राज़कीय कन्या महाविद्यालय में फ्रेशर्स का स्वागत समारोह-
राज़कीय कन्या महाविद्यालय में फ्रेशर्स का स्वागत समारोह-
आज कन्या महाविद्यालय में फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन प्रिंसिपल डॉ. अलका त्रिपाठी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ । सर्वप्रथम प्राचार्य ने माँ सरस्वती का दीप प्रज्वलन किया । तत्पश्चात् छात्राओं को संबोधित करते हुआ कहा -
आज का यह अवसर हम सबके लिए बहुत खास है। इस स्वागत समारोह में आप सभी *नए विद्यार्थियों* का मैं पूरे कॉलेज परिवार की ओर से हार्दिक अभिनंदन करतो हूँ। नये सत्र की शुरुआत के साथ ही आप सब एक नई यात्रा पर निकल रहे हैं, जहाँ चुनौतियाँ भी होंगी और अवसर भी।
हमारा संस्थान केवल किताबों का ज्ञान देने तक सीमित नहीं है। यहाँ हम आपको जीवन को समझने, अपने व्यक्तित्व को निखारने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की प्रेरणा भी देना चाहते हैं। यह मंच आपके सपनों को साकार करने और आपके व्यक्तित्व को मजबूत बनाने का माध्यम बनेगा। उन्होंने आगे कहा कि जीवन में सफलता मेहनत, अनुशासन और सकारात्मक सोच से ही मिलती है। इस दौरान आप शिक्षा के साथ-साथ *सांस्कृतिक, सामाजिक और खेल गतिविधियों* में भी भाग लें, ताकि आपका सर्वांगीण विकास हो सके। आपमें वह ऊर्जा और नई सोच है, जिसकी हमें आवश्यकता है। आप ही हमारे भविष्य हैं, और मुझे विश्वास है कि आप इस संस्थान का नाम नई ऊँचाइयों तक पहुँचाएँगे।
अंत में, मैं आपका एक बार फिर दिल से स्वागत करती हूँ और आपकी आने वाली शिक्षा यात्रा को उज्ज्वल और सफल होने की शुभकामनाएँ देती हूँ। तत्पश्चात् छात्रायों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया । इस वर्ष की मिस फ्रेशर अर्चना शर्मा चुनी गई ।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें