सड़क खस्ताहाल,लोग बेहाल, बरसात में पैदल चलना हुआ दुश्वार

 सड़क खस्ताहाल,लोग बेहाल, बरसात में पैदल चलना हुआ दुश्वार



 पट्टी प्रतापगढ़।हल्की बरसात हो जाने पर ही सड़क में बने हुए गड्ढे में पानी भर जाने से लोग परेशान हो जा रहे हैं। सड़क पर मोटरसाइकिल या साइकिल से चलने वालों की तो छोड़िए पैदल भी चलना मुश्किल हो चुका है । यह हाल पट्टी रेडीगारापुर मार्ग से रमईपुर गांव में जाने वाली सड़क का है। ग्रामीणों ने इसको लेकर आक्रोश जताया है।पट्टी मुख्यालय से एक सड़क राजाबाजार जाती है। इस सड़क से करीब 2000 की आबादी वाला रमईपुर नेवादा गांव है । यहां जाने वाली सड़क पूरी तरीके से खस्ताहाल हो गई है , जिस पर स्कूली बच्चों तथा राहगीरों का चलना मुश्किल हो चुका है । कई बार इस संबंध में शिकायत के बावजूद भी सड़क नहीं बन सकी। जिसके कारण लोग परेशान हैं । गांव के संजय यादव ने बताया कि इस संबंध में पूर्व में ही सांसद एसपी सिंह पटेल व जिलापंचायत सदस्य विजय यादव को पत्र लिखकर जल्द से जल्द सड़क बनवाने की मांग की गई थी।पूर्व समाजकल्याण मंत्री रहे राजबहादुर का गांव में है घर

रमईपुर नेवादा जिस गांव की सड़क पूरी तरीके से खस्ताहाल है आज से 30 साल पहले प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री बने राज बहादुर का घर भी इसी गांव में है लेकिन विसंगति यह है कि पूर्व मंत्री का घर होने के बावजूद भी गांव की सड़क पूरी तरीके से खस्ता हाल है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई