारियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से उत्तर पश्चिम रेलवे ललित कला एवं सांस्कृतिक संगठन के कलाकारों द्वारा *हमारी रेल हमारा घर* शीर्षक से एक नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। इस नुक्कड़ नाटक के माध्यम से हल्के फुल्के अंदाज में घर, दफ्तर, कॉलोनी, स्टेशन आदि को साफ रखने का संदेश दिया गया।
इस दौरान श्री अमिताभ/महाप्रबंधक, श्री अशोक माहेश्वरी/ अपर महाप्रबंधक, श्री शिवेंद्र मोहन/प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर, सभी विभागाध्यक्ष, मुख्यालय के अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे। महाप्रबंधक श्री अमिताभ ने रेल कर्मचारियों द्वारा दी गई रोचक प्रस्तुति की प्रशंसा की तथा कलाकारों के प्रोत्साहन के लिए दस हजार रुपए के पुरस्कार की घोषणा की।
नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति से पूर्व नशा मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत महाप्रबंधक श्री अमिताभ ने प्रधान कार्यालय में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों को नशा मुक्त भारत बनाने की शपथ दिलवाई तथा नशा मुक्त जीवन जीने के लिए प्रेरित किया।
स्वच्छता अभियान के अंतर्गत उत्तर पश्चिम रेलवे के सभी मंडलों, कारखानो, अस्पतालों, रेलवे स्टेशनों एवं रेलवे कॉलोनियों में भी नुक्कड़ नाटक सहित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें स्वच्छता शपथ, प्रभात फेरी,संयुक्त श्रमदान, जागरूकता कार्यक्रम आदि शामिल हैं। स्टेशनों पर उद्घोषणा प्रणाली और ट्रेनों में घोषणाओं के माध्यम से कोच और स्टेशनों को साफ रखने के लिए जागरूकता अभियान तथा स्थानीय निकायों के साथ संयुक्त स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। साथ ही रेलवे के खानपान इकाइयों, पैंट्री कारों , बेस किचेन आदि का निरीक्षण, स्वच्छता कार्यकर्ताओं का स्वास्थ्य परीक्षण तथा वृक्षारोपण और पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें