उत्सव राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 की भावना को साकार करता है: प्रो. भगवती प्रसाद सारस्वत, कुलगुरु
राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी में दो दिवसीय “SAC UTSAV-2025” का आयोजन
उत्सव राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 की भावना को साकार करता है: प्रो. भगवती प्रसाद सारस्वत, कुलगुरु
कोटा। राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी (RTU) के स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर (SAC) और लिटरेचर क्लब की ओर से 25–26 सितम्बर 2025 को “SAC UTSAV-2025” आयोजित किया जाएगा। यह पूरा आयोजन लिटरेचर क्लब के फैकल्टी कोऑर्डिनेटर डॉ. शांति लाल मीणा के निर्देशन में किया जाएगा। कार्यक्रम में छात्रों के लिए कई आकर्षक गतिविधियां होंगी, जिनमें पैनल डिस्कशन, कवि सम्मेलन, रैप बैटल, अंताक्षरी, डिबेट, ओपन माइक, तथा सांस्कृतिक रंग भरने के लिए सूफ़ी नाइट और गरबा नाइट शामिल हैं।
विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर बी. पी. सारस्वत जी ने बताया कि यह उत्सव राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 की भावना को साकार करता है। NEP 2020 बहु-विषयक शिक्षा, रचनात्मकता, आलोचनात्मक चिंतन और सांस्कृतिक विविधता को बढ़ावा देने पर बल देती है। इस नीति के अनुरूप “SAC UTSAV-2025” छात्रों को केवल शैक्षणिक ज्ञान तक सीमित न रखकर साहित्य, संगीत, कला और विचार-विमर्श जैसे विविध मंचों पर अपनी रचनात्मक क्षमता, नेतृत्व कौशल और सहयोग की भावना विकसित करने का अवसर प्रदान करेगा।
विश्वविद्यालय का मानना है कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों को समग्र शिक्षा की दिशा में प्रेरित करते हुए उन्हें राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी और नवाचारी बनाने में सहायक होंगे।
सादर प्रकाशनार्थ,
जनसंपर्क अधिकारी
राजस्थान तक नमेंकिंग मेंटेन की विश्वविद्यालय


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें