भव्य शोभायात्रा 14 अगस्त बुधवार को

भव्य शोभायात्रा 14 अगस्त बुधवार को उदयपुर। सतगुरु कबीर मंडल उदयपुर की ओर से नवोदित वंशपतापाचार्य पंथ श्री उदितमुनिनाम साहब की भव्य शोभायात्रा 14 अगस्त, बुधवार को निकाली जाएगी। लोकेश चौधरी ने बताया कि कबीर नवोदय यात्रा राजस्थान का उदयपुर में प्रवेश 12अगस्त सोमवार को होगा। जिसका भव्य स्वागत किया जाएगा। बुधवार 14 अगस्त प्रातः 9 बजे नवोदित वंशपतापाचार्य पंथ श्री उदितमुनिनाम साहब की भव्य शोभायात्रा श्री सोमेश्वर महादेव मंदिर सवीना से प्रारंभ होकर सुहालका का भवन सेक्टर 14 ,उदयपुर जाएगी। सुहालका भवन में राजस्थान के समस्त केडीवी जिला प्रतिनिधियों की बैठक प्रातः 11बजे होगी। सभी धर्म प्रेमियों के लिए भंडारा प्रातः 11 बजे रखा गया है। और भेंट पायलागी दोहपर 2 बजे होंगी ।