कवर नगर में हैरिटेज नियमो का उलघन कर फ्लैट निर्माण चालू

कवर नगर में हैरिटेज नियमो का उलघन कर फ्लैट निर्माण चालू जयपुर । कवर नगर में मकान नंबर 71 संत राम मार्ग पर फ्लैट बने रहे हैं जिसका विरोध वहा के निवासी द्वारा किया जा चुका हे निगम में भी शिकायत की गई पर निर्माण कार्य चालू है एक फ्लोर के बाद अब दूसरे फ्लोर की तयारी है इस तरह हैरिटेज में एक छोटी गली में जहा पार्किंग की समस्या है तो क्या निगम इस क्षेत्र में परमिशन दे रहा है या बिना पर्मिसन हो रहा निर्माण क्यों नही कर रहा निगम कारवाही क्या होगी कार्यवाही पड़े अगले अंक में ................