युवाओं ने किया देशभक्ति रचनाओं का वाचन

 युवाओं ने किया देशभक्ति रचनाओं का वाचन


बीकानेर 14 अगस्त। अखिल भारतीय साहित्य परिषद्  बीकानेर द्वारा हर्ष निवास, अम्बेडकर सर्किल, बीकानेर में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में युवा कवियों के काव्य पाठ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद् की बीकानेर महानगर की अध्यक्षा डाॅ. बसन्ती हर्ष ने की । मुख्य अतिथि के रूप में परिषद् के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रो.अन्नाराम शर्मा ने कहा कि आज का समय ऐसा है जब हम बच्चों में देशभक्ति की भावना को जाग्रत करें। अन्नाराम शर्मा ने नए कवियों की रचनाओं की प्रशंसा करते हुए  उत्साह वर्धन किया तथा स्त्री विमर्श को भारतीय परिप्रेक्ष्य में एवं एक नए दृष्टिकोण से  देखने पर जोर दिया । नवोदित कवयित्रियों में ऋतु चौधरी, सोनाली सुथार, ईप्सिता पाठक, शैलजा कुम्हार, दीप्ति गौड़ आदि ने कविता पाठ किया । इस अवसर पर परिषद्  से जुड़े कवियों में मूलचंद बोहरा,  राजाराम स्वर्णकार, जुगलकिशोर पुरोहित एव सरोज भाटी ने काव्य पाठ किया । परिषद्  के प्रान्तीय अध्यक्ष अखिलानंद पाठक ने नवागन्तुक कवियों का सम्मान किया तथा परिषद्  के आगामी  कार्यक्रमों की जानकारी दी । कार्यक्रम के संयोजक डाॅ.श्रीनिवास शर्मा ने कार्यक्रम का शानदार संचालन किया  । परिषद् के महामंत्री जितेंद्र सिंह ने आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार