हेरिटेज निगम में दो जगहों पर लगे कैंप में 1574 लोगों की समस्याओं का हुआ मौके पर निस्तारण*

 नगर निगम हेरिटेज जयपुर 

*अपनी समस्याओं के निस्तारण के लिए शिविर में पहुंच रहे आमजन*


*हेरिटेज निगम में दो जगहों पर लगे कैंप में 1574 लोगों की समस्याओं का हुआ मौके पर  निस्तारण* 



जयपुर। शहर के लोगों की समस्याओं के निस्तारण के लिए हेरिटेज निगम की ओर से शहरी सेवा शिविर में आमजन पहुंच रहे हैं।  बुधवार को ऋषि गालव नगर सामुदायिक केंद्र और भट्टा बस्ती स्थित इंदिरा गांधी सामुदायिक केंद्र सामुदायिक केंद्र लगे कैंप में 1574 लोगों ने अपनी समस्याओं का निस्तारण कराया। हवामहल आमेर जोनउपायुक्त सीमा चौधरी ने बताया कि कैंप में अधिकतर लोग अपना जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आए, इसके अलावा राशन कार्ड चालू कराना, पट्टा संबंधी कार्य, सीवर लाइन कार्य, सफाई व्यवस्था की समस्या के लिए लोगों ने आवेदन किया। अधिकतर लोगों की समस्या का समाधान मौके पर ही किया गया है। वहीं आदर्श नगर जोन उपायुक्त राजेंद्र सिंह ने बताया कि कैंप से पहले क्षेत्र में मुनादी की गई, साथ ही जन प्रतिनिधि के सहयोग से आमजन की समस्या को सुन गया। इस अवसर पर भाजपा नेता रवि नैय्यर भी मौके पर मौजूद रहे। 

वहीं, निगम आयुक्त डॉ निधि पटेल ने बताया कि अभी तक लगे कैंप में करीब 12 हजार से अधिक लोगों ने निगम सहित अन्य विभागों की विभिन्न शाखाओं में आवेदन किया है, जिनमें कारण साढ़े नौ हजार लोगों की समस्याओं का निस्तारण किया जा चुका है। हमारी प्राथमिकता जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण की है। इस कार्य में सभी विभाग आपसी समन्वय स्थापित कर समस्याओं के निस्तारण करने में लगे हुए है। 

गुरुवार को कैंप वार्ड 31 से 33 तक सिविल लाइन जोन कार्यालय के सामने लगेगा। 


*शहरी सेवा शिविर में आमजन को मिल रही ये सुविधाएं*


हेरिटेज निगम आयुक्त डॉ निधि पटेल ने बताया कि शिविर में निगम से संबंधित कार्य किए जा रहे है। जिसके अंतर्गत सफाई कार्य, स्ट्रीट लाइट रिपेयर, फेरोकवर रिपेयर, ब्लैक स्पॉट सही कराना, सीवरेज कनेक्शन, कार्यालय में पेंडिंग पत्रावलियों का निस्तारण, विभिन्न प्रकार के पट्टा संबंधी कार्य, ट्रेड लाइसेंस, फायर एनओसी, स्ट्रीट वेंडर रजिस्ट्रेशन, उप विभाजन एकीकरण, लीज मुक्ति प्रमाण पत्र, जन्म मृत्यु, विवाह प्रमाण पत्र, पीएम - सीएम स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, एसबीएम 2.0 के तहत घरेलू शौचालय निर्माण जैसे कार्यों के आवेदन लिए जाएंगे और कैंप में ही निस्तारण प्रक्रिया जाएगी। 


*हेरिटेज निगम की ओर से यहां - यहां लगेंगे कैंप*


25 सितंबर वार्ड 31 से 33 तक सिविल लाइन जोन कार्यालय के सामने 


26 सितंबर वार्ड 3,4 तक तेजाजी का मंदिर जाजोलाई की तलाई


29 सितंबर वार्ड 57,58,59 तक  कायस्थों की बगीची

वार्ड 13,14 तक तेजाजी का मंदिर, वार्ड नंबर 14


01 अक्टूबर वार्ड 79 से 82 तक बैरवा बस्ती सामुदायिक केंद्र 

वार्ड 15 से 17 तक इन्दिरा गांधी सामुदायिक केंद्र 



03 अक्टूबर वार्ड 18,19,23 तक स्वामी विवेकानंद सामुदायिक केंद्र 


04 अक्तूबर वार्ड 55,56,63,67 तक सर्वानंद भवन


06 अक्टूबर वार्ड 46 से 49 तक केशव नगर सामुदायिक केंद्र हवा सड़क


07 अक्टूबर वार्ड 85 से 89 तक संजय बाजार सामुदायिक केंद्र 

वार्ड 10 से 12 तक परशुराम द्वारा



08 अक्तुबर वार्ड 38 से 41 तक अटल सेवा सामुदायिक केंद्र, शांति नगर, हरिपुरा



09 अक्टूबर वार्ड 8,24 मोहन नगर सामुदायिक केंद्र 


10 अक्टूबर वार्ड 84,96,97,98,99,100 आंबेडकर भवन सामुदायिक केंद्र रोटरी सर्किल 


11 अक्टूबर वार्ड 42 से 45 तक अटल सेवा सामुदायिक केंद्र,शांति नगर हरिपुरा 



13 अक्टूबर वार्ड 9,27 कार्यालय हवा महल आमेर जोन 


14 अक्टूबर वार्ड 50 से 54 तक महिमा पार्क, विवेक मेट्रो स्टेशन के पास, स्वेज फार्म 


15 अक्टूबर वार्ड 21,25 सियाराम धर्मशाला 


16 अक्टूबर वार्ड 34 से 37 तक सिविल लाइन जोन कार्यालय के सामने 


17 अक्टूबर वार्ड 20,22 शंकर नगर सामुदायिक केंद्र

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई