संदेश

अगस्त 10, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भव्य शोभायात्रा 14 अगस्त बुधवार को

चित्र
 भव्य शोभायात्रा 14 अगस्त बुधवार को उदयपुर। सतगुरु कबीर मंडल उदयपुर की ओर से नवोदित वंशपतापाचार्य पंथ श्री उदितमुनिनाम साहब की भव्य शोभायात्रा 14 अगस्त, बुधवार को निकाली जाएगी। लोकेश चौधरी ने बताया कि कबीर नवोदय यात्रा राजस्थान का उदयपुर में प्रवेश 12अगस्त सोमवार को होगा। जिसका भव्य स्वागत किया जाएगा। बुधवार 14 अगस्त प्रातः 9 बजे नवोदित वंशपतापाचार्य पंथ श्री उदितमुनिनाम साहब की भव्य शोभायात्रा श्री सोमेश्वर महादेव मंदिर सवीना से प्रारंभ होकर सुहालका का भवन सेक्टर 14 ,उदयपुर जाएगी। सुहालका भवन में राजस्थान के समस्त केडीवी जिला प्रतिनिधियों की बैठक प्रातः 11बजे होगी। सभी धर्म प्रेमियों के लिए भंडारा प्रातः 11 बजे रखा गया है। और भेंट पायलागी दोहपर 2 बजे होंगी ।

सलूंबर पहुंची डिप्टी सीएम दिया कुमारी दिवंगत विधायक मीणा को दी श्रद्धांजलि

चित्र
 सलूंबर पहुंची डिप्टी सीएम दिया कुमारी  दिवंगत विधायक मीणा को दी श्रद्धांजलि  कहा - वे भाजपा के लोकप्रिय जन नेता थे उदयपुर। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने सलूंबर विधायक अमृतलाल मीणा के आकस्मिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है।  दोपहर में दिवंगत विधायक मीणा के सलूंबर स्थित निवास पर पहुंची उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने शोक सभा में सम्मिलित होकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक संतप्त परिवारजनों को ढांढस बंधाया। दिया कुमारी ने कहा कि स्व. मीणा भाजपा के लोकप्रिय जन नेता थे। यह पार्टी के बड़ी क्षति हैं।

दो माह से फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार

चित्र
 दो माह से फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार उदयपुर जनतंत्र की आवाज। खेरोदा थाना पुलिस ने अवैध डोडा चूरा बेचने के मामले में शनिवार को एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।   जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर योगश गोयल के निर्देशानुसार श्रीमती अंजना सुखवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, खेरवाडा एवं राजेन्द्र सिंह जैन वृताधिकारी वृत वल्लभनगर के सुपरविजन में रामेंग पाटीदार थानाधिकारी, खैरोदा मय टीम द्वारा आसूचना व तकनीकी सहयोग से 09.08. 2024 को प्रकरण संख्या 118/2024 एन.डी.पी.एस. एक्ट थाना भीण्डर में करीब दो महीने से अवैध डोडा चूरा बेचने के मामले में फरार चल रहे अभियुक्त खेमराज पिता नन्दाजी निवासी सेमलिया थाना डुंगला जिला चितोडगढ को डुंगला चौराहे से डिटेन किया जाकर बाद पुछताछ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त खेमराज को न्यायालय में पेश किया जाकर दो दिवस का पी.सी. रिमाण्ड स्वीकृत करवाया जाकर अग्रिम अनुसंधान जारी है।

देवनानी पहुंचे ऋषभदेव, जैनाचार्य पुलक सागर महाराज से लिया आशीर्वाद

चित्र
 देवनानी पहुंचे ऋषभदेव, जैनाचार्य पुलक सागर महाराज से लिया आशीर्वाद उदयपुर, 10 अगस्त। विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी शनिवार को उदयपुर प्रवास पर रहे। इस दौरान श्री देवनानी ने ऋषभदेव पहुंच कर देवदर्शन और संत अभिवादन का लाभ लिया। विधानसभा अध्यक्ष देवनानी शनिवार दोपहर बाद ़ऋषभदेव पहुंचे। यहां उन्होंने मंदिर में देव दर्शन किया। साथ ही भगवान ऋषभदेव की धरा पर चातुर्मासरत आचार्य पुलक सागर महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। आचार्य ने देवनानी ने बहुमान करते हुए पुस्तक भी भेंट की। देवनानी ने आचार्य ने धर्म और संस्कृति से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा भी की। इस दौरान उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, समाजसेवी चंद्रगुप्तसिंह चौहान आदि भी उपस्थित रहे। इससे पूर्व देवनानी के ऋषभदेव पहुंचने पर समाजजनों ने स्वागत किया।

राज्यपाल माथुर का उदयपुर में अभिनंदन 25 को

चित्र
 राज्यपाल माथुर का उदयपुर में अभिनंदन 25 को उदयपुर, 10 अगस्त।सिक्किम के नवनियुक्त राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर का सार्वजनिक अभिनंदन समारोह 25 अगस्त को उदयपुर में सुखाडिया रंगमंच पर आयोजित होगा। उक्त निर्णय सर्व समाज सिरमौर सम्मान समारोह समिति की पूर्व विधायक धर्मनारायण जोशी की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में किया गया। बैठक में इस आयोजन के लिये स्वागत समिति गठित करने का निर्णय लिया गया।

तनिष्का और खुशी बनी मिस सावन क्वीन*

चित्र
 *तनिष्का और खुशी बनी मिस सावन क्वीन* उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। गुरु नानक स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय में साप्ताहिक गतिविधियों के अंतर्गत सावन उत्सव मनाया गया। सह प्रभारी डॉ सिम्मी सिंह ने बताया की कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुआ। स्वागत उद्बोधन प्राचार्य प्रो अनिल कोठारी ने दिया।कार्यक्रम के अंतर्गत सभी छात्राएं पारंपरिक वेशभूषा में उपस्थित रहीं। विभिन्न राउंड एवं पारंपरिक वेशभूषा और प्रश्नोत्तरी के माध्यम से मिस सावन क्वीन का चयन किया गया। इस अवसर पर गीत, नृत्य, समूह नृत्य की प्रस्तुतियां दी गई। सावन क्वीन का खिताब तनिष्का गैलड़ा तथा दिशा को मिला। ग्रुप डांस में दामन पंड्या,मुस्कान शर्मा, ओजस्विनी को मिला। उपाचार्य डॉ अनुज्ञा पोरवाल ने सभी छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया। कार्यक्रम के निर्णायक डॉ रंजीता खतूरिया, डॉ डिंपल कौर, रुचि पालीवाल रही। कार्यक्रम का संचालन कशिश गांधी और दीया राजपुरोहित ने किया। कार्यक्रम संयोजक सदस्य डॉ स्वाति भाटी, डॉ अलका जैन, डॉ श्वेता जैन, डॉ रश्मि मनोज, डॉ पूर्वी भूतालिया,परमवीर कौर ने सहयोग किया।

गमेर बाग धाम में अहिंसा रथ का स्वागत किया

चित्र
 - गमेर बाग धाम में अहिंसा रथ का स्वागत किया  उदयपुर, 10 अगस्त। गोवर्धन विलास हिरण मगरी सेक्टर 14 स्थित गमेर बाग धाम में श्री दिगम्बर जैन दशा नागदा समाज चेरिटेबल ट्रस्ट एवं सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वावधान में गणधराचार्य कुंथुसागर गुरुदेव के शिष्य बालयोगी युवा संत मुनि श्रुतधरनंदी महाराज, मुनि उत्कर्ष कीर्ति महाराज, क्षुलक सुप्रभात सागर महाराज के सान्निध्य में प्रतिदिन वर्षावास के प्रवचन एवं विविध आध्यात्मिक व धार्मिक क्रियाएं सम्पन्न हो रही है। कार्यक्रम संयोजक दिनेश वेलावत व कमलेश वेलावत ने बताया कि रविवार 11 अगस्त को पाश्र्वनाथ भगवान के मोक्ष कल्याणक दिवस पर मुकुट सप्तमी महोत्सव का आयोजन होगा। गमेर बाग धाम में रविवार सुबह 7 बजे 23 परिवारों द्वारा जैन समाज के 23वें तीर्थंकर पाश्र्वनाथ भगवान को निर्वाण लड्डू अर्पण किया जाएगा। सकल दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष शांतिलाल वेलावत, महामंत्री सुरेश पद्मावत ने संयुक्त रूप बताया कि शनिवार को मुनिश्री का पाद प्रक्षालन, दीप प्रज्जवलन जमनालाल धताणिया, रोशनलाल देवड़ा व अर्घ समर्पण हेमराज वेलावत, मंजू देवी - भंवरलाल गदावत ने किया। धर्मसभा क...

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के मौके पर आज बच्चों को खिलाई गयी एल्बेंडाजाल कृमि नाशक दवा*

चित्र
 *राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के मौके पर आज बच्चों को खिलाई गयी एल्बेंडाजाल कृमि नाशक दवा* *मया - बाज़ार (अयोध्या):-* राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के मौके पर आज 10 अगस्त को बीना सबीना पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोशाईगंज, मया - अयोध्या में सभी बच्चों को खिलाई गयी एल्बेंडाजाल कृमि नाशक दवा।और बच्चों को पेट के कीड़े के बारे में बताया गया की कृमि नाशक एलबेंडाजाल 6 महीने में एक बार जरूर खाना चाहिये। नहीं तो पेट के कीड़े लीवर पर अटैक कर देते हैं।लेकिन एल्बेंडाजाल की गोली को चबाकर ही खाना चहिये,एवं उसके बाद एक गिलास पानी जरूर पीना चाहिये।प्रभारी प्रधानाचार्य एम.ए. इदरीशी ने सभी बच्चों को एल्बेंडाजाल कृमि नाशक दवा खाने के बारे में एवं उसके फायदे के विषय में विस्तार से जानकारी दी।इस अवसर पर विद्यालय परिवार के अनुशासित शिक्षक मास्टर राहत अली सलमानी, चन्द्रशेखर इण्टर कॉलेज गौहनियाँ बन्दनपुर के सम्मानित प्रबन्धक रामतिलक शर्मा, अखिलेश गौड़, रुख्सार बानों, सहित सभी शिक्षक, शिक्षिकायें एवं बच्चे मौजूद रहें।

जयपुर निवारू रोड की जय नारायण पुरी कॉलोनी के मकान नंबर 12 में माननीय न्यायालय द्वारा कोर्ट के स्टे के बावजूद हो रहा है अवेध निर्माण

चित्र
 जयपुर निवारू रोड की जय नारायण पुरी कॉलोनी के मकान नंबर 12 में माननीय न्यायालय द्वारा कोर्ट के स्टे के बावजूद हो रहा है अवेध निर्माण       कार्य के बाद कारीगर  जाते हुए   कोर्ट का स्ट के बावजूद भी कारीगर काम करते हुए  बताया जाता है कि जेडीए में क ई बार शिकायत करने के बाद भी नहीं रुक रहा है निमार्ण जयपुर निवारु रोड़ जयनारायण पुरी झोटवाड़ा वार्ड नं 43जेडीए जोन न 7 के प्लाट न 12 में चल रहा है अवेध निर्माण को जेडीए में लिखित शिकायत के बावजूद भी अभी तक बात तो रोका गया है ना ही कोई कार्रवाई की गई है जिसके कारण अवैध निर्माण कोर्ट स्टे होने के बावजूद चरण सीमा पर पहुंच गया है जेडीए अधिकारी आंख बंद कर अभी तक सो रहे हैं

न्यायालय में वांछित चल रहा एक वारंटी धराया

चित्र
 न्यायालय में वांछित चल रहा एक वारंटी धराया प्रतापगढ़।पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार द्वारा अपराधिक क्रिया कलाप में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना देल्हूपुर के उ0 नि0 शिवपूजन यादव मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र में तलाशी के दौरान मामले में वांछित वारण्टी अभियुक्त मु0अ0सं0 428/18 धारा 452, 354, 323, 504, 506, 427 भादवि व 7/ 8 पाक्सो एक्ट धर लिया गया। थाना मान्धाता से संबंधित वारण्टी अभियुक्त रणविजय सिंह पुत्र उदित नारायण सिंह निवासी ग्राम मल्हूपुर थाना देल्हूपुर जनपद प्रतापगढ को मुखबिर खास की सूचना पर थानाक्षेत्र देल्हूपुर के खरवई मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया ।

प्रतापगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने पुलिस लाइन का किया औचक निरीक्षण

चित्र
 प्रतापगढ़  जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने पुलिस लाइन का किया औचक निरीक्षण  एसपी पुलिस लाइन का भ्रमण करते हुए आवासीय परिषद का रखरखाव एवं साफ सफाई को  चेक किया साथ ही अन्य कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश देते नजर आए एसपी एसपी के साथ औचक निरीक्षण करते हुए नजर आए एडिशनल एसपी पश्चिमी संजय राय एसपी के हानक से अपराधियों के छूट रहे हैं लगातार पसीने आम जनमानस में सुरक्षा एवं न्याय का भरोसा बढ़ता हुआ दिख रहा है

सड़क खस्ताहाल,लोग बेहाल, बरसात में पैदल चलना हुआ दुश्वार

चित्र
 सड़क खस्ताहाल,लोग बेहाल, बरसात में पैदल चलना हुआ दुश्वार  पट्टी प्रतापगढ़।हल्की बरसात हो जाने पर ही सड़क में बने हुए गड्ढे में पानी भर जाने से लोग परेशान हो जा रहे हैं। सड़क पर मोटरसाइकिल या साइकिल से चलने वालों की तो छोड़िए पैदल भी चलना मुश्किल हो चुका है । यह हाल पट्टी रेडीगारापुर मार्ग से रमईपुर गांव में जाने वाली सड़क का है। ग्रामीणों ने इसको लेकर आक्रोश जताया है।पट्टी मुख्यालय से एक सड़क राजाबाजार जाती है। इस सड़क से करीब 2000 की आबादी वाला रमईपुर नेवादा गांव है । यहां जाने वाली सड़क पूरी तरीके से खस्ताहाल हो गई है , जिस पर स्कूली बच्चों तथा राहगीरों का चलना मुश्किल हो चुका है । कई बार इस संबंध में शिकायत के बावजूद भी सड़क नहीं बन सकी। जिसके कारण लोग परेशान हैं । गांव के संजय यादव ने बताया कि इस संबंध में पूर्व में ही सांसद एसपी सिंह पटेल व जिलापंचायत सदस्य विजय यादव को पत्र लिखकर जल्द से जल्द सड़क बनवाने की मांग की गई थी।पूर्व समाजकल्याण मंत्री रहे राजबहादुर का गांव में है घर रमईपुर नेवादा जिस गांव की सड़क पूरी तरीके से खस्ताहाल है आज से 30 साल पहले प्रदेश के समाज क...

सांसद नीरज डांगी ने केन्द्रीय मंत्री गडकरी से मिलकर ‘‘देसूरी की नाल‘‘ पर एलिवेटेड रोड़ और ‘‘हनुमान टेकरी‘‘ पर अंडरब्रिज की मांग रखी

चित्र
 सांसद नीरज डांगी ने केन्द्रीय मंत्री गडकरी से मिलकर ‘‘देसूरी की नाल‘‘ पर एलिवेटेड रोड़ और ‘‘हनुमान टेकरी‘‘ पर अंडरब्रिज की मांग रखी  आबूरोड (सिरोही)। सांसद नीरज डांगी ने सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन जयराम गडकरी से मिलकर राजसमन्द व पाली के बीच ‘‘देसूरी की नाल‘‘ एवं आबूरोड़ स्थित ‘‘हनुमान टेकरी‘‘ चौराहे पर लगातार हो रही जनहानि को रोकने के लिये एलीवेटेड रोड़ एवं अंडर ब्रिज बनाने की महत्वपूर्ण मांग से अवगत कराया। सांसद डाँगी हाल ही में इन दोनों दुर्घटना स्थलों की गंभीरता को प्रस्तुत करते हुए जनहित के इस मामले को सदन में भी पुरज़ोर तरीके से उठा चुकें हैं। उन्होंने सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री से व्यक्तिगत रुचि लेते हुए ‘देसूरी की नाल‘ पर एलिवेटेड रोड़ और ‘हनुमान टेकरी‘ पर अंडरब्रिज निर्माण किये जाने के आवश्यक दिशा निर्देश संबंधितों को जारी करने की मांग की। उन्होंने सड़क परिवहन मंत्री से मिलकर बताया कि राजस्थान के उदयपुर, पाली, जैसलमेर व जोधपुर को जोड़ने वाले मुख्य राजमार्ग एसएच 16 का एक घाट सेक्षन जो राजसमन्द जिले के गढ़बोर से देसूरी के मध्य 8 किलोमीटर का हिस्सा ‘‘देसूरी की नाल‘...

तिरंगा रैली का आयोजन किया

चित्र
 हर घर तिरंगा  शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार आज राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पचलंगी ब्लाक-उदयपुरवाटी में प्रधानाचार्या श्रीमती स्नेहलता के सानिध्य में तिरंगा रैली का आयोजन किया गया ‌। प्रधानाचार्या ने बताया कि विद्यालय के छात्र - छात्राओं व स्टाफ द्वारा ग्राम में हर घर तिरंगा रैली निकाली जिसमें सभी के हाथ में तिरंगा था एवं नारों के उद्घघोष के साथ रैली निकाली गई। विभाग के निर्देशानुसार 9 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित किया जाना है जिसके माध्यम से हर घर में तिरंगा लाने एवं 15 अगस्त को हर घर में तिरंगा लगाने हेतु प्रेरित किया जाना है। जिसमें आज का का कार्यक्रम में विद्यालय में हर घर तिरंगे की रंगोली बनाई गई एवं प्रत्येक कार्मिक के द्वारा तिरंगे के साथ शेल्फी ली जाकर कार्यक्रम का आज का लक्ष्य पूरा किया गया। इस प्रकार 6 दिनों के अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

मानव श्रृंखला बनाकर सीकर के स्काउट गाइड ने घर-घर तिरंगा फहराने का संदेश दिया

चित्र
 मानव श्रृंखला बनाकर सीकर के स्काउट गाइड ने घर-घर तिरंगा फहराने का संदेश दिया राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वाधान में देव विद्यालय सीकर के खेल मैदान पर आयोजित राज्य पुरस्कार स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर के स्थानीय संघ सीकर, शिवसिंहपुरा,धोद ,रीगस, लक्ष्मणगढ़ नीमकाथाना,के स्काउट गाइड रेंजर्स व स्काउट गाइड पदाधिकारियो ने माननीय प्रधानमंत्री व जिला कलेक्टर सीकर के निर्देशानुसार घर-घर तिरंगा फहराने की मुहिम के तहत आज आजादी के नारों से सजे हुए बैनर, तिरंगा झंडे लेकर व विश्व विजय तिरंगा प्यारा, झंडा ऊंचा रहे हमारा, घर घर तिरंगा हर घर तिरंगा, भारत माता की जय घोष, हम सब ने ठाना है -हर घर तिरंगा फहराना है के नारे लगाते हुए मानव श्रृंखला बनाई इस अवसर पर बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर, किशन लाल सियाक, महेंद्र कुमार पारीक केशर सिंह, रोशन लाल, परमेश्वरी चरण , प्रेम पावरिया,अलिताब धोबी नन्दिरा परवीन, प्रिया दीक्षित,अनु सियाक, अनुपमा शर्मा ,सुमित शर्मा, बाबूलाल मीणा, जमनलाल शर्मा ,मनोज कुमार उर्मिला चौधरी ,देवीलाल जाट, ओमप्रकाश रेगर ,अमन कुमार कब मास्टर, आगामी 6 दिन तक ...

सेवा और सहयोग नैतिक आचरण ही नहीं धार्मिकता भी है-जिनेन्द्रमुनि मसा*

चित्र
 *सेवा और सहयोग नैतिक आचरण ही नहीं धार्मिकता भी है-जिनेन्द्रमुनि मसा* गोगुन्दा 10 अगस्त श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन संघ उमरणा  श्री महावीर गौशाला के स्थित महावीर भवन में जैन संत जिनेन्द्रमुनि मसा ने प्रवचन माला में कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा मानव की उदात्त भावनाओं का परिणाम है।वे मात्र नैतिक आचरण ही नहीं है धार्मिकता भी है क्यों कि परोपकार का भाव और देय वस्तु के प्रति निर्ममत्व का भाव आत्म भाव है। आत्म भाव में ही धर्म है। मानव के जन्म लेने के बाद जब तक वह जीवित रहता है तब तक प्रत्यक्ष और परोक्षरूप से हजारों व्यक्ति उसका सहयोग करते हैं जन सहयोग से ही मानव जीवन का विकास होता है। उदाहरण स्वरूप समझिये कि एक बच्चा सड़क पर खेल रहा है और कोई वाहन तेजी से आ रहां है राह चलते व्यक्ति ने बच्चे को उठाकर एक तरफ ले लिया बच्चा कुचल सकता था किन्तु दो अनजाने हाथोंने बचा लिया । कितना उपकार किया अन जाने हाथों ने, उनके सहयोग से जीवन बच गया। बचाने वाला नहीं जानता है कि किसे बचाया गया। और बचने वाला भी नहीं जानता कि उसे अनजाने हाथों से नव जीवन मिला है किन्तु मानवता की सेवा की एक महान घटना अचानक ही...

डी एवं बी फार्मा डिग्री देने के नाम पर विद्यार्थियों से करोड़ों की ठगी

चित्र
डी एवं बी फार्मा डिग्री देने के नाम पर विद्यार्थियों से करोड़ों की ठगी  ठगी गिरोह सरगना प्रमुख गिरफ्तार,बाकी की तलाश जारी योगी सरकार में नवयुवकों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले बक्से नही जायेंगे  वे लोग भी गलतफहमी को बाएं कान से निकालकर और बाएं हाथ से गर्दन के पीछे से कान पकड़ कर बन्द कमरे मे स्वताः उठक बैठक कर तौबा कर लें! जिनका कालेज तो है लेकिन पठन पाठन नही किया जा रहा है और डिग्रियां बांटी जा रही  कुकुरमुत्ते की तरह जगह जगह खुले फार्मेसी एण्ड पैरामेडिकल कालेज संचालक सबक लें! मेडिकल कॉलेज युनिवर्सिटी से संबद्ध बताकर विद्यार्थियों का भविष्य खराब कर रहे है, वे कालेज भी होशियार हो जाएं जो कमीशन के चक्कर मे छात्रों का प्रवेश करवाते हैं। फार्मेसी एण्ड पैरामेडिकल डिग्री देने के नाम पर ठगी गिरोह प्रमुख पर एसपी के आदेश पर केस दर्ज हुआ  संग्रामगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह भदौरिया मय हमराह उपनिरीक्षक अमित सिंह आदि ने गिरफ्तार कर पुलिस अधीक्षक के द्वारा प्रेस वार्ता कर खुलासा किया गया

श्रीमाली समाज पुष्कर की संविधान बैठक उदयपुर में 24 अगस्त को ओमप्रकाश बने प्रवक्ता

चित्र
 श्रीमाली समाज पुष्कर की संविधान बैठक उदयपुर में 24 अगस्त को ओमप्रकाश बने प्रवक्ता  उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। अखिल भारतवषी॔य श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था पुष्कर की संविधान संशोधन की आगामी  बैठक 24 अगस्त को उदयपुर में आहुत की गई है। संस्था के अध्यक्ष विधु शेखर  ने बताया कि  बैठक में 40 वर्ष पूर्व बनाये गये संविधान में वर्तमान  परिप्रेक्ष्य में संशोधन हेतु संविधान  समिति के सदस्य महेन्द्र दवे जिला न्यायाधीश उदयपुर, ओंकारलाल दवे वरिष्ठ एडवोकेट रेवेन्यू बोर्ड अजमेर, सत्यनारायण श्रीमाली उपाध्यक्ष मुम्बई , कांतिलाल ओझा उपाध्यक्ष जोधपुर, विधुशेखर दवे अध्यक्ष अखिल भारतवषींय श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था पुष्कर,डा0 मोहनलाल श्रीमाली उपाध्यक्ष  उदयपुर, सुधीर श्रीमाली एडवोकेट देसूरी, पंकज अवस्थी एडवोकेट जोधपुर भाग लेगे। इधर अखिल भारतवषींय श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था पुष्कर के अध्यक्ष विधुशेखर दवे द्वारा उदयपुर के ओमप्रकाश श्रीमाली को संस्था के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद पर मनोनीत किया गया।ओमप्रकाश श्रीमाली 21 वर्ष तक श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था मे...

19 वीं रियल गोल्ड रोलर स्केटिंग चेम्पियनशिप

चित्र
 19 वीं रियल गोल्ड रोलर स्केटिंग चेम्पियनशिप  उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। लेकसिटी में 19 वीं आमंत्रित रियल गोल्ड रोलर स्केटिंग चैम्पिनशिप सेन्ट्रल अकेडमी सरदारपुरा में आयोजित हुई। जिसमें राजस्थान के विभन्न जिलों से 168 बच्चो ने भाग लिया । आयोजन सचिव मनजीत सिंह ने बताया कि उनके आग्रह पर नवीन ठाकुर ने इस चेम्पियनशिप को उदयपुर राजस्थान में आयोजित किया। हर वर्ष यह रियल गोल्ड चैम्पिनशिप गुडग्राम में होती है। इस चैम्पिनशिप मे प्रथम स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को रियल गोल्ड और द्वितीय स्थान पर रहने वाले को रियल सिल्वर मोमेंटो दिया जाता है ।इस प्रतियोगिता में श्री राम रोलर स्पोर्ट्स क्लब ओर सेन्ट्रल अकेडमी से 5 क्लब के बच्चो के रियल गोल्ड रियल सिल्वर जीत कर आने पर से 5 स्केटिंग रिंक पर निम्न छात्र छात्राओं को मिले देवप्रिया , सानिध्य , गर्वित जैन , रिधान पुरोहित , अनिरुद्ध प्रताप सिंह , देवयानी , जाग्रव टेलर , अमातुल्ला ,लियांन कुमावत , आलिया , रूद्र निमावत , मोनीष सुथार , नक्षराज सिंह , तन्वी मेनारिया , मंथन शर्मा , ह्र्दनी पंवार , काव्यांश पुरबिया, चेतन प्रकाश ,...

हर-घर तिरंगा कार्यक्रम के अन्तर्गत सांतपुर विधालय द्वारा रैली निकालकर जागरूक किया

चित्र
 हर-घर तिरंगा कार्यक्रम के अन्तर्गत  सांतपुर विधालय द्वारा रैली निकालकर जागरूक किया  आबूरोड (सिरोही)। सांतपुर में कल दिनाँक 10 अगस्त 2024 को प्रात 9 बजे मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी आबूरोड के आदेशानुसार में हर-घर तिरंगा कार्यक्रम के अन्तर्गत स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांतपुर में तहसीलदार मंगलाराम मीणा एंवम संस्था प्रधान भरत कुमार पुरोहित की अगुवाई में विधालय से ग्राम सांतपुर तक छात्रों द्वारा रैली का आयोजन किया गया जिसमे सांतपुर के मुख्य मार्गों से होती हुई नया खेडा में प्रवेश किया और ग्रामवासियो को रेली के माध्यम से घर पर तिरंगा को लगाने का सन्देश दिया गया। तहसीलदार आबूरोड एवं प्रधानाचार्य सांतपुर ने ग्रामवासियों एवं छात्रो को हर-घर तिरंगा लहराया जाए ईसका संदेश उद्घोषक भाषण में दिया गया वहीं रैली में सभी स्टाफ बन्धुओ ने भाग लिया।

लायंस क्लब जयपुर चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ने किया भोजन वितरण

चित्र
 लायंस क्लब जयपुर चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ने किया भोजन वितरण : लायंस क्लब जयपुर चार्टर्ड अकाउंटेंट्स द्वारा पंडित दिन दयाल उपाध्याय अस्पताल जयपुर में प्रभु जनो को निःशुल्क भोजन वितरण कार्यक्रम किया । क्लब अध्यक्ष सीए सचिन कुमार जैन ने बताया कि “प्रभुजनो को भोजन” कार्यक्रम के तहत क्लब के सदस्य लगातार सेवाकार्य में लगे रहते है | जरुरत मंदों को निःशुल्क भोज न, कपडे बाँटना, पर्यावरण के लिए पोधारोपन, यातायात जागरूकता, स्वास्थ्य जागरूकता सहित कई प्रोजेक्ट पर यह क्लब कार्य कर रहा है । इस कार्यक्रम के संयोजक सीए विरेन्द्र परवाल ने बताया करीब 100 व्यक्र्तियो को सेवा दी गयी और इसमें लायंस क्लब के अध्यक्ष सीए सीए सचिन कुमार जैन, सचिव सीए रजत चेतानी, कोषाध्यक्ष सीए विनय जिंदल, रीजन सेक्रेटरी सीए स्वाति जैन, सीए हर्षिता जैन, सीए वर्षा जिंदल, अमोहा जैन, प्रिआना जैन, वमशी जिंदल एवं श्रीमती प्रियंका परवाल आदि ने उपस्थित होकर अपना सहयोग किया । सचिव सीए रजत चेतानी ने कहा की जरुरत मंद लोगो की ख़ुशी ही हम सभी की ख़ुशी है | स्प्रेड हैप्पीनेस मोटो के साथ ये सेवाकार्य वर्षपर्यंत चलता रहेगा |