मुख्य शासन सचिव राजस्थान को मार्फत निदेशालय पशु पालन गया गलत जबाब --

 मुख्य शासन सचिव राजस्थान को मार्फत निदेशालय पशु पालन गया गलत जबाब  --


कैलाश चंद्र कौशिक                                        जयपुर! राजस्थान सरकार क्या किसी का कैंप और सामान्य दशा में सरकारी ऑफिसस् में क्या कार्य होता है या होता रहेगा?? पत्रकार पूर्व में इस विभाग में कार्य कर चुका है, भुक्त भोगी होने से पत्र देखते ही मजमून समझ आ जाता है?? अधिकारी और किलर्क, पुराने लिखे को बिना जाने नकल करते जा रहे हैं, तो किसी कार्य के सही परिणाम आने की संभाबना नजर नहीं आती हैं, फिर राज्य सरकार शहरी क्षेत्रों और ग्रामिण क्षेत्रों में मुख्य मंत्री शिविरों की सफलता कम है, मात्र स्टिक्स हैं  ?? निस्तारण करते तो मेरे फोन पर संपर्क किया जा सकता था/है ?? आजकल प्राय: कार्यालयों के पत्राचार में फोन/ संपर्क सूत्र गायब होने लगे हैं? किसी भी कार्य का निस्तारण करते हैं तो सही में ,सभी से संपर्क किया जा सकता है ?? क्या निदेशालय और सचिवालय के सभी विभागों में समस्या निस्तारण हेतु सुधार के प्रयास करेंगे?? वास्तव में खाओ, पियो और मौज उड़ाओ का समय नहीं है इस ईसा - मूसा  के समय में विभागों की लापरवाही सभी को तहस नहस कर देगी! कुछ समस्या समाधान भी कीजिये  ?

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई