संदेश

सितंबर 24, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कैबिनेट ने रेलवे कर्मचारियों को 78 दिनों के उत्पादकता-आधारित बोनस को मंज़ूरी दी*

चित्र
 *कैबिनेट ने रेलवे कर्मचारियों को 78 दिनों के उत्पादकता-आधारित बोनस को मंज़ूरी दी* रेलवे कर्मचारियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज 10,91,146 रेलवे कर्मचारियों को 1865.68 करोड़ रुपये के 78 दिनों के उत्पादकता-आधारित बोनस (पीएलबी) के भुगतान को मंज़ूरी दे दी। पात्र रेलवे कर्मचारियों को पीएलबी का भुगतान प्रत्येक वर्ष दुर्गा पूजा/दशहरा की छुट्टियों से पहले किया जाता है। इस वर्ष भी, लगभग 10.91 लाख अराजपत्रित रेलवे कर्मचारियों को 78 दिनों के वेतन के बराबर पीएलबी राशि का भुगतान किया जा रहा है। पीएलबी का भुगतान रेलवे के प्रदर्शन में सुधार की दिशा में काम करने हेतु रेलवे कर्मचारियों को प्रेरित करने हेतु एक प्रोत्साहन के रूप में कार्य करता है। प्रत्येक पात्र रेलवे कर्मचारी के लिए 78 दिनों के वेतन के बराबर पीएलबी की अधिकतम देय राशि 17,951 रुपये है। उपरोक्त राशि विभिन्न श्रेणियों के रेलवे कर्मचारियों जैसे ट्रैक मेंटेनर, लोको पायलट, ट्रेन मैनेजर (गार्ड), स्टेशन मास्टर, सुपरवाइजर, तकनीशियन, तकनीशियन हेल्पर, पॉइंट्समैन, ...

माननीय प्रधानमंत्री बांसवाडा से वीडियो कॉन्फ्रसिंग के माध्यम से उद्घाटन स्पेशल रेलसेवाओं को हरी झण्डी दिखाकर करेंगे रवाना*

चित्र
 *माननीय प्रधानमंत्री बांसवाडा से वीडियो कॉन्फ्रसिंग के माध्यम से उद्घाटन स्पेशल रेलसेवाओं को हरी झण्डी दिखाकर करेंगे रवाना* *जोधपुर-दिल्ली कैंट वंदे भारत, बीकानेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एवं उदयपुर सिटी-चंडीगढ-उदयपुर सिटी उद्घाटन स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन* रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु जोधपुर-दिल्ली कैंट वंदे भारत, बीकानेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एवं उदयपुर सिटी-चंडीगढ- उदयपुर सिटी उद्घाटन स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा दिनांक 25.09.2025 को बांसवाडा, राजस्थान से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से उद्घाटन स्पेशल रेलसेवाओं को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जायेगा।  जोधपुर में आयोजित समारोह में श्री अश्विनी वैष्णव, माननीय रेल, सूचना एवं प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री, भारत सरकार एवं श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, माननीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री, भारत सरकार उपस्थित रहेंगे। बीकानेर में आयोजित समारोह में श्री अर्जुन राम मेघवाल, माननीय क़ानून एवं न्याय (स्वतंत्र प्रभार) एवं संसदीय कार्य राज्यमंत्री, भार...

कैबिनेट ने बिहार में बख्तियारपुर-राजगीर -तिलैया सिंगल रेलवे लाइन सेक्शन (104 किलोमीटर) के दोहरीकरण को मंजूरी दी, जिसकी कुल लागत 2,192 करोड़ रुपये है*

चित्र
 *कैबिनेट ने बिहार में बख्तियारपुर-राजगीर -तिलैया सिंगल रेलवे लाइन सेक्शन (104 किलोमीटर) के दोहरीकरण को मंजूरी दी, जिसकी कुल लागत 2,192 करोड़ रुपये है* प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने बिहार में बख्तियारपुर-राजगीर- तिलैया एकल रेलवे लाइन खंड (104 किमी) के दोहरीकरण को मंजूरी दे दी है, जिसकी कुल लागत लगभग 2,192 करोड़ रुपये है। बिहार राज्य के चार जिलों को कवर करने वाली इस परियोजना से भारतीय रेलवे के मौजूदा नेटवर्क में लगभग 104 किमी की वृद्धि होगी। परियोजना खंड राजगीर (शांति स्तूप), नालंदा, पावापुरी आदि जैसे प्रमुख स्थलों को भी रेल संपर्क प्रदान करता है, जिससे देश भर से तीर्थयात्री और पर्यटक आकर्षित होते हैं। मल्टी-ट्रैकिंग परियोजनाओं से लगभग 1,434 गाँवों और लगभग 13.46 लाख आबादी तथा दो आकांक्षी जिलों (गया और नवादा) तक कनेक्टिविटी बढ़ेगी। यह कोयला, सीमेंट, क्लिंकर, फ्लाई ऐश आदि जैसी वस्तुओं के परिवहन के लिए एक आवश्यक मार्ग है। क्षमता वृद्धि कार्यों के परिणामस्वरूप 26 MTPA (मिलियन टन प्रति वर्ष) का अतिरिक्त माल यातायात होगा। रेलवे, पर...

यात्रियों की सुविधा हेतु जयपुर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य प्रगति पर रेलसेवाए आंशिक रद्द रहेगी

चित्र
 यात्रियों की सुविधा हेतु जयपुर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य प्रगति पर  रेलसेवाए आंशिक रद्द रहेगी  जयपुर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य प्रगति पर है तथा यार्ड में एयर कोनकोर्स फेज 1 व 2 का कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।  उपरोक्त कार्य हेतु उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी:-  *आंशिक रद्द (प्रारम्भिक स्टेशन से)* 1. गाडी संख्या 04705, हनुमानगढ़-जयपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 11.10.25 तक हनुमानगढ़ से प्रस्थान करेगी वह ढेहर का बालाजी तक ही संचालित होगीै। अर्थात् यह रेलसेवा ढेहर का बालाजी-जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।  2. गाडी संख्या 04706, जयपुर-हनुमानगढ़ स्पेशल रेलसेवा दिनांक 11.10.25 तक जयपुर के स्थान पर ढेहर का बालाजी से प्रस्थान करेगी अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर- ढेहर का बालाजी के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

मुख्य शासन सचिव राजस्थान को मार्फत निदेशालय पशु पालन गया गलत जबाब --

चित्र
 मुख्य शासन सचिव राजस्थान को मार्फत निदेशालय पशु पालन गया गलत जबाब  -- कैलाश चंद्र कौशिक                                        जयपुर! राजस्थान सरकार क्या किसी का कैंप और सामान्य दशा में सरकारी ऑफिसस् में क्या कार्य होता है या होता रहेगा?? पत्रकार पूर्व में इस विभाग में कार्य कर चुका है, भुक्त भोगी होने से पत्र देखते ही मजमून समझ आ जाता है?? अधिकारी और किलर्क, पुराने लिखे को बिना जाने नकल करते जा रहे हैं, तो किसी कार्य के सही परिणाम आने की संभाबना नजर नहीं आती हैं, फिर राज्य सरकार शहरी क्षेत्रों और ग्रामिण क्षेत्रों में मुख्य मंत्री शिविरों की सफलता कम है, मात्र स्टिक्स हैं  ?? निस्तारण करते तो मेरे फोन पर संपर्क किया जा सकता था/है ?? आजकल प्राय: कार्यालयों के पत्राचार में फोन/ संपर्क सूत्र गायब होने लगे हैं? किसी भी कार्य का निस्तारण करते हैं तो सही में ,सभी से संपर्क किया जा सकता है ?? क्या निदेशालय और सचिवालय के सभी विभागों में समस्या निस्तारण हेतु सुधार के प्रयास करेंग...

ग्रामीण एवं शहरी शिविरों में हर पात्र को मिले लाभ, सरकार की मंशा अनुरूप हाथों हाथ हो आमजन के कार्य :उप मुख्यमंत्री

चित्र
 राजसमंद: उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने ली समीक्षा बैठक ग्रामीण एवं शहरी शिविरों में हर पात्र को मिले लाभ, सरकार की मंशा अनुरूप हाथों हाथ हो आमजन के कार्य :उप मुख्यमंत्री ग्रामीण और शहरी सेवा शिविर वर्षों पुरानी समस्याओं के समाधान का बने मंच :उप मुख्यमंत्री  राजसमन्द / पुष्पा सोनी राजसमंद: बुधवार को उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने राजसमंद जिला कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की बैठक लेकर ग्रामीण सेवा शिविर एवं शहरी सेवा शिविर की विस्तृत समीक्षा कर नवीनतम प्रगति जानी। इस दौरान जिला प्रमुख रतनी देवी जाट, कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़, जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा, जिलाध्यक्ष जगदीश पालीवाल, एडीएम नरेश बुनकर, जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा, समाजसेवी माधव जाट सहित समस्त विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में ग्रामीण सेवा शिविरों के माध्यम से किसानों से जुड़े विभिन्न लंबित प्रकरणों का निस्तारण, किसानों की लंबित रजिस्ट्री, "किसान गिरदावरी ऐप" पर पंजीयन व गिरदावरी के लिए प्रेरित करना, उपखंड एवं सहायक कलेक्टर न्यायालयों में लंबित नोटिसों की तामील, लंबित कुर्रेजात ...

उत्सव राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 की भावना को साकार करता है: प्रो. भगवती प्रसाद सारस्वत, कुलगुरु

चित्र
 राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी में दो दिवसीय “SAC UTSAV-2025” का आयोजन उत्सव राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 की भावना को साकार करता है: प्रो. भगवती प्रसाद सारस्वत, कुलगुरु कोटा। राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी (RTU) के स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर (SAC) और लिटरेचर क्लब की ओर से 25–26 सितम्बर 2025 को “SAC UTSAV-2025” आयोजित किया जाएगा। यह पूरा आयोजन लिटरेचर क्लब के फैकल्टी कोऑर्डिनेटर डॉ. शांति लाल मीणा के निर्देशन में किया जाएगा। कार्यक्रम में छात्रों के लिए कई आकर्षक गतिविधियां होंगी, जिनमें पैनल डिस्कशन, कवि सम्मेलन, रैप बैटल, अंताक्षरी, डिबेट, ओपन माइक, तथा सांस्कृतिक रंग भरने के लिए सूफ़ी नाइट और गरबा नाइट शामिल हैं। विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर बी. पी. सारस्वत जी ने बताया कि यह उत्सव राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 की भावना को साकार करता है। NEP 2020 बहु-विषयक शिक्षा, रचनात्मकता, आलोचनात्मक चिंतन और सांस्कृतिक विविधता को बढ़ावा देने पर बल देती है। इस नीति के अनुरूप “SAC UTSAV-2025” छात्रों को केवल शैक्षणिक ज्ञान तक सीमित न रखकर साहित्य, संगीत, कला और विचार-विमर्श जैसे विविध म...

स्थानांतरित होकर कार्यग्रहण करने पर बहुत बहुत बधाई हो

चित्र
 🌈💐🎀बड़ी बहिन तुल्य मैडम स्नेहलता जी के प्रधानाचार्या पद पर *जमुना देवी पीएम श्री राबाउमावि खेतड़ी मोड़,नीमकाथाना (सीकर)में राबाउमावि पचलंगी (झुंझुनूं)से स्थानांतरित होकर कार्यग्रहण करने पर बहुत बहुत बधाई हो 🎀💐👍🙏

एक दिवसीय योग शिविर लगाकर विद्यार्थियों को योग करवाया

चित्र
 राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल रोजदा मैं आज        हनुमान आर्य जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान,                अर्चना रोलानियां जिला प्रभारी महिला पतंजलि योग समिति,               सुमन शर्मा जिला प्रभारी महिला सोशल मीडिया एवं जिला महामंत्री भारत स्वाभिमान         जयपुर ग्रामीण          ने एक दिवसीय योग शिविर लगाकर विद्यार्थियों को योग करवाया           प्रकाश जी चौधरी तहसील संरक्षक भारत स्वाभिमान चौमू ने शिविर का आयोजन करवाया

श्री भगवानदास तोदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय लक्ष्मणगढ में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया

चित्र
 स्थानीय श्री भगवानदास तोदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय लक्ष्मणगढ में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें स्वंयसेवको ने माय भारत पोर्टल तथा विकसित भारत यंग लीडर्स डायलाग 2026 में पंजीकरण कर क्विज में भाग लिया तथा सर्टिफिकेट प्राप्त किये। इसके साथ ही स्वंयसेवको ने स्वच्छता पखवाडा अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर स्वच्छता का संदेश दिया। कार्यक्रम के बौद्धिक सत्र में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ एन एस नाथावत ने राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अपने आस-पास स्वच्छता बनाये रखने का संदेश दिया। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के  कार्यक्रम अधिकारी डॉ आनन्द शर्मा व श्री घनश्याम वर्मा के सानिध्य में किया गया।

राजकीय कन्या महाविद्यालय विद्याधर नगर में तृतीय एकदिवसीय शिविर का आयोजन*

चित्र
 * राजकीय कन्या महाविद्यालय विद्याधर नगर में तृतीय एकदिवसीय शिविर का आयोजन*  विद्याधर नगर, राजकीय कन्या महाविद्यालय विद्याधर नगर  में आज बुधवार 24 सितंबर 2025 को तृतीय एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। तृतीय एकदिवसीय शिविर का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. अलका त्रिपाठी के द्वारा मां सरस्वती के माल्यार्पण के साथ हुआ। प्राचार्य डॉ. अलका त्रिपाठी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम अधिकारी वीरेंद्र वर्मा ने सभी स्वयंसेविकाओं को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के इतिहास और वर्तमान पर प्रकाश डाला और साथ ही *सेवा पखवाड़ा* के अंतर्गत महाविद्यालय स्तर पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों के बारे में जानकारी प्रदान की। श्री वर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के हर तबके तक शिक्षा और स्वास्थ्य की पहुंच बनाने के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक उत्थान हेतु प्रयास करना है। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वितीय की अधिकारी पंकज कुमारी ने कार्यक्रम का संचालन किया। पंकज कुमारी ने सड़क दुर्घटना में घायल की सहायता करने वाले मददगार का प्रशिक्षण ...

राज़कीय कन्या महाविद्यालय में फ्रेशर्स का स्वागत समारोह-

चित्र
 राज़कीय कन्या महाविद्यालय में फ्रेशर्स का स्वागत समारोह-           आज कन्या महाविद्यालय में फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन प्रिंसिपल  डॉ. अलका त्रिपाठी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ । सर्वप्रथम प्राचार्य ने माँ सरस्वती का दीप प्रज्वलन किया । तत्पश्चात् छात्राओं को संबोधित करते हुआ कहा - आज का यह अवसर हम सबके लिए बहुत खास है। इस स्वागत समारोह में आप सभी *नए विद्यार्थियों* का मैं पूरे कॉलेज परिवार की ओर से हार्दिक अभिनंदन करतो हूँ। नये सत्र की शुरुआत के साथ ही आप सब एक नई यात्रा पर निकल रहे हैं, जहाँ चुनौतियाँ भी होंगी और अवसर भी।   हमारा संस्थान केवल किताबों का ज्ञान देने तक सीमित नहीं है। यहाँ हम आपको जीवन को समझने, अपने व्यक्तित्व को निखारने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की प्रेरणा भी देना चाहते हैं। यह मंच आपके सपनों को साकार करने और आपके व्यक्तित्व को मजबूत बनाने का माध्यम बनेगा। उन्होंने आगे कहा कि जीवन में सफलता मेहनत, अनुशासन और सकारात्मक सोच से ही मिलती है। इस दौरान आप शिक्षा के साथ-साथ *सांस्कृतिक, सामाजिक और खेल गतिविधियों* में भी भाग ले...

जिला कलेक्टर जयपुर को लिखित परिवाद लगभग ढाई माह पूर्व दिया गया, लेकिन अब तक कोई पटवारी भी मौके पर नहीं गया

चित्र
 *जिला कलेक्टर जयपुर को लिखित परिवाद लगभग ढाई माह पूर्व  दिया गया, लेकिन अब तक कोई पटवारी भी मौके पर नहीं गया ***** जिला कलेक्टर जयपुर को लिखित में परिवाद लगभग ढाई माह पूर्व स्वयं रविकांत शर्मा ने उपस्थित होकर दिया था । लेकिन इतने समय बाद तक भी  संबंधित पटवारी भी मौके पर नहीं गया , प्रशासन तो दूर । *यह कैसी सरकार इसके कलेक्टर और एसपी आंख और कान अपनी मनमर्जी धड़ल्ले से कर रहे हैं आप परिवादी पीड़ित शोषण रविकांत शर्मा ,ग्राम नायन ,तहसील शाहपुरा ,जिला जयपुर सरकारी कार्यालय के चक्कर काट काट कर थक गया । *लेकिन राज्य सरकार के आंख और कान कहलाए जाने वाले कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक के कान पर जूं तक नहीं रैंगी ।अर्थात प्रशासन ने रविकांत शर्मा के परिवाद की फाइल को लाल फीताशाही की भेंट चढ़ा दिया*।  उल्लेखनीय है कि रविकांत शर्मा जिला कलेक्टर से लेकर शाहपुरा एसडीएम तक अपनी फरियाद लिखित में लेकर पहुंचा । लेकिन शाहपुरा एसडीएम  संबंधित विधायक के दबाव में आकर भूमाफियाओं पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं। **यदि जनप्रतिनिधि ही आमजन के सही कार्यों को करने में रोड़ा अटकायेंगे ,तो ऐसा (एम ...

*राजस्थान सरकार के शासन सचिव एवं आयुक्त जोगाराम के अधोहस्ताक्षर अधिसूचना जारी की गई*****

चित्र
 राजस्थान पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 95 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राज्य सरकार द्वारा राज्य की ऐसी ग्राम पंचायतें जिनका कार्यकाल दिनांक 15 10.2025 तक समाप्त हो रहा है तथा उनके चुनाव अप्रिय कर्म से संपन्न नहीं हो पा रहे हैं ऐसी समस्त ग्राम पंचायत में संबंधित ग्राम पंचायत के निवर्तमान सरपंच को प्रशासक नियुक्त करने एवं ग्राम पंचायत के कार्यकलापों के सुचारू संचालन की दृष्टि से यह प्रशासक की सहायता प्रत्येक ऐसी ग्राम पंचायत के लिए प्रशासकीय समिति का गठन किए जाने का निर्णय लिया गया है इस प्रशासकीय समिति में ग्राम पंचायत का कार्यकाल समाप्त होने से पूर्व वे व्यक्ति जो संबंधित ग्राम पंचायत के उप सरपंच हुए वार्ड पंच जो है वह सदस्य बनाए जाएंगे।  प्रशासक द्वारा उक्त अधिनियम व संबंध नियमों में वर्णित समस्त शक्तियों और कर्तव्यों का प्रयोग और पालन प्रशासकीय समितियां की बैठक में परामर्श उपरांत किया जाएगा। राजस्थान पंचायती राज अधिनियम 1964 एवं राजस्थान पंचायती राज नियम 1996 के तहत ग्राम पंचायत के बैंक अकाउंट का संचालन व वित्तीय शक्तियों का प्रयोग प्रशासक निवर्तमान सरपंच क...

हेरिटेज निगम में दो जगहों पर लगे कैंप में 1574 लोगों की समस्याओं का हुआ मौके पर निस्तारण*

चित्र
 नगर निगम हेरिटेज जयपुर  *अपनी समस्याओं के निस्तारण के लिए शिविर में पहुंच रहे आमजन* *हेरिटेज निगम में दो जगहों पर लगे कैंप में 1574 लोगों की समस्याओं का हुआ मौके पर  निस्तारण*  जयपुर। शहर के लोगों की समस्याओं के निस्तारण के लिए हेरिटेज निगम की ओर से शहरी सेवा शिविर में आमजन पहुंच रहे हैं।  बुधवार को ऋषि गालव नगर सामुदायिक केंद्र और भट्टा बस्ती स्थित इंदिरा गांधी सामुदायिक केंद्र सामुदायिक केंद्र लगे कैंप में 1574 लोगों ने अपनी समस्याओं का निस्तारण कराया। हवामहल आमेर जोनउपायुक्त सीमा चौधरी ने बताया कि कैंप में अधिकतर लोग अपना जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आए, इसके अलावा राशन कार्ड चालू कराना, पट्टा संबंधी कार्य, सीवर लाइन कार्य, सफाई व्यवस्था की समस्या के लिए लोगों ने आवेदन किया। अधिकतर लोगों की समस्या का समाधान मौके पर ही किया गया है। वहीं आदर्श नगर जोन उपायुक्त राजेंद्र सिंह ने बताया कि कैंप से पहले क्षेत्र में मुनादी की गई, साथ ही जन प्रतिनिधि के सहयोग से आमजन की समस्या को सुन गया। इस अवसर पर भाजपा नेता रवि नैय्यर भी मौके पर मौजूद रहे।  वहीं, निगम आयुक्...

किशनपोल जोन उपायुक्त दिलीप भंभानी ने छह जर्जर भवन किए सीज, सात भवन मालिकों को मरम्मत कार्य के लिए किया पाबंद

चित्र
 हेरिटेज निगम के किशनपोल जोन की बड़ी कार्रवाई  किशनपोल जोन उपायुक्त दिलीप भंभानी ने छह जर्जर भवन किए सीज, सात भवन मालिकों को मरम्मत कार्य के लिए किया पाबंद जर्जर भवनों में रहने वाले लोगों को पहुंचाया सुरक्षित स्थानों पर लाल जी सांड का रास्ता, मिश्र राजा जी का रास्ता, नाटाणी का रास्ता में की गई कार्रवाई जोन उपायुक्त ने जर्जर भवनों के हिस्से को सीज किया, जर्जर हिस्से की ध्वस्त करने के लिए मकान मालिक से लिया शपथ पत्र