संदेश

दिसंबर 12, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कवर नगर में हैरिटेज नियमो का उलघन कर फ्लैट निर्माण चालू

चित्र
 कवर नगर में हैरिटेज नियमो का उलघन कर फ्लैट निर्माण चालू जयपुर । कवर नगर में मकान नंबर 71 संत राम मार्ग पर फ्लैट बने रहे हैं जिसका विरोध वहा के निवासी द्वारा किया जा चुका हे निगम में भी शिकायत की गई पर निर्माण कार्य चालू है एक फ्लोर के बाद अब दूसरे फ्लोर की तयारी है इस तरह हैरिटेज में एक छोटी गली में जहा पार्किंग की समस्या है तो क्या निगम इस क्षेत्र में परमिशन दे रहा है या बिना पर्मिसन हो रहा निर्माण क्यों नही कर रहा निगम कारवाही  क्या होगी कार्यवाही पड़े अगले अंक में ................

इंद्रा बाजार में अवैध निर्माण की बहार

चित्र
 इंद्रा बाजार में अवैध निर्माण की बहार जयपुर । इंद्रा बाजार में 137 नंबर दुकान जिसकी पहले भी निगम में सूचना के बाद भी कोई कारवाही नही हो रही । काम जोरों से शुरू निर्माण हैरिटेज में चालू ये दुकान पुरषार्थी थड़ी होल्डर को अलॉट है ये दुकान फिर भी इंद्रा बाजार जैसे बाजार में क्यों हो रहा निर्माण कार्य क्या निगम करेगा कारवाही। पड़े अगले अंक में ..........

कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण

चित्र
 कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण  जयपुर। हैरिटेज निगम को सूचित किए बिना कवर नगर मोनाटो धर्मशाला रोड पर मकान no 44 मैं फ्लेट निर्माण कार्य चालू है इस 3 मंजिला निर्माण की न तो पार्मिसन है और न ही हैरिटेज में कोई कार्यवाही क्यू? क्या अब निगम नहीं की रहा अवैध निर्माण के खिलाफ कारवाही । क्या अब निगम से परमिशन की जरूरत नहीं । निगम मोन क्यों  क्यों हो रहे हवामहल में अवैध निर्माण किस का हे साथ? क्या होगी कार्यवाही? पड़े अगले अंक में.............

डाबला पाटन सीकर।स्काउट मास्टर रामनिवास यादव व संतोष जी आज 12/12/22 को निर्जरा गौशाला में गायों को गुड़ व कंबल व मिठाई कई वर्षों से देते हुए।

चित्र
 डाबला पाटन सीकर।स्काउट मास्टर रामनिवास यादव व संतोष जी आज 12/12/22 को निर्जरा गौशाला में गायों को गुड़ व कंबल व मिठाई कई वर्षों से देते हुए। 

चंदवा ब्लॉक में जिला परिषद सदस्य का कार्यालय का उद्घाटन 14 को*

चित्र
 *चंदवा ब्लॉक में जिला परिषद सदस्य का कार्यालय का उद्घाटन 14 को* *चंदवा (लातेहार) चंदवा ब्लॉक में जिला परिषद सदस्य का कार्यालय का उद्घाटन दिनांक 14 दिसंबर 2022 बुधवार समय 11 बजे किया जाएगा*। *इस आशय की जानकारी चंदवा पश्चिमी से लोकप्रिय जिला परिषद सदस्य सरोज देवी, पुर्वी जिला परिषद सदस्य प्रतिमा देवी, सामाजसेवी लाल रंजन नाथ शाहदेव, रोहित यादव ने दी है*। *जिला परिषद सदस्य सरोज देवी, जिला परिषद सदस्य प्रतिमा देवी ने बताया कि आमजनों को सुविधा के लिए कार्यालय का उद्घाटन किया जा रहा है*। *जिला परिषद सदस्य सरोज देवी, जिला परिषद सदस्य प्रतिमा देवी ने चंदवा में कार्यालय उद्घाटन में ससमय भाग लेने की अपील पश्चिमी जिला परिषद क्षेत्र और पुर्वी जिला परिषद क्षेत्र के पंचायत समिति सदस्य, मुखिया, ग्राम प्रधान, वार्ड सदस्य, राजनीति दलों के प्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, सामाजसेवी, प्रबुद्ध नागरिकों, प्यारे भाई बहनों से की है*।

देवउठनी एकादशी की रात्रि को युवक की संदिग्ध अवस्था में मृत्यु का मामला घटना के 40 दिन बाद भी नहीं सुलझी युवक की मृत्यु की गुत्थी गुस्सायें परिजनों समेत सर्वसमाज के लोगों ने किया थाने का घेराव कस्बे के मुख्य मार्गो से निकाला पैदल मार्च, मामले की सीबीआई जाँच की माँग महिलाओं ने पुलिस पर फेंकी चुडिय़ां

चित्र
 देवउठनी एकादशी की रात्रि को युवक की संदिग्ध अवस्था में मृत्यु का मामला घटना के 40 दिन बाद भी नहीं सुलझी युवक की मृत्यु की गुत्थी गुस्सायें परिजनों समेत सर्वसमाज के लोगों ने किया थाने का घेराव कस्बे के मुख्य मार्गो से निकाला पैदल मार्च, मामले की सीबीआई जाँच की माँग महिलाओं ने पुलिस पर फेंकी चुडिय़ां कोटपूतली, 12 दिसम्बर 2022 कस्बे के मौहल्ला बड़ाबास निवासी एक किशोरवय युवक की विगत 4 व 5 नवम्बर देवउठनी एकादशी की मध्य रात्रि को संदिग्ध अवस्था में मृत्यु हो जाने के प्रकरण में लगभग 40 दिन का समय बीत जाने के बावजुद भी पुलिस के हाथ खाली है। वहीं घटनाक्रम का खुलासा ना होने के चलते परिजनों व सर्वसमाज के लोगों का पुलिस के साथ-साथ राज्य सरकार के प्रति आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। इस सम्बंध में मृतक युवक विकास (20) के पिता प्रकाश चंद कुमावत ने स्थानीय थाने में विगत 5 नवम्बर को हत्या का नामजद मामला दर्ज करवाया था। जिसके बाद कई धरने प्रदर्शन, ज्ञापन व कैंडल मार्च आदि निकाले जा चुके है। लेकिन मामले का खुलासा नहीं हुआ। इसी के विरोध में परिजनों समेत सर्वसमाज के लोगों ने सोमवार को कस्बे के मुख्य मार्ग...

कुशलगढ़ एचडीएफसी बैंक भारत का सबसे बड़ा निजी क्षेत्र का बैंक है शाखा प्रबंधक दुर्गेश पंड्या*

चित्र
 *कुशलगढ़  एचडीएफसी बैंक भारत का सबसे बड़ा निजी क्षेत्र का बैंक है शाखा प्रबंधक दुर्गेश पंड्या* *ललित गोलेछा ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट* *नगर में श्रदेय परिसर में एचडीएफसी बैंक शाखा का उद्घाटन समारोह में शाखा प्रबंधक दुर्गेश पंड्या उप शाखा प्रबंधक अंकित दुबे* ने कहा कि एचडीएफसी बैंक संपत्ति के हिसाब से भारत का सबसे बड़ा निजी क्षेत्र का बैंक है और अप्रैल 2021 तक बाजार में पूंजीकरण के हिसाब से दुनिया का 10 वा सबसे बड़ा बैंक है हमारा यही लक्ष्य रहता है कि ग्राहकों को बेहतरीन सुविधा दी जाए *शाखा के उद्घाटन समारोह की मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक जनजाति आयोग उपाध्यक्ष रमिला खड़िया* ने कहा कि हमारे क्षेत्र में एचडीएफसी शाखा का प्रारंभ होने से क्षेत्र के ग्राहकों को काफी लाभ मिलेगा खड़िया ने कहा कि मुझे विश्वास है कि बैंक  सुव्यवस्थित और ग्राहकों को अच्छी सेवा प्रदान करेगा बैंक क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाई या मेरी शुभकामनाएं *सराफा व्यापार संघ के अध्यक्ष हसमुखलाल सेट* ने समारोह में कहां की बैंक की शाखा खुलने से क्षेत्र के ग्राहकों को सुविधाएं मिलेगी और बैंक के कर्मचारियों की मेहनत...

कुशलगढ़ सकल जैन समाज के 51 संगठनों ने बांसवाड़ा जिला मुख्यालय पर सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल को पर्यटक स्थल बनाने का विरोध में महा रैली निकालकर जिला कलेक्टर प्रकाश चंद शर्मा को देश के प्रधानमंत्री राष्ट्रपति झारखंड के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर 5 सूत्री मांग पत्र दिया*

चित्र
 *कुशलगढ़  सकल जैन समाज के 51 संगठनों ने बांसवाड़ा जिला मुख्यालय पर सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल को  पर्यटक स्थल बनाने का विरोध में महा रैली निकालकर जिला कलेक्टर प्रकाश चंद शर्मा को देश के प्रधानमंत्री राष्ट्रपति झारखंड के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर 5 सूत्री मांग पत्र दिया* *ललित गोलेछा ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट* सम्मेद शिखर जी सिद्ध क्षेत्र की रक्षा के लिए विश्व जैन संगठन व 51 संगठन की ओर से बांसवाड़ा मुख्यालय पर महा रैली निकालकर जिला *कलेक्टर प्रकाशन शर्मा को राष्ट्रपति प्रधानमंत्री झारखंड के मुख्यमंत्री वह सांसद कनक मल कटारा* के नाम ज्ञापन प्रस्तुत कर 5 सूत्री मांगे ज्ञापन में सम्मेद शिखर तीर्थ की पवित्रता यथावत रखने की मांग की गई सम्मेद शिखर तीर्थ बचाओ का अभियान देशभर में चलाए जाने का आह्वान किया *वक्ताओं ने कहा कि सम्मेद शिखर को पर्यटक स्थल बनाने का विरोध के साथ उन्होंने कहा कि जैन समाज जनों की मांग है कि इस इस धर्मस्थल को यथावत रखा जाए* *20 जैन तीर्थंकरों और असंख्य संतो के मोक्ष स्थल श्री सम्मेद शिखर पारसनाथ पर्वत राज गिरीडीह झारखंड की स्वतंत्र पहचान पवित्रा और संरक्ष...